कुंडलपुर में 31 दिसंबर को ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति
दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में नव वर्ष 2025 का होगा भव्य
आगाज ।नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर 2024 रात्रि 8:00 बजे से
जैन नाटक समिति पनागर के कलाकारों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में जैन वीर
सपूत ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति का मंचन होगा। नव वर्ष आगमन पर पूज्य बड़े
बाबा के श्री चरणों में संगीतमय महाआरती होगी,1 जनवरी नव वर्ष 2025 की
प्रातः बेला में भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांति
धारा ,पूजन, विधान होगा ।सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना, पूज्य बड़े बाबा की
संगीतमय महाआरती होगी ।कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्त जनों से
कुंडलपुर पधारकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है। जैन साध्वियों के साथ अभद्रता की घटना की कड़ी आलोचना.. रायसेन जिले के गैराजगंज के समीप बिहार कर रही जैन साध्वियों के साथ कुछ
आसामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की शाकाहार उपासना परीसंघ
अहिंसा आर्मी जैन नवयुवक संघ जैन मिलन एवं दिगंबर जैन पंचायत के द्वारा
कड़ी आलोचना की गई शाकाहार उपासना परिसंघ के
प्रवक्ता सुनील वेजीटेरियन ने बताया कि जैन साध्वियों के साथ अभद्रता की इस
तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करती हैं सरकार को इस तरह की घटनाओं को
गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए
ताकि इस तरह की घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो सके दिगंबर जैन पंचायत के
अध्यक्ष सुधीर सिंघई ने घटना की घोर आलोचना करते हुए दोषियों को सबसे सख्त
दंड देने की मांग की है उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश जैसे शांत एवं धार्मिक
इलाकों में इस तरह की घटनाएं अत्यंत निंदनीय है।
वैश्य महासम्मेलन पारिवारिक मिलन समारोह आयोजन.. दमोह। वैश्य महासम्मेलन की दूसरी मासिक बैठक व पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन
वैश्य भवन में किया गया बैठक में मुख्य रूप से सम्भागीय अध्यक्ष राकेश
अग्रवाल महिला सम्भागीय अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल जिला प्रभारी पदम् इटोरिया
जिला अध्यक्ष के सी अग्रवाल युवा अध्यक्ष विकास अग्रवाल महिला प्रभारी
विद्या असाटी महिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश असाटी
युवा नगर अध्यक्ष राजू नामदेव रमा अशोक अग्रवाल निशा अग्रवाल दिनेश गुप्ता
सुशील गुप्ता ज्योति स्वप्नेश अग्रवाल सीमा अनिल अग्रवाल नीलू राजेंद्र
अग्रवाल सिखा संतोष अग्रवाल सविता मनीष जैन संगीता सुशील अग्रवाल निर्मला
गुप्ता बरखा बंटी गुप्ता नन्दा मुकेश असाटी विष्णु गुप्ता रश्मि ललित असाटी
रश्मि संदीप नामदेव सरोजनी

राजकुमार नामदेव सरिता अनिल नेमा मोना वीरेंद्र असाटी अनामिका सचिन असाटी लकी सोनी मंजू अनिल अग्रवाल रजनी गुड्डा साहू सफ़हन विनोद गुप्ता कमल भगवान दास शाह निवेदिता अनुराग साहू ज्योति प्रदीप गुप्ता माया राजेश गुप्ता मनीषा गिरधारी गुप्ता माधुरी सोनू गुप्ता नूतन राजेश साहू वीणा किशोरी अग्रवाल संगीता मनीष नायक कल्पना प्रभु पोद्दार शोभा राजकुमार असाटी सुषमा विश्वकर्मा छाया राजेश साहू बबीता महेंद्र साहू अमिता विकल्प जैन नीलम वीरेंद्र अग्रवाल तुलसा ब्रजेश नामदेव निक्की रानू गुप्ता सहित वैश्य बन्दुओ की उपस्थिति रही कार्यक्रम में संघठन के विस्तार के बारे में चर्चा की गई सभी ने परिवार के साथ गेम खेले व चाट चौपाटी का लुप्त उठाया।

वैश्य महासम्मेलन बटियागढ़ इकाई का पुनर्गठन.. बटियागढ़ में वैश्य महासम्मेलन इकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमें तहसील अध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन, एवं युवा अध्यक्ष श्री अनिल जैन को विदाई दी गई व सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष श्री वसंत गुप्ता,व श्री प्रशांत जैन को निर्विरोध युवा अध्यक्ष चुना गया। दमोह से आये संभागीय अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल जी, जिला प्रभारी श्री पदम इटोरिया जी,जिला अध्यक्ष श्री के.सी. अग्रवाल जी,जिला युवा अध्यक्ष श्री विकास अग्रवाल जी, संभागीय महिला अध्यक्ष श्रीमती ऋतु अग्रवाल जी,जिला प्रभारी श्रीमती विद्या असाटी जी की उपस्थिति में वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। नगर से श्री विनय जैन,श्री जागेश्वर असाटी,श्री बबलू राय,श्री राजू साहू,श्री अजय जैन,श्री संजय पाटकर,श्री पंकज जैन,श्री टीकाराम साहू,श्री प्रशांत सिंघई खड़ेरी सहित वैश्य महासम्मेलन के सम्मानीय सदस्य शामिल हुए।
पथरिया के बृजेंद्र सिंह लोधी बने जिला अध्यक्ष..पथरिया नगर की श्री देव संकट मोचन हनुमान मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें सर्वसम्मति से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल
की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रांत मंत्री भूपेंद्र सिंह जी बिल्थरे
विभाग मंत्री रमेश जी लोधी सम्मिलित हुए.. जिसमें बैठक में सर्वसम्मति से
बृजेंद्र सिंह लोधी जेरठ को जिला अध्यक्ष डॉ विजय सिंह लोधी को जिला
उपाध्यक्ष एवं लोकेंद्र सिंह लोधी को जिला मंत्री बनाया गया बैठक मै रहली
जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे रहली जिला संयोजक संदीप दुबे भानु प्रताप ठाकुर
सहित हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे..
दमोह में 28 को होगा विशाल खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन.. दमोह-शहर
में दूसरी बार विशाल खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है इस
विशाल भजन संध्या में अपनी मधुर आवाज से लोगों को भारत के सुप्रसिद्ध
कलाकार भजन गायक आलिया शर्मा कानपुर, बेटू शर्मा कानपुर चेतन शर्मा भोपाल,
प्रदीप चंदेल गुना, यशि चौरसिया करेली, त्रशित कश्यप कानपुर आनंदित करेंगे।
इस दौरान आयोजकों ने बताया दमोह में दूसरी बार भारत के सबसे बड़े कलाकार
भजन सम्राट वाले के द्वारा खाटू श्याम बाबा एक शाम खाटू वाले के नाम भव्य
दरबार में छप्पन भोग अखंड ज्योति पुष्प वर्ष से भजन कर गुणगान किया जाएगा।
इस भजन संध्या का आयोजन 28 दिसंबर दिन शनिवार को नीलकमल गार्डन दमोह में
किया जाएगा सांय6 बजे भजन संध्या शुरू होकर प्रभु इच्छा तक चलेगी इस दौरान
जय श्री श्याम भक्त मंडल सेवा समिति द्वारा बताया गया इस भजन संध्या के
आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार प्रचार के साथ युवाओं में
भगवान की आस्था व भारतीय संस्कृति को अपने संस्कारों में लाना है। इसके साथ
ही बाबा श्री खाटू श्याम के नाम की घर-घर अलख जगाना इस धार्मिक आयोजन के
द्वारा जिला दमोह के नवीन प्रतिभाओं को विशाल मंच प्रदान करना तथा नवीन
प्रतिभाओं को सम्मानित करना श्री श्याम भक्त मंडल दमोह द्वारा आप सभी जनता
जनार्दन क्षेत्र वासियों धर्म प्रेमियों बंधु माता प्रेमियों से विनम्र
निवेदन है कि आकर धर्म लाभ लेवे..
0 Comments