Header Ads Widget

कलेक्टर ने अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.. आकांक्षा नामदेव एवं खुशी जैन ने कालेज का नाम रोशन किया.. वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई ने किया रक्तदान व फल वितरण, पटेरा जबेरा में भी रक्तदान..

कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया..
दमोह।  कलेक्टर सुधीर कोचर आकस्मिक रूप से बटियागढ़ क्षेत्र भ्रमण पर पँहुचे। उन्होंने यहां राजस्व अभियान से जुड़े कार्यो की समीक्षा की राजस्व विभाग द्वारा किसानों की फार्मर आईडी ई केवायसी आदि कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा सुनिश्चित किया जायें 28 फरवरी तक कार्य पूर्ण हो जाये। इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने ग्रामीणों से चर्चा की उनकी बाते व समस्याएं भी सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने बटियागढ़ तहसील कार्यालय पहुंचकर कामकाज का निरीक्षण कर समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कोचर ने बटियागढ़ के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सहित संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज दमोह बटियागढ़ और पथरिया ब्लॉक में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा किसानो की फार्मर आई.डी बननी है और साथ में ई.केवाईसी होनी है काम 28 फरवरी तक पूरा करना है। इसके लिये पटवारी सचिव सर्वेयर रोजगार सहायक सभी के कामों की समीक्षा की जा रही है। उसके अलावा वार्षिक परीक्षा की दृष्टि से जो संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र है उनको भी निरीक्षण किया गया है।

आकांक्षा नामदेव एवं खुशी जैन ने कालेज का नाम रोशन किया.. दमोह। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर द्वारा परीक्षा 2023 24 के परीक्षा परिणाम के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा प्रवीण सूची में एमए अर्थशास्त्र विषय की प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आकांक्षा नामदेव आत्मज श्री प्रकाश नामदेव ने 76.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

साथ ही खुशी जैन आत्मज श्री राजन जैन ने बीसीए तृतीय वर्ष में विश्वविद्यालय की प्रवीण सूची में प्रथम स्थान अर्जित किया है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ जीपी चौधरी द्वारा छात्र को बधाई एवं शुभाषीष दिया और भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अर्थशास्त्र विषय के विभागाध्यक्ष डॉ असलम खान सहायक प्राध्यापक डॉक्टर अपर्णा गोस्वामी डॉ अवधेश जैन सौरभ खरे धनीराम दुबे आदि उपस्थित रहे।

वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई ने किया रक्तदान व फल वितरण.. दमोह। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के संस्थापक नारायण प्रसाद जी गुप्ता की स्मृति में प्रतिवर्ष 8 फरवरी को वैश्य महासम्मेलन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास डागा जी के नेतृत्व में इस वर्ष भी संपूर्ण मध्य प्रदेश की जिला व तहसील इकाइयों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके क्रम में दमोह में जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल के नेतृत्व में सभी तहसीलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया दमोह में नगर युवा अध्यक्ष राजू नामदेव व उनकी टीम के द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया वहीं पटेरा तहसील में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही पथरिया जबेरा सहित अन्य तहसीलों में फल वितरण कार्यक्रम ब रक्तदाताओं के नाम मोबाइल नंबर ब्लड ग्रुप सहित बीएमओ को सौंपे गए

चूंकि जिला अस्पताल में एक ही ब्लड डोनेट वैन है जो की पटेरा में आज दिन भर संचालित रही बाकी जगह नामों को लिस्ट मोबाइल नंबर व बल्ड ग्रुप सहित सौंप दी गई है जब कभी ब्लड की आवश्यकता पड़ेगी तो युवा इकाई के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंद को ब्लड डोनेट करेंगे दमोह जिला अस्पताल कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैश्य महासम्मेलन की महिला संभागीय प्रभारी हेतु अग्रवाल जिला प्रभारी पदम इटोरिया जिला अध्यक्ष के सी अग्रवाल युवा संभागीय प्रभारी जुगल अग्रवाल युवा संरक्षक गणेश अग्रवाल महिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश असाटी नगर महिला अध्यक्ष अनीता अग्रवाल अमरदीप जैन लालू संदीप नामदेव विनय असाटी अमित राय परेश असाटी महेंद्र गुप्ता नंदा असाटी आशीष जैन वैभव अग्रवाल परशु सोनी दिनेश गुप्ता रवि अग्रवाल शहर बड़ी संख्या में युवा इकाई महिला इकाई व मुख्य इकाई के पदाधिकारी यो सहित वैश्य बन्धुओं की उपस्थिति रही। 

पटेरा में 40 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान..  वैश्य युवा इकाई के वार्षिक कार्यक्रम के तहत श्री नारायण प्रसाद जी गुप्ता नानाजी की स्मृति में वैश्य युवा इकाई एवं महिला तथा मुख्य इकाई के द्वारा पटेरा नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 40 से अधिक युवाओं ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का आयोजन नई अस्पताल परिसर में पटेरा बीएमओ डॉक्टर बरोनया जी के मार्गदर्शन एवं नरेंद्र बजाज जी जिला कार्यकारी अध्यक्ष की विशेष उपस्थिति मेंसंपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रकाश गुप्ता तहसील इकाई अध्यक्ष, स्वप्निल सिघई युवा अध्यक्ष, महिला इकाई से कविता बड़कुल प्रियंका जैन, शिवानी जैन, रत्नेश अग्रवाल, नीरज गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सैंकी जैन, मुदित जैन,अनुज जैन, शरद सेठ, प्रशांत जैन,योगेश जैन, सौरभ ताम्रकार अभिषेक ताम्रकार, नरेंद्र सोनी, मनोज कुढई, जितेंद्र साहू, सर्वेश जैन, विकेश चौधरी, डां सत्यम राजपूत, पुष्पेंद्र सोनी पार्षद, राहुल जैन, अमित जैन, आकाश साहू भरत पटेल शिक्षक आदि और अन्य भी सभी साथियों की विशेष उपस्थिति एवं सहयोग रहा।

जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया फल वितरण
जवेरा स्वर्गीय नाना प्रसाद जी गुप्ता की स्मृति स्मृति में जबेरा वैश्य महासम्मेलन की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा पहुंचकर फल वितरण का कार्यक्रम किया।इसके साथ ही ब्लड डोनेशन वैनिटी वैन उपलब्ध न होने के कारण बीएमओ डॉक्टर डीके राय को समिति के सदस्यों के द्वारा नाम, ब्लड ग्रुप ब मोबाइल नंबर की लिस्ट दी गई।

 ताकि जब भी ब्लड डोनेशन वैनिटी वैन आएगी तो सभी सदस्य ब्लड डोनेट करेंगे। कार्यक्रम में बीएमओ डॉक्टर डीके राय,अध्यक्ष शैलेंद्र जैन युवा अध्यक्ष रवि जैन, तहसील प्रभारी मयंक जैन,विकास राय,बृजेश राय,विनीत नामदेव,अजीत अवस्थी,रोहित जैन सहित बड़ी संख्या में वैश्य महासम्मेलन की पदाधिकारी व सदस्यों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments