Header Ads Widget

बुंदेली दमोह महोत्सव में एक शाम शहीदों के नाम.. रक्तदान शिविर, कृषक प्रशिक्षण का समापन, भाजपा, कांग्रेस अजाक्स, कुंडलपुर कार्यालय में झंडा वंदन.. हिन्दी लेखिका एवं लेखक संघ की काव्य गोष्ठी..

बुंदेली दमोह महोत्सव में एक शाम शहीदों के नाम

दमोह।  बुंदेली गौरव न्यास दमोह द्वारा न्यास की आजीवन संरक्षक श्रीमती डॉक्टर सुधा मलैया एवं दमोह विधायक जयंत मलैया के मार्गदर्शन में 14 दिवसीय बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन 18 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है महोत्सव के नौवें दिवस स्वर श्री प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों के मध्य सुरों का संग्राम छिड़ा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम नगमें को समर्पित रहा। 
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित श्री गणेश का पूजन कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया गया। अतिथियों का स्वागत न्यास समिति द्वारा दुपट्टा पहन कर किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास हटा जिला दमोह द्वारा सत्यम सड़ैया मैडम के नेतृत्व में केन बेतवा परियोजना एवं मध्य प्रदेश दर्शन की नृत्य प्रस्तुति मनमोहक प्रस्तुति दी गई। बुंदेली दमोह महोत्सव के मंच पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम नगमें कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। जिसमें विभिन्न कलाकारों ने देशभक्ति पूर्ण गीत गायन से महोत्सव परिसर को देशभक्ति पूर्ण कर दिया।
स्वर श्री प्रतियोगिता प्रतियोगिता के प्रभारी दिनेश प्यासी ने बताया कि स्वर श्री प्रतियोगिता में गुप ए बी सी में 22 प्रतिभागियों ने अपने स्वरों से सभी को आनंदित किया। टिकट दो दिवस से बुंदेली दमोह महोत्सव के मंच से कौन है दमदार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन प्रोफेसर हृदय नारायण तिवारी के निर्देशन में किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न रोचक प्रश्नों के उत्तर देकर 51000 की पुरस्कार राशि को पाने प्रयास किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत दमोह जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई तीनों द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन.. दमोह महोत्सव परिसर में 27 जनवरी को रक्तदान शिविर के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान के इस महान कर्म में न्यास समिति सदस्यों, महोत्सव में आए व्यापारियों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने भी रक्तदान किया  न्यास सचिव प्रभात सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी ने बताया कि बुंदेली गौरव न्यास एक सार्वजनिक न्यास है न्यास अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता रहा है और अच्छे कार्यों के लिए बुंदेली गौरव न्यास सदैव तैयार रहता है  रक्तदान शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया दो दिनों में लगभग एक सैकड़ों लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।
न्यास समिति  द्वारा 25 जनवरी और 27 जनवरी को आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम के अवसर पर न्यास सचिव प्रभात सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, सिद्धार्थ मलैया, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी, सिद्धार्थ मलैया, वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेन्द्र जैन, मिश्रा, समाजसेवी महेंद्र जैन, मोंटी रैकवार की गरिमामय उपस्थिति रही।
समाजसेवी महेन्द्र जैन ने किया 20 वीं बार रक्तदान.. समाजसेवी महेन्द्र जैन के द्वारा 20 वीं बार बुंदेली गौरव न्यास द्वारा तहसील ग्राउंड में बुंदेली मेला में चल रहे रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदान जैसा महादान किया, उनका कहना है कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए एवं दूसरों के लिए भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।
युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने कहा है कि प्रत्येक स्वास्थ्य व्यक्ति के लिए रक्तदान करना चाहिए। साथ ही प्रत्येक परिवार में रक्तदान के प्रति जागरूक होना चाहिए। यदि आम व्यक्ति रक्तदान के प्रति जागरूक हो गया तो निश्चित रूप से कभी भी रक्त की कमी नहीं होगी बल्कि तत्काल ही रक्त उपलब्ध हो जाएगा जिसका लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मिलेगा। उन्होंने समाज महेंद्र जैन के स्वेच्छिक रक्तदान पर प्रशंसा व्यक्त की है। रक्तदान अवसर पर युवा नेता सिद्धार्थ मलैया, वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेन्द्र जैन, युवा नेता दीपक मिश्रा, समाजसेवी और युवा नेता मोंटी रैकवार, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक से योगेश जाट, जितेंद्र रैकवार,सौरभ खरे,मनोज शर्मा, जयपाल सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही। 
सात दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ समापन.. दमोह। बुंदेली दमोह महोत्सव में चल रहे सात दिवसीय जैविक प्राकृतिक खेती पर आधारित किसानों का प्रशिक्षण डॉ श्रीमती मंजू कटारे जी के मुख्यअतिथि में प्रशिक्षित किसने के बीच समापन हुआ जिसमें कृषि विभाग के उपसंचालक जितेन्द्र सिंह  राजपूत, सहायक संचालक जे एल प्रजापति,कृषि वैज्ञानिक राजेश पवार, एकलव्य विश्वविद्यालय के कृषि के प्रोफेसर डॉ ओमपाल सिंह राजपूत, भारतीय किसान संघ के सभी सम्माननीय पदाधिकारी,किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी गण 20 जनवरी से चल रहे 27 जनवरी तक के सात दिवसीय प्रशिक्षण में सातों ब्लॉकों का अलग-अलग ब्लॉक के किसानों का प्रशिक्षण हुआ..
 जिसमें सभी किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती हमें क्यों करना चाहिए ,आधुनिक पद्धति से किस तरह करनी चाहिए और रसायन मुक्त खेती हमें करते हुए धरती मां को स्वस्थ और सुरक्षित करना है इन उद्देश्यों को लेकर और आमजन मानस में बड़ा रही बड़ी-बड़ी बीमारियां न हो इस उद्देश्य को लेकर गौ आधारित प्राकृतिक जैविक खेती करने के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया गया। समापन के अवसर पर किसान भाइयों की जैविक प्राकृतिक खेती पर प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता रखी गई
जिसमें किसानों ने इन प्रशिक्षणों के दिनों में जो सीखा है उस पर अपने-अपने बात रखते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया गया विजेता कृषकों को एवं युवा किसान व एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मयंक श्रीवास्तव जी जिला मंत्री किसान संघ और आभार किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल गुड्डू ने माना।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यालय में किया झंडा वंदन.. दमोह। 76 वे गणतंत्र दिवस को भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों सहित नगर में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे  ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल, पूर्व मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह व पदाधिकारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान किया। राज्य मंत्री लखन पटेल और विधायक जयंत मलैया ने गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं। 
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार और सह प्रभारी महेन्द्र जैन ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने समस्त जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा बड़े गौरव का विषय है कि आज ही के दिन ही भारत का संविधान लागू हुआ था। बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान के माध्यम से जिस लोकतंत्र की कल्पना की थी उसे केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा साकार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समूचे विश्व में देश का मान, सम्मान बढ़ा है। देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। हमें भारत के संविधान व लोकतंत्र पर गर्व हैं।
कांग्रेसजनो ने भी गणतंत्र दिवस पर फहराया झंडा.. दमोहजिला कांग्रेस कमेटी द्वारा परंपरानुसार जिला कांग्रेस कार्यालय में सुबह 7 बजे कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थिति में झंडा फहराकर राष्ट्रगान के साथ ध्वज को सलामी दी। उसके बाद घंटाघर पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, पूर्व विधायक अजय टंडन, नगर पालिका अध्यक्ष मंजु वीरेन्द्र राय ने नगर पालिका कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पहार कर ध्वजारोहण किया गया। घंटाघर पर ही व्यापारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
उसके बाद समस्त कांग्रेसजन महरानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला के सामने स्थित तिलक मैदान में शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वंशजो की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् समस्त कांग्रेसियों ने गांधी चौक पहुंचकर परंपरानुसार उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों एवं महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला की छात्राओं स्टाफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कांग्रेस पार्टी के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर लालचंद राय, रजनी ठाकुर परम यादव, आशीष पटेल, वीरेन्द्र राजपूत, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, बबलू भट्ट, विक्रम ठाकुर, अमर सिंह, राजा रौतेला, पप्पू कसोटया, अलीम खान, अरूण मिश्रा, कमला निषाद, अमित बुधौल्या, संदीप बरदिया, दिनेश रैकवार, पुरूषोत्तम पटेल, एके चिश्ती, करण चौधरी, मानक अहिरवार सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं। 
गणतंत्र दिवस पर अजाक्स कार्यालय में हुआ ध्वजरोहण.. दमोह। गणतंत्र दिवस पर अजाक्स कार्यालय में श्रीमती रेवा चौधरी पूर्व प्राचार्य के द्वारा ध्वजरोहण किया गया।तत्पश्चात राष्ट्रगान उपरांत बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा उद्बोधन दिये गये जिसमें प्रताप रोहित जिला संरक्षक द्वारा संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराया गया। इंजी टी चौधरी द्वारा काव्यपाठ के माध्यम से गणतंत्र पर बात रखी, नारायण सिंह ठाकुर पूर्व अपर कलेक्टर द्वारा बाबा साहब के द्वारा प्रदत्त अधिकारों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर एस एल अहिरवार, बी एल रोहित,जी पी वर्मा,बी एल चौधरी,नारायण मराबी, तुलाराम अहिरवार, राजेंद्र रोहिताश, नरेंद्र अहिरवार, टी आर जाटव, सुरेश अहिरवार, हेतराम आदर्श पारस नाथ चौधरी, मुन्ना बड्डे, बी डी अहिरवार,आर डी अहिरवार, एफ एल अहिरवार, जे एल अहिरवार, पार्वती सिंह, मुन्नी लाल अहिरवार, जी एस धुर्वे, रामसेवक अहिरवार,अशोक भारती, वीरेंद्र जाटव, विवेक अहिरवारआदि उपस्थित रहे। डॉ मोहन सिंह आदर्श द्वारा बताया गया कि दोनों राष्ट्रीय पर्व के ध्वजरोहण को  सेवानिवृत अधिकारी,कर्मचारियों को समर्पित किया गया हैं।
कुंडलपुर में ध्वजारोहण, जन्म तप कल्याणक महोत्सव मनाया.. कुंडलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में गणतंत्र दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व पर कुंडलपुर कार्यालय परिसर में कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ के साथ कमेटी पदाधिकारी सदस्यों ने ध्वजारोहण किया। सामूहिक राष्ट्रगान का गायन हुआ।ब्र. किरण दीदी (संचालन) ब्र.लक्ष्मी दीदी ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर चंद्र कुमार सराफ ,अशोक कुमार सराफ, संजय कुबेर, राजेंद्र भेड़ा, अमर सेठ, पुरुषोत्तम जैन ,श्रेयांश सराफ, आशीष गांगरा ,सिद्धार्थ बजाज ,मनीष बनगांव, मनोज ठेकेदार, डॉ. सत्येंद्र जैन, कमेटी सदस्य ,मुनि सेवा समिति सदस्य, उप स्वास्थ्य केंद्र कुंडलपुर के समस्त डॉक्टर स्टाफ, पूर्णायु के डॉक्टर स्टाफ, हथकरघा के भैयाजी, कुंडलपुर में निवासरत सभी दीदी, भैयाजी कुंडलपुर समाज, कुंडलपुर स्टाफ, यात्रीगण की उपस्थिति रही । 
इस अवसर पर जैन धर्म के दसवें तीर्थंकर भगवान श्री शीतलनाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया। प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान हुआ ।पालना झुलाया गया ।शांति धारा, रिद्धि कलश, प्रमुख पात्र का सौभाग्य अनिल अंजना परिवार कानपुर, जैन एकता मंच पार्श्व विहार दिल्ली सुधीर अंकुर दिल्ली, सुनील सुशीला परिवार दिल्ली ,चंद्रकुमार अमित आलोक सराफ परिवार दमोह ,अनुज अरुणा अंशुल सतना, श्रेयांश सौरभ भोपाल, निशित राजीव खुरई, सुभाष जैन अतुल भैया दिल्ली, मोक्ष विजय जैन दिल्ली ,पीयूष कुमार बहराइच, अरुण अंकित इंदौर, रविंद्र बसंत सागर, कुणाल जीवनधर जैन बांसवाड़ा राजस्थान ने प्राप्त किया। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना, पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हुई।
हिन्दी लेखिका संघ की काव्य गोष्ठी सम्पन्न.. दमोह। गणतंत्र पर्व पर हिन्दी लेखिका संघ दमोह की काव्य गोष्ठी सरस्वती कन्या विद्यालय के सभा कक्ष में संगीता पांडे के मुख्यातिथ्य, डॉ किरण गोस्वामी के विशिष्टातिथ्य एवं पुष्पा चिले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस गोष्ठी की आयोजक करुणा खरे रहीं। मां सरस्वती के पूजन उपरांत सरस्वती वंदना संस्था अध्यक्ष पुष्पा चिले ने प्रस्तुत की। अतिथियों के स्वागत के पश्चात पुष्पा चिले गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन क्रान्तिकारी शहीदों के त्याग के कारण आज हम सब आजादी की सांसें ले रहे हैं। उन्हें सर्वप्रथम शत-शत नमन करें। कितने कष्ट झेलकर यह स्वतंत्रता उन्होंने दिलवाई है।हम तो कल्पना करके भी सिहर जाते हैं। जैसे उन वीरों का हृदय देश प्रेम से सराबोर था वैसा देश प्रेम हर नागरिक के अंदर हो जाये तो देशहित के किसी भी कार्य का विरोध नहीं होगा। विशिष्ट अतिथि डॉ किरण गोस्वामी ने कहा कि हम सबको अपने संविधान का अध्ययन करना चाहिए। तभी हमें सही गलत का पता चल सकेगा।
मुख्य अतिथि संगीता पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम ७६वां गणतंत्र मना रहे हैं। मैं कामना करती हैं कि हिन्दी लेखिका संघ दमोह भी अपनी रजत जयंती और स्वर्ण जयंती मनायेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रेमलता नीलम ने किया। आभार करुणा खरे ने व्यक्त किया। द्वितीय चरण में राष्ट्र को समर्पित रचनाओं का पाठ हुआ। पुष्पा चिले ने कहा लटके जो फंदे पर दे गये आजाद वतन, भारत माता की बलिदानी संतान। डॉ प्रेमलता नीलम ने कहा मेरा प्यारा वतन,मातृ भू के सपूतो हमारा नमन। डॉ किरण गोस्वामी ने कहा कभी फुरसत मिले तो पढ़ना मुझे, मैं भारत का संविधान, सम्हाल कर रखना मुझे। संगीता पांडे ने कहा भारत वंदे मातरम जय भारत वंदेमातरम,रुक न पायें तूफानों में, सबसे आगे बढ़ें कदम। भावना शिवहरे ने कहा ये तिरंगा शान झंडा, शक्ति ये पहचान तूं। डॉ इन्द्रजीत कौर ने कहा तिरंगा हमारा फहराता है अपनी ही शान से। लता गुरु ने कहा-हमारा मान है भारत, बहुत सम्मान है भारत। पद्मा तिवारी ने कहा हुये वर्ष ७५ पूर्ण खुशियां हम मनाते हैं। वसुंधरा तिवारी ने पढ़ा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खुशियां हम मनाते हैं। उमा नामदेव ने कहा जन गण मन जब गाये मेरा मन हरषाये, मेरी भारत मां मुस्काये। मधु पाराशर ने कहा आज मिलकर गायेंगे हम गान वन्देमातरम। कुसुम खरे श्रुति ने पढ़ा जिन्ना ,बापू, नेहरू मर गये, चक्रव्यूह की रचना कर गये।मनोरमा रतले कहा-वीरों की कुर्बानी का हमने फल पाया है। सीमा जैन ने कहा चलो चलें उस राह पर जहां वतन की शान है। आराधना राय ने कहा मुझे ऐसा दीपक चाहिए,मन का अंधेरा दूर हो। अर्चना राय ने कहा शान से भोर ने गणतंत्र दिवस मनाया,आन बान शान से तिरंगा लहराया।
लेखक संघ की काव्य गोष्ठी सम्पन्न.. दमोहस्थानीय रामकुमार उ मा विद्यालय में हिन्दी लेखक संघ की इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर कविगोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार श्री नारायण सिंह मुख्य अतिथि थे तथा डॉ रघुनंदन चिले ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि ने युवाओं को साहित्यिक गतिविधियों से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए प्रयास करने के लिये कहा। डॉ रघुनंदन चिले ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि हम ज्यादा से ज्यादा पढ़ें।आज क्या और कैसा लिखा जा रहा है इसकी जानकारी साहित्य से जुड़े लोगों को होनी चाहिए। मनोरंजक काव्यात्मक संचालन बी एम दुबे ने किया। प्रो अनिल जैन ने पढ़ा आओ मनाएं ज़श्ने जम्हूरियत। बीएम दुबे भारत की खातिर मिट जायेंगे।
अमरसिंह राजपूत मैं आपने खून से हिन्दुस्तान लिख दूंगा। डॉ रघुनंदन चिले ने पढ़ा पंख हैं, परवाज़ है और हौसला भी है,मन नहीं लगता भला क्यों आज जीने को?, आसिफ़ अंजुम है सबका एक ही नारा,प्यारा हिंदुस्तान हमारा। रमेश तिवारी कदम कदम पर कदम मिलाओ, कर्तव्यों पर सब डट जाओ।, राम कुमार तिवारी भारत भूमि प्राणों से भी प्यारी,पी एस परिहार दुश्मनों से मात न खायेंगे, ज़ोर जितना है आजमाएंगे। आनंद जैन जवानी को नहीं है कद्र बचपन इसे सब कुछ समझता है । नन्हें सिंह आदम देश प्रेम है बता दूं मैं,प्राण अपने गवां दूं मैं, केके पाण्डे वीर भगत सिंह की आंखों में,  सपनों का सुंदर भारत देख।, डॉ एन आर राठौर देश तुझे प्रणाम। बबीता चौबे रोम रोम है ऋणी देश का, सांसों में जय गान है। ओजेन्द्र तिवारी, आराधना राय, टी चौधरी ने भी काव्य पाठ किया। आभार पी एस परिहार ने माना। 

Post a Comment

0 Comments