Header Ads Widget

श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा में केवल दो दिन शेष.. निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी की बांदकपुर में आगवानी.. संयुक्त मोर्चो ने किया विदाई सम्मान समारोह.. संपूर्णता अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम आज, सभी शासकीय विद्यालयों में पालक शिक्षक बैठक आज..

श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा में केवल दो दिन शेष 
दमोह प्राचीन मंदिर 152 सालो से निरंतर श्री जगदीश मंदिर पुराना थाना से निकल रही जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा। जानिए तीनों रथ के बारे में विशेष जानकारी और इतिहास हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भव्य रथ यात्रा का आरंभ होता है। जो इस बार 7 जुलाई से आरंभ हो रही है। आइए जानते हैं यात्रा का इतिहास और तीनों रथों का महत्व...
शास्त्रों में भगवान जगन्‍नाथ रथयात्रा का विशेष महत्व बताया गया है। यह रथ यात्रा जगदीश मंदिर पुराना थाना दमोह से हर साल निकलती है। रथ यात्रा को देखने हर जिले भर से लोगआते हैं। मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के अवतार जगन्‍नाथजी की रथयात्रा में शामिल होने का पुण्य सौ यज्ञों के बराबर माना जाता है।
आपको बता दें कि हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भव्य रथ यात्रा का आरंभ होता है। वहीं इस भव्य यात्रा का समापन  शुक्ल पक्ष के 11वें दिन जगन्नाथ जी की वापसी के साथ होता है। इस दिन भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ अलग-अलग रथों में सवार होकर भ्रमण के लिए निकलते हैं। यात्रा की तैयारी अक्षय तृतीया के दिन श्रीकृष्ण, बलराम और सुभद्रा के रथों के निर्माण के साथ ही शुरू हो जाती है। 
बलराम जी का रथ.. भगवान बलराम जी के रथ का नाम तालध्वज है। साथ ही इस रथ के रक्षक वासुदेव और सारथी मताली होते हैं। रथ के ध्वज को उनानी कहते हैं। वहीं जिस रस्सी से रथ खींचा जाता है, वह वासुकी कहलाता है। भगवान जगन्नाथ हुए बीमार, एकांतवास में हो रहा है उपचार, रथ यात्रा तक बंद रहेंगे मंदिर के कपाट
बहन सुभद्रा का रथ.. गवान बलभद्र और जगन्नाथ भगवान की छोटी बहन सुभद्रा का रथ का नाम पद्मध्वज है। साथ ही रथ को तैयार करने में काले और लाल रंग के कपड़ों का प्रयोग किया जाता है। रथ की रक्षक जयदुर्गा व सारथी अर्जुन होते हैं। वहीं इसके अश्व रोचिक, मोचिक, जिता व अपराजिता हैं। साथ ही से खींचने वाली रस्सी को स्वर्णचूड़ा कहते हैं।
रथ यात्रा का इतिहास.. भगवान जगन्नाथ मंदिर को लेकर कई कथाओं का वर्णन है।  साथ ही कहते हैं कि यह बाद में नष्ट हो गया है। वहीं ऐसा माना जाता है  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने से साधक के सभी दुख दूर हो जाते हैं। पुजारी पंडित नर्मदा प्रसाद गर्ग जी ने बताया कि जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ शनिवार को दोपहर एक बजे से विशाल भंडारा होगा और रविवार को शाम 5 बजे जगन्नाथ जी भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी जो पुराने थाने से टाकीज चोराहा, बकोली ,घंटाघर ,उमा मिस्त्री की तलैया, महाकाली चौराहा, सिटी नल, पुनः पुराने थाने पर विश्राम होगी आप सभी रविवार को 5 बजे रथ यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करे ।
निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी की बांदकपुर में आगवानी.. दमोह। आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज के परम प्रभाविक शिष्य आचार्य समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से कुंडलपुर से बिहार कर धर्म नगरी पारस धाम बांदकपुर में पधारे मुनि ससंघ की गाजे-बाज के साथ स्थानीय दिगंबर जैन समाज बांदकपुर  के लोगों ने भव्य आगवानी की..
सुबह की बेला में मुनि श्री निर्यापक मुनि श्री अभय सागर के मुखारविंद से शांति धारा का वचन हुआ, मुनि श्री  ने अपनी मंगल देशना में लोगों से कहा कि अहिंसा चीजों का प्रयोग करो अहिंसा के शुद्ध वस्त्र पहनकर मंदिर में आकर पूजन अभिषेक करो. गुरुओं को आहार दो हथकरघा के शुद्ध सूती अहिंसक वस्त्र का अधिक से अधिक उपयोग करो.निर्यापक मुनि श्री अभय सागर की आहार चर्या का सौभाग्य निपुण जैन ब्रह्मचारी नितिन भैया अगारा वाले परिवार को प्राप्त हुआ.

 मुनि श्री चंद्र सागर जी महाराज को निरंतराय आहार दान देने का सौभाग्य सरपंच सुनील डबोल्या परिवार को प्राप्त हुआ उनके नाती विराज डबुल्या को भी मुनि श्री का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। दोपहर की बेला में मुनि संघ का बिहार बनवार परसोहा की तरफ हुआ. मुनि संघ का पवन वर्षायोग शाहपुर भिटौनी में होने की संभावना है. 
गणेश दुबे जी का विदाई सम्मान समारोह सम्पन्न.. दमोह।मोह की प्रसिद्ध धरा जोगेश्वर नाथ बांदकपुर मे संयुक्त मोर्चो की ओर से श्री गणेश दुबे जी का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे शिक्षा विभाग से 04 और वरिष्ठ कर्मचारीयों सम्मान किया गया
जिसमें श्री धरमदास रोहित को श्री आर.एस.राजपूत द्वारा पगड़ी पहनकर प्राचार्य श्री हसन खान डी.पी.सी श्री मुकेश त्रिर्वेदी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री वाई.के.कोरी बी.आर.सी. श्री ललित रैकवार द्वारा फूल माला शाल श्रीफल मोमेंटो भेट कर सम्मान किया संयुक्त के सभी जिलाअध्यक्ष एंव समस्त कर्मचारी की उपस्तिथ रहें।
संपूर्णता अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम आज. दमोह।  जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं जनपद दमोह में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के लक्षित संकेतकों को संतृप्त करने हेतु नीति आयोग भारत सरकार द्वारा संपूर्णता अभियान 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक संचालित किया जा रहा है। संपूर्णता अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम आज 06 जुलाई को जिला अस्पताल के सामने मानस भवन में अपरान्हृ 03 बजे से आयोजित किया गया है। 
सभी शासकीय विद्यालयों में पालक शिक्षक बैठक आज.. दमोह। जिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं हॉयर सेकेण्डरी विद्यालयों में एक साथ सभी विषयों का मासिक टेस्ट संपन्न कराया गया था। जिसका सभी विषय शिक्षकों द्वारा मूल्याकंन पूर्ण कर विषयवार अंक प्रदान किये गये। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने इन शासकीय विद्यालयों में कक्षा 09वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के माता.पिता से आग्रह करते हुये कहा है कि आज 06 जुलाई को अपने बच्चों के विद्यालय पहुँचेंए इस दिन सभी विद्यालयों में एक साथ पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी विद्यार्थियों की टेस्ट कॉपियों का उनके अभिभावकों द्वारा अवलोकन किया जायेगा तथा वे अपने बालकध्बालिका की प्रगति से परिचित हो सकेगें। इस दौरान शिक्षक विद्यार्थियों की जो कमियों होगी उनसे भी अभिभावकों को अवगत करा सकेंगे।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा इसी दिन सभी विद्यालयों में एक पेड़ मां के नाम तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया किया गया है। जिसमें सभी माताएं अपने पुत्रध्पुत्री के साथ पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगी। सभी प्राचार्य शिक्षक अभिभावक एवं विद्यार्थी उत्साह पूर्वक आज 06 जुलाई को एक यादगार दिवस के रूप मनायेगें। उन्होंने  पुनः सभी अभिभावकों से आग्रह करते हुये कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय पहुँचें।

Post a Comment

0 Comments