Header Ads Widget

वैलेंटाइन-डे के बजाय माता-पिता पूजन दिवस मनाने वाहन रैली.. पीएमयूएम शिक्षक संघ का रक्तदान.. बसंत पर्व पर एकलव्य विवि, वैश्य महिला इकाई, गायत्री शक्तिपीठ, नीलम साधना केन्द्र में आयोजन.. भगवान बड़ादेव ठाना निर्माण का निरीक्षण..

वैलेंटाइन-डे मनाने के बजाय माता-पिता पूजन दिवस मनाने वाहन रैली निकाली
दमोह। संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम से एक विशाल वाहन रैली का आयोजन हुआ जिसका उद्देश्य 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के स्थान पर मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाए ऐसा संदेश देते हुए वाहन रैली शहर के मुख्य स्थान से होते हुए पुनः हटा नाका स्थित संत श्री आसाराम बापू आश्रम में समाप्त हुई
वाहन रैली में मुख्य रूप से श्रीयॉग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष श्री भरत कुंदनानी युवा सेवा संघ के अध्यक्ष श्री पंकज वासवानी एवं महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती कविता जी एवं सैकड़ो की तादात में लोग उपस्थित रहे स रैली की समाप्ति के पश्चात श्री योग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक श्री सुंदरदास बसंतानी ने हमें कार्यक्रम के विषय मै बताया “भारतीय संस्कृति में माता-पिता को देवतुल्य स्थान दिया गया है। पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव से बच्चों को बचाने के लिए एवं अपने माता-पिता के प्रति आदर भाव प्रकट करने के लिए संत श्री आशाराम बापू ने वर्ष 2006 में 14 फरवरी के दिन मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की शुरुआत की। अब यह दिवस विश्वव्यापी हो चुका है। इसे अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा स्कूल, कालेज, आश्रम, मंदिर, कालोनी आदि अनेक स्थानों पर व्यापक रूप से मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को देखने वाले प्रत्येक व्यक्ति भाव-विभोर हो जाते है एवं इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते है। साधको द्वारा मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम 1 माह पूर्व ही प्रारंभ कर दिया जाता है जिसे अनेक स्कूलों एवं कालोनियों में आयोजित किया जाता है। 14 फरवरी को संत श्री आशारामजी बापू के प्रत्येक आश्रम में या किसी सार्वजनिक स्थानों पर समितियों द्वारा मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष सामूहिक रूप से मात्र पत्र पूजन दिवस का कार्यक्रम हटा रोड़ पर स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम में 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतिऐं, प्रेरणादायी नाटिकाएं, सामूहिक माता-पिता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी नगर वासियों से हम आग्रह करते हैं कि वह  आए एवं इस दिव्य कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दे।
पीएमयूएम शिक्षक संघ ने किया रक्तदान.. दमोहबसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पीएमयूएम शिक्षक संघ दमोह ने शासकीय हॉस्पिटल जाकर अजय रोहित नीतेश पालीवाल ओमप्रकाश नामदेव, लीतेश पटवारी, बीसी जैन ने रक्तदान किया
साथ मे कैलाश असाटी मोहन ठाकुर मयंक सोनी एवं पीएमयूएम शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन खरे उपस्थित रहे।
         
एकलव्य विवि में धूमधाम से मनाया बसंत उत्सव.. दमोह एकलव्य विश्वविद्यालय के प्रदर्शन कला विभाग और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त सौजन्य से विश्वविद्यालय में बसंत उत्सव भक्तिभाव और उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल मार्गदर्शन तथा कुलगुरु प्रोफे. डॉ.पवन कुमार जैन और कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।  कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगुरु और कुलसचिव द्वारा गणेश जी और माता सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के अन्य संकाय अध्यक्षों, विभाग अध्यक्षों ने भी सरस्वती माता और अध्ययन के प्रति अनुरागी बनने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का संचालन प्रदर्शन कला विभाग के अध्यक्ष डॉ स्वाति गौर ने किया और आभार प्रदर्शन महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉक्टर वंदना पांडे ने किया। इस कार्यक्रम में तमन्ना यादव, आस्था राजपूत ,छवि नामदेव,हेमश्री, अर्चना चौहान आदि छात्र छात्राओं ने कविता , गीतों और नृत्य के माध्यम से मां सरस्वती को स्वरांजलि अर्पित की। संस्कृत विभाग के डॉ सूर्य नारायण गौतम ने बसंत उत्सव पर स्वरचित कविता के पाठ से सभी का मन मोह लिया। प्रदर्शन कला विभाग के डॉ स्वाति गौर, डॉ वैभव कैथवास, ओमकार चौरसिया, श्रीमति मंजु सेन आदि शिक्षकों ने भी इस अवसर पर अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान की।
वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा आयोजन.. दमोह। जिले के साथ वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हटा तहसील, पटेरा तहसील बटियागढ़, जबेरा, पथरिया में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में समाज की महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और माँ सरस्वती के पूजन के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
महिला इकाई द्वारा भजन संध्या, वाणी वंदना एवं विद्यार्थियों और महिलाओं ने माँ सरस्वती की वंदना कर शिक्षा और संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला। समाज की महिलाओं ने एकजुट होकर सामाजिक उत्थान और शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर विचार साझा किए। पथरिया महिला इकाई ने गढाकोटा गौशाला को 1100/रूपए की राशि दान कर गायों की सेवा की महिलाओं एवं बालिकाओं ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया, जिससे पूरे माहौल में भक्तिमय ऊर्जा व्याप्त हो गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। सम्पूर्ण जिले में वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई के नेतृत्व में बसंत पंचमी उत्सव का यह भव्य आयोजन हर्षाेल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और गणमान्य नागरिकों ने इसमें भाग लिया और इसे सफल बनाया। 

बसंत पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ में आयोजन.. दमोह। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ दमोह पर गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का वसंत पर्व आध्यात्मिक जन्मदिवस के रूप बोध दिवस के रूप में हर्षोल्लास एवं जप तप यज्ञ एवं दीप यज्ञ के साथ मनाया गया। प्रातः सूर्योदय से सूर्यास्त तक गायत्री महामंत्र का सामूहिक अखंड जप, प्रातः दैनिक यज्ञ के साथ 1 दीक्षा संस्कार,1 पुंसवन संस्कार और 2 विद्यारंभ संस्कार कराए गए। 

पंडित वीरेंद्र गर्ग ने यज्ञ संपन्न कराते हुए वीणा पाणी मां सरस्वती का पूजन अर्चन के पश्चात आचार्य श्रीराम शर्मा जी का पूजन कराते हुए बतलाया कि 15 वर्ष की आयु में आज ही के दिन वर्ष 1926 में गुरुदेव को आत्मबोध हुआ,उनके गुरु सर्वेश्वरानंद जी ने दर्शन देकर उन्हें 24 वर्षों तक गायत्री साधना करने का निर्देश दिया और उसे भारतीय संस्कृति के पुनरुद्धार में समर्पित करने कहा। शाम को दीप यज्ञ में परिव्राजक के सी गुप्ता द्वारा बसंती चोला रंग डालो गीत गाकर सभी को देशप्रेम से उत्प्रेरित कर दिया।दीपयज्ञ का संचालन जिला समन्वयक बी पी गर्ग द्वारा करते हुए वसंत पंचमी पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
नीलम संगीत साधना केन्द्र में बच्चों ने दी प्रस्तुति.. दमोह। नीलम संगीत साधना केन्द्र पर विद्यालय के बच्चों व उनके अभिभावकों की उपस्थिति में बसंत पंचमी का उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया स कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पं. श्याम सुन्दर शुक्ला जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व माँ सरस्वती के चरणों में पुष्पहार अर्पित कर किया स मुख्य अतिथि पं. शुक्लजी का स्वागत पुष्पहार से संगीत आचार्य पं. मुकेश कुमार दुबे द्वारा किया गया तथा सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों का तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया गया मुख्य अतिथि ने बसंत पंचमी की शुभकामनायें देकर माँ सरस्वती की उपासना कला साधकों के लिए क्यों करनी चाहिए इस पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सर्वप्रथम समूह स्वर में बच्चों द्वारा माँ सरस्वती वंदना की अत्यंत भावपूर्ण प्रस्तुति दी। ततपश्चात् भगवान जगन्नाथ स्वामी की प्रार्थना लिली राय, अथर्व तिवारी, दिव्यश्री गुप्ता, द्वारा प्रस्तुत की गई। गायन के क्रम में योगिता, श्रीमती सत्यवती पटेल, आभाष पटेल, सूर्यांश पटेल, अभय तिवारी, देवांश ठाकुर, नमामि चौबे, शांभवी चौबे ने विभिन्न भजन व गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की संचालक डॉ. प्रेमलता नीलम द्वारा किया गया तथा सभी अभिभावकों व अतिथि के प्रति आभार संगीत आचार्य मुकेश कुमार दुबे द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी को प्रसाद वितरण भी विद्यालय परिवार की ओर से किया गया।
भगवान बड़ादेव ठाना निर्माण का निरीक्षण किया.. दमोह गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिरु अनरत सिंह ऐडाली एवं जिला सचिव महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक ने तेंदूखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत बगदरी पहुंचकर वहां पर समस्त गोंड समाज के आराध्य प्रकृति शक्ति बड़ादेव जी के ठाना (मंदिर)का हो रहे निर्माण का औचक निरीक्षण किया ओर वहां की ग्राम कमेटी से सामाजिक चर्चाएं की
प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली ने बताया है कि बटियागढ़ ब्लॉक के ग्राम दलपतपुरा में चल रही सात दिवसीय गोंडी कोयापुनेम कार्यक्रम 9 फरवरी 2025 दिन रविवार तक यह कार्यक्रम चलेगा जिसमें शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रण पत्र वितरित किए ओर आग्रह किया कि सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम में जरूर शामिल होवे। 

Post a Comment

0 Comments