Header Ads Widget

मुक्तेश्वर महादेव की प्रथम वर्षगांठ पर मुक्तिधाम में हवन पूजन प्रसादी आज.. 11 अधिवक्ता नि.क्षय मित्र बन टीबी के खिलाफ लड़ाई में बने भागीदार.. सामूहिक नकल पेपर लीक सूचना देने हेल्प लाईन नंबर..

मुक्तिधाम में मुक्तेश्वर महादेव की प्रथम वर्षगांठ पर हवन पूजन प्रसादी वितरण आज.. दमोह। नगर के हटा नाका मुक्तिधाम में साल भर पहले विराजमान भगवान मुक्तेश्वर महादेव की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 28 फरवरी को हवन पूजन एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उल्लेखनिय है कि हटा नाका मुक्तिधाम मैं हरे भरे साफ स्वच्छ माहौल के लिए यहां के सेवादारों के साथ समाजसेवी जन लगातार अपना कीमती समय देकर तन मन धन से प्रयास करते रहे इसी का नतीजा है कि इस अंतिम पड़ाव स्थल की सूरत पूरी तरह से बदल चुकी है। 

मुक्तिधाम के नाम से पहले लोग जहां यहां आने में डरते थे वही अब यहां के बाग बगीचे की खुली हवा में विचरण करने के साथ मुक्तेश्वर महादेव की मनभावन प्रतिमा के दर्शन पूजा अर्चन करने के लिए लोग समय निकाल कर यहां पर पहुंचते हैं और यहां के शांत माहौल में एकाग्रचित होकर यह सोचने को विवश हो जाते हैं कि धन दौलत नहीं बल्कि अच्छे कर्म ही साथ जाएंगे। 
हटा नाका मुक्तिधाम विकास समिति के सेवादार श्री उमा गुप्ता ने बताया कि यहां पर स्थापित मुक्तेश्वर महादेव की प्रतिमा स्थापना को एक वर्ष पूर्ण हो जाने पर 28 फरवरी को विभिन्न आयोजन किए गए हैं। प्रातः 10 बजे से हवन पूजन का आयोजन किया गया है वहीं दोपहर में 12 से 3 बजे तक प्रसादी वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा। जिनमे स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री जयंत मलैया सहित अनेक जनप्रतिनिधि समाज सेवी जन दान दाताओं व्यापारी कर्मचारी अधिकारी वर्ग सहित आम नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। श्री गुप्ता ने सभी से समय पर कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।
11 अधिवक्ता नि.क्षय मित्र बनकर टीबी के खिलाफ लड़ाई में बने भागीदार.. दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जैन ने बताया गत दिवस एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर में आयोजित संक्षिप्त गरिमामयी कार्यक्रम में प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार तिवारी की प्रेरणा एवं उनकी गरिमामयी उपस्थिति में जिला अधिवक्ता संघ के 11 अधिवक्ताओं ने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नि.क्षय मित्र बनकर टीण्बीण् के खिलाफ लड़ाई में भागीदार बने। इस दौरान जिला क्षय अधिकारी डॉ गौरव जैन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रांत चैहान डॉ मनीष संगतानी टीबी जिला समन्वयक दीपक राजपूत मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ जैन ने बताया कि नि.क्षय मित्र टीवी मरीजों को पौष्टिक आहार देकर उनके स्वस्थ्य होने में मदद करते है। नि.क्षय मित्र के रूप में जिन क्षय रोगियों को गोद लिया जाता है उन्हे अनिवार्य रूप से छः माह तक पोषण सहायता किट प्रतिमाह नि.क्षय मित्र की ओर से प्रदान किया जाता है। पोषण किट में चावल 3 किलो दाल 2 किलो दूध पाउण्डर 1 किलो सोयाबीन तेल 1 लीटर दिया जाता है।
इन 11 अधिवक्ताओं ने टीबी मरीजों को लिया गोद.. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज चन्द्रमोहन गुरू अनिल धगट भगवती प्रसाद श्रीवास्तव अनजय दुबे सुरेश खत्री दीपक श्रीवास्तव अरूण जैन कौशलेन्द्र पाण्डेय अंकुर त्रिपाठी संजय चौबे इन सभी ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया। 
सामूहिक नकल पेपर लीक की सूचना देने हेल्प लाईन नंबर जारी.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाएं संचालित हैं। जिले में किसी भी परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल अथवा पेपर लीक होने की सूचनाध्शिकायत दमोह हेल्पलाइन नंबर 07812.350300 पर दर्ज कराई जा सकती है। इस सबंध में कलेक्टर श्री कोचर ने कहा सूचनाकर्ता शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments