Header Ads Widget

बुंदेली दमोह महोत्सव मंच से नागरिक सम्मान, रक्तदान शिविर आयोजित.. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यशाला.. कांग्रेस कार्यालय में मंजीत यादव का जन्मदिन.. कुंडलपुर में श्री आदिनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव 28 को

 बुंदेली दमोह महोत्सव मंच से हुआ नागरिक सम्मान

दमोह।  बुंदेली गौरव न्यास दमोह द्वारा न्यास की आजीवन संरक्षक श्रीमती डॉक्टर सुधा मलैया एवं दमोह विधायक जयंत मलैया के मार्गदर्शन में 14 दिवसीय बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन 18 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है महोत्सव के सातवें दिवस स्वर श्री प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों के मध्य सुरों का संग्राम छिड़ा। शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति से सराबोर हुआ महोत्सव।  मंचीय कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा श्री गणेश वंदना एवं पूजन के साथ किया गया।
दमोह महोत्सव परिसर में 25 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान के इस महान कर्म में न्यास समिति सदस्यों, महोत्सव में आए व्यापारियों ने भी रक्तदान किया न्यास सचिव प्रभास सेठ उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा सिद्धार्थ मलैया ने भी समिति सदस्यों के साथ रक्तदान किया। न्यास सचिव प्रभात सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी ने बताया कि बुंदेली गौरव न्यास एक सार्वजनिक न्यास है न्यास अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता रहा है और अच्छे कार्यों के लिए बुंदेली गौरव न्यास सदैव तैयार रहता है
जैसा की सर्व विदित है कि बुंदेली दमोह महोत्सव में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग महोत्सव का आनंद लेने आते हैं और महोत्सव के माध्यम से हम सभी को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित भी करते हैं जिला चिकित्सालय सीएमएचओ से जानकारी लगी की दमोह ब्लड बैंक में रक्त की कमी है तब बुंदेली गौरव न्यास द्वारा उन्हें आश्वस्त किया कि न्यास समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे और न्यास समिति का यह लक्ष्य है कि 25 जनवरी और 27 जनवरी को आयोजित रक्तदान शिविर में 200 यूनिट तक रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।  सातवें दिवस पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, एसडीम राज लल्लन बागरी, जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, शासकीय लोक अभियोजक मुकेश जैन मंटू, राजीव सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता बुरानउद्दीन खान, अधिवक्ता संघ सचिव सुधीर पांडे, उपाध्यक्ष सुरेश खत्री, सहसचिव दीपा मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण तिवारी, भाजपा लोकसभा विस्तारक बृजेश चौरसिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिथियों का स्वागत न्यास समिति द्वारा दुपट्टा पहन कर किया गया। बुंदेली दमोह महोत्सव के मंच पर दमोह की ऐसी प्रतिभा एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जो विभिन्न क्षेत्रों में दमोह के गौरव को बढ़ाने का कार्य करते हैं जिसमें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर चयनित कुमारी स्वाति दुबे, सहायक आयुक्त के पद पर चयनित शुभम वर्मा, पर्यावरण विद रिटायर्ड इंजीनियर नगर पालिका दमोह हीरालाल चौरसिया, क्रिकेट अकादमी पीजी कॉलेज दमोह से रोहित अठ्या को अतिथियों और न्यास समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। नागरिक सम्मान के प्रभारी प्रमोद विश्वकर्मा, अरविंद रजक, बृजेंद्र तिवारी रहे।
बुंदेली दमोह महोत्सव में अंताक्षरी (गीतों की जादूगरी )प्रतियोगिता  आयोजित की गई जिसमें विभिन्न आयु वर्ग से 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इसमें पांच टीमें गौरी, भैरवी, धानी, अंबिका, दुर्गा ने हिस्सा लिया और प्रथम विजेता -धानी, द्वितीय विजेता भैरवी और तृतीय विजेता गौरी रही। महिला कार्यक्रम संयोजक श्रीमती पूजा मलैया, श्री मति रोजी बग्गा, अन्ताक्षरी प्रतियोगिता की प्रभारी श्रीमती कंचन असाटी, दीप्ति, मंजू शर्मा, वंदना और ग्रीष्मा राय रही। बुंदेली दमोह महोत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता प्रभारी रीतेश विश्वकर्मा, डॉ सरिता पाण्डेय और निर्णायक दिलीप नामदेव रहें। 
बुंदेली दमोह महोत्सव के आयोजन में सातवें दिन स्वर श्री प्रतियोगिता का सेमीफाइनल संपन्न हुआ।  प्रतिभागियों ने पूर्ण मनोयोग के साथ अपने स्वर लय ताल के सामंजस्य को निर्णायकों और श्रोताओं के समक्ष रखा । विविध व्यवसाय और आयु वर्ग के ये प्रतिभागी अपनी गायन से अन्य प्रतिभागियों से आगे बढ़ने को लेकर उत्सुक हैं। सुर संगम का यह मुकाबला श्रोताओं और निर्णायको के लिए निर्णयन में कठिन साबित हो रहा हैं। इस कार्यक्रम के निर्णायकों में मध्य प्रदेश के लोकप्रिय गायक श्री रविन्द्र टांक और सुश्री  कीर्ति वर्मन है। स्वर श्री प्रतियोगिता की प्रभारी डॉ स्वाति गौर निरंतर गायकों को प्रोत्साहित करने और उनकी विविधतापूर्ण गायन को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। इसी अनुक्रम में डॉ स्वाति गौर ने बताया कि इस गणतंत्र दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम से देशभक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा और देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। स्वर श्री प्रतियोगिता में अमित चौरसिया और भरत राय का सहयोग महत्वपूर्ण है। शास्त्रीय नृत्य कलाकार डॉक्टर दिलीप नामदेव द्वारा मंत्र मुक्त कर देने वाली प्रस्तुति दी।  बुंदेली दमोह महोत्सव में संतोष रोहित, निलेश सिंघई, राजू नामदेव, देवेंद्र सिंह, अभिलाष हजारी, पप्पू भाई जान, मयंक वाधवा, अमित वर्मा, द्वारका पटेल भीम पटेल, महेंद्र राठौर, निलेश परोचे, प्रीतम पटेल सहित बड़ी संख्या में सदस्य अपना महत्वपूर्ण समय दे रहे हैं। 
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यशाला का आयोजन.. दमोह। समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था संकल्प समाजसेवी संस्था द्वारा यू तो विभिन्न आयोजन किए जाते हैं खासतौर पर बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में दमोह के उत्कृष्ट विद्यालय के पास मौजूद बालिका छात्रावास में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन किया गया इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने बाल विवाह सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने गंभीर विचार रखें। 
संकल्प समाज सेवी संस्था के समन्वयक देवेंद्र दुबे द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज से भी खुशबू तिवारी, विश्वकर्मा पंचायत के अध्यक्ष एकता विश्वकर्मा, भाजपा नेत्री संगीता श्रीधर, आईसेक्ट कंप्यूटर की संचालक रश्मि वर्मा, यूनिसेफ पधारे वीरेंद्र और पत्रकार मनीष सोनी ने यहां पर अपने-अपने उद्बोधन दिए। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित की गई कार्यशाला में छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी उपस्थित अतिथियों द्वारा दिए गए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बालिका छात्रावास के संचालक राजलक्ष्मी पाराशर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
संकल्प समाजसेवी संस्था के देवेंद्र दुबे और दीक्षा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया संकल्प समाजसेवी संस्था विभिन्न आयोजनों के माध्यम से दमोह जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार की कार्य शालाएं उनके द्वारा आयोजित की जा रही है उसी क्रम में दमोह के बालिका छात्रावास में यह वृहद मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कांग्रेस कार्यालय में मंजीत यादव का जन्मदिन मनाया
दमोह।
जिला कांग्रेस कार्यालय में धूमधाम के साथ समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष मंजीत यादव का जन्मदिन मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री रतनचंद जैन जी एवं विशिष्ट अतिथि रहे।
मप्र कांग्रेस महासचिव भैया मानक पटेल एवं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनु मिश्रा, परम यादव, प्रदीप पटेल, तिलक सिंह, पप्पू कसोटया, अमर सिंह, रफीक खान, अफजल खान, भूपेन्द्र आजवानी, अरूण मिश्रा, दिनेश रैकवार, वीरेन्द्र ठाकुर, पप्पू कुशवाहा मुकेश रोहिताश, डालचंद्र कुशवाहा, रियाज नेता, करमाकर जी, अनुज ठाकुर आदि की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का आभार महामंत्री ए.के.चिश्ती ने किया एवं अंत में आभार मंजीत यादव ने माना।
कुंडलपुर में भगवान श्री आदिनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 28 को दमोह।  सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 28 जनवरी को परम पूज्य आर्यिकारत्न श्री मृदुमति माताजी ससंघ सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, श्री बड़े बाबा आदिनाथ विधान , पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक , शांतिधारा , पूजन, विधान होगा । अत्यंत भक्ति भाव के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी।

Post a Comment

0 Comments