मिशन ग्रीन दमोह 9 का पूर्व वित्तमंत्री ने शुभारंभ किया
दमोह
- मिशन ग्रीन दमोह के निर्देशक सिद्धार्थ मलैया के निर्देशन में चलाये जा
मिशन ग्रीन दमोह सीजन- 9 की विधिवत शुरुआत स्थानीय नेहरू पार्क में पूर्व
वित्तमंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया के द्वारा बादाम का पौधा लगाकर की गई। विधायक जयंत मलैया ने कहा कि विगत कई वर्षों से मिशन ग्रीन दमोह द्वारा
पौधारोपण एवं पौधा वितरण का कार्य किया जा रहा है, आज नेहरू पार्क में मिशन
ग्रीन दमोह 9 की शुरुआत पौधारोपण कर कि है। मेरी सभी से अपील है कि अपने
प्रियजनों की स्मृति में पौधरोपण करें और उन्हें संरक्षित करे।
इस
अवसर पर मालती असाटी, कपिल सोनी, डॉ केदार शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, मनीष
तिवारी, मोंटी रैकवार, विशाल शिवहरे, रीतेश सोनी, साजिद रिजवी, प्रमोद
विश्वकर्मा, मुकेश भाई, अशोक पटेल, मोहन गुप्ता, उमेश राठौर, श्याम
अग्रवाल, डॉक्टर ए एल रैकवार, डॉक्टर चौधरी, प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र
चौरसिया, विक्रम राजपूत, सुरजीत राजपूत, बंटी जैन, छोटु दुबे सहित सैकड़ो की
संख्या में स्थानीय नागरिकों, पर्यावरण प्रेमियों नेहरू पार्क समिति
सदस्यों सहित टीम मिशन ग्रीन की उपस्थिति रही।
उर्दू विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम तहत पौधे लगाए.. दमोह।
शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन
किया गया । जिसमें बच्चों की प्रगति पर शिक्षकों और अभिभावकों ने चर्चा
करके समीक्षा की। इस अवसर पर संस्था प्रमुख आर एस राजपूत ने अभिभावकों को
जानकारी दी कि एक पेड़ माँ के सम्मान में अभियान के अंतर्गत आज उर्दू
विद्यालय में भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
सभी अभिभावकों
ने बच्चों और स्कूल स्टाफ के साथ प्रांगण में सहर्ष पौधारोपण किया।
व्याख्याता डॉ अनिल त्रिपाठी ने पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए सभी से
एक पेड़ लगाने का आव्हान किया। इस अभियान को डॉ. नाजिर खान, आशा जैन, इसरार
खान, अजय स्वर्णकार, अतुल चौबे, शशि प्रभा जैन, सोनिका सोनी, प्रीति जैन,
मुकेश श्रीवास्तव, अब्दुल रज्जाक खान, जमील उद्दीन फरहत जहाँ, मनोहर
अहिरवाल, प्रेम नारायण, देवेन्द्र, आकाश मिश्रा ने संयुक्त रूप से सफल
बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
झलौन में एक पेड़ मां के नाम तहत पौधे लगाए.. दमोह।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलौन में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम
का आयोजन किया गया, जिसमें पलकों अभिभावकों को आमंत्रित माताऐ बहनों ने
मिलकर पौधारोपण किया। इस विशेष अवसर पर महिला परिषद झलौन की सभी महिलाएं और
स्कूल के बच्चों की माताएँ बड़ी संख्या में उपस्थित सराहनीय रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और आने
वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य सुनिश्चित करना था।
महिला
परिषद की अध्यक्ष ने मां सरस्वती जी की मूर्ति का अनावरण किया इसके बाद, सभी माताओं ने मिलकर विभिन्न प्रकार
के पौधे लगाए, जिसमें फलदार वृक्ष, छायादार वृक्ष और औषधीय पौधे शामिल थे। प्रिंसिपल अशोक साहू ने भी इस पहल की सराहना की बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में गीत और कविताएँ प्रस्तुत कीं, । अंत में सभी उपस्थित महिलाओं को एक-एक पौधा उपहार स्वरूप दिया गया,
ताकि वे इसे अपने घर के आंगन में लगाकर इस मिशन को और आगे बढ़ा सकें। कार्यक्रम में झलौन सरपंच श्रीमती अनीता जैन सेहरी सरपंच
सत्यनारायण सींग मीडिया प्रभारी मुकेश जैन पूर्व सरपंच गिरवर सिंह भीकम
सिंह पालकों के अभिभावक एवं प्राचार्य अशोक साहू राजेश जैन जितेंद्र जैन
प्रेम सिंह समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
खोजाखेडी में एक पेड़ मां के नाम तहत पौधे लगाए.. पथरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.
मोहन यादव के आवाहन पर संपूर्ण देश और प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान
चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और जिला
प्रशासन के निर्देश पर जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में निरंतर जारी है
इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सागर संभाग के समन्वयक दिनेश
कुमार उमरैया, जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, विकासखंड समन्वयक उमाशंकर
उपाध्याय और यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल ने पथरिया विकासखंड अंतर्गत सदगुवां
सेक्टर के ग्राम खोजाखेडी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्यारह पौधे रोपित
कर सहभागिता की..

साथ ही नवांकुर संस्था और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के
पदाधिकारी, सदस्यों और ग्रामीणजनों से संवाद किया नवांकुर संस्था और ग्राम
विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारियो द्वारा सभी अधिकारियों का शाल श्रीफल
और तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र से गायत्री ठाकुर, सरोज पटेल, कुंती रैकवार,
प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्याम पटेल, सचिव रामकृष्ण पटेल, आशीष पटेल सहित
अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
बालसभा एवं पालक शिक्षक संघ की बैठक.. दमोह रानी
दुर्गावती कन्या हाई स्कूल में पालक शिक्षक संघ की बैठक एवं बालसभा का
आयोजन किया गया जिसमें अभिभावक शिक्षक के बीच संवाद किया गया। पालक शिक्षक
बैठक के जिला नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ. आलोक सोनवलकर ने अभिभावकों से
छात्राओं की दैनिक उपस्थिति एवं मासिक मूल्यांकन की कॉपियों का अवलोकन करने
की बात कही।
प्राचार्य श्रीमति पुष्पलता त्रिपाठी ने अभिभावकों का स्वागत
किया। नवाचार के अंतर्गत अभाना हाई स्कूल की मैरिट की छात्राओं से संवाद
कराया। समस्त विद्यालय परिवार का कार्यक्रम में सहयोग रहा। विद्यालय में
सतत एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन के अंतर्गत निबंध लेखन का आयोजन किया गया।
बालसभा छात्राओं के समग्र विकास का मूल साधन है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में
छात्राओं एवं स्कूल प्रबंधन की उपस्थिति रही।भगवान जगन्नाथ स्वामी, बलदाऊ, सुभद्रा के साथ करेंगे नगर भ्रमण
दमोह । पुजारी
पंडित नर्मदा प्रसाद गर्ग जी ने बतलाया कि,,152 साल प्राचीन मंदिर जगदीश
स्वामी पुराना थाना दमोह से आज शाम 5 बजे निकलेंगे प्रभु जगदीश आप
ओडीसा की जगन्नाथपुरी नहीं जा सकते हैं, तो दमोह जगदीश मंदिर आएं। शहर के
पुराना थाना स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ पर सवार होकर जगत के पालनहार
दीनदयाल भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने बड़े भाई बलदाऊ और बहन सुभद्रा के साथ
नगर भ्रमण पर निकलते हैं। नगर भ्रमण करने के दौरान रथ पर सवार जगन्नाथ के
दर्शन करके भक्त निहाल हो जाते हैं। यहां भी ओडीसा की जगन्नाथपुरी सा
उत्साह देखने मिलेगा। कहा- ये दुर्भाग्यपूर्ण है जगदीश ने अन्नय भक्त माधव का रोग स्वयं ले लिया.. कहते
हैं भक्त के वश में होते हैं भगवान, भक्त के सुख में प्रसन्न और कष्ट
में दुखी। ऐसा ही कुछ हुआ था दुनिया के पालनहार श्री जगन्नाथ के अनन्य
भक्त माधव के साथ। दंत कथा के अनुसार एक बार माधव बीमार हो गए, उन्हें
बड़ी चिंता हुई कि भगवान की पूजा और भोग कौन लगाएगा? यह जगदीश से नहीं देखा
गया। उन्होंने माधव का रोग स्वयं ले लिया। एक पखवाड़ा बीमार होने के बाद
स्वस्थ होने के बाद भक्तों को दर्शन देने के लिए श्री जगन्नाथ स्वामी
अपने बड़े भाई बलदाऊ और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलेगे।
1872
में पुराना थाना स्थित जगदीश मंदिर स्थापना की गई थी। यहां भगवान जगन्नाथ
स्वामी, बहन सुभद्रा और भाई बलराम की प्रतिमाएं हैं। मंदिर से लगभग 152 साल
से रथ यात्रा निकाली जा रही है। से 1872 से रथ यात्रा आज भी निकाली जाती
है। यहां समाज के लोग भक्तिभाव के साथ भगवान का रथ खींचते हैं। इसमें लोग
परिवार सहित शामिल होते हैं। प्यासी मंदिर ट्रस्ट कमेटी एवं पुराना थाना
जगन्नाथ स्वामी रथ समिति ने आप सभी से आज शाम 5र थ यात्रा में शामिल होने
की अपील की है।।
0 Comments