भाजपा जिला ने विद्याथियों से की परीक्षा पर चर्चा..
दमोह।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
के माध्यम से छात्रों छात्राओं से संवाद किया। भारतीय जनता पार्टी के जिला
अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने जे पी बी विद्यालय और शर्मा कोचिंग क्लासेस में
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में टाइम मैनेजमेंट का महत्व समझाते हुए कहा
'सबके पास 24 घंटे हैं। कोई इधर उधर की बातों में इसे गंवा देता है। कोई
अपने लक्ष्य पर केंद्रित होकर उसके लिए मेहनत करके अपना भविष्य बनाने में
लगा लेते है, प्रधान मंत्री के पढ़ाई पर चर्चा को बच्चों ने उत्साह से
सुना। जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कि कहा कि जीवन
अमूल्य है, अपना मूल्यांकन करते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करना
चाहिए, हर पढ़ने वाले बच्चों को दिन में अधिकतम समय निकालकर अध्ययन करना
चाहिए। सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम
में जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज, जिला सह मीडिया प्रभारी महेंद्र जैन, सोशल
मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, स्कूल प्राचार्य और शिक्षक गण, कोचिंग सेंटर
संचालक, उत्तम इंडिया, बृजेंद्र अहिरवार , राजुल चौराहा, राकेश लोधी
उपस्थित रहे।
नरसिंहगढ़ के श्रीराम मंदिर राम कथा का शुभारंभ.. दमोह। नरसिंहगढ़ के
श्रीराम मंदिर में चल रही 17 वर्ष कथा के प्रथम दिन नवीन तिवारी, विक्रम
ठाकुर, कमला निषाद, जुगलमूर्ति, अतुल टंडन, अरविंद तिवारी, अमर राजपूत,
तेषू टंडन के द्वारा पंडित नीलमणि दीक्षित, पं.राद्यवेन्द्र दीक्षित एवं
डॉ.अनिल टंडन का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। श्रोताओ के अनुरोध पर एसाय
पीठ पर विराजमान पं.नीलमणि दीक्षित की आज्ञा से डॉ.अनिल टंडन द्वारा पिछले
वर्ष की कथा का वर्णन किया गया।

तत्पश्चात् पं.नीलमणि दीक्षित ने कथा को
आगे बढ़ाते हुये रावण के वध का पूरा श्रेय प्रभु राम ने अपने ऊपर न लेते
हुये युद्व कर रहे सभी वानर भालू को दिया। दीन्हि अशीष हरिष मन गंगा गंगा
जी ने मन मे हर्षित होकर सीता जो को आशीर्वाद दिया उत्तर काण्ड की कथा को
आगे बढ़ाते हुए पं.नीलमणि दीक्षित जी ने कहा कि नव हनुमत नाउ पद माथा, कहे
सकल रद्युपति गुन गाथा। हनुमान जी ने भरत जी के चरणो को प्रणाम करते हुये
रद्युनाथ जी सभी प्रकार से से गुण गाथा कही। राम कथा के संयोजक अजय टंडन ने
बताया कि यह कथा पिछले 16 वर्षो से चल रही है 17वें वर्ष में प्रवेश कर
रही है कथा का समय ठीक 3.30 बजे से 6 बजे तक रहेगा। प्रतिदिन प्रसाद वितरण
किया जावेगा एवं महिलाओ के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।
तेजगढ़ में आफ़ाकी फ़रोग़े तालीम काफ़्रेंस का आयोज.. दमोह।
मस्जिद मुजद्दिद अल्फ़ेसानी तेजगढ़ मैं आफ़ाकी फ़रोग़े तालीम कोंफ़्रेंस
का आयोजन हुआ जिसमें तेजगढ़, शह्पुरा, पाटन, कोटा, पटेरा आदि जगहों से
52 बच्चे दीनी मुक़ाबले मैं शामिल हुए। इस प्रोग्राम मैं ख़ुशूसी तौर पर
आए मेहमानों मैं सूफ़ी तनवीर साहब इलाहाबाद, प्रोफ़ेसर मौलाना अबु दुजाना
साहब, प्रिंसिपल सरहिंद पब्लिक स्कूल कन्नौज, मौलाना मुफ़्ती तबरेज़
साहब सीवान, मौलाना अकबर अली मिसबाही साहब जबलपुर, मौलाना मुफ़्ती
इरशादुल क़ादरी साहब पाटन, हाफ़िज़ अब्दुल मुस्तफ़ा कोटा, हाफ़िज़ मोहशिन
कोटा आदि ने शिरकत की। प्रोफ़ेसर मौलाना अबु दुजाना साहब कन्नौज ने कहा की
आज के दौर में दीन के साथ साथ दुनियावी तालीम को हासिल करना चाहिये हर
अभिभावक को चाहिये की अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम दिलायें ताकि वह
अपने वतन की तरक़्क़ी मैं भी योगदान दे सके। तेजगढ़ पेश इमाम अहमद अली
आफ़ाकी ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी मस्जिद मुजद्दिद अल्फ़ेसानी
तेजगढ़ मैं बच्चों का दीनी मुक़ाबला हुआ इसमें टॉपिक मैं हदीश शरीफ़ ,
क़ुरान शरीफ़ हिफ्ज़ मय तर्जुमा, सवाल-जवाब, दुआयें, नमाज़ का तरीक़ा,
आदि शामिल थे जिसमें प्रथम स्थान इशरत पिता अब्दुल हलीम तेजगढ़ ,दूसरा
स्थान समायरा पिता अब्दुल रशीद तेजगढ़ , तीसरा स्थान अली असग़र पिता अब्दुल
हलीम तेजगढ़ ने प्राप्त किया । बाहर से आए हुए बच्चों मैं पाटन से इरम
शाफ़रीन, सानिया बी, अफ़्ज़ा बानो, ज़ैनब फातिमा, इसमत फातिमा, मोहम्मद
फरहान, मोहम्मद अरहान, मोहम्मद अरसलान, सरफराज शाह, कोटा से रुकइया,
ख़ुशी, सानिया, इशा, शहपुरा से जीशान अहमद, फीजान अहमद, अकील, अबरार
अहमद, कोनी से रौनक़, पटेरा से अयाज कासिम, सुहैल शमीम, शानू शब्बीर,
फरहान इमरान आदि ने हिस्सा लिया। इसमें सभी प्रतिभागियों को हसनी हुसैनी
सोसायटी शहपुरा द्वारा बैग और मस्जिद कमेटी तेजगढ़ द्वारा उपहार प्रदान
किये गये। इस कार्यक्रम मैं आसपास व बाहर से आये हुए लोगों की बढ़ी तादाद
मैं उपस्थिति रही।
गर्ल्स कालेज में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण
का उद्घाटन.. दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में स्वामी विवेकानंद कैरियर
मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत 30 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण
का उद्घाटन 10 फरवरी 2025 को महाविद्यालय में किया गया। उद्घाटन सत्र में
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू
कटारे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी ठाकुर एवं सेडमैप के समन्वयक श्री
एनपी तिवारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती
रंजीता गौरव पटेल ने छात्राओं को शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित
किया। साथ ही यह भी कहा की छात्राओं के पढ़ने से न केवल उनका विकास होगा
बल्कि समाज और देश का भी विकास होगा। इसलिए हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए
निरंतर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू कटारे ने
छात्राओं को शासन योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण
कार्यक्रम में छात्राओं को प्रतिदिन अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु
प्रेरित किया। साथ ही छात्राओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेकर आगे
बढ़ाने की प्रेरणा दी और कहा की कोई भी छात्रा आगे बढ़ेगी तो न केवल अपना नाम
रोशन करेगी बल्कि वह दमोह का भी नाम रोशन करेगी। महाविद्यालय के
प्रशासनिक अधिकारी डॉ एनपी नायक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में
जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 दिवस का होना है
जिसमें व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल और कंप्यूटर कौशल का प्रशिक्षण दिया
जाना है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के बारे में
भी विस्तार से बताया। प्राचार्य डॉक्टर जी. पी. चौधरी ने छात्राओं को
व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा की
व्यक्तित्व विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और यह हमें अपने जीवन
में आगे बढ़ाने में मदद करती है। श्रीमती रजनी ठाकुर ने छात्राओं को
समस्याओं से संघर्ष कर जीत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। श्रीमती रजनी ठाकुर
ने महाविद्यालय की पूर्व छात्रा होने के कारण अपने अनुभव साझा
किए।कार्यक्रम का संचालन डॉ अवधेश जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का
धन्यवाद ज्ञापन डॉ एनपी नायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ
प्राध्यापक डॉ रेखा जैन, डॉ डीके नेमा, डॉ मालती नायक कार्यक्रम के प्रभारी
श्री बृजेश मौर्य एवं समिति सदस्य डॉ अनुभा तिवारी, डॉ संतोष कुमार, डॉ,
हरनाम राय, डॉ, कल्याणी राय, डॉ अनुभा सोंधिया, डॉ दिनेश पटेल एवं अन्य
समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
0 Comments