पंडित मनु मिश्रा के सुपुत्र शांतनु मिश्रा ने बताया कि आज मेरे पूज्य पिताजी पंडित मनु मिश्रा का जन्म दिवस है इसी उपलक्ष्य पर जिला चिकित्सालय दमोह में इलाजरत मरीजों को फल वितरित किए हैं और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की साथ ही उनका आशीर्वाद और सहयोग अपने पूज्य पिताजी को मिलता रहे। इस अवसर भूपेंद्र अजवानी, शांतनु मिश्रा, अजय जाटव, सतीश शर्मा, शिवेंद्र तिवारी, मानक राय, विजय करमरकर, उमेश राय, सूर्या ठाकुर, अनुज ठाकुर, शुभम मिश्रा, हिमांशु मिश्रा सहित शुभचिंतकों की उपस्थिति रही।
बीएल साहू बने साहू समाज प्रदेश संरक्षक.. दमोह। शहर के पुलिस लाइन इलाके में रहने वाले रिटायर्ड आरईएस एसडीओ बीएल साहू को साहू समाज का प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया गया। दरअसल समाज सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले श्री साहू ने दमोह जिले के सामाजिक कार्यक्रमो में कई बार दानवीर भामाशाह की भूमिका निभाकर कार्यक्रमो को भव्यता प्रदान की है।
जिसको लेकर बीएल साहू को तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के संस्थापक स्वदेशी तेली राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके शाहवाल, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश शरन साहू, अरविंद गुप्ता, रवि साहू, अखलेश साहू, महासचिव एवं नियुक्ति प्रभारी संयोजक राम सिंगर गुप्ता की सहमति से तेली पिछड़ा वैश्य महासभा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हरिशंकर साहू, प्रदेश महामंत्री कमलेश नायक के आग्रह पर प्रदेश संरक्षक बनाया गया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी लखन लाल साहू ने बताया कि बीएल साहू अपने अनुभव से समाज एवं संगठन को नई दिशा देंगे, उन्होंने पूर्व में भी कई सामाजिक कार्यक्रम में न सिर्फ भाग लिया बल्कि हर सम्भव मदद के साथ मार्गदर्शित भी किया है, उनकी नियुक्ति से सम्पूर्ण प्रदेश संगठन को मज़बूती मिलेगी। श्री साहू को प्रदेश संरक्षक बनाये जाने पर दमोह जिले सहित प्रदेश के सामाजिक जनो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।बाल्मीकि गुरूद्वारा के ग्रंथी श्री हरिसिंह पारोचे को दी श्रद्धांजली.. दमोह। बाल्मीकि गुरूद्वारा के ग्रंथी स्वर्गीय श्री हरिसिंह पारोचे जी के निधन उपरांत स्थानीय बजरिया वार्ड नंबर 03 स्थित बाल्मीकि गुरूद्वारा परिसर में सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गुरुद्वारा में सिख समाज जिला दमोह के द्वारा श्री गुरुग्रंथ साहिब से हुकुमनामा लिया गया उसके उपरांत ग्रंथी जी की आत्मिक शांति के लिये अरदास की गई। श्रंद्धाजलि सभा की प्रस्तावना और संचालन सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के अध्यक्ष कपिल सोनी की द्वारा किया गया।
सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के द्वारा आयोजित श्रंद्धाजलि सभा को बाल्मीकि समाज और परिवार से सुरेश कुमार पारोचे, सिख समाज के अध्यक्ष दिलबाग सिंह खंडूजा, साहित्यकार जगत से पं.नरेंन्द्र दुबे, जिला प्रशासन से तहसीलदार मोहित जैन,क्षत्रिय समाज से इंजीनियर अमर सिंह राजपूत, विश्व हिन्दू परिषद की और से जिला अध्यक्ष अजय खत्री,कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक अजय टंडन, लालचंद राय,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की और से इंजीनियर नरेन्द्र बजाज,बजरंग दल से शंभू विश्वकर्मा, गोलू चौबे,राम मिश्रा,भाजपा से पूर्व नगर अध्यक्ष पंडित मनीष तिवारी, ब्राह्मण समाज से पंडित संजय गौतम,राय समाज से राजीव राय साव जी, विश्वकर्मा समाज से प्रमोद विश्वकर्मा,सकल हिन्दू समाज से राम मनोहर घारू,जैन समाज से आशीष जैन, चक्रवर्ती समाज से नंदन चक्रवर्ती,बाल्मीकि समाज से धीरज घारू,अधिवक्ता संघ से राम अवतार बाल्मीकि,नामदेव समाज से राजू नामदेव, बजरिया वार्ड नंबर 03 से लक्ष्मण खरारे, युवा सकल हिन्दू समाज की और से जिला अध्यक्ष मोंटी रायकवार ने शोक संवेदना प्रकट की गई है। शोक सभा के उपरांत दो मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धाजलि दी गई।जिले के 25 स्कूलों में हुई भारत को जानो प्रतियोगिता.. दमोह। स्कूली छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से भारत विकास परिषद दमोह द्वारा दमोह जिले के लगभग 25 स्कूलों में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार दमोह जिले के लगभग सभी 25 विद्यालयों में 2000 से भी अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भारतीय संस्कृति भारतीय इतिहास, भारतीय सामान्य ज्ञान, भारतीय भौगोलिक ज्ञान, भारतीय राजनीति जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्न इस परीक्षा के दौरान पूछे गए, विभिन्न केंद्रों पर विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रतियोगिता को सफल बनाया
भारत विकास परिषद दमोह के जिला समन्वयक राजीव कृष्ण बिल्थरे, जिला अध्यक्ष दीपक सिंघानिया, प्रशांत शेंडे, कार्यक्रम प्रभारी एवं सचिव विक्रम सिंह राजपूत, के मार्गदर्शन में रविवार सुबह 11.30 बजे से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई,इस प्रतियोगिताओं में प्रत्येक शाला से दो दो प्रतिभागी को चयनित कर जिला स्तर की प्रतियोगिता भाग लेने का मौका दिया जाएगा, कुल मिलाकर ये प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित की जाएगी जिला,प्रांत, क्षेत्र और राष्ट्र स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर विजेता प्रतिभागी को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा..
इस पूरी प्रतियोगिता को आयोजित कराने में विशेष सहयोगी के रूप में मनीष नेमा,रमेश व्यास, मनीष सोनी, डॉ किरण दुबे गोस्वामी, डॉ सोनल राय, महेंद्र ताम्रकार, आदित्य चौरसिया, विनय असाटी, रामा गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सह सचिव संगीता श्रीधर, राकेश चौरसिया, भूपेंद्र जैन, दुष्यंत शुक्ला, घनेश जैन, कोषाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष सचिन यादव, मीडिया प्रभारी अनिल सेन सह मीडिया प्रभारी मधुर असाटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मेला आयोजन समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आज.. दमोह। स्वावलंबी
भारत अभियान के तहत शहर के तहसील मैदान में आयोजित किए जा रहे 11 दिवसीय
स्वदेशी मेले के पूर्व आज11 अक्टूबर सोमवार को आयोजन समिति द्वारा समरसता
कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है बताया गया कि मेला परिसर में सर्वधर्म
सद्भाव और समरसता के लिए आराधना की जाएगी। कार्यक्रम में सुबह 10 बजे सिक्ख
समाज द्वारा अरदास की जाएगी. इसके पश्चात 11 बजे से भक्तें, आचार्य श्री
समय सागर महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 सुब्रत सागर ने 11 नम्बवर को 2 बजे
भक्तांबर पाठ और प्रवचन का महाराज जी ने स्वीकृति प्रदान की और मंगल
आशीर्वाद दिया. स्वदेशी मेला की निर्विघ्न संपन्न होने के लिए आशीर्वाद और
मंगल कामना की। इसके उपरांत शाम 5 बजे भजन और शाम 6 बजे, गणेश अथर्व शीर्ष,
हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। समरसता कार्यक्रम समिति की
ओर से डॉ. मोनिका पालिवाल, श्रीमति स्मिता शेन्डे, श्रीमति मंजू राजपूत,
श्रीमति शुभ्रा जैन, श्रीमति नीता मिश्रा ने सभी से समरसता आयोजन में
उपस्तिथि की अपील की है।
0 Comments