सेवानिवृत्ति पर शारदा कोरी को भावभीनी विदाई
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा परिवार के लोग सरकारी दफ्तर में केवल दो बार ही आते हैं जब हमारी सरकारी नौकरी में नियुक्ति होती है तब हमारा मुंह मीठा करने और पदभार ग्रहण कराने के लिए आते हैं और जब हमारी सेवानिवृत्ति होती है तब हमें बाजे.गाजे के साथ घर ले जाने के लिए आते हैं आज शारदा प्रसाद कोरी जी का परिवार यहां पर उपस्थित है सभी को प्रणाम करता हूं सभी पत्रकार बंधु और जनसंपर्क विभाग के अधिकारी. कर्मचारी सभी को नमस्कार करता हूं। इस आशय के विचार कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जनसंपर्क विभाग की शारदा प्रसाद कोरी की विदाई अवसर पर व्यक्त किये।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जिन लोगों के साथ काम करके बहुत अच्छा लगता है उनमें से एक हमारे कोरी जी हैं। उन्होंने कहा काम कोई भी हो छोटा बड़ा नहीं होता हैए लेकिन काम करने वाले का जुनून बहुत महत्वपूर्ण होता है। कलेक्टर श्री कोचर ने श्री कोरी के रिटायर होने पर उन्हें बहुत.बहुत शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला जनसंपर्क अधिकारी वाईए कुरैशी ने कहा भोपाल में ज्वाइंट डायरेक्टर ने कहा था शारदा जी को मुख्यमंत्री जी से पुरस्कृत कराएए इतना काम करते हैंए ड्राइवर होने के साथ ही उत्कृष्ट फोटोग्राफी भी करते रहे हैं। उन्होंने कहा यह बड़ी चीज होती है कि सभी एक रूप में काम करें वह गुण हमारे कोरी जी में भी है और ऑफिस के सभी लोगों में है। उन्होंने कहा जिन लोगों के साथ आपको काम करके बहुत अच्छा लगता है उनमें से एक हमारे कोरी जी हैं। उन्होंने कहा काम कोई भी हो छोटा बड़ा नहीं होता है लेकिन काम करने वाले का जुनून बहुत महत्वपूर्ण होता है। कार्यक्रम में मीडिया के साथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर श्री कोरी के परिजनों सहित मीडियाजन विभिन्न विभागों के अधिकारी.कर्मचारी और साथीगण मौजूद थे।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ दमोह विकासखंड, तहसील, नगर के निर्वाचन संपन्न.. दमोह।
राष्ट्र हित, शिक्षा हित, छात्र हित एवं शिक्षक हित में कार्य करने वाले
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त ,मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय
निर्देशानुसार आज दिनांक 2 फरवरी को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला
कार्यालय पुरानी कलेक्ट्रेट में, विकासखंड दमोह तहसील दमोह एवं नगर दमोह के
निर्वाचन संपन्न हुए। जिसमें नगर अध्यक्ष श्री आर वी सिंह, सचिव आदित्य
चौरसिया, विकासखंड दमोह अध्यक्ष श्री नितेश पाठक, सचिव नीलेश जैन, कोश
अध्यक्ष देवीलाल पटेल, तहसील दमोह अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जैन, सचिव निरपत
सिंह ठाकुर, कोश अध्यक्ष प्रभुदयाल तिवारी, निर्विरोध रूप से निर्वाचित
हुए।

निर्वाचन अधिकारी भागचंद जैन, प्रदीप अग्रवाल, पर्यवेक्षक श्री एल पी
चौरसिया के नेतृत्व में संपन्न हुए।जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार जैन ने
सभी निर्वाचित कार्यकारिणी को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के इतिहास तथा राष्ट्र
हित, शिक्षा हित, छात्र हित, शिक्षक हित, के उद्देश्यों से अवगत कराया एवम
उद्देश्यों के अनुसार कार्य करने हेतु प्रेरित किया। संभागीय सचिव पारस
कुमार जैन, जिला कोश अध्यक्ष कमलेश सेन, उपाध्यक्ष मनीष भारद्वाज, जीपी
पटेल, महेश सोनी, सोनू ठाकुर, संतोष रजक, पंकज श्रीवास्तव, सरिता पाठक,
अमित पांडे, अमर साहू, अरविंद जैन, विजय विश्वकर्मा, अरविंद चौराहा, नीरज
साहू, दितपाल सिंह ठाकुर आदि सभी ने निर्वाचित कार्यकारिणी को हार्दिक
शुभकामनाएं प्रदान की।
कुंडलपुर में भगवान विमलनाथ का जन्म तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया.. दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के 13 वें तीर्थंकर
भगवान श्री विमलनाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
।इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक,
शांति धारा, पूजन, विधान हुआ । श्री जी का पालना झुलाया गया। इस अवसर पर
श्रेष्ठी श्री अशोककुमार ,प्रेमचंद सुरेशचंद्र ,विश्वासचंद परिणीता वरुण
रुपाणी आस्था जैन परिवार दिल्ली द्वारा पूज्य बड़े बाबा परिकर में शोभायमान
64 चांदी के चंवर प्रदान किए गए। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी द्वारा सम्मानित
किया गया । इस अवसर पर प्रथम अभिषेक, शांतिधारा ,रिद्धि कलश करने का सौभाग्य
अशोककुमार प्रेमचंद दिल्ली, शांतकुमार संजीव नवीन सागर, अभिषेक जैन दिल्ली
आशीष हर्ष नमन ललितपुर, आशीष अभिषेक अभिनव अनिल जबलपुर, पंकज जैन जोधपुर
,अरुण अभिषेक जैन दिल्ली शैलेंद्र आदित्य जैन ग्वालियर ,अशोक दीपचंद, सुरेंद्र ईशान जबलपुर अजयकुमार मूलचंद जैन ऊमरा को प्राप्त हुआ। सायंकाल
भक्तामर दीपअर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हुई।
अभाना स्कूल की छात्राओं का निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप.. दमोह।
शासकीय कन्या नवीन हाई स्कूल नवाचारी विद्यालय अभाना, में कलेक्टर दमोह
सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में 150 से अधिक छात्राओं का निशुल्क
मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित किया गया। कलेक्टर दमोह श्री कोचर ने जनसुनवाई
में नागरिकों द्वारा दान की गई सामग्री में से छात्रों हेतु स्वच्छता की
दृष्टि से 220 सेनेटरी पैड स्टेशनरी एवं अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की ।
नवाचारी विद्यालय अभाना में आयोजित बहु उपयोगी स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर
मोनिका पालीवाल डॉक्टर श्रीश जैन, डॉक्टर तेजस्विनी, नर्सिंग स्टाप ने
छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और स्टाफ के साथ मिलकर दवाइयां वितरित
की। अधीक्षक भू अभिलेख डॉक्टर सुलेखा यादव ने छात्रों को आत्मविश्वास और
परीक्षा में कठिन परिश्रम का मार्गदर्शन किया। संस्था के प्राचार्य डॉ
आलोक सोनवलकर ने सामाजिक सरोकार के इस अभिनव पहल का स्वागत किया। जयकारो के साथ हुआ मासिक महाआरती का आयोजन.. दमोह। श्री शक्तिपुत्र
जी महाराज के निर्देशन में हर माह की भांति माह के प्रथम रविवार में जबेरा
की कृषि पद मंडी में मासिक महा आरती का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम के
पहले दो-दो मिनट के मां एवं गुरुवर जी के जयकारे लगाए गए आरती के पश्चात
उपस्थित सभी मां भक्तों ने आरती संपन्न की समापन के पश्चात चिंतनों का
संचालन लखन रैकवार जी ने किया चिंतनों की प्रथम कड़ी में भगवती मानव कल्याण
संगठन दमोह की जिला सचिव शुभांगी ठाकुर जी ने कहा कि देश का भविष्य उज्जवल
बनाने के लिए हमें आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल बनाना चाहिए हमारे
छोटे-छोटे बच्चों में अच्छे संस्कार भरकर नशा मुक्त मांसाहार मुक्त के लिए
प्रेरित करना चाहिए तभी हमारा देश नशा मुक्त हो सकेगा। चिंतनों की अगली कड़ी
में नशा मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह जी ने कहा हम आजादी
के बाद भी गुलामी का जीवन जी रहे हैं क्योंकि आज भी हम नशें के गुलाम हैं
चंद्र नेताओं के गुलाम क्योंकि आजादी के बाद किसी ने यह निर्णय नहीं लिया
कि हमारा देश हमारा प्रदेश नशा मुक्त हो शराब मुक्त हो अपराध मुक्त हो वही
भगवती मानव कल्याण संगठन ने यह बीड़ा ठाना है कि हम सभी मिलकर दिन रात एक
करके लोगों को जगाकर नशा मुक्त प्रदेश बनाएंगे आज श्री शक्तिपुत्र जी
महाराज के निर्देशन में दमोह जिले में सैकड़ो गांव को संगठन द्वारा नशा
मुक्त कर दिया गया है एवं 2000 से अधिक स्थानों पर पुलिस को सूचना देकर
अबैध शराब जप्त कराई है। अगली कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन के संभागीय
अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह जी ने कहा कि मां भगवती एवं श्री शक्तिपुत्र जी
महाराज से जुड़कर हजारों नहीं लाखों परिवार नशा मांसाहार मुक्त होकर खुशहाली
का जीवन जी रहे हैं इसी क्रम में समाज के बीच लोगों के अंदर राष्ट्र रक्षा
मानवता की सेवा धर्म की रक्षा के प्रति निष्ठा बनी रहे मध्य प्रदेश के
डिंडोरी जिले में 8 और 9 फरवरी 2025 को शक्ति चेतना जन जागरण शिविर का
आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी का परिवार आमंत्रित हैं वहां रहने खाने
पीने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। अंतिम कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना
पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत जी ने कहा कि आज
समाज में ढोंग पाखंड चर्म सीमा पर है इससे हमें बचने की जरूरत है संकल्प
में ही शक्ति है हम गंगा नहाने जाएं तो वहीं संकल्प लें कि आज से हम अनीति
अन्य धर्म न करेंगे ना सहेंगे अगर गंगा नहाने के बाद तुम्हारा वही काम चलता
रहा कि मैं तो गंगा नहा कर आ गया अब क्या करना है गंगा नहाने के बाद भी
अगर आप नशमा शहर अनीता धर्म के पद पर चलते हैं तो गंगा नहाने का कोई फायदा
नहीं इसीलिए जीवन में एक बार संकल्प ले उस संकल्प की रक्षा भगवान भी करते
हैं अंतिम कड़ी में उपस्थित सभी का आभार डॉक्टर नरेंद्र सिंह जी ने किया।
अभी तक 1200 से अधिक लोगों को किया गया निशुल्क रक्तदान.. दमोह।
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं
द्वारा निरंतर समाज सेवा के उद्देश्य से जरूरतमंदों को नि:शुल्क ब्लड दान
किया जाता है इसी कड़ी में चैनपुरा दमोह निवासी मणिभाई अहिरवाल को ब्लड
की कमी थी तो 0+ प्लस ब्लड नहीं मिल रहा था.. तो उन्होंने फोन लगाकर
भगवती मानव कल्याण संगठन के महेश गुप्ता को फोन लगाया तो उन्होंने दमोह के
जय यादव मडाहार जी को फोन लगाया और कहा कि आप एक बटल रक्तदान कर दो तो
उन्होंने तो अस्पताल में आकर 0+ रक्तदान अपना निशुल्क किया रक्तदान
किया वह अपना 18 बार रक्तदान दे रहे हैं ब्लड सभी लोगों को ब्लड दान करना
चाहिए जिला अस्पताल दमोह आकर ब्लड दान निशुल्क किया पिता जी के लडके
अजय अहिरवाल ने कहा कि हम आपका आभार व्यक्त करते हैं..
जश्न इमाम हुसैन अ.स. मनाया गया.. दमोह। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष
भी अंजुमन हुसैनी एकता कमेटी के द्वारा नवास ए रसूल, फरजंद ए मौला अली,
हजरत हजरत इमाम हुसैन अ.स. का जन्म दिवस हुसैन टेकरी ग्राम समन्ना जिला
दमोह में बड़े ही गर्म जोशी के साथ मनाया गया जिसमें जिले के सभी हकीदतमंदो
ने हुसैन की शान में कसीदे और नात शरीफ पढ़कर अकीदत पेश कर मुबारकबाद दी.. फ़तहा के बाद सभी लोगों को लंगर में भोजन कराया और साथ ही कमेटी ने बताया कि
3 शाबान को हज़रत इमाम हुसैन अ.स. व 4 शाबान हजरत अब्बास अ.स. का जलसा जश्न
मनाया जाता है और यहां के बाद शहर के सभी इमामबाड़ों में जश्न मनाया जाता
है। हिंदू मुस्लिम एकता का यह स्थान सभी धार्मिक लोग यहां पर अपनी आस्था के
साथ दर्शन करते हैं।
0 Comments