Header Ads Widget

कलेक्टर से मुलाकात के बाद छात्राओं को क्रिकेट कोच से प्रशिक्षण.. भाजपा रानी दमयंती नगर मंडल में स्वच्छता अभियान.. कॉग्रेस 20 सितंबर को निकालेगी किसान न्याय यात्रा.. स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सदगुवां में पौधारोपण..

छात्राओं को जिला क्रिकेट कोच से मिलेगा प्रशिक्षण
दमोह। कुछ दिन पूर्व माध्यमिक शाला संकुइया में अध्यनरत कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा क्रिकेट खेलने की सूचना मिलने पर आज कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने इन प्रतिभावान बालिकाओं से कलेक्टर कक्ष में मुलाकात की। कलेक्टर श्री कोचर ने जिला क्रीड़ा अधिकारी के माध्यम से इन छात्राओं को प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर अंजना कुर्मी दमयंती यादव नेहा पटेल देवंती कुर्मी मनोज नामदेव आकाश राजपूत ने मुलाकात कर विद्यालय में आयोजित होने वाली अन्य गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा डीपीसी मुकेश द्विवेदी एवं एपीसी मोहन राय की उपस्थिति रही। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कल संज्ञान में आया था कि हमारे यहां संकुल कांटी है सनकुईया गांव की छात्राएं जो छठवीं सातवीं आठवीं में पढ़ती हैं और वह बहुत अच्छा क्रिकेट खेलती हैंए उनके पास पूरी किट है ड्रेस है जूते हैं और वह प्रॉपर्ली ड्रेस और उपकरणों के साथ क्रिकेट खेलती हैं। वे मुझसे मिली बहुत खुशी हुई उनकी ऊर्जा उनका उत्साह देखकर अच्छा लगा कि छात्राएं पढ़ाई के साथ.साथ खेल.खूद में भी बहुत आगे जा रही है।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा अभी खेल विभाग वालों से चर्चा की है मैं चाहता हूं कि इन छात्राओं को क्रिकेट की जो तकनीकी बारीकियां होती हैए उसकी ट्रेनिंग दें ताकि इनमें से कुछ छात्राएं हो सकता है जिला स्तर परए संभाग स्तर पर या प्रदेश स्तर पर क्रिकेट में आगे निकल जाए। हमारा प्रयास यह भी रहेगा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ.साथ खेल में भी आगे निकले। इसके लिये मैं इन छात्राओं को बहुत शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।

सेवा पखवाड़े अंतर्गत भाजपा रानी दमयंती नगर मंडल में स्वच्छता अभियान.. दमोह भारतीय जनता पार्टी दमोह द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संपूर्ण जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे इस अवसर पर श्राद्ध पक्ष के प्रारंभ होने पर रानी दमयंती नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें महापुरुषों के प्रतिमा और परिसर में सफाई की गई।
जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़े अंतर्गत हम सभी महापुरुषों की रानी अवंतीबाई, त्रिमूर्ति परिसर में सफाई की है। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत संपूर्ण जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिसमें रक्तदान, स्वच्छता अभियान जैसे सेवा भावी कार्य किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संपूर्ण जीवन सेवा और समर्पण का अनुपम उदाहरण है। कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी ने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज हम सभी भारतीय जनता पार्टी ने महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई की है। इस तरह के विविध कार्यक्रम जिले के सभी 22 मंडलों में आयोजित किए जायेंगे। 
रानी दमयंती नगर मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत 10 वर्षों के अपने कार्यकाल और गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यकाल के समय अपना अमूल्य योगदान सेवा, समर्पण और विकास के लिए दिया है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सेवा पखवाड़ा प्रभारी रामेश्वर चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, जिला मंत्री संजय यादव, सह प्रभारी हरीश चंद्र गुड्डू, पार्षद गण रघु श्रीवास्तव, गणेश जाटव, रानी दमयंती नगर मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, दीनदयाल उपाध्याय नगर मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, नगर महामंत्री श्याम विश्वकर्मा, रमाकांत वाजपाई, जुगल अग्रवाल, विजय लक्ष्मी चौबे, बबली विश्वकर्मा, संतोष पाटकर, वेद दुबे, अनिल सैनी, स्वप्निल प्यासी, सिकंदर खरारे, मोंटी रैकवार, सुनील राज, महेंद्र ताम्रकार, डब्बू श्रीवास्तव सहित कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाई।
कॉग्रेस 20 सितंबर को निकालेगी किसान न्याय यात्रा
दमोह कॉग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष रतनचंद्र जैन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आगामी 20 सितंबर 2024 को जिला कॉग्रेस द्वारा किसान न्याय यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें जिले भर से कॉग्रेस जन और किसान बंधु शामिल होंगे। किसान न्याय यात्रा का 20 सितंबर को सुबह 11 बजे सरदार बल्लभभाई पटेल पटेल प्रतिमा के सामने से प्रारंभ होगी। जो तीन गुल्ली चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर, आम्बेडकर चौराहा से होते हुए जबलपुर नाका में कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न होगी। समस्त कॉग्रेस जनों और किसानों से आग्रह है कि वह अधिक से अधिक संख्या में किसान न्याय यात्रा में शामिल हो। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी आशीष पटेल ने दी।
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम.. दमोह। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर 2024 से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस वृहद अभियान के तहत आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद दमोह से संबंध नवांकुर संस्था छात्र सर्व कल्याण समिति सेक्टर सदगुवां विकासखंड पथरिया द्वारा ग्राम भौंरासा एवं सदगुवां में वृक्षारोपण और स्वच्छता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण संवर्धन एवं स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया गया। 
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत संस्था अनेक ग्रामों में अनेक जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेगी वृक्षारोपण, स्वच्छता, श्रमदान, संवाद सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करना भी प्रस्तावित है बहुत ही अच्छा अवसर है कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक यह पखवाड़ा आम जनमानस के जीवन के सुधार के साथ जोड़ा गया है निश्चित रूप से इसके बहुत ही सार्थक परिणाम सामने आएंगे ।इस दौरान विशेष रूप से नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारियो सदस्यों एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments