मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ
दमोह। राइम्स पब्लिक स्कूल एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम श्री देव जानकी रमण बूंदाबहू मंदिर के “मानस भवन“ में आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों माता-पिता का सामूहिक पूजन उनके बच्चों ने किया व गुरुजनों का पूजन सम्मान किया व संकल्प लिया कि आज से ही ठान लिया है हमने शुभ कार्यो से ना शर्माऐंगे माता-पिता एवं गुरुजनों की पूजा एवं सेवा करके अपना भाग्य बनाऐंगे लेते है..
संकल्प आज हम भारतीय संस्कृति सदैव अपनाऐंगे हर 14 फरवरी को माता-पिता पूजन दिवस मनाऐंगे.मातृ-पितृ पूजन दिवस की शुरुआत संत श्री आशारामजी बापू ने 2006 में की थी जो कि आज विश्व स्तर पर मनाया जाने लगा है. यह दिन माता-पिता को सम्मान, प्यार और देखभाल देने के लिए समर्पित है, जिसके वे हकदार हैं.. यह अनोखा पर्व एक सच्चा प्रेमदिवस शुद्धतम रूप में मनाकर हर घर और मानव हृदय में एक सामाजिक जागृति लाने के लिए यह पहल शुरू की गई थी. माता-पिता पूजन दिवस माता-पिता और बच्चों के बीच के बंधन का उत्सव है। स्कूल के निर्देशक अनिल चौरसिया जी ने श्री योग वेदांत सेवा समिति व बच्चों के अभिभावको का आभार व्यक्त किया और अपने माता-पिता का सम्मान करने की बात कही। बूंदाबहू मंदिर के पंडितजी श्री राजेश उपमन्न जी ने कहा भगवान श्री गणेशजी ने भी अपने माता-पिता का पूजन कर प्रथम पूज्यनीय होने का आशीर्वाद पाया। सभी के माता पिता अपने बच्चों के लिए दिन रात मेहनत करते है. हमारे लिए अपना सर्वस्व त्याग देते हैं. बच्चों का यह कर्त्तव्य है की उन्हें भी वे सम्मान दें. सम्मान और आदर वैसे तो पूरे वर्ष जीवन भर करना चाहिए. लेकिन साल में कोई एक दिन ऐसा होना चाहिए जो सिर्फ उनको समर्पित हो, इसलिए मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है।
दमोह। राइम्स पब्लिक स्कूल एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम श्री देव जानकी रमण बूंदाबहू मंदिर के “मानस भवन“ में आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों माता-पिता का सामूहिक पूजन उनके बच्चों ने किया व गुरुजनों का पूजन सम्मान किया व संकल्प लिया कि आज से ही ठान लिया है हमने शुभ कार्यो से ना शर्माऐंगे माता-पिता एवं गुरुजनों की पूजा एवं सेवा करके अपना भाग्य बनाऐंगे लेते है..
संकल्प आज हम भारतीय संस्कृति सदैव अपनाऐंगे हर 14 फरवरी को माता-पिता पूजन दिवस मनाऐंगे.मातृ-पितृ पूजन दिवस की शुरुआत संत श्री आशारामजी बापू ने 2006 में की थी जो कि आज विश्व स्तर पर मनाया जाने लगा है. यह दिन माता-पिता को सम्मान, प्यार और देखभाल देने के लिए समर्पित है, जिसके वे हकदार हैं.. यह अनोखा पर्व एक सच्चा प्रेमदिवस शुद्धतम रूप में मनाकर हर घर और मानव हृदय में एक सामाजिक जागृति लाने के लिए यह पहल शुरू की गई थी. माता-पिता पूजन दिवस माता-पिता और बच्चों के बीच के बंधन का उत्सव है। स्कूल के निर्देशक अनिल चौरसिया जी ने श्री योग वेदांत सेवा समिति व बच्चों के अभिभावको का आभार व्यक्त किया और अपने माता-पिता का सम्मान करने की बात कही। बूंदाबहू मंदिर के पंडितजी श्री राजेश उपमन्न जी ने कहा भगवान श्री गणेशजी ने भी अपने माता-पिता का पूजन कर प्रथम पूज्यनीय होने का आशीर्वाद पाया। सभी के माता पिता अपने बच्चों के लिए दिन रात मेहनत करते है. हमारे लिए अपना सर्वस्व त्याग देते हैं. बच्चों का यह कर्त्तव्य है की उन्हें भी वे सम्मान दें. सम्मान और आदर वैसे तो पूरे वर्ष जीवन भर करना चाहिए. लेकिन साल में कोई एक दिन ऐसा होना चाहिए जो सिर्फ उनको समर्पित हो, इसलिए मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है।
अजाक्स मिलन समारोह में छात्रों को किया सम्मानित.. दमोह
प्रांतीय अजाक्स के निर्देशानुसार नवबर्ष के उपलक्ष्य में अजाक्स द्वारा
मिलन समारोह सह-भोज का आयोजन दमोह के राजनगर परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुधीर कुमार कोचर कलेक्टर दमोह एवं विशिष्ट
अतिथि अनिल लारिया संभागीय अध्यक्ष अजाक्स सागर व अजाक्स के बरिष्ठ
पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर
पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारम्भ कर मंचाशीन अतिथियों का जिला अजाक्स
कार्यकारणी द्वारा स्वागत किया गया।
तत्पश्चात् डॉ
मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। जिसमें बताया
गया कि, आज का कार्यक्रम दमोह के छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करने बाले उन
बच्चों के लिए हैं, जो सीमित सुविधाओं के चलते शिक्षा के उत्कृष्ट हैं
जिनको प्रोत्साहित करना अजाक्स का प्रथम कर्तव्य हैं, इसी बीच कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि के समक्ष दमोह के सभी विभागों के विधिवत रोस्टर को तैयार कर
1437 पदों पर शीघ्र बैकलॉग भर्ती कराने हेतु प्रस्ताव रखा जिसपर कलेक्टर
द्वारा दोनों मांगो को शीघ्र पूरा करने हेतु कहा गया। तत्पश्चात
दमोह के छात्रावासों में रह रहें, उपस्थित उत्कृष्ट छात्रों व नीट पास
करने बाले छात्रों एवं खेल में संभागीय विजेता फेसबुक लाइब कोचिंग बाले
शिक्षको को मेडल व प्रमाण पत्र, डॉक्यूमेंट फाइल,पेन द्वारा सम्मानित किया
गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बालाराम अहिरवार
तहसील अध्यक्ष हटा, जमना प्रसाद अहिरवार तहसील अध्यक्ष पटेरा ,जी पी
गायकवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया, निर्मल बाल्मीकि ब्लॉक अध्यक्ष हटा, व शशि
चौधरी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अजाक्स, जिला संरक्षक प्रताप रोहित,
नारायण सिंह ठाकुर,के पी अहिरवार, डॉ बी एल अहिरवार, एस एल अहिरवार, बी एल
रोहित, इंजी टी चौधरी, आर डी अहिरवार, मुन्नीलाल अहिरवार,गुरूजी कोमल शाह
दादा चुनेटिया, जिला उपाध्यक्ष इंजी अमित कुमार, जे एल भारती, ओ पी राज,
पार्वती सिंह,जिला कोषाध्यक्ष सी पी अहिरवार, तुलाराम अहिरवार,जिला महासचिव
आर बी सिंह, नारायण मराबी, मुरारी अहिरवार जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, डी सी
बैन जिला प्रवक्ता द्वारा बारी -बारी से उद्बोधन दिये गये तत्पश्चात। इस
अवसर पर उषा चौधरी, क्रांति अहिरवार, बवीता रोहितास, अनीता चौधरी, लक्ष्मी
चौधरी, कल्पना आदर्श, राघवेंद्र कुमारी, मीना आदर्श,रामेश्वरी भारती, सुमन
अहिरवार, सुनीता चौधरी, सुषमा आनंद, अर्चना अहिरवार, रेखा अहिरवार, कविता
चौधरी, रामबाई अहिरवार, कंचन राज, महिलाओ की उपस्थिति के साथ संयुक्त सचिव
डॉ सुभाष अहिरवार,महेंद्र बौद्ध, कासीराम अहिरवार, गणेश अहिरवार, एम आर
प्रभाकर, एफ एल प्रभाकर, रेवा मिस्त्री, संजय परोचे, जाहर सिंह पोरते,
हिम्मत अहिरवार, पारस नाथ चौधरी, सुनील आनंद, सुभम आनंद, आनंद कडेरे व सैकड़ो
की संख्या में अजाक्स के साथियों की उपस्थिति रही। संचालन तुलाराम अहिरवार
एवं डॉ सुभाष अहिरवार ने तथा नारायण मराबी ने आभार व्यक्त किया।
वसंत पंचमी एवं निराला जयंती पर हुई काव्य फुहार.. दमोह।
संस्कार भारती ईकाई दमोह जिला अध्यक्ष डॉ.गणेश राय दमोह के तत्वावधान में
शिल्पी नाटयगृह फुटेरा बार्ड शहीद स्मारक यशवत चौक में वसंतोत्सव व निराला
जयंती पर“काव्य संध्या “का आयोजन किया गया ,जिसके अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार
ठा. नारायण सिंह मुख्य अतिथि डॉ. रघुनंदन चिले, विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल जैन
रहे ।दीप प्रज्जवलन के बाद सरस्वती बंदना रामकुमार तिवारी ने, संगीतज्ञ
नरमदा चौरसिया ने गणेश राय रचित बुन्देली गीत मीठे तेल और गुड़ शक्कर आंखें
इतै बता रये, लहसुन -अदरक- प्याज के नखरे अब देखे नईं जा रये, के.के.
पान्डे ने आया वसंत है, शोएब दमोही ने बफ़ा का अपनी तमाशा बना के बैठे हैं,
बची-खुची थी जो इज्ज़त गवां के बैठे हैं, मुस्तफा “अकमल“ ने पढे- लिखे वो
बहुत हैं मगर यकीन नहीं है, इसीलिए तो उन्हें किसी का यकीन नहीं है, ताजी
ताहिर दमोही ने आजकल मौत फूल जैसी है, ज़िन्दगी बबूल जैसी है,
कवियत्री
चंदा नेमा ने महाप्राण कवि चिर महान हो ,शत शत मेरा तुम्हें प्रणाम हो,सदन
नेमा ने गये दिन फिर नईं आनें मनुआ,लाख जतन कर डारौ मनुआ, पी.एस. परिहार
पिम्मी ने दोनों के पास से गया जितना फितूर था,अब मेरे पास आ गया वो जितना
दूर था, आशिफ़ अंजुम ने वतन के नाम, ओजेंन्द्र तिवारी ने ऐसा हो नया वर्ष,
रमेश तिवारी ने सुरभित वहने लगी बहार, थपकियां देती मन के द्वार, इंजीनियर
अमर सिंह राजपूत ने आते ही ऋतुराज के धरती भरे उमंग, मानव वजाज ने जतन से
जो सजाया है। वहीं ऋगार छूते हो, गुलों की चाह में जलते हुए अंगार छूते हो,
रामकुमार तिवारी ने हर रोज इसी चाह में जी लेता हूं, बबीता चौबै ने कोयल
की कूक प्यारी महिमा अनंत है ,आया वसंत प्यारा आया वसंत है, आशीष तंतुवाय
“कबीर“ ने तुम भूल गए हो शौर्य स्वभिमान को, पी.सी. शर्मा ने संस्कारों ने
है जीवन जीना सिखाया, आराधना राय ने कर बुलंद वक्त को आज़ को साज़ को कंठ को
आवाज़ को..
डॉ अनिल जैन ने गीत प्रेम के जब वहें और आंखें हों चार,डॉ.
रघुनंदन चिले ने आदमी को फ़कत आदमी बनाओ तो कोई बात बने,इक चिराग दिल में
जलाओ तो कोई बात बने, बी.एम.दुबे ने वसंत का स्वागत किया जाये, ऋतुराज देश
में सुख समृद्धि लाये, गणेश राय इमलाई ने “उदास मानव की मुक्ति स्पंदित
ह्दय की छटपटाहट है कविता“ पढ़ी। गोष्ठी में नाट्य एवं कला मंच के पारस
गर्ग, पंकज चतुर्वेदी, दीक्षा सेन, नेंसी गुप्ता,सुश्री शिवानी वाल्मिक,
अनुभव श्रीवास्तव हरिओम खरे,अनुनय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार चौबे,साहित्य
प्रेमी राजेश शर्मा,देवेश श्रीवास्तव, अनिल खरे, ब्रिजेन्द्र राठौर, आदि की
युवाओं की उपस्थित रही। मंच संचालन बी .एम.दुबे व आभार संस्कार भारती के
महामंत्री पी.सी. शर्मा ने माना।
मां सिद्धिदानी धाम मंदिर में सहस्त्र चंडी महायज्ञ.. दमोह।
नगर के प्रोफेसर कॉलोनी मां सिद्धिदानी धाम मंदिर की 25वीं वर्षगांठ के
उपलक्ष में चतुर्थ पंचकुंड आत्मक सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन 30 जनवरी
से 6 फरवरी तक प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सिद्धिदानी धाम मंदिर में यज्ञ
आचार्य परम पूज्य डॉ पंडित नारायण उपाध्याय (वाराणसी) के द्वारा संपन्न
कराया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन सुबह 7 से 8 तक वेद पारायण ब्रह्म यज्ञ ,
दुर्गा सप्तशती का पाठ सुबह 8 बजे से 12 तक एवं दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक
किया जा रहा हैहवन दोपहर 2 बजे से 6:30 तक किया जा रहा है मंदिर के
पुजारी पंडित महेश मिश्रा ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण
6 फरवरी 2025 को दोपहर 1 बजे से मंदिर प्रांगण में ही किया जाएगा
सिद्धदायनी धाम मंदिर समिति द्वारा समस्त नगर वासियों से इस कार्यक्रम में
उपस्थित होकर सिद्ध दायिनी मां एवं यज्ञ नारायण के दर्शन तथा यज्ञशाला की
परिक्रमा कर धर्म लाभ लेने की अपील की गई।
श्री सत्य साई नेशनल क्रिकेट लीग में दमोह जीता.. दमोह।
श्री सत्य साई नेशनल क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को स्मार्ट सिटी मैदान
सागर में संगठन की टीम दमोह और सागर के बीच तथा भोपाल और गुना के बीच T 20
मैच आयोजित किये गए। जिसमें दमोह और भोपाल की टीम ने अपने- अपने मैच में
जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग दमोह ने की और सागर की टीम को 130 रन
के स्कोर पर आल आउट कर दिया, जवाब में दमोह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन
करते हुए। 19 में ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131
रन का लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। दमोह की ओर से बॉलिंग करते हुए
आकाश लोधी ने महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए तथा अवधेश लोधी के द्वारा शानदार 45
रन बनाने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दमोह टीम के बॉलिंग कोच
लोकेश पवार, बैटिंग कोच रामस्वरूप कुर्मी, मैनेजर संगम पटेल, संगठन
जिलाध्यक्ष राकेश कुर्मी का टीम की विजय में तथा विशेष योगदान रहा। टीम
दमोह के विजेता बनने पर संगठन के धरमेश्वर मिश्रा, मुकेश कुमार दुबे,
प्रतीक दुबे, सतीश गुप्ता, दीनदयाल नामदेव, दीपक नेमा तथा संतोष पटेल ने
शुभकामनायें व बधाई प्रेषित की है।
0 Comments