Header Ads Widget

वृद्धाश्रम में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम.. योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर ज्ञापन.. सरस्वती विद्या विहार विद्यालय में वार्षिक उत्सव..10 वे हाट बाजार में 3 लाख के जैविक उत्पाद विक्रय.. दमोह कम्प्यूटर एशोसियेशन का गठन

 वृद्धाश्रम में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित

दमोह। योग वेदांत समिति के द्वारा वृद्धाश्रम में मातृ-पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संत श्री आशारामजी बापूजी के शिष्यों साधक भाई-बहनो की उपस्थिति काफी संख्या में देखी गई। सभी ने मिलकर वृद्धजनों को तिलक करके पुष्पमाला पहनाकर, आरती उतारकर, परिक्रमा और मुंह मीठा कराकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर,गले लगाकर, चरण दबाते हुए सेवा कर पूजन किया गया।
यह दृश्य देखकर सभी वृद्धजन भाव विभोर हो गए।वृद्धजनो ने भी सभी पूजन करने कराने वालों को बहुत ही प्रेम और आशीर्वाद दिया । वृद्धाश्रम के संचालक श्री वीरेन्द्र असाटी ने कहा वृद्धाश्रम जिसका नाम अब अपना घर रख दिया गया है आप सभी का अपना घर में स्वागत है ऐसा कार्यक्रम हर तीन माह में एकबार होना चाहिए हम सबकी आँखें भर आई ये समय जो इतना स्नेह इन वृद्धो को मिला है मेरे कार्यकाल में पहली बार हुआ है
एक वृद्ध दादा जी ने कहा इस नयी पीढ़ी से कहना चाहता हूँ माता-पिता की सेवा जरूर करना अगर आपको अपनी करनी सुधारना है माता-पिता की सेवा करना पड़ेगा भगवान और संत महात्मा सभी कहते है माता-पिता की सेवा पूजा करनी चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित साँई टेऊराम शांतिप्रकाश सेवा समिति की श्रीमति सीमा वासवानी जी  ने कहा आप सभी को प्रणाम करते है ऐसे कार्यक्रम तो कोई दिव्य महापुरुष ही करवा सकते है दिव्य महापुरुष मतलब साक्षात प्रभु परमात्मा जब स्वयं अवतार धारण करके धरती पर आते है महापुरुष का चोला लेकर आते है तभी ऐसे कार्य सम्भव हो पाते है
श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष भरत कुंदनानी ने बताया कि यह माता-पिता पूजन का भावपूर्ण कार्यक्रम संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 फरवरी को संत श्री आशारामजी आश्रम,ओव्हर ब्रिज के आगे हटा रोड़ में दोपहर 12 बजे से मनाया जाएगा आइये हम सभी मिलकर सच्चा व पवित्र प्रेमदिवस अपने माता-पिता के साथ मनायें अपनी संस्कृति को अपनाए पाश्चात्य संस्कृति का वेलेंटाइन डे नहीं मनाए।
योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर सौंपा ज्ञापन.. दमोह। भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया दमोह के द्वारा आज दमोह नगर पुलिस निरीक्षक आंनद राज के लिए ज्ञापन सौंपकर बताया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह के खिलाफ दमोह निवासी मोहन हिन्दू नामक युवक के द्वारा उप्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ अनर्गल आपत्तिजनक टिप्पणियां  की जा रही है।
भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक संदीप शर्मा ने नगर निरीक्षक से मांग करते हुए कहा है कि मोहन हिन्दू के नाम से जारी फेसबुक अकाउंट की जांच कर अपराधी को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री अरविंद उपाध्याय, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव, पूर्व जिला महामंत्री बृजेन्द्र अहिरवार, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोंटी रैकवार, सेफ खान, पीयूष नामदेव,विंशु जैन, हरजीत सिंह सहित प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
 
सरस्वती विद्या विहार विद्यालय में वार्षिक उत्सव संपन्न.. दमोह। विद्या भारती द्वारा संचालित दमोह के सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशव नगर, सरस्वती शिशु मंदिर कानेटकर भवन एवं सरस्वती शिशु मंदिर मुख्य विद्यालय बस स्टैंड के द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक उत्सव का आयोजन सरस्वती विद्या विहार स्कूल केशवनगर में किया गया। इस कार्यक्रम में अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें नृत्य, गायन, वादन, नाटक, योग मंडल आदि ने सभी गणमान्य नागरिकों एवं अतिथियों का मन मोहित कर दिया।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म. प्र. शासन के पर्यटन एवं संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता-गौरव पटेल, विद्या भारती मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष श्री विवेक शेंडे, विद्या भारती प्रांत से श्री रामलाल पटेल, श्री नीरज खरे, जिला सचिव श्री लालजीराम पटेल, श्री राकेश पुजारी, श्री राजीव अयाची, श्रीमती कविता राय एवं शिक्षक गण, अधिवक्ता गण, पुलिस गण, पत्रकार गण एवं गणमान्य नागरिक अभिभावक गण तथा छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।
श्री धर्मेंद्र सिंह जी लोधी ने उद्बोधन के माध्यम से इस कार्यक्रम की बहुत तारीफ की एवं उन्होंने इस कार्यक्रम को अन्य विद्यालयों से अलग बताया तथा अधिक प्रसन्नता जाहिर की। संचालन विद्या विहार के आचार्य अंकित जैन एवं शिक्षिका कीर्ति पटेल ने किया।सभी विद्यालयों के प्राचार्य डॉ. स्वप्ना तिवारी, श्री ऋषभ जैन एवं श्री राजीव तिवारी के नेतृत्व में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अथक प्रयास से यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के माध्यम से सफल बनाया।
10 वे हाट बाजार में करीब तीन लाख के जैविक उत्पादों विक्रय..
दमोह। दमोह जिले के जन प्रतिनिधियों एवं किसान संगठनों की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 10 वां जैविक प्राकृतिक खेती उत्पाद हाट.बाजार जटाशंकर पार्क के पास लगाया  गया। जिसमें 17 कृषको द्वारा विभिन्न 35 प्रकार से अधिक जैविक उत्पाद उनमें शहद कोदों कुटकी रागी काला गेहूँ सोना मोंती गेहूँ का आटा बेसन ज्वार मक्का बाजरा से बने उत्पाद आटा दलिया रागी के लड्डू बिस्किट मोटे अनाज का आटा तिल के लड्डू मूगफली के लड्डू मूगफली की चिक्की मूँग की दाल उडद की दाल चना की दाल अरहर की दाल मल्टी ग्रेन आटा मौसमी हरी सब्जियों में पालक की भाजी चने की भाजी मैंथी की भाजी बथुआ की भाजी बैगन आलू टमाटर सूरन हरी मटर हरी धनियां हरी मिर्च लौकी आंवले की चटनी अदरक का मुरब्बा मसरूम मसरूम पाऊडर मैसमी फलो में अमरूद आंवला पपीता नीबू देशी गाय का घी आदि अनेक उत्पाद विक्रय हेतु लाए गए।
इस हाट बाजार में सिंगल यूज पॉलीथिन प्रतिबंधित रहीं। इसमें लगभग 200 से अधिक क्रेतागणों ने उत्पाद खरीदे। आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह द्वारा कपड़े के थैले विक्रय के लिए एक स्टॉल लगाया गया। विक्रेता कृषकों एवं क्रेताओं में काफी उत्साह देखने को मिला ज्ञात हो जैविक प्राकृतिक कृषि उत्पाद वे उत्पाद हैं जो रासायनिक उर्वरकोंए कीटनाशकों और हानिकारक रसायनों का उपयोग किए बिना उगाए जाते हैं। इन उत्पादों को उगाने में जैविक खाद हरी खाद प्राकृतिक कीटनाशक और परंपरागत खेती के तरीकों तथा प्राकृतिक खेती में गाय के गोबर और गौमूत्र से तैयार जीवामृत घन जीवामृत बीजामृत दशपर्णी अर्क ब्रह्मास्त्र नीमास्त्र आदि का उपयोग किया जाता है। जैविक एवं प्राकृतिक खेती से पर्यावरण मिट्टी की उर्वरता और मानव स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानी जाती है।
जैविकध्प्राकृतिक खेती के उत्पादों के फायदे..स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित। पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते। मिट्टी की उर्वरता बनाए रखते हैं। लंबे समय तक टिकाऊ और प्राकतिक। अगले रविवार को भी निर्धारित समय एवं स्थल पर जैविकध्प्राकृतिक खेती उत्पाद हाट.बाजार लगाया जायेगा।
दमोह कम्प्यूटर एशोसियेशन का गठन.. दमोह। रविवार को जिले में दमोह कम्प्यूटर एषोसियेषन की नई जिसमें अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर सदस्यों को मनोनीत सिद्धार्थ शेखर अग्रवाल (सिद्धार्थ कम्पयूटर) अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किये गए..
 भरत व्यास प्रिटंर केयर टेक्नॉलाजी सचिव पद के लिए मनोनीत किये गए अक्षय पांडे (पांडे कम्प्यूटर) कोषाध्यक्ष का पद सौंपा गया एवं सचिन दुबे को मीडिया प्रभारी का पद के लिए जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments