संस्कारयुक्त शिक्षा ही सबसे बड़ी संपत्ति- उपाध्याय श्री विरंजन सागर जी
दमोह।
पथरिया:नगर में विराजित पूज्य जैन संत उपाध्याय श्री विरंजन सागर जी के
मंगल सानिध्य में महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या शाला में एवं सरस्वती
शिशु मंदिर के प्रांगण में विद्यार्थी जीवन को कैसे उन्नत बनाए और
राष्ट्रनिर्माण नैतिकता के साथ कैसे करे इस विषय पर मंगल प्रवचन हुये।
जिसमे विद्यालय की प्राचार्य,शिक्षक, पालक, उपस्थित रहे।दोनों विद्यालयों
के स्टाफ ने जैन संत जी को श्रीफल भेंटकर स्वागत किया एवं पाद प्रक्षालन
कराए।
इसके बाद पूज्य उपाध्याय श्री 108 विरंजन सागर
जी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे देशभक्त,
संस्कारवाद, आज्ञाकारी, स्वस्थ विद्यार्थी बनें। समाज में फैली कुरीतियों
से बचें। उनके अंदर बुराइयों का समावेश न हो। वे अपने अन्दर दुर्व्यसनों को
अपने अन्दर न पनपने दें। अपने माता-पिता, गुरुओं की सेवा और आदर करें।
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्होंने
विद्यार्थियों को आत्मा की महत्ता के बारे में बताया कि आत्मा अजर और अमर
है इसे कोई नहीं मार सकता। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंसा न करना, चोरी न
करना, आवश्यकता से अधिक धन संग्रह न करना, विद्यार्थी जीवन में ब्रह्मचर्य
का पालन करना आदि शिक्षाएं दी।
उन्होंने गर्ल्स स्कूल में सभी बालिकाओं को समर्थ और साहसी कैसे बने और कितनी भी विपरीत परिस्थिति और असफलता देखनी पड़े उसमें अपनी सद्बुद्धि से सही निर्णय लेने और कभी आत्मघात(खुदकुशी)न करने का संकल्प भी कराया ।पूज्य गुरुदेव ने सरस्वती शिशु मंदिर के विशाल प्रांगण में बालक बालिकाओं को कुंभकार का प्रसंग सुनाया जिसमें विद्यार्थी अपनी उम्र में कच्ची मिट्टी की भांति होता है जिसे शिक्षक कुंभकार की भांति अच्छे आकार में ढालकर सुंदर पात्र बना देता है।साथ ही सभी विद्यार्थियों से नशामुक्ति,गुरुजन,माता पिता की सेवा की भी शपथ दिलाई। प्रवचन उपरांत प्रश्नोत्तरी भी हुई जिसमें मुनिश्री ने बच्चों से प्रश्न पूछे और पुरस्कार भी गोलू बड़कुल के सौजन्य से वितरित हुए।आयोजन में प्राचार्य सुभाष जैन, योगिता तिवारी,राजेश गर्ग, पुष्पेंद्र सर,राहुल जैन,प्राचार्य बाबूलाल सेन,व्यवस्थापक संदीप जैन,नंदकिशोर चौरसिया,आदेश मम्मा, रवि, गोलू, दीपक, सजल, उमेश जैन सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे। सभी विद्यार्थियों ने मुनिश्री की बातों को ध्यान से सुना।
उन्होंने गर्ल्स स्कूल में सभी बालिकाओं को समर्थ और साहसी कैसे बने और कितनी भी विपरीत परिस्थिति और असफलता देखनी पड़े उसमें अपनी सद्बुद्धि से सही निर्णय लेने और कभी आत्मघात(खुदकुशी)न करने का संकल्प भी कराया ।पूज्य गुरुदेव ने सरस्वती शिशु मंदिर के विशाल प्रांगण में बालक बालिकाओं को कुंभकार का प्रसंग सुनाया जिसमें विद्यार्थी अपनी उम्र में कच्ची मिट्टी की भांति होता है जिसे शिक्षक कुंभकार की भांति अच्छे आकार में ढालकर सुंदर पात्र बना देता है।साथ ही सभी विद्यार्थियों से नशामुक्ति,गुरुजन,माता पिता की सेवा की भी शपथ दिलाई। प्रवचन उपरांत प्रश्नोत्तरी भी हुई जिसमें मुनिश्री ने बच्चों से प्रश्न पूछे और पुरस्कार भी गोलू बड़कुल के सौजन्य से वितरित हुए।आयोजन में प्राचार्य सुभाष जैन, योगिता तिवारी,राजेश गर्ग, पुष्पेंद्र सर,राहुल जैन,प्राचार्य बाबूलाल सेन,व्यवस्थापक संदीप जैन,नंदकिशोर चौरसिया,आदेश मम्मा, रवि, गोलू, दीपक, सजल, उमेश जैन सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे। सभी विद्यार्थियों ने मुनिश्री की बातों को ध्यान से सुना।
कुंडलपुर में भगवान श्री विमलनाथ जी का जन्म तप कल्याणक महोत्सव आज.. दमोहः
सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के 13वें तीर्थंकर भगवान
श्री विमलनाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव 2 फरवरी को धूमधाम से
मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का
अभिषेक , शांतिधारा, पूजन ,विधान होगा। श्री जी का पालना झुलाया जाएगा ।
सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी।
कुंडलपुर पधारकर धर्मलाभ अर्जित करें।
श्रीमती सीमा अग्निहोत्री को सेवानिवृत्ति पर स्कूल परिवार ने दी विदाई.. दमोह।
संकुल केंद्र शासकीय पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरिया बिजोरा
में निरंतर 27 वर्षों से कार्यरत श्रीमती सीमा अग्निहोत्री (प्राथमिक
शिक्षक) शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक शाला खमरिया मोजीलाल सेवा निवृत्ति
कार्यक्रम संकुल केंद्र शा.उ.मा.वि खमरिया बिजोरा में आयोजित किया गया
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उमराव सिंह ठाकुर एवं दिनारी
प्राचार्य श्री रेवन सिंह ठाकुर एवं बीजाडोंगरी प्राचार्य श्री बृजेश
कुमार शर्मा जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ उक्त सेवानिवृत्ति कार्यक्रम
में संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ शाला के समस्त शिक्षक श्री
सोने सिंह पाल,श्री संतोष सिंह, श्री महेश सिंह , श्री नीरज पांडे, श्री
अजय सोनी, श्री भूपत ठाकुर श्रीमती रिंकी ठाकुर, भावना पांडे, नीतू सिंह,
दीपक नामदेव, विकास सोनी आदि उपस्थित रहे।
दुर्गा प्रसाद सेन की सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह.. दमोह। जिले के
पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ श्री दुर्गा प्रसाद सेन की सेवानिवृत्ति पर एक
भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मध्य प्रदेश स्थाई
कर्मी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह उर्फ बबलू ठाकुर इंजीनियर
मनोज अहीरवल, उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी गिरधारी विश्वकर्मा प्रचार मंत्री
कीरत सिंह ठाकुर प्रमोद रावत सुरेश राकेश बाबूलाल परसोत्तम सेन,सहित कई
अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने श्री दुर्गा प्रसाद सेन को
फूल माला, श्रीफल और शाल से सम्मानित किया और उनके सेवाकाल के लिए धन्यवाद
दिया। साथ ही, उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। यह एक सुंदर और
भावपूर्ण कार्यक्रम था जो श्री दुर्गा प्रसाद सेन के योगदान और सेवाओं को
मान्यता देता है। मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ जिला अध्यक्ष संतोष
सिंह बबलू ठाकुर ने इस भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए कर्मचारी अधिकारी
बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
भारतीय मजदूर संघ ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा.. दमोह। भारतीय
मजदूर संघ के सागर संभाग के विभाग प्रमुख धर्मेंद्रचौबे, राज्य कर्मचारी
संघ के प्रदेश महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, जिला मंत्री देवेंद्र चौबे
प्रतिनिधि मंडल ने निम्नानुसार मांग पत्र जेके सीमेंट फैक्ट्री में
दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को नौकरियां, कंपनसेशन दिया जावे।
मृत श्रमिकों के आश्रितों को उनकी उपयोगिता के हिसाब से भरण पोषण हेतु
प्रति महीने निश्चित राशि दी जावे माता-पिता नबालिक आश्रितों के नाम से
फिक्स्ड डिपॉजिट की जावे। प्रबंधन के द्वारा नियम के विरुद्ध जो कार्य किए
गए हैं उससे संबंधित सभी की सहभागिता निर्धारण जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई
की जाएं। निम्न मांगों को लेकर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन
सौंपने वालों में शिशिर तिवारी राज्य कर्मचारी संघ, डम्मू रजक महामंत्री,
अध्यक्ष राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संदीप चौबे, उपाध्यक्ष श्रीमती
कीर्ति मिश्रा, केशव अहिरवाल, रोहित, भरत रैकवार, अंचल, सुधीर सिंह सोलंकी
कार्यालय मंत्री, सोमनाथ यादव, महेंद्र सैनी, जगदीश जैन, सोनू यादव, दानिश
रजा, छोटेलाल चौरिसया, जयंती सूयवंशी, संदीप सोनी, राजेश रजक अन्य लोगों की
उपस्थिति रही।
0 Comments