Header Ads Widget

कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह ने कांग्रेस कार्यालय में सभी का आभार माना.. जिला बाल श्रम टास्क फोर्स कमेटी की बैठक.. संयुक्त संचालक ने खिलाड़ियों से मुलाकात की.. युवाओं ने श्रमदान कर सोजना तालाब की सफाई की.. एड.विजया रायकवार के निधन पर श्रद्धांजलि

ईमानदारी से कांग्रेस एवं जनता की सेवा करूंगा- तरवर

दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में वर्तमान में सपन्न हुये लोकसभा समीक्षा एवं आभार सभा जिला कांग्र्रेस कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें दमोह विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक, उपाध्यक्ष अध्यक्ष, मण्डल सेक्टर, कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, भा.रा.छात्र संगठन के अलावा कांग्रेस के प्रकोष्ठो विभागों के अध्यक्ष पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं पार्षदगण उपस्थित थे। दमोह लोकसभा क्रमांक 7 में कांग्रेस के प्रत्यासी रहे तरवर सिंह लोधी ने कहा चुनाव में हार जीत होती रहती है मुझे इस बात की कोई चिंता नहीं है मैं इमानदार व्यक्ति हूं मैं इमानदारी से कार्य कर जनता की सेवा करता रहूंगा।

 मैं दमोह लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं कांग्रेसजनों एवं आम जनता का आभार व्यक्त करता हूं। बैठक में पूर्व विधायक अजय टंडन ने कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है। जनता की सेवा करना मुख्य उद्देश्य है। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कांग्रेसजनों एवं आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन में सक्रियता एवं मजबूती लाई जायेगी। इसी प्रकार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तेजीराम रोहित, संगठन प्रभारी सतीश जैन कल्लन भैया, लालचंद राय, नितिन मिश्रा, उवैद गौरी, अमर सींग राजा पटना, रजनी ठाकुर, वीरेन्द्र ठाकुर, शमीम कुरैशी, रफीक खान पार्षद, पप्पू कसोटया, अमित नामदेव, गुड्डू तिलकधारी, अरूण मिश्रा, डीपी पटैल, विजय बहादुर सींग, विजय कर्माकर, नीलेश यादव ने आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत एवं सक्रियता बनाने की आवश्यकता है। 
आभार सभा में विशेष रूप में विक्रम ठाकुर, आशीष पटेल, अमर राजपूत, राजा रौतेला, शैलेन्द्र सींग चौहान, मिक्की चंदेल, राजू बगीरा, आशुतोष शर्मा, मुख्तार जाफरी, अरविंद तिवारी, अजय जाटव, अकिंत आजाद, मदन सुमन, गजराज सींग राजपूत, संजय सेठ, वीरेन्द्र चौबे, रशीद सुल्लतानी, हरमींदर सिंह राजपाल, प्रजु यशोधरन, संजू अहिरवार, खेमचंद नामदेव, मुकेश रोहित, रहीम भोला, मानक अहिरवार, गोपाल रैकवार, अशोक ठाकुर, डालचंद कुशवाहा, सत्तार खान, राकेश राय, धनसींग, इनायत बाबू चौहान, मनमोहन अहिरवार, शत्रुघन सींग, रवीशंकर चौधरी, सेवकराम, डॉ.सुनील सींग, शंकरलाल कटारया, अनिल जैन, कुद्दोश चिश्ती, रोहित लोधी, रितेन्द्र सींग ठाकुर, बब्लू भट्ट सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं। अंत में गनेश प्रजापति द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
जिला बाल श्रम टास्क फोर्स कमेटी एवं बंधक श्रम उन्मूलक समिति की बैठक.. दमोह। जिला बाल श्रम टास्क फोर्स कमेटी एवं बंधक श्रम उन्मूलक समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर सुधीर कोचर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें जी डी गुप्ता जिला श्रम अधिकारी व राहुल कुर्मी नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित सदस्यों के समक्ष श्रम बंधक एवं बाल श्रम के प्रकरणो की आंकड़ों सहित जानकारी प्रस्तुत की गई जिसपर कलेक्टर दमोह ने स्पष्ट शब्दों में बताया की हमें परिणाम पर पहुंचना हैं, अधिक से अधिक आम लोगों तक न्याय हेतु जागरूक करना हैं,जिला श्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि, श्रम बंधको-बाल श्रमिक की स्थिति को समाप्त करने हेतु आम जन तक अधिनियम की जानकारी होना अनिवार्य हैं इसके लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जावे।
इस अवसर पर डॉ मोहन सिंह आदर्श जिला सदस्य द्वारा बताया गया कि, पिछले बर्ष मेरे द्वारा ईंट भट्टे में काम करने बाले बच्चों को चिन्हित किया गया था जिसमें 17 बच्चों को नियमित विद्यालय भेजनें का काम किया गया था। आगे भी इसी तरह प्रयास जारी रहेगा,एड. रुक्मणि द्वारा बताया गया कि हमारे जिले से जो भी मजदूर अन्य राज्यों में मजदूरी करने जाते हैं उनकी जानकारी जिला स्तर पर होना चाहिए, एड.धर्मेन्द्र चौबे द्वारा बताया गया कि दमोह में अन्य राज्यों से आकर बड़ी संख्या में कारीगर, मजदूर सालों कार्य करते हैं, जिनकी जानकारी जिला स्तर पर होना चाहिए। सीएसपी अभिषेक तिवारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि, श्रम विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जावेगी इस अवसर पर अन्य अधिकारीयों ने भी अपनी बात रखी जिसमें एस के नेमा जिला शिक्षा अधिकारी दमोह, महिला बाल विकास अधिकारी श्री जयवंत वर्मा, श्रम निरीक्षक श्रीमति पूजा अवस्थी, श्रम विभाग से श्री कमलेश रैकवार, बाल संरक्षण अधिकारी श्री अखलेश चौबे, वीरेन्द्र जैन जिला समन्वयक कार्यक्रम जिला दमोह, जनसाहस संस्था सदस्य मुकेश नवीन उपस्थित रहे।
संयुक्त संचालक ने खिलाड़ियों से मुलाकात की.. दमोह।  आज संयुक्त संचालक सागर संभाग सागर डॉ मनीष वर्मा के द्वारा आज दमोह में हैंडबॉल ग्राउंड का निरीक्षण किया, यहां पर बच्चों के खेल को देखा, बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
इस अवसर पर साथ में एस के नेमा जिला शिक्षा अधिकारी दमोह ,जिला परियोजना डीपी द्विवेदी, जेपी बी स्कूल के प्राचार्य श्री डीके मिश्रा, APC मोहन राय, अनिल जैन प्राचार्य हथना, विपिन चौबे के साथ में जिला क्रीड़ा अधिकारी विवेक दत्त शर्मा ने जिले की खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और हैंडबॉल के नेशनल खिलाड़ियों का परिचय करवाया इस अवसर पर एसके असाटी, धर्मेंद्र असाटी, हर्षा दुबे अखिलेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
श्रमदान करके युवाओं ने सोजना तालाब की सफाई की.. दमोह।जल गंगा संर्बधन अभियान अंर्तगत कलेक्टर सुधीर कोचर के मार्गदर्शन में पटेरा के ग्राम सोजना में भी म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था पथ फाउंडेशन तथा प्रस्फुटन समितियों की पहल पर ग्राम के सार्वजनिक तालाब पर ग्राम बासियों द्वारा दो घण्टे का श्रमदान किया गया। जिसमे  घाट की सफाई कर तालाब की चोई निकालकर घाट को स्वच्छ तथा तालाब के जल को निर्मल किया गया। श्रमदान के पश्चात  जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सुशील नामदेव द्वारा आग्रह किया गया कि यह कार्य नियमित रूप से ग्राम वासियों द्वारा जन सहयोग से किया जाना चाहिए, यह तालाब 100 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जा रहा है यह हमारे पुरखों की देन है, तालाब हमारे ग्राम की हमारी संपत्ती है। इसकी सुरक्षा तथा स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। इस में कचड़ा डालने वाले को टोके और इसे स्वच्छ बनाए।
श्रम दान करने में नवांकुर संस्था पथ एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन से महेन्द्र ताम्रकार, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष रामकृपाल पटेल, सचिव अनिल विश्वकर्मा, सरपंच मायारानी, गंगाराम आदिवासी, अभिषेक बंसल,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेत्रत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता विजय ताम्रकार, राहुल खरे,MSW के छात्र प्रवेन्द्र पटेल तथा धीरज सिंह सहित नीलेश साहू, अरविंद पटेल, ठाकुर दास, दीपक, सलकू, रम्मन, कन्नू, राजू, शिवम, हेमन्त, खेमचन्द्र, तथा दुली अहिरवाल सहित बड़ी संख्या मंे ग्रामवासीयों ने अपना योगदान दिया।
एडवोकेट विजया रायकवार के निधन पर श्रद्धांजलि दी.. दमोह। निषादराज माझी समाज सेवा समिति मध्यप्रदेश के द्वारा भोपाल में माझी समाज के वरिष्ठ पी.एन. रायकवार की धर्मपत्नी और समाज के वरिष्ठ नारायण रायकवार जी की पूज्यनीय भाभी जी एडवोकेट श्रीमती विजया रायकवार जी के आक्समिक दुःखद निधन पर प्रदेश की माझी समाज को गहरा झटका लगा है। एडवोकेट विजया रायकवार के निधन पर समाज की अध्यक्ष पार्वती सोंधिया ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि पीएन भैया की जीवन साथी एडवोकेट विजया रायकवार हमेशा ही समाज को साथ लेकर चलती थी उनके दुखद निधन से समाज में गहरा दुःख व्याप्त है। समाज के महामंत्री संतोष रायकवार ने अपनी नमः आंखों से एडवोकेट विजया रायकवार के प्रति अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित कर कहा है कि भाभी जी के निधन से हम सभी बेहद दुखित है। अचानक भाभी जी का हम सबके बीच से जाना यह दुखद क्षण है। 
निषादराज माझी समाज सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मोंटी रायकवार ने संपूर्ण समाज की और से एडवोकेट विजया रायकवार के दुखद निधन पर शोकाकुल परिवार के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि एडवोकेट विजया रायकवार जी के दुखद निधन पर शोकाकुल परिवार को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। प्रदेश की माझी समाज शोकाकुल परिवार के साथ क़दम से क़दम मिलाकर खड़ी है।शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप समाज की वरिष्ठ शकुंतला रायकवार, मूलचंद रायकवार, रामकृष्ण रायकवार, राकेश वर्मा, पार्वती सोंधिया, संतोष रायकवार, नारायण रायकवार, हरदयाल रायकवार,एल पी सोंधिया, राकेश रायकवार, राकेश धुरिया,पैलू रायकवार, प्रहलाद रायकवार,पवन रायकवार, मोनू रायकवार, राजकुमार रायकवार,मदन रायकवार, हिमांशु रायकवार,नरेश रायकवार,कमल रायकवार, राहुल रायकवार, स्नेहा रायकवार, रामकुमार केवट, रामसिंह केवट,विशाल केवट सहित प्रमुख जनों श्रद्धांजलि अर्पित की ‌है।

Post a Comment

0 Comments