व्यवस्थाओं को लेकर मेला समिति के साथ बैठक
दमोह। महाशिवरात्रि पर्व पर बांदकपुर में श्रृद्धालुओं को भगवान जागेश्चवरनाथ के दर्शन एवं बुनियादी सुविधाओं के मद्देनजर सागर डीआईजी सुनील कुमार जैन ने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ मंदिर सहित मेला प्रांगण का जायजा लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे अपर कलेक्टर मीना मसराम एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा एसडीओपी सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।सागर डीआईजी सुनील कुमार जैन ने कहा शिवरात्रि पर्व को लेकर जागेश्वरधाम में सारी सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी हैंए बेरीकेटिंग की व्यवस्थाएं देखी है इसमें जो कमियां थी उसके संबंध में पुलिस अधीक्षक से चर्चा की है वह भी दुरुस्त कर ली जायेगीए हम पूरे तरह से आश्वस्त है की सारी व्यवस्थाएं अच्छे से हो जाएगी। उसी को ध्यान में रखकर बेरीकेटिंग की व्यवस्थाएं की गई है पिछली बार भी मैं आया था उससे अच्छी और विशेष व्यवस्था रहेगी। एडिशनल एसपी और एसडीओपी यहां पर लगातार कैंप करेंगे आज से ही कैंप करेंगे। उन्होंने कहा बल काफी संख्या में रखना पड़ेगा। दर्शन को लेकर व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है बड़े तीर्थ स्थानों पर जिस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है उसी तरह से तय की गई है जल चढ़ाते है तो वह सीधा शिवलिंग पर पहुंचे इस प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है।कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा 26 फरवरी को मुख्यमंत्री जी का दौरा संभावित है इस दृष्टि से आज पहले नोहलेश्वर महोत्सव गए थे वहां की पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। बांदकपुर की पूरी व्यवस्थाएं देखी कैसे कांवड़ियां प्रवेश करेंगे कैसे श्रद्धालु प्रवेश करेंगे आएंगे इस तरह से सारी व्यवस्थाएं देखी है सभी अधिकारियों से चर्चा भी की हैं। सभी वरिष्ठ अधिकारियों की एक जॉइंट बैठक मंदिर समिति के साथ हुई है। इस बार प्रयागराज कुंभ के कारण श्रद्धालुओं के आने की संभावना ज्यादा है भीड़ ज्यादा रहेगी उसी हिसाब से पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रहीं है। कलेक्टर ने कहा फतेहपुर में जै.जै सरकार अजबधाम है की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एक ही दिन में तीन बड़े आयोजन है निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है लेकिन पूरी तैयारी हैं। उन्होंने कहा श्रद्धालुगण ट्रैक्टर या अन्य वाहनों से आते हैं तो उसके लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है इसके अलावा कांवड़ियों के लिए अलग से ट्रैक रखा गया है ताकि कांवड़िये कांबड़ व्यवस्थित रूप से एक जगह रख सकें उसके बाद जो जल लेकर आयेंगे वह जल चढ़ाएं और चले जाएं इस तरह से सभी को डिवाइड किया गया है जिससे की भीड़ एक जगह पर एकत्रित नहीं हो पायेगी। उन्होंनें कहा जहां पर टेंपरेरी बैरिकेटिंग थी उसको हटाकर परमानेंट बैरिकेटिंग की है और बहुत मजबूत बैरिकेटिंग लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। इस बार बैरिकेटिंग विश्रामगृह से ही कराई गई है पहले आगे से बैरिकेटिंग होती थी इस बार वहीं से इसको डिवाइड किया है।उन्होंने कहा सभी जगह महाशिवरात्रि का पर्व भी होता है कोशिश की जा रही हैं कि जल्द से जल्द पुलिस बल उपलब्ध करालेंगे हमारे पास पर्याप्त समय है पर्याप्त व्यवस्था हो जाएगी। स्नान के लिये जो श्रद्धालु विश्राम घर में रूकेंगे उनकी व्यवस्था विश्राम घर में है उसके अलावा हमारे पब्लिक टॉयलेट्स भी उपलब्ध रहेंगे और शौचालय की व्यवस्था भी की है जितने हमारे पास संसाधन है उनको उपलब्ध कराने का प्रयास किये जा रहे हैं। दिव्यांगों के लिए यहां पर पर्याप्त मात्रा में व्हीलचेयर रखी जायेंगीए ताकि कोई दिव्यांग व्यक्ति आये तो उनके साथ केवल एक ही व्यक्ति को ही सहायक के रूप में अलाउ करेंगे जो उनको प्रॉपर्ली दर्शन कराएंगे। इस बार श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए भगवान जागेश्वरनाथ मंदिर के गर्भ गृह में जाना प्रतिबंधित है बाहर से ही जल चढ़ाने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है जल सीधा शिवलिंग पर जाएगा इस व्यवस्था से बहुत सरलता हो जाएगी। सभी से आग्रह है कि इस व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें। दमोह का प्रथम स्वच्छता गीत मत करो ना यार लगभग 145 शॉटस के साथ होगा रिलीज.. दमोह।
शहर का प्रथम स्वच्छता गीत मत करो ना यार ओम शिव शक्ति फिल्म इंटरनेशनल के
बैनर तले शहर के युवा सिनेमैटोग्राफर हरीश पटेल के निर्देशन में बनकर
तैयार हो गया है। लगभग 145 शॉटस के साथ पूर्ण हुए इस गीत को जल्दी ही
रिलीज किया जाएगा। मत करो ना यार गीत के विषय में
हरीश बताते हैं। मेरे मन में बहुत समय से स्वच्छता पर जागरुक करते हुए कुछ
बनाने का विचार था। हाल ही में जब नववर्ष पर बधाइयां देने दमोह कलेक्टर
श्री सुधीर कोचर जी से जब मैं मिला तो बातों ही बातों में इस गीत पर काम
करने का विचार बना। श्री सुधीर कोचर की लगातार स्वच्छता अभियान पर कार्य कर
रहे हैं। इस गीत में मुझे उन्होंने शहर में शूटिंग आदि की परमिशन के साथ
सहयोग किया। नतीजा तन आज यह गीत बनकर तैयार हुआ। इस गीत को मुंबई से संगीत
निर्देशक आकाश पटेल के द्वारा गायक अरुण उपाध्याय की आवाज में रिकॉर्ड किया
गया है। गीत इतना मधुर है कि उसके बोल मत करो ना यार रिलीज से पहले शूटिंग
के वक्त से ही लोगों की जुबान पर छा गए हैं। इस गीत की शूटिंग के वक्त
मुझे शहर के सभी वर्ग के लोगों के साथ-साथ विद्यालयों का भी सहयोग मिला
मेरी टीम के लोगों ने लगभग 8 दिन लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग
की हमने लगभग 30 शॉट के साथ इस गीत का पिल्मांकन किया था लेकिन एडिटिंग के
वक्त लगभग 145 शॉट के साथ ये गीत संपूर्ण हुआ शुरुआत से लेकर लगभग 35 दिन
इस जीत पर हमने अपनी टीम के साथ काम किया अब प्रयास यही है कि इस गीत के
माध्यम से लोगों को स्वच्छता में के लिए प्रेरित कर सकें ताकि हम भी स्वच्छ
शहरों की श्रेणी में अपना स्थान बना सकें। इस गीत
के माध्यम से एक विनम्र अपील लोगों से है कि कचरा मत करो ना यार और ना ही
किसी को करने दो. दमोह को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अग्रणीय बनाने के
सपने को लेकर हरीश पटेल ने शहर में अपना ओम शिव शक्ति फिल्मस इंटरनेशनल का
फिल्म प्रोडक्शन का ऑफिस भी बनाया हुआ है उनके कार्यों से प्रभावित होकर अब
मुंबई की हस्तियां भी दमोह का रुख कर रही हैं हाल ही में दिलवाले दिलजले
कयामत जैसी फिल्मों के स्क्रीन प्ले राइटर करण राजदान भी दमोह आए और हरीश
से मुलाकात कर दमोह में आगामी फिल्म निर्माण की बात कर चुके हैं साथ ही
अनेकों फिल्म फेस्टीवालों के आयोजकों का ध्यान भी इस और आकर्षित हुआ है और
अब वह भी दमोह आने लगे हैं इन सभी का दमोह में आना फिल्म निर्माण की दिशा
में एक अच्छे भविष्य के आसार को निर्मित कर रहा है। भारतीय मजदूर संघ का युवा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न.. दमोह।
भारतीय मजदूर संघ म.प्र. द्वारा प्रदेश कार्यालय
भवन में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय मजदूर संघ
जिला इकाई दमो हसे सागर एवं दमोह विभाग प्रमुख धर्मेन्द्र चौबे, जिला
अध्यक्ष दमोह श्री प्रवीण तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमति ज्योति चौहान एवं
मंत्री श्री देवेन्द्र चौबे के साथ श्री दिनेश राय जिला अध्यक्ष बिजली
कर्मचारी महासंघ दमोह श्री दीपेन्द्र ठाकुर एवं श्री बसीम खान सर्वपंथ
समागर मंत्र दमोह द्वारा जिले का प्रतिनिधित्व किया गया।

भारतीय मजदूर संघ
के म.प्र. अध्यक्ष श्री संजय सिंह, महामंत्री श्री कुलदीप गुर्जर एवं
मान्नीय श्री प्रहलाद पटेल जी की उपस्थिति में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन
संपन्न हुआ। भारतीय मजदूर संघ दमोह द्वारा प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप
गुर्जर के नाम से संबोधित ज्ञापन श्री आशीष सिंह जी प्रभारी म.प्र. बिजली
विभाग को प्रस्तुत किया जिसमें आउटसोर्स कर्मचारियों को माह अप्रैल-2024 से
बढे हुये न्यूनतम वेतन को अविलंब दिलाये जाने हेतु मांग की गयी। श्री आशीष
सिंह जी द्वारा बताया गया कि भारतीय मजदूर संघ द्वारा श्रमिकों के हित में
मान्नीय उच्च न्यायालय के प्रकरण में मध्यस्थ की भूमिका निभायी और न्यूनतम
वेतन पुर्नरीक्षण पर न्यायालय से स्टे को हटवाया है। शीघ्र ही श्रमिकों को
आगामी एक दो माह की अवधि में न्यूनतम वेतन पुर्नरीक्षण के अनुसार
पारिश्रमिक मिलने लगेगा।
संत गाडगे जी जयंती पर बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न.. दमोह।
संत गाडगे बाबा जी की जयंती पर बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय
स्टेट कोऑर्डिनेटर एड. दिलीप बौद्ध के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश अध्यक्ष
इंजी. रमाकांत पिप्पल के विशिष्ट आथित्य एवं विशेष आथित्य मनोज रजक जोन
प्रभारी में संपन्न मुख्य अतिथि दिलीप बौद्ध एवं विशिष्ट अतिथि रमाकांत
पिप्पल ने संत गाडगे जी के जीवन संघर्ष एवं दर्शन पर विस्तार से चर्चा की
संत गाडगे जी ने संदेश दिया कि "एक टाइम खाना मत खाओ परंतु बच्चों को
शिक्षा दिलाओ" जिससे परिवार समाज में सुधार आएगा।
दिलीप
बौद्ध ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन जी के संदेश व पार्टी विचारधारा एवं
संगठन पर अपने सारगरभित विचार रखें प्रदेश अध्यक्ष पिप्पल जी ने
कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया भाजपा
और कांग्रेस की सरकारो़ के विश्वास घात व देश में अस्थिरता पर बात की
इंजी.गोवर्धन राज जिला अध्यक्ष बसपा के मार्गदर्शन व दमोह जिला प्रभारी
कोमल अहिरवार के नेतृत्व में बसपा की नीतियों व महापुरुषों के संघर्ष से
प्रेरित होकर रिटायर्ड जिला न्यायाधीश माननीय दयाराम अहिरवार रिटायर्ड
रेंजर रतिराम अहिरवार ने बसपा की सदस्यता के साथ-साथ भाजपा कांग्रेस एवं
भीम आर्मी छोड़कर फारुख खान वीरेश सेन विकास महोबिया नीरज अहिरवार अजय राज,
सोनू निगम लकी अहिरवार, अनिल, भरत अहिरवार, विकास अहिरवार,बबलू जाटव,प्रमोद
दिनकर एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बसपा की सदस्यता ग्रहण की.. कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला प्रभारी गण आशाराम चौधरी कोमल अहिरवार रवि
शंकर के़ं.एल.लारियां व दिनेश चौधरी डालचंद चौधरी, जुगेंद्र चौधरी हरवेनद
अजय बौद्ध उत्तम प्रसाद चिन्ता मन रामरतन गौरीशंकर कमलेश भगवान दास संतोष
वलराम हलली अहिरवार, महिलाओ में ललिता भागवती सिददन बाई सुमन भागवती प्रमुख
रूप से उपस्थित रही।
0 Comments