भारत को जानो परीक्षा का होगा आयोजन 10 को
दमोह। भारत विकास परिषद दमोह
द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को भारत से अवगत कराने के लिए, भारतीय
संस्कृति भारतीय इतिहास,भारत की भौगोलिक संरचना और प्राचीन भारत से परिचित
कराने के उद्देश्य से स्कूल स्तर पर भारत को जानो परीक्षा का आयोजन किया जा
रहा है। ये परीक्षा पूरे जिले में आयोजित की जा रही है। दमोह जिले के
अधिकांश स्कूलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें करीब 2000
छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं। कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक कनिष्ठ
वर्ग के विद्यार्थियों की परीक्षा और कक्षा नौवीं से लेकर बाहरवी तक वरिष्ठ
वर्ग के विद्यार्थियों की परीक्षा रविवार 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
10 नवंबर को सुबह 11.30 बजे से ये परीक्षा आयोजित की जाएगी, भारत विकास परिषद के जिला समन्वयक राजीव कृष्ण बिल्थरे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलेभर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में हर शाला से शामिल होने वाले विद्यार्थियों में से 2 कनिष्ठ वर्ग से और 2 वरिष्ठ वर्ग से विद्यार्थी का चयन होगा जिनकी एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित होगी और पूरे जिले से दो छात्रों को चुना जाएगा जिन्हें प्रांत स्तर पर भेजा जाएगा, वहां से चुने हुए छात्रों को क्षेत्र स्तर पर भेजा जाएगा और वहां पर चुने हुए छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा जहां जहां चयनित छात्र छात्राओं को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जिला में आयोजित होने वाली परीक्षा रविवार 10 नवंबर को होगी और उसमें चयनित छात्रों की प्रतियोगिता जिला स्तर पर 13 नवंबर को आयोजित होगी। भारत विकास परिषद लगातार इस तरह के प्रयास कर रहा है हाल ही में बच्चों के समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और अब भारत को जानो सामान्य ज्ञान जिला स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
राजपत्रित अधिकारी संघ की कार्यकारिणी गठित.. दमोह। म.प्र. राजपत्रित अधिकारी संघ जिला शाखा दमोह के जिलाध्यक्ष अभिषेक हजारी ने संघ की कार्यकारिणी का गठन करते हुये पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
जिसमें संरक्षक आर.के.मिश्रा से.नि.कोषालय अधिकारी, डॉ.आर.के.गौतम से.नि. उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह डिप्टी कलेक्टर एवं डॉ. मुकेश जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सचिव डॉ. अमित मिश्रा बी.एम.ओ., सहसचिव संजीव मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. संजय पाण्डे उप संचालक पशु चिकित्सा दमोह, एस.के.नेमा जिला शिक्षा अधिकारी, कोषाध्यक्ष आकाश गुप्ता वाणिज्यकर अधिकारी, शुभम अग्रवाल कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, कार्यकारिणी सदस्यो में रिया जैन जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, मनीष बागरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विवेक व्यास तहसीलदार जबेरा, डॉ. नीरज चतुर्वेदी, मेजर सिंह खनिज अधिकारी आदि शामिल हैसेवादल के राष्ट्रीय सचिव प्रताप नारायण मिश्र का आगमन आज.. दमोह। जिले के समस्त कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं कांग्रेसजनों से जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजय चौरसिया ने अनुरोध किया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव एवं म.प्र. के सेवादल प्रभारी प्रताप नारायण मिश्र एव कांग्रेस सेवादल यंग विग्रेड के म.प्र. सह प्रभारी सी.पी. गौतम प्रदेष सेवादल यंग विग्रेड गजानंद तिवारी का दिनांक 9.11.24 को दोपहर 3 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में संगठन के पुर्नगठन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी रतनचंद जैन, पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा, परम यादव की उपस्थित मे आयोजित बैठक में कांग्रेसजनों से चर्चा करेगें। बैठक में उपस्थिति की अपील की है।
विश्व अखण्ड भजन का आयोजन आज.. दमोह। श्रीसत्य साई सेवा संगठन द्वारा प्रतिवर्ष विश्व अखण्ड भजन 24 घण्टे का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य लोक कल्याण व विश्व बंधुत्व की भावना को बढ़ाना है यह भजन भारत के अलावा संगठन के विदेश में निवासी भक्तों द्वारा भी किये जाते हैं जो एक समान समय में शुरू व समाप्त होते हैं..
श्री सत्य साई सेवा संगठन,दमोह द्वारा भी विश्व अखण्ड भजन 09 नवम्बर को शाम 06 बजे से 10 नवम्बर को शाम 06 बजे तक आशीर्वाद गार्डन दमोह में आयोजित किये जा रहे हैं, संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश कुर्मी व जिला आध्यात्मिक समन्वयक मुकेश कुमार दुबे एडवोकेट द्वारा सभी भक्तों से उपस्थिति हेतु अनुरोध किया है।बाल्मीकि गुरूद्वारा के ग्रंथी हरिसिंह पारोचे की श्रंद्धाजलि सभा आज.. दमोह। सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के द्वारा दमोह के सामाजिक कार्यकर्ता बाल्मीकि समाज जिला दमोह के वरिष्ठ और बाल्मीकि गुरूद्वारा के ग्रंथी स्वर्गीय श्री हरिसिंह पारोचे कि श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन आज किया गया है।
दिनांक 09/11/24 दिन शनिवार को शाम 04:30 बजे स्थानीय बजरिया वार्ड नंबर 03 गुरूद्वारा के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। सकल हिन्दू समाज जिला दमोह ने समस्त नगर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह श्रंद्धाजलि सभा में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित करें।मीजल्स रूबेला टीकाकरण आज.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत आज 09 नवंबर को दमोह शहरी क्षेत्र में समस्त आगनवाड़ी केन्द्रों पर 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का मीजल्स रूबेला का अतिरिक्त डोज का टीकाकरण फैलने वाली खसरा रूबेला बीमारी की रोकथाम के लिए किया जाएगा। यह जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्शन अल्बर्ट ने दी।




0 Comments