जनसुनवाई में 173 आवेदनों पर हुई सुनवाई
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जिले के विभिन्न स्थानो से आये नागरिकों की अपर कलेक्टर मीना मसराम ने आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 173 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
स्व रोजगार मेला में 121 युवक युवतियों का प्रारंभिक चयन.. दमोह। मप्र शासन के कौशल एवं रोजागार सूक्ष्म लघु उद्योग एवं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशनुसार युवा संगम रोजगार स्व.रोजगार अप्रिन्टस मेले का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कंपनी की जानकारी प्रदान की गई। रोजगार मेले में 05 कंपनिया सम्मलित हुई जिनके द्वारा 08वीं से स्नातक तथा आईटीआई के युवक.युवतियों हेतु रोजगार के अवसर प्रदान कर 121 युवक.युवतियों का प्रारंभिक चयन किया गया। रोजगार मेला हेतु 166 ऑनलाईन एव 81 ऑफलाईन इस प्रकार कुल 247 रजिस्ट्रशन किये गये थे। मेले में सुजुकी मोटर हंसलपुर गुजरात जेके बायोटेक एग्रीकल्चर भोपाल एलआईसी दमोह चेकमेट सिक्युरिटी सर्विस बडौदा ओमकार मेनपावर सालयुशन प्रालि अहमदाबाद कुल 121 युवक युवतियों का प्रारंभिक चयन किया गया।
इस दौरान जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र द्वारा 03 हितग्राहियों के लिए 14 50 लाख ऋण स्वीकृत किए गए क्रार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार सोनी द्वारा किया गया एवं आभार टीपीओ अजय लडिया द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सोनू सोनी अखलेश असाटी एमपी सिंह सोलंकी रोशनी इत्यादि उपस्थित रहे।
पुत्री शाला में छात्र छात्राओं को पोषक आहार का वितरण किया.. दमोह। पूज्य संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर महाराज जी के प्रथम समाधि वर्ष के अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर जी के आशीर्वाद से संचालित पुर्णायु संस्थान के द्वारा बच्चों को पोषक आहार का वितरण पुत्री शाला स्कूल असाटी वार्ड 2 एवं ज्ञान गंगा शिशु विद्यालय महावीर वार्ड दमोह में किया गया पोषण आहार बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता, शारीरिक, मानसिक, विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण आहार है।
श्री विद्यासागर गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र जैन शक्ति ने बच्चों को बताया की आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी ने जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनके आशीर्वाद से कई स्वास्थ्य संस्थानों भाग्योदय सागर, पुर्णायु अनुसंधान जबलपुर, जीव दया के लिए देशभर में गौशालाओं का संचालन, हतकरघा और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभास्थली का संचालन किया जा रहा है। सौरभ जैन अरिहंत ने अपने उद्बोधन में बताया कि आचार्य श्री का तप, ज्ञान और साधना अटूट थी बच्चों, बेटियों सभी से अटूट प्रेम स्नेह रखते थे।
वितरण कार्यक्रम में नरेंद्र शक्ति गौशाला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सौरभ जैन अरिहंत, राजेश सिंघंई, श्री नेम कुमार बजाज, अमरदीप जैन लालू, श्रीमती अंतिम जैन, श्रीमती शुभ्रा जैन, दिनेश सोनी प्राचार्य, श्रीमती दीपा जैन प्राचार्य, रागिनी सोनी, शाही, सविता, नेहा ठाकुर, प्रभा ,आयुषी जैन शची मेम, शिवाली जैन, सरिता, दिव्या, काजल ,रूपा सरोज ,विमला बाई, साथ अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।खान पान में सुधार के साथ बच्चों को बाहर के खेलों के लिये ध्यान दे-डॉ मयंक प्यासी.. दमोह। नवांकुर संस्था बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं जन कल्याण समिति के द्वारा एन के नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मयंक प्यासी एवं सहयोगी कुलदीप पटेल द्वारा महर्षि विद्या मंदिर बालाकोट रोड में तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के अंतिम दिवस 108 बच्चों की नेत्र जांच में पाया गया। कि अधिकांश बच्चे दूर की नज़र कम होने की परेशानी से ग्रसित थे, जिसका मुख्य कारण उनके खान-पान में जंक फ़ूड एवं पैक्ड फ़ूड का अधिक सेवन हो सकता है।
डॉ मयंक प्यासी ने बच्चों के माता-पिता को पोषण आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियाँ, गाजर, पपीते का बच्चो को सेवन एवं आउटडोर गेम यानी बाहर खेले जाने वाले खेल. इनमें क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस, फुटबॉल, रस्साकशी, छुपन-छुपाई, अकड़म-पकड़म जैसे खेल खेलने के लिए बच्चो को प्रेरित करें,जिससे बच्चों की आंखों की सेहत में सुधार हो सके। शाला के स्टाफ़ विशेष सहयोग रहा।
0 Comments