Header Ads Widget

समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी हेतु पंजीयन 20 अक्टूबर तक.. विश्व शांति की कामना से 2 अक्टूबर को दौड़ेगा दमोह.. सपा ने सड़क सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा, अनुसूचित जाति विभाग सौपेंगी ज्ञापन.. पासिंग द पार्सल में उत्साह से सम्मिलित हुए बच्चे..

 समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी हेतु 20 अक्टूबर तक होंगे पंजीयन..
दमोह। मुख्यमंत्री डॉ मोहन द्वारा आज रबी उर्वरक व्यवस्था एवं सोयाबीन के उपार्जन के संबंध में समीक्षा की गई। तदोपरांत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में जिले के किसान संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि डीएपी के अन्य विकल्पों के साथ किसान बंधु नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का उपयोग करें जो खेती के लिए अधिक लाभप्रद है एवं सस्ता भी है।

उपसंचालक कृषि जितेंद्र सिंह राजपूत द्वारा जिले में उपलब्ध उर्वरकों की जानकारी दी गई। बैठक में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को बताया गया की मध्य प्रदेश सरकार पहली बार समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल पर सोयाबीन का उपार्जन किया जाना है जिसके लिए पंजीयन 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे तथा खरीदी 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक की जाएगी। 

उन्होंने बताया जिले में सोयाबीन के पंजीयन हेतु 14 केंद्र बनाए गए हैं साथ ही धान पंजीयन हेतु 26 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं उन पर भी सोयाबीन का पंजीयन कृषक बंधु कर सकेंगे। साथ ही साथ कृषक बंधु अपने मोबाइल पर एमपी किसान ऐप के माध्यम से एमपी ऑनलाइन कियोस्क सीएससी सेंटर या लोक सेवा केन्दों के माध्यम से भी पंजीयन कर सकेंगे हैं।

2 अक्टूबर को विश्व शांति एवं स्वस्थ दमोह की कामना से दौड़ेगा दमोह. दमोह - आगामी दो अक्टूबर को भगवान महावीर स्वामी पच्चीस सौ पचास निर्वाण महोत्सव एवं स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा आयोजित होगी वृहद मैराथन, जिसमें मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जयंत मलैया, दमोह लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद राहुल सिंह लोधी सहित प्रशासनिक अधिकारी डाक्टर वकील शिक्षक एवं 500से अधिक छात्र छात्राओं के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक महिला पुरुष प्रतिभाग कर रहे हैं उक्त जानकारी देते हुए मैराथन प्रभारी अनिमेष सिंघई ने बताया की मैराथन के रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है दमोह नगर में प्रथम वार यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें सांसद विधायक के साथ जनप्रतिनिधि एवं आयोजन समिति ने जिलाधीश, जिला पुलिस अधीक्षक के साथ ही सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया है 

शाखा के मंत्री मुकेश जैन मम्मा ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी पच्चीस सौ पचास निर्वाण महोत्सव अंतर्गत पूरे देश में भारतीय जैन मिलन द्वारा पूरे देश में दो सौ से अधिक स्थानों पर एक साथ यह आयोजन किया जा रहा है जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह ने भी आयोजन की संपूर्ण तैयारी कर ली है मैराथन पांच किलोमीटर मार्ग पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा पानी और गुलूकोष की व्यवस्था की जा रही है साथ ही संपूर्ण प्रतिभागियों को स्वल्पाहार की संपूर्ण व्यवस्था शाखा द्वारा की गई है दिलेश चौधरी अरुण जैन कोर्ट, सुधीर जैन डवलू, संजीव जैन शाकाहारी महेंद्र जैन, जिनेन्द्र जैन मंडला, सचिंद्र जैन, आदि ने सभी से इस मेराथन में शामिल होने का निवेदन किया है।
सपा ने सड़क सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा.. दमोह। समाजवादी पार्टी ने आज दमोह जिले में किसानों के हितों की आवाज को बुलंद करते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सीताराम यादव के नेतृत्व में दमोह जिला कलेक्टर महोदय श्री सुधीर कुमार कोचर को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में किसानों को  फसलों के लिए उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और आवारा पशुओं के कारण हो रहे..
सड़क हादसों में पशुओं और व्यक्तियों की हो रही मौतों को रोकने  और उनकी सुरक्षा एवं प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है। जिसमे  समाजवादी  पार्टी  के  जिला  अध्यक्ष  एड. सीताराम  यादव, राम  यादव, राजू  यादव, शीतल  राय, एड. अनरत  सिंह  लोधी, रामेश्वर  कुशवाहा, जागेश्वर  कुशवाहा, अजय  राम  यादव, राज यादव, शारदा  यादव, गुड्डू  यादव, राज यादव सहित समस्त  समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अनुसूचित जाति विभाग विभिन्न मांगो को लेकर सौपेंगी ज्ञापन.. दमोह। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनंचद जैन एवं अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष अजय जाटव के नेतृत्व में प्रमुख कांग्रेसजन बिहार के नबादा जिले के कृष्णनगर में दबंगो द्वारा 15 दलितो के घर जलाये जाने पर शासन प्रशासन के मौन रहने पर एंव 1-1 करोड़ की मुआवजा राशि दिलाये जाने को लेकर दिनांक 30 सितम्बर 2024 सोमबाद को दोपहर 12 बजें कलेक्ट्रेट पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेगे। साथ ही दमोह विधानसभा के समन्ना में हुए दुर्घटना में शोभानगर में 9 लोगों के मृतक परिवार को 10 लाख को मुआवजा राशि दिलाये जाने एवं अयोध्या में नाबालिक के साथ गैंगरेप के दोषियों को मृत्यु दंड दिये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपेगे। कार्यक्रम में समस्त कांग्रेसजनों आम जनता से उपस्थिति की अपील की है।
पासिंग द पार्सल में उत्साह से सम्मिलित हुए बच्चे.. दमोह। भगवानअग्रसेन जी की जन्म उत्सव पर महिला महासभा द्वाराआज बच्चों के बच्चों के  मनोरंजन के लिए पासिंग द पार्सल गेम खिलाया गया जिसमें सभी 4 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में सभी को पुरस्कृत किया गया और जो बच्चे आउट हुए उनसे विभिन्न प्रकार के एक्टिंग कराई गई जिससे उनके हुनर का आनंद ले सकें. 
इसमें भगवान अग्रसेन जी की जन्म उत्सव पर महिला महासभा द्वाराआज बच्चों के बच्चों के  मनोरंजन के लिए पासिंग द पार्सल गेम खिलाया गया जिसमें सभी 4 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में सभी को पुरस्कृत किया गया और जो बच्चे आउट हुए उनसे विभिन्न प्रकार के एक्टिंग कराई गई जिससे उनके हुनर का आनंद ले सकें प्रांतीय महामंत्री रमा अग्रवाल जिला अध्यक्ष तारामणि अग्रवाल सहसचिव वंदना उप मंत्री अंजलि मीडिया प्रणाली निशा अर्चना ज्योति अध्यक्ष कुसुम मंजू भाभी मंजुला दीप्ति रोशनी करना अर्चना विधि रानी आभा आदि महिलाएं उपस्थित रही इस समय प्रायोजक डॉक्टर अब अग्रवाल और गीता अग्रवाल रही इसमें निम्न बच्चों ने भाग लिया पूर्वी पियू अंसी शनवी शिवेश साक्षी यशवी आदी केसरी विराज गौरी वासु आदित्य शुभ अनुश्री शानवी ओम नव्या अंश अदिति समृद्धि पर्व हर्ष पीहू स्वस्ति पूर्णिमा अनय  आकार्ष जिया मनु महक हर्ष हर्षिता आदि बच्चे उपस्थित रहे..
 

 

Post a Comment

0 Comments