Header Ads Widget

लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रूचि पूर्वक पढ़ाई करें. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया राठी.. संभाग स्तरीय विज्ञान नाटिका में सरदार पटेल टीम प्रथम.. बांदकपुर में दस उपवास करने वाले श्रावको का सम्मान.. हाईकोर्ट से स्टे के बाद भी नहीं रखे बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारी..

सरस्वती विद्या विहार स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर
दमोह।  मप्रराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार तिवारी के निर्देशन एवं जिला न्यायाघीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट के मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल केशवनगरए दमोह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया राठी ने छात्रध्छात्राओं को जानकारी देते हुये बताया कि छात्र जीवन में हमें अपना एक लक्ष्य निर्धारित करते हुये लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रूचि पूर्वक पढ़ाई करना चाहिए आपको अनुशासित रहना चाहिए। जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए अनुशासन अति आवश्यक है। उन्होंने कानून का महत्व समझाते हुये बताया कि जब भी कोई व्यक्ति विधि के विरूद्ध कोई गलत कार्य करता है तो उसकी रोकथाम करने के लिए कानून आवश्यक होता है जिसके लिए संविधान द्वारा कानून व्यवस्था बनाई गई है जिससे हमारा देश व समाज में शांति व्यवस्था बनी रहती है और देश प्रगतिशील बनता है। इसके साथ ही उन्होंने मूल अधिकार कर्तव्य पॉक्सो एक्ट गुड टच.बेड टच इत्यादि विषय पर जानकारी दी।
जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुये बताया कि आपके साथ होने वाले लैंगिक अपराधों के संबंध में कठोर दण्ड का प्रावधान किया गया है। ऐसे अपराधों को छुपायें नहीं बल्कि अपने माता.पिता एवं शिक्षक के संज्ञान में लाना चाहिए ताकि अपराधी को दण्ड दिलाया जा सके। उपस्थित छात्र छात्राओं को नालसा मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें योजना 2015 चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य गुलजीत समस्त शिक्षकगण एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य गुलजीत चैराहा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
संभाग स्तरीय विज्ञान नाटिका में सरदार पटेल स्कूल की टीम प्रथम.. दमोह। संभाग स्तरीय विज्ञान नाटिका में सागर एवं टीकमगढ़ की टीम को पीछे छोड़ते हुए दमोह सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम प्रथम स्थान पर रही।
अब दमोह जिले की टीम राज्य स्तर पर राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान जबलपुर में सहभागिता करेगी। सरदार पटेल हायर सेकण्डरी विद्यालय दमोह कि इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा जिला विज्ञान अधिकारी मोहन राय द्वारा टीम को बधाई दी गई।

 दस दिनों तक उपवास करने वाले श्रावको का सम्मान. दमोह। प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर धाम में स्थानीय दिगंबर जैन समाज बांदकपुर के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पर्युषण पर्व बनाए गए इस अवसर पर श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई  शोभा यात्रा में श्री जी का जल विहार कराया गया इसके पश्चात समाज के लोगों ने पर्यूषण पर्व के शुभ अवसर पर 10 दिनों तक उपवास किया इन व्रत धारी का सम्मान व पारणा विद्घोदय परिवार की महिलाओं द्वारा किया गया इस अवसर पर स्थानीय जैन धर्मशाला में पारणा का कार्यक्रम रखा गया जहां पर समस्त व्रत धारी की पारणा कराई गई..

इसके पश्चात गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप में व्रत धारी को उनके घर तक ले जाया गया 10 दिनों तक उपवास करने वालों में श्रीमति स्वीटी डबुल्या श्रीमती प्रिया डबुल्या कुमारी अंशी जैन श्रीमती रेखा सिघाई कुमारी मनाली डबुल्या श्रीमती शुभी जैन  की पारणाकराई गई समाज के अन्य लोगों ने गुरुओं के सानिध्य में में जाकर उत्कृष्ट साधना की   16 कारण व्रत के 16 दिनों के उपवास प्राशु डबुल्या ने श्रीमती नविता जैन ने 18दिनों के उत्कृष्ट उपवास किये अनुज सिघाई आदर्श जैन सहित बहुत से श्राविको ने उपवास किये  इसकी सकल दिगंबर जैन समाज बादकपुर ने बहुत-बहुत अनुमोदना की।
कलेक्टर से लगाई गुहार सुनाई न होने पर आत्मदाह को होंगे मजबूर.. दमोह। उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि हम सभी बिजली विभाग में ब्राहस्त्रोत कर्मचारी है पुरषोत्तम मिश्रा, महेन्द्र अहिरवार, रवि अहिरवार, जमना पटेल, जगत सिंह लोधी हम पांचो को दिनांक 30.06.2024 को यह कहकर निकाल दिया है कि आप लोगों की उम्र 50 वर्ष से अधिक हो गयी है जिसके विरोध में दिनांक 16.06.24 को माननीय उच्च न्यायालय में याचिका क्र डब्यू.पी. 16776/24 दायर की जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा विघुत विभाग एवं वाध्य श्रोत कम्पनी को याचिका कर्ताओं को फैसला न होने तक यथावत कार्य पर रखने को आदेशित किया गया है। श्रीमान् जी लगभग 2 माह बीतने के बाद भी आज दिनांक तक माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया गया ना ही किसी भी आउटसोर्स कर्मचारी को पुन कार्य पर रखा गया माननीय अधी. अभि. जी के सामने निवेदन करने पर मौखिक रूप सें कहा गया आप लोग तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय तक भी जाओगे तक भी वापिस नहीं रखेगे। श्रीमान जी उक्त निकाले गये कर्मचारियों के सामने अपने परिवार के भरण पोषण का संकट गहराया हुआ है। सभी कर्मचारी लगभग 25 से 20 सालो से विजली विभाग को अपनी सेवाये दे रहे है सभी पारिवारिक दैनिय खराब हो रही है। अतः श्री श्रीमान् जी जल्द से जल्द सुनवाई कर माननीय उच्च न्यायालय आदेश का पालने करते हुये उक्त आउट सोर्स कर्मचारियों को पुनः कार्य पर वापिस कराने की कृपा करे। जल्द से जल्द निराकरण ना होने पर हम सभी निकाले गये आउट सोर्स कर्मचारी आत्मदाह करने के विवश होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी दमोह विघुत अधीक्षण अभियता एवं रक्षक कम्पनी वाधय श्रोत की होगी।

Post a Comment

0 Comments