आदि शंकराचार्य जी की 1237वीं जयंती पर व्याख्यान माला का आयोजन.. दमोह।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला दमोह द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी की
1237 वीं जयंती के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बटियागढ़ में व्याख्यान
कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की प्रस्तावना ब्लॉक समन्यवक श्री
उमाशंकर उपाध्याय ने रखी। आपने बताया कि आदि शंकराचार्य के जीवन और कार्यों
का भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
उनके दर्शन और
शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और लोगों को आध्यात्मिक जीवन की ओर प्रेरित
करती हैं आदि शंकराचार्य जी ने चारों मठों पर अलग-अलग दिशाओं से शंकराचार्य
को नियुक्त कर क्षेत्रवाद से मुक्ति, तथा मंडन मिश्र के साथ शास्त्रार्थ
में निर्णायक की भूमिका में उभय भारती को रखकर महिला सशक्तिकरण का अनुपम
उदाहरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम
के मुख्य वक्ता के रूप में मॉडल स्कूल बटियागढ़ के प्राचार्य श्री अर्जुन
पटेल उपस्थित रहे श्री पटेल ने बताया कि जगत गुरु आदि शंकराचार्य एक महान
दार्शनिक और आध्यात्मिक गुरु थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म
को विश्वभर में प्रसिद्ध किया।
आपने 8 वर्ष की आयु
में वेदों और उपनिषदों का अध्ययन शुरू किया आप बचपन से ही बुद्धिमान और
आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे आपने भारत को एक रूपता में जोड़ने के लिए चार
मठों की स्थापना की जिससे हिंदू धर्म की एकता और समानता का संदेश दुनिया को
दिया । कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं नगर विकास प्रस्फुटन समिति
बटियागढ़, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति आंजनी,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति
खमरिया, परामर्शदाता राजेश तिवारी, राजेश चौरसिया, रवि तिवारी, नारायण
प्रसाद बंसल व देवेंद्र कुमार मिश्रा के साथ सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के
छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
जिनदेशना जैनत्व बाल संस्कार शिक्षण शिविर में बच्चों को धर्म-संस्कार.. दमोह।
शाइनिंग स्टार स्कूल में जिन देशना जैनत्व बाल संस्कार शिक्षण शिविर का
शुभारंभ हुआ। यह ग्रीष्मकालीन 7 दिवसीय आवासीय शिविर बच्चों को जैन धर्म के
गहरे संस्कारों, नियमों और जीवन मूल्यों से जोड़ने की एक अनूठी पहल है। प्रतिदिन
शिविर का शुभारंभ जिनेन्द्र भगवान की पूजा से होता है, जिसके पश्चात
अलग-अलग स्तरों पर शास्त्री विद्वानों द्वारा शिक्षण कक्षाएँ संचालित की जा
रही हैं। दिनचर्या में सामूहिक कक्षाएँ, भजन, कविताएँ, खेल गतिविधियाँ और
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल हैं, जो बच्चों में आध्यात्मिक चेतना के
साथ-साथ आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास कर रहे हैं।"अरे जैनी हो तो रोज नियम से मंदिर आना", जैसे भजनों ने बच्चों के मन में धार्मिक आस्था को और प्रगाढ़ किया है।
इस
शिविर में विशेष रूप से पंडित निपुण जी द्वारा सदाचार पर आधारित पंडित
चेतन जी, अचल जी, कुंदकुंद जी, आर्जव जी, अमन जी,आयुष जी एवं विदुषी खुशबु
जी, खुशी जी , माही जी द्वारा विभिन्न विषयों पर कक्षा संचालित की जा रही
है, जो बच्चों को जीवन में नैतिकता और आत्म संयम के महत्व को सरल भाषा में
समझा रही है। शिविर का निर्देशन पं विराग शास्त्री, जबलपुर द्वारा किया जा
रहा है। शिविर का आयोजन भगवान महावीर कुंदकुंद कहान
दिगम्बर जैन ट्रस्ट, दमोह के तत्वावधान में किया गया है। इस शिविर का
प्रमुख उद्देश्य बचपन से ही बच्चों में अच्छे संस्कारों का रोपण, ताकि वे
जैनत्व के नियमों का पालन करते हुए एक संयमी, सत्कर्मी, जागरूक जीवन जी
सकें।बच्चों को स्वच्छ, अनुशासित व सात्विक वातावरण में रखा गया है। उन्हें
उत्तम भोजन, समर्पित शिक्षकों का मार्गदर्शन और प्रेरणादायी संगति मिल रही
है।
हॉकी दमोह ने बी एस एफ मे चयनित होने पर सम्मान किया दमोह।
हॉकी टरफ मैदान पर दमोह की बेटी रितिका विश्वकर्मा का सम्मान उनकी उपलब्धि
हाल ही मै बी एस एफ मे हुई चयन प्रक्रिया मे सफलता प्राप्त की विदित हो कि
रितिका ने हॉकी मे दो गोल्ड एक रजत पदक प्राप्त किया रितिका का सफर बहुत
कठिन रहा है माता पिता के सहयोग से उन्होने हॉकी को आत्मसात किया वर्ष सोलह
मे पूर्व मंञी विधायक जयंत मलैया के प्रयासो से प्रारम्भ फीडर सेंटर मे
अभ्यास कोच रियाज के सानिध्य मे लिया वर्ष बीस मे एन आई एस कोच सरोज राजपूत
का मार्ग दर्शन मिला लाक डाउन के समय हॉकी इंडिया के दिशानिर्देशन मे आन
लाइन कोचिंग स्वर्गीय कोच कौशिक के माध्यम से ली हॉकी मे आगे बढने हॉकी
दमोह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया..
पारिवारिक विषम स्थिति मे आगे बढ़ी बी एस
एफ मे चयन होने पर डा संगतानी साहित्यकार नरेंद्र दुबे सी एम ओ प्रेम सिंह
तेदूखेडा ने स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया अतिथि दुबे जी खिलाडियो से
अनुशासन मे रहकर लछय हासिल कर माता पिता का नाम रोशन करे सी एम ओ सिंह ने
बेटी को बधाई देते हुए आने वाले समय नये आयाम स्थापित करे डा संगतानी ने
सभी खिलाडियो से मैदान से जुडे रहने।की बात रखी इस अवसर पर भगवान सिंह विजय
ठाकुर संतोष सेन विजय ठाकुर तरूण नामदेव किशन सिंह लोकेश गागरा शैलेन्द्र
चौधरी बडी संख्या मे खिलाडी तथा पालकगण उपस्थित रहे संचालन ललित नायक आभार
राजेश सालोमन ने माना।
रंगकर्मी राजीव अयाची को प्रान्तीय कला संयोजक एवं गणेश राय को अध्यक्ष निर्वाचित किया.. दमोह।
संस्कार भारती जिला इकाई की कार्यकारणी का गठन एवं काव्य संध्या का आयोजन
शिल्पी नाट्य गृह दमोह में आयोजित किया गया जिसके अध्यक्ष व्यंग्कार डॉ.
रघुनंदन चिले मुख्य अतिथि प्रांतीय कोषाध्यक्ष मदज पटेल जबलपुर विशिष्ट
अतिथि रबीस सोनी कवियत्री डॉ. प्रेमलता नीलम रंगकर्मी कमलेश यादव जबलपुर
इंजीनियरिंग अमर सिंह राजपूत, पी.एस. परिहार रहे। साधारण सभा में सर्व
सम्मति से जिला अध्यक्ष डॉ. गणेश राय उपाध्यक्ष सदन नेमा, कोषाध्यक्ष
आराधना राय, महामंत्री पी.सी.शर्मा, मंत्री प्रो. डा. अनिल जैन, बी.एम.
दुबे, दिनेश जैन-राही, प्रांतीय कला संयोजक रंगकर्मी राजीव अयाची साहित्य
धरोहर संयोजक में डॉ रघुनंदन चिले, शिक्षाविद् डॉ.एन. आर राठौर पूर्व
प्राचार्य डॉ. प्रेमलता नीलम. इंजीनियर अमर सिंह राजपूत, पी.एस.परिहार,
ओजेन्द्र तिवारी, श्रीमती विमला तिवारी को निर्वाचित किया गया। संस्कार
भारती के उद्देश्यों पर महाकौशल प्रांत के मदन पटेल ने प्रकाश डाला। काव्य
संध्या में नगर के नामचीन शायरों एवं कवियों ने अपनी हिस्सेदारीकी जिसमें
युवा शायर अब्दुल अनाम, शोएब, ताहिर दमोही, डॉ रघुनंदन चिले, पी.सी. शर्मा,
नरेंद्र अरजरिया, आनंद जैन, दिनेश जैन राही, पी.एस. परिहार, बी.एम.दुबे,
चन्दा नेमा, अमर सिंह राजपूत, ओजेन्द्र तिवारी, आराधना राय, आशीष तंतुवाय
आदि ने एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़ी नगर के प्रवुद्ध जनों के साथ ही नाट्य कला
रंगकर्मियों की उपस्थिति रही संचालन बी.एम.दुबे ने एवं आभार राजीव अयाची
ने माना।
अखिलेश सिंह घोषी बने भाजपा दीनदयाल मंडल के मीडिया प्रभारी.. भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे की सहमति से दीनदयाल नगर मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र चौरसिया ने मंडल कार्यकारणी की घोषणा कि जिसमें मंडल मीडिया प्रभारी का दायित्व ठाकुर अखिलेश सिंह घोषी को दिया गया।
अखिलेश सिंह घोषी के मंडल मीडिया प्रभारी बनने पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, अमित बजाज, अरूण तिवारी, बृज गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, प्रमोद विश्वकर्मा, भरत यादव, प्रिंस जैन, दिलेश चौधरी, अरूण सोनी, विकास ठाकुर, नीलेश चौरसिया, बृजेन्द्र अहिरवार, अभिषेक सोनी, संदीप शर्मा, दीपक मिश्रा, रिंकू गोस्वामी, राजुल चौरहा, राकेश लोधी, शिवम गुप्ता, किस्सू खरे, सैफ पठान, मयंक वाधवा, मोंटी रैकवार, डीके रोहित सहित पदाधिकारियों, मित्रों और शुभचिन्तको ने अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी, उक्त जानकारी नीलेश चौरसिया ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
0 Comments