भावपूर्ण कथक नृत्य ने जीता दर्शकों का दिल
दमोह। बुंदेली गौरव न्यास दमोह द्वारा न्यास की आजीवन संरक्षक श्रीमती डॉक्टर
सुधा मलैया एवं दमोह विधायक जयंत मलैया के मार्गदर्शन में 14 दिवसीय
बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन 18 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है
महोत्सव के छठवें दिवस वाद्य श्री, नृत्य श्री प्रतियोगिता में भी
प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालयीन छात्र छात्राओं ने
भी अपने नृत्य प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
मंचीय
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा श्री गणेश वंदना एवं पूजन के साथ
किया गया। छठवें दिवस जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन चंद जैन, पूर्व नगर
पालिका अध्यक्ष तेजी राम रोहित, आर्ट ऑफ लिविंग संचालक प्रशांत असाटी,
भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, बहादुर पटेल, चंद्रभान पटेल, पूर्व पार्षद
श्रीमती गिरिजा साहू, विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री नरेंद्र जैन, जिला
मंत्री शंभू विश्वकर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक गोलू चौबे, भाजपा मंडल
अध्यक्ष रमाकांत बाजपेई, राजेंद्र चौरसिया, बृजेश सिंह लोधी अतिथि रूप में
उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। सभी अतिथियों का न्यास
समिति सदस्यों द्वारा दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया।
छठवें
दिवस वाद्य श्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने महोत्सव मंच पर अपनी कला
का ऐसा सुंदर प्रदर्शन किया की उपस्थिति जनमानस को यह आभास हुआ कि दमोह में
दमदार और उच्च कल के कलाकार भी ऊपर है वाद्य श्री प्रतियोगिता में
प्रतिभागियों ने सास्कृतिक वाद्य यंत्रों जैसे ढोलक बांसुरी हारमोनियम तबला
आदि वाद्य यंत्रों के माध्यम से सहभागिता निभाई वही नृत्य श्री
प्रतियोगिता के प्रभारी दिनेश प्यासी ने बताया कि नृत्य श्री प्रतियोगिता
के ग्रुप ए बी और सी में छठवें दिवस 24 प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई। ओडिशा
के प्रख्यात कलाकार और एकलव्य विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर तपन कुमार
साहू ने बुंदेली दमोह महोत्सव में ओडिसी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी।
उनके नृत्य में भारत माटी के प्रति प्रेम और भगवान शिव एवं मां पार्वती के
अर्धनारीश्वर स्वरूप को बेहद सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। उनकी
भावपूर्ण और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत
लिया। इस अद्वितीय प्रदर्शन के लिए तपन कुमार साहू को बुंदेली गौरव सम्मान
से सम्मानित किया गया। उनकी कला ने भारतीय संस्कृति और परंपरा की गरिमा को
बढ़ाया।
बुंदेली दमोह
महोत्सव के के मंच पर प्राथमिक शाला देवरान के विद्यार्थियों द्वारा लोक
नृत्य की प्रस्तुति दी बाल कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति अद्भुत थी क्योंकि
ग्रामीण स्तर से आने वाले यह बाल कलाकार कम संसाधन और न्यूनतम प्रशिक्षण के
बाद भी अपनी नृत्य से सभी को मोहित किया। बाल कलाकारों को उनके शिक्षकों
शीलआ पटेल और रशिम पटेल ने प्रशिक्षण दिया। शाइनिंग स्टार विद्यालय के बाल
कलाकारों द्वारा लेजम का मंचन महोत्सव में किया गया सुव्यवस्थित इस लेजम
प्रदर्शन से यह अंदाजा लगाना आसान था कि अनुशासन और उन्नत प्रदर्शन किसी
उम्र का मोहताज नहीं होता। 24 जनवरी को महोत्सव
परिसर में खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया जिसमें छोटे बच्चों द्वारा ताइक्वांडो कल का प्रदर्शन किया गया
मुख्य अतिथि सिद्धार्थ मलैया ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और
प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
न्यास
समिति सचिव प्रभात सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, श्रीमती पूजा सिद्धार्थ
मलैया, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी, कार्यालय प्रभारी
घनश्याम पाठक, रवि गोस्वामी संतोष रोहित, निलेश सिंघई, राजू नामदेव, भीम
पटेल, देवेंद्र राजपूत, विकल्प जैन, अमित वर्मा, महेन्द्र राठौर, अजीत
उज्जैनकर, अमरदीप जैन, विवेक जैन, कृष्णा तिवारी, अखिलेश गोस्वामी रही सहित
सदस्यों की उपस्थिति रही। जैविक
कृषि पर किसान प्रशिक्षण गोष्ठी कार्यक्रम के सात दिवसीय प्रशिक्षण
कार्यक्रम के चौथे दिन मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्षश्री प्रीति राजू लोधी,
युवा नेता सिद्धार्थ मलैया, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल,
किसान संघ के संभागीय मंत्री हेमंत पटेल, अखिलेश हजारी, संतोष आठ्या,
सुरेंद्र कुमार, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरेश पटेल, पूरन पटेल, कृषि
विभाग जे.एल प्रजापति, वैज्ञानिक राजेश द्विवेदी, ओम पाल राजपूत अन्य
कृषकों की उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन जिला मंत्री मयंक श्रीवास्तव
द्वारा किया गया।
विधायक श्री मलैया की उपस्थिति में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम.. दमोह। बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने एवं 8 मार्च तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे इसी उपलक्ष्य में बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय ष्बेटियां छुयेंगी आसमानष् कार्यक्रम का आयोजन पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया एवं पूर्व राष्ट्रिय महिला आयोग सदस्य डॉ सुधा मलैया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जिले की बालिकाओं को भविष्य में लाभ प्राप्त कराने के उद्देश्य से खाते खोले गए एवं अतिथियों द्वारा संबंधित बालिकाओं को पासबुक वितरित कर सम्मानित किया गया । कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देशन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जयवंत सिंह वर्मा के मार्गदर्शन में पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभागए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रमए राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम एवं सेडमैप संस्था के सहयोग से कैदों की तलैया की 50 से अधिक शाला त्यागी बालिकाओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उनको माहवारी एवं स्वच्छता प्रबंधन के विषय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्पूर्ण जानकारी प्रदाय की गयी। आयरन फोलिक एसिड टेबलेट्स का वितरण किया गया साथ ही साथ महिला बाल विकास की ओर से सभी उपस्थित प्रतिभागियों को सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया ।इसी अवसर पर आज जिले की बटियागढ़ एवं तेंदूखेड़ा विकासखंड में बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत पायलेट के रूप में चयनित ग्राम पंचायतों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से बाल सभाओं का आयोजन किया गया। बालक बालिकाओं ने अपनी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को बताया जिसे जीपीडीपी निर्माण एवं बाल हितेषी पंचायत निर्माण में रखा जाएगा। इसका उद्देश्य इन बच्चों को उनके बाल अधिकार जिसमें सहभागिता के अधिकार प्राप्त हैए जिसमें वह शासन एवं प्रशासन तक अपनी बात रख सकते हैं को एक मंच प्रदान करना है । इन बाल सभाओं में बच्चों के साथ ग्राम सचिवए सरपंचए रोजगार सहायकए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं शिक्षक आदि अन्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति एवं ममता संस्था का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । इस अवसर पर विभिन्न शासकीय कार्यालयों में बेटी बचाओ बेटी पढाओ स्टीकर पेस्टिंग शपथ ग्रहण आदि गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है ।
हटा में बेटी दिवस पर बेटी की हुई अद्भूत
अगवानी दमोह। हटा नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी, व्यवसायी बजरंग होटल संचालक
सुरेन्द्र रजनी अग्रवाल के नातिन एवं अंकिता शुलभ अग्रवाल को बेटी रत्न की
प्राप्ती हुई, बेटी दिवस पर जब नवजात बेबी का अस्पताल से घर आगमन हुआ तो
उसकी अगवानी में अग्रवाल परिवार ने चाद चांद लगा दिये। देवश्री गौरीशकर
मंदिर प्रांगण से टोल नगाड़ो से साथ उसकी अगवानी की गई.. अतिषबाजी जलाई गई,
घर द्वार पर रंगोली बनाई, बंदनवार सजाये गये, पुष्प वर्षा हुई, मंगल कलश
लिए महिलाओं ने आरती मंगल आरती की। इस खुषी के अवसर पर पूरे परिवार ने झूम
झूमकर नृत्य किये। फूलों की विसात बिछाई गई। पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाया गया। बेटी दिवस पर बेटी की इस तरह की अगवानी में अग्रवाल परिवार के साथ उनके सहभागी भी साक्षी बने। इस
अवसर पर बेटी के अभिभावक सुरेन्द्र रजनी अग्रवाल ने बताया कि माता पिता के
लिए बेटी ही वरदान होती है, यह तो अद्भूत संजोग ही है कि बेटी दिवस पर ही
मेरे घर बेटी के रूप में एक देवी का आगमन हुआ। बेटियों के लिए जितने शब्द
उनकी प्रशंसा में बोले जाए कम है।
कुंडलपुर में भगवान श्री शीतलनाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक 26 जनवरी को
मनाया जाएगा.. दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के दशमें
तीर्थंकर भगवान श्री शीतलनाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव एवं
गणतंत्र दिवस पर्व 26 जनवरी को पूज्य आर्यिकारत्न श्री मृदुमति माताजी
ससंघ सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा । इस अवसर पर प्रातः भक्तामर
महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन ,विधान होगा।
श्री जी का पालना झुलाया जाएगा । ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा।सायंकाल भक्तामर
दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी।








0 Comments