दस दिवसीय नोहलेश्वर महोत्सव का सम्मान से समापन
दमोह। दस दिवसीय नोहलेश्वर महोत्सव में जनता ने जो आनंद मनोरंजन नृत्य गीत संगीत भजन लोकगीत की सुखद अनुभूति की है उनकी सुखद अनुभूति ही इस नोहलेश्वर महोत्सव की सफलता है। यही मेरी और आयोजन समिति की संतुष्टि है। महोत्सव का उद्देश्य ही लोगों को महोत्सव के माध्यम से संस्कृति और विरासत के प्रति जागरूक करना था। आयोजन में विभिन्न समितियों प्रशासन और पुलिस ने जो पूर्ण लगन के साथ कार्य किया है उसके लिए भी मैं सभी का आभारी हूँ। उक्त आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने नोहलेश्वर महोत्सव के समापन कार्यक्रम में व्यक्त किए।
10 दिवसीय नोहलेश्वर महोत्सव को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का कार्य करने वाले पत्रकार बंधुओ का राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सम्मान कर प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट किए। श्री लोधी ने पत्रकार बंधुओ का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए कहा आप सभी लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ है आप ही वही माध्यम है जो संस्कृति और विरासत की महत्वता को अपने समाचार के माध्यम से जन.जन तक पहुंचने का कार्य करते हैं। महोत्सव में आप सभी के सहयोग और सहभागिता से महोत्सव संपन्न हुआ।
मंचीय कार्यक्रम में विभिन्न स्थानीय लोकगीत कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया। बक्सवाहा से आई हुई सविता यादव एवं उनकी टीम द्वारा बुंदेली राई के माध्यम से मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा जबेरा विधानसभा में किए गए विकास कार्यों की गाथा सुनाई जिस पर सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर समर्थन और स्वागत किया। विगत 10 दिवसीय नोहलेश्वर महोत्सव में विभिन्न समितियों के माध्यम से महोत्सव में अपनी दायित्वों का निर्वहन कर रहे सभी समितियों के सदस्यों का राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी एवं आयोजन समिति द्वारा महोत्सव अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मान किया।
कलेक्टर ने जिला नाजिर एवं नजूल रीडर को दी बिदाई.. दमोह। कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर की मौजूदगी में जिला नाजिर प्रवीण जैन एवं नजूल रीडर सुभाष पण्ड्या की सेवानिवृत्ति पर बिदाई समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। समारोह में श्री प्रवीण जैन एवं सुभाष पण्ड्या का पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर अपर कलेक्टर मीना मसराम संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत एसडीएम दमोह आरएल बागरी प्रवीण जैन एवं सुभाष पण्ड्या के परिजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी.कर्मचारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा हम सभी अपने कार्य से रिटायर्ड होते है उसी प्रकार हम सभी को जिंदगी से रिटायर होना है तो हमारी जिंदगी में मृत्यु एक महोत्सव होना चाहिए। आध्यात्मिक उन्नति का चरम पड़ाव भी यही है कि हम अपनी मृत्यु को महोत्सव बनाएं जैसे एक पेड़ से एक पत्ता गिरता है और दूसरा पत्ता उगता है यह चक्र चलता रहता है ऐसे ही हम सभी एक दिन जन्मे हैं एक दिन हम सभी को यहां से जाना है हमें इसी प्रकार प्राकृतिक रूप से अपने आप को ढाल कर रखना है कि हमारा जीवन ही नहीं बल्कि हमारी मृत्यु भी महोत्सव बननी चाहिए। यह बात कलेक्टर श्री कोचर ने जिला नाजिर प्रवीण जैन एवं नजूल रीडर सुभाष पण्डया के रिटायरमेंट के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा मैं आप दोनों को आपकी शासकीय सेवाओं के लिए बहुत बधाई देता हूं जहां.जहां पर भी अपने काम किया है हम सभी आपको आपके कामों के लिए हमेशा याद रखेंगेए आप हमेशा याद रखे जाएंगे। उन्होंने कहा मैं आप दोनों को आपकी शासकीय सेवाओं के लिए बहुत बधाई देता हूं जहां जहां पर भी अपने काम किया है हम सभी आपको आपके कामों के लिए हमेशा याद रखेंगे आप हमेशा याद रखे जाएंगे।जन औषधी दिवस पर जेनेरिक दवा प्रचार यात्रा निकाली.. दमोह। जन औषधी दिवस के अवसर पर समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने मानस भवन से घंटाघर जेनेरिक दवाओं के संबंध में आयोजित यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जन औषधी केंद्र संचालक किशन लाल हुरा घीवाला सहित जनप्रतिनिधिगण आमजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा भारत सरकार के द्वारा जन औषधि योजना शुरू की गई है व्यक्ति को कम से कम कीमत पर जेनेरिक दवाइयां मिल सके इस उद्देश्य से चालू की गई है। प्रदेश में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं आज उसी दिवस को मनाने के लिए शासन के निर्देश थे उसी उपलक्ष्य में यह रैली निकाली गई है पूरे सप्ताह कार्यक्रम चलेंगे इसमें हमारा लक्ष्य यही है कि जहां.जहां पर जन औषधि केंद्र नहीं पहुंचे हैं हम पहॅुचाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर प्रमोद बजाज पंकज हर्ष श्रीवास्तव अंजू मोंगिया गोविंद सिंह बग्गा सेवंती गुजराती नरेंद्र दुबे सीएमएचओ डॉ मुकेश जैन आरके अहिरवाल महिमा जैन मुकेश जैन लखन गुप्ता मोजूद रहे।
0 Comments