Header Ads Widget

कलेक्टर श्री कोचर ने भक्ति बाल्मींक को किया सम्मानित.. बर्धा में जन समस्या निवारण शिविर में निपटाई हितग्राहियों की समस्याए.. जिला अस्पताल में वृद्धजनो का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 1 अक्टूबर को..

कलेक्टर श्री कोचर ने भक्ति बाल्मींक को किया सम्मानित
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर चेम्बर में भक्ति बाल्मींक को सम्मानित किया। ज्ञात हो कि भक्ति बाल्मीक का चयन सैनिक स्कूल रिवाड़ी हरयाणा में हुआ है। 

वे भक्ति नवोदय विद्यालय हटा में कक्षा 06 में अध्य‍यनरत् थी इनके पिता श्री महेन्द्र बाल्मीक पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत पशु चिकित्सायलय बटियागढ़ में स्वच्छकार के पद पर पदस्थ है। इस दौरान भक्ति के माता पिता उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ संजय पाण्डेय मौजूद रहे।

बर्धा में जनसमस्या निवारण शिविर में निपटाई गई हितग्राहियों की समस्याए.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत हितग्राही मूलक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से हटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बर्धा में आज जन समस्या निवारण शिविर संपन्न हुआ। शिविर में नायब तहसीलदार हटा शिवराम चढ़ार की उपस्थिति में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए। ग्राम पंचायत बर्धा क्षेत्र के लगभग 720 लोगो ने आवेदन किए जिसमे से 103 हितग्राहियों का मौके पर ऑनलाइन निराकरण किया गयाए शेष 617 आवेदन प्रक्रिया में शामिल किए गए।

शिविर में आए हितग्राहियों ने आधार कार्ड बनवानेए अपडेट करने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र समग्र आईडी ई.के वायसी पीएम किसान सम्मान योजना फौती नामांतरण आधार लिंक वृद्ध पेंशन सहित कई योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन किए जिनसे संबंधित विभागों के कर्मचारियों ने आवश्यक कार्यवाही कर कार्य प्रक्रिया की और समस्याओं का समाधान किया।
नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार ने शिविर में उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन करते हुए सभी से शासकीय योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी.कर्मचारियों द्वारा समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।

 जिला अस्पताल में वृद्धजनो का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 1 अक्टूबर को.. दमोह। जिला अस्पताल दमोह में 01 अक्टूबर 2024 को वृद्धजनो हेतु निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जायेगा। सिविल सर्जन डॉण् राकेश राय ने बताया राष्ट्रीय वृद्धजन कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धजनों की विशेष देखभाल हो सके उनके स्वास्थ्य की गुणवत्ता में सुधार हो सके इसके लिये शिविर का आयोजित किया जायेगा। उन्होने वृद्धजनों से आग्रह करते हुये कहा है कि अधिक से अधिक वृद्धजन शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।
डॉ मनीष संगतानी ने बताया शिविर में आने वाले वृद्धजनो मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विशेष सेवाऐं जैसे ईसीजी बीपी जांच शुगर जांचए ब्लड टेस्ट नेत्र परीक्षण मानसिक जांच बधिरता श्रवण जांच नाक.कान.गला जांच हड्डी रोग समस्या की जांच स्त्री रोग की जांच सर्जरी से संबंधित जांच हार्ट की जांच क्षय रोग की जांच फीजियोथैरेपी सेवाएं दंतरोग जांच निःशुल्क दवा वितरण आदि सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जायेगी।
सीएमएचओ डॉ मुकेश जैन ने बताया कि जिला अस्पताल डीईआईसी में शिविर का आयोजन किया जायेगाए जिले में निवासरत वृद्धजन जो किसी  रोग से पीड़ित हैए इस शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है।

Post a Comment

0 Comments