नोहलेश्वर महोत्सव की यह शुरुआत आगे भव्यता की नई ऊंचाइयों को छूयेगा - धर्मेन्द्र सिंह राज्यमंत्री
दमोह। 18 फरवरी से संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री
(स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी द्वारा आयोजित नोहलेश्वर महोत्सव
एवं मेला के नौवें दिवस स्थानीय लोक गीत कलाकारों द्वारा विभिन्न लोक गीत
की प्रस्तुति दी गईं। रक्तदान समिति का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा श्री गणेश पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित
कर की गई।
कार्यक्रम में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री
(स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग
अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया, मोनू पाठक, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कमलेश
भारद्वाज, वरिष्ठ समाजसेवी कपिल मलैया सागर, सहित समाजसेवी एवं वरिष्ठ
नागरिकों की उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत महोत्सव संयोजक सत्येंद्र
सिंह, नितेन्द्र सिंह ने महोत्सव का अंग वस्त्र पहनकर किया।
राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि विगत 18 फरवरी से आयोजित नोहलेश्वर
महोत्सव में देश विदेश में प्रसिद्ध कलाकारों ने इस मंच से अपनी प्रस्तुति
दी है, पूरे महोत्सव के दौरान जबेरा विधानसभा की जनता और दमोह जिले की
जनता ने जो स्नेह और सहयोग दिया उससे यह निश्चित हो जाता है कि नोहलेश्वर
महोत्सव की यह शुरुआत आगे भव्यता की नई ऊंचाइयों को छूयेगा।
रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि हमारे मंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने इस ऐतिहासिक,
पौराणिक नगरी नोहटा के नोहलेश्वर महादेव मंदिर के इस प्रांगण में
नोहलेश्वर महोत्सव का आयोजन एक अद्भुत कार्य की शुरुआत है। दमोह ऐतिहासिक
पौराणिक और अध्यात्मिक दृष्टि से संपन्न रहा है । दमोह की इस विरासत को
सहेजने और संवारने का कार्य हमारे मंत्री धर्मेन्द्र सिंह कर रहे हैं, वह
बधाई के पात्र है।
महोत्सव में लोक गीत कलाकार भूपत दाऊ रजनी यादव और साथी कलाकारों ने
विभिन्न लोकगीत के माध्यम से दर्शकों को स्थानीय बुंदेलखंड की ऐतिहासिक और
सांस्कृति से परिचय कराया। वही लोकगीत गायक हनुमत सिंह और लक्ष्मी ठाकुर
ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
विधानसभा स्तरीय मंत्री कप क्रिकेट में खोजाखेड़ी टीम चैंपियन.. दमोह। टेनिस वाल क्रिकेट टूर्नामेंट विधानसभा स्तरीय मंत्री कप 2025 के समापन के अवसर पर जनपद की 40 एवं 4 नगर और बटियागढ़ की टीमों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रगान के साथ फाइनल मुकाबला प्रारंभ हुआ। फाइनल मुकाबला बरोदा और खोजाखेड़ी के बीच खेला गयाए जिसमें खोजाखेड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए बडौदा जनपद टीम महज 73 रनों सिमट गई। 130 रन से खोजाखेड़ी जनपद की टीम ने बड़ी विजय हासिल की इसके मेन ऑफ द मैच योगेश पटेल रहे। जिन्हेंने 93 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।इस अवसर मुख्य रूप से प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी सांसद श्री राहुल सिंह लोधी मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व विधायक सोना बाई अहिरवार पूर्व जनपद अध्यक्ष अशोक पटेल पूर्व मंडी अध्यक्ष खरगराम पटेल कार्यक्रम के सूत्रधार लोकेंद्र पटेल ;लक्की भैया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल जनपद अध्यक्ष खिलान अहिरवार आयोजक लखन भैया मित्र मंडल राजेंद्र गुरु सागर के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया सभी मंडल अध्यक्ष सभी जनपद सदस्य एवं लखन भैया मित्र मंडल के सहयोगी ओर बड़ी संख्या में जनता जनार्दन की उपस्थिति रही।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस.. दमोह।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आशीष वर्मा
डिपार्मेंट आफ फिजिक्स डॉ हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय सागर डॉ विनीत कुमार
रावत वैज्ञानिक जोधपुर राजस्थान एवं डॉ एन.आर. सुमन हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट
वनस्पति शास्त्र विज्ञान के द्वारा विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विचार
साझा किए गए ।
डॉ आशीष वर्मा के अनुसार बिना विज्ञान के दैनिक जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है। डॉ
एन आर सुमन के द्वारा छात्र-छात्राओं को रिसर्च में आगे बढ़ाने के लिए
किन-किन दक्षताओं की आवश्यकता है और कौन-कौन से अवसर प्राप्त हो रहे हैं उन
पर प्रकाश डाला गया । सहायक प्राध्यापक इरफान खान द्वारा छात्रों को जीवन
में वैज्ञानिक सोच पर आधारित निर्णय लेने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम
के अंत में विज्ञान दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई प्रतियोगिताऔं के
विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्राफियां बांटी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य
डॉ आलोक कुमार जैन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. संध्या पिंपलापुरे एवं सभी
विभागों के विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे। संचालन डॉ निहारिका चौरसिया एवं
अनिल कुमार यादव एवं आभार इरफान खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में
महाविद्यालय के अधिक संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर महादेव शिवालय में हुआ रुद्राभिषेक.. दमोह।
बड़े ही आनंद के साथ शिवजी का विवाह उत्सव पूरे उत्साह के साथ सभी कॉलोनी
वासियों ने श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर महादेव शिवालय विवेकानंद कॉलोनी
सिविल वार्ड 06 में मनाया। महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व से ही विविध
कार्यकम में शिवजी पार्वती जी के हल्दी मेंहदी कार्यक्रम महिलाओं ने बड़े ही
उत्साह बैंड बाजे पर नाज गाकर पूरा किया उसके उपरांत महाशिवरात्रि पर्व
पर सुबह 9 बजे से पंडित संजय शास्त्री जी के सानिध्य में पंडित राघव तिवारी
ने शिवजी का रुद्राभिषेक पूजन कराकर हवन पूजन संपन्न कराया। उसके बाद सभी
को प्रसाद वितरण किया गया।
इस बार सभी बच्चों की बोर्ड परीक्षा को ध्यान रखते हुए सभी आयोजन मंदिर परिसर में सामान्य तौर पर बिना डीजे शोर गुल के बड़े ही सादगी से सम्पन्न किये गए। शाम को मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ के विवाह में मनमोहक श्रृंगार बाबा महाकालेश्वर उज्जैन के राजा के स्वरूप में शिवजी माता पार्वती सहित शिव परिवार का सबको आनंदित करने बाला श्रृंगार कु देवी पटेल ने किया । शिव पार्वती जी के विवाह संपन्न होने के बाद सभी के सहयोग से महाआरती कर 56 भोग का प्रसाद लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
इस बार सभी बच्चों की बोर्ड परीक्षा को ध्यान रखते हुए सभी आयोजन मंदिर परिसर में सामान्य तौर पर बिना डीजे शोर गुल के बड़े ही सादगी से सम्पन्न किये गए। शाम को मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ के विवाह में मनमोहक श्रृंगार बाबा महाकालेश्वर उज्जैन के राजा के स्वरूप में शिवजी माता पार्वती सहित शिव परिवार का सबको आनंदित करने बाला श्रृंगार कु देवी पटेल ने किया । शिव पार्वती जी के विवाह संपन्न होने के बाद सभी के सहयोग से महाआरती कर 56 भोग का प्रसाद लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
0 Comments