Header Ads Widget

हिरदेपुर मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण होगा.. निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, साहित्य समागम एवं सम्मान समारोह 8 को.. श्रद्धांजलि सभा में मृत्युभोज को बंद करने का आव्हान.. जमकर बरसा उर्से बशीरी फैज़ान, महफिले रंग से उर्स समापन..

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 36 वा सप्ताह
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के साथ आज समाजसेवियों ने केंद्रीय विद्यालय के सामने वार्ड क्रमांक 9 एवं हिरदेपुर शमशान घाट में सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज 36 वे सप्ताह में केंद्रीय विद्यालय के सामने और मुक्तिधाम दो जगह सफाई हुई है यहां पर सभी वार्ड वासियों ने बढ़.चढ़ कर हिस्सेदारी की। हिरदेपुर के मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण होना है वार्ड वासियों से कहा है इसका प्लान करिए जन सहयोग से इसके लिए राशि दिलवाएंगे प्रयास करेंगे की दो.तीन माह के अंदर इस शमशान घाट की पूरी तस्वीर बदल जाये। यहां के वार्ड वासियों ने संकल्प लिया है इसको तैयार करेंगे।

उन्होंने कहा सफाई कर्मचारियो और सुपरवाइजर ने एक संकल्प लिया है की हर शनिवार को वीआईपी रोड पर स्वच्छता का अभियान चलाएंगे यह वाकई में अनुकरणीय और प्रशंसनीय पहल है इसके लिए नगर पालिका की टीम को कलेक्टर ने बधाई दी। नगर पालिका के कर्मचारियों ने यह संकल्प स्वेच्छा से लिया है यह जिले की स्वच्छता को लेकर बड़ा कदम साबित होगा। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा स्वच्छता योद्धा हरीश पटेल हर स्वच्छता अभियान में आते हैंए वह मुंबई में सिनेमैटोग्राफर हैए उन्होंने स्वच्छता पर अपने खर्चे से एक गीत बनाया है मत करो ना यार आने वाले हफ्ते में इसकी लॉन्चिंग जन प्रतिनिधिगणो और गणमान्य नागरिकों के बीच में होगी यह गाना इस बार की स्वच्छता का हमारा थीम सॉन्ग बनेगा और यह गाना गली.गली में गूंजेगा और हम सभी को स्वच्छता के लिए जागरूक करेगा।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा नगर की तीन कॉलोनी में जन सहयोग से पार्क डेवलप किए हैं इसी प्रकार अन्य कॉलोनीवासी जगह चिन्हांकित करेंए सरकारी जमीन खाली पड़ी होनी चाहिए उस जमीन पर फेंसिंग लगवाने और बेचेस लगवाने का काम जन सहयोग से किया जाएगा बाकी पौधे लगाने का काम कॉलोनीवासी करेंगे। उन्होंने कहा ऐसी जमीन हमें बताइए वह जमीन पार्क के लिए देने की अनुमति देंगे वह पार्क बच्चों के लिए और सभी के लिए उपयोगी बनेए वहां पर समिति वृक्षारोपण करवाये। एक मॉडल हम यहां पर विकसित करना चाह रहे हैं जो लोग भी इसमें आगे आएंगे उसके लिए हम पूरा सहयोग करेंगे।
अनिल कोटवानी ने कहा जिला प्रशासन द्वारा लगातार सफाई की मुहिम चलाई जा रही हैए इसी क्रम में आज सिंधी समाज के सदस्यों द्वारा सिविल वार्ड नंबर 9 केंद्रीय विद्यालय के आसपास सफाई की गई है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा आप सभी मिलकर अपने.अपने वार्डों में स्वच्छता की प्रक्रिया जारी रखें जिससे कि स्वस्थ और स्वच्छ शहर का विकास हो। राहुल लालवानी ने कहा हम सभी सफाई अभियान में शामिल हुए हैंए सभी से आग्रह है कि डस्टबिन में ही कचरा डालें और जब कचरा गाड़ी आती है तो उसी में डस्टबिन को खाली करें अपने आसपास और सड़कों पर कचरा ना फैलाएं। बालक दक्ष पांडे ने कहा कलेक्टर सर के आग्रह पर हम सभी यहां पर सफाई करने के लिए आए हैं यहां पर साफ सफाई करके बहुत अच्छा लगा। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा आप सभी अपने घर के आसपास सफाई रखिए और स्वच्छता अभियान में शामिल होकर अपना योगदान दीजिए

कलेक्टर ने ट्रेचिंग ग्राउंड का लिया जायजा.. दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने आज बाईपास के पास बने ट्रेचिंग ग्राउंड का जायजा लिया और नगर पालिका को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करके यहां की व्यवस्थाओं को सीएमओ नगर पालिका के साथ देखा है कचरा बड़ी मात्रा में यहां पर आ रहा है इसके लिए प्लान किया जा रहा हैं

एनजीटीकी गाइडलाइन का उल्लंघन भी ना हो लोगों को भी किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए यहां पर प्लानिंग करना बहुत जरूरी है ताकि यहां पर कचरे में आग ना लगे कचरा अनावश्यक रूप से यहां वहां पड़ा ना रहे लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न हो इस दृष्टि से प्लान किया है और जल्द ही इसके इंप्लीमेंटेशन की और आगे बढ़ेंगे।
कुत्तों को स्टरलाइजेशन के बाद वापस छोड़ा जाएगा.. दमोह। नगर पालिका अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कुत्तों की समस्याओं के संबंध में एक एजेंसी तय हो गई है टेंडर फ्लोट किया था लाड़न बाग में ही ओटी बनाने जा रहे हैं कल से ही एजेंसी अपना काम शुरू कर देगी ताकि जनता को कोई दिक्कत ना हो और नियम अनुसार कुत्तों के काटने डॉग वाइट के प्रकरणों को कम किया जा सके और कुत्तों को पकड़ कर के यहां पर ऑपरेशन थिएटर जैसे कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है उसके अनुसार कुत्तों को पकड़ कर के स्टरलाइजेशन करने के बाद उनको वापस छोड़ दिया जाएगा।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ.. दमोह। सेवा भारती महाकौशल इकाई दमोह के तत्वाधान में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रामनगर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे जबलपुर नाका बस्ती में संपन्न हुआ। जिसमें अपनी सेवाओं से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रांत सिंह चौहान एवं जिला अस्पताल से डॉ महेश ठाकुर ने अपनी सेवाओं से क्षेत्रवासियों को अनुग्रहित किया ..

विशेष सहयोग क्षेत्र के सरपंच जयपाल यादव, रिंकू श्रीवास्तव, और सेवा भारती जिला दमोह के अध्यक्ष संदीप खरे का रहा। शिविर में 80 से ज़्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण किया गया। राष्ट्रीय सेवा भारती महाकौशल इकाई दमोह के सौजन्य से प्रत्येक माह में एक से दो बार ऐसा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि गरीब मलीन बस्ती के लोगों को समय से उचित परामर्श प्राप्त हो सके।

साहित्य समागम एवं सम्मान समारोह 8 मार्च को.. दमोह मध्य प्रदेश लेखक संघ के तत्वावधान में 8 मार्च 2025 (शनिवार) को दोपहर बाद 2ः00 बजे से स्थानीय मानस भवन (अस्पताल चौराहा) में साहित्य समागम एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होगा, इस संबंध में एक बैठक संघ के जिला अध्यक्ष इंजीनियर अमर सिंह राजपूत के निज निवास पर हुई।

कोषाध्यक्ष बीएम दुबे ने बताया कि उक्त बैठक में समारोह की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया जिसके अनुसार संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र गट्टानी की अध्यक्षता में उक्त समारोह का आयोजन होगा, समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, नगर पालिका अध्यक्षा मंजू राय, पूर्व विधायक अजय टंडन एवं बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे होंगे, विशिष्ट वक्तागण में मध्य प्रदेश लेखक संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ. रामबल्लभ आचार्य तथा वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ.एनआर राठौर होंगे। समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार सत्यमोहन वर्मा का प्रदेश इकाई द्वारा सम्मान किया जाएगा। बैठक में डॉ. रघुनंदन चिले, नारायण सिंह ठाकुर, नन्हे सिंह ठाकुर, अमर सिंह राजपूत, मंजू राजपूत, पीएस परिहार एवं बीएम दुबे की मौजूदगी रही।

श्रद्धांजलि सभा में मृत्युभोज को बंद करने का आव्हान.. दमोह। लोधी समाज के प्रतिष्ठित परिवार से रिटायर शिक्षक हिम्मत सिंह लोधी की धर्म पत्नी एवं सुरेन्द्र सिंह पत्रकार की माताजी श्रीमती सम्पत बाई के निधन पर लोधी क्षत्रिय समाज महासभा जिला द्वारा चलाई जा रही मुहिम मृत्युभोज निवारण का अनुसरण करते हुए शोकाकुल परिवार ने गंगाजली पूजन श्रद्धांजलि शोकसभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसने बृहद मृत्युभोज रोकथाम का निर्णय लिया गया। 
श्री पूरण आचार्य जी ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। आलोक संघ संयोजक श्री खिलान सिंह शिक्षक ने बताया कि मृत्युभोज सामाजिक बुराई, इसे बंद करने एकजुट हों इस बुराई को जितना कम किया जाए उतना ही अच्छा है। यह कुप्रथा हमारे समाज में सैकड़ों साल से फैली हुई है। इस प्रथा में कई गरीब परिवार पीस चुके हैं और वर्तमान में पिस रहे हैं। उसके बाद भी यह दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अगर आज हम लोगों ने इस प्रथा को बंद करने का प्रयास नहीं किया तो इसकी जड़े और अधिक गहरी होती जाएंगी।  वहीं लोगों को अपने पूर्वजों की तेरहवीं संस्कार न करके उसके स्थान पर बच्चों की शिक्षा आदि समाज सेवी कार्य करने की प्रेरणा दी जिला लोधी क्षत्रिय समाज जिला उपाध्यक्ष  राजकुमार सिंह लोधी ने कहा कि ऐसी प्रथा कई साल पहले भूखे लोगों के लिए शुरू की गई थी। लेकिन समय के साथ इनमें बदलाव आए।
आज यह प्रथा गरीब लोगों के लिए अभिशाप बन गई है। ऐसी प्रथाओं को समाज घृणा की दृष्टि से देखेगा तो जल्द ही इसके अच्छे परिणाम आ सकते हैं। हम जल्द ऐसी प्रथाओं को बंद करवाने के उद्देश्य से समाज के लोगों को एक होना चाहिए। आलोक संघ जिला अध्यक्ष काशीराम सिंह रिटायर शिक्षक ने बताया कि  लोग एक-दूसरे को देखकर मृत्युभोज करते हैं। उन्होंने बताया कि गरीब तबके के लोग दुख की घड़ी में पैसों को लेकर और परेशान हो जाते है हम लोग इस परंपरा को एक दम बंद नहीं कर सकते हैं। लेकिन इसको कम करने की जरूरत है अन्य ओर भक्तों ने अपने विचार रखें श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान किया। इस अवसर पर परिवार जनों के साथ बड़ी संख्या में समाज जनों की मौजूदगी रही।
जमकर बरसा उर्से बशीरी फैज़ान महफिले रंग से हुआ उर्स का समापन.. दमोह। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय मुर्शिद बाबा मैदान के पास स्थित ख़ानक़ाह में उर्से बशीरी बड़ी शानों शौक़त के साथ मनाया गया। महान सूफ़ी हाजी बशीरुल औलिया  का वार्षिक उर्स की महफ़िल का आयोजन हुआ जिसमें हज़रत सूफ़ी सिराजुल औलिया रहमत तुल्लाह अलैह कादरी चिश्ती नक्शबंदी अबुल उलाई जहाँगीरी की की याद में दमोह मरण वर्षों से यह कार्यक्रम होता चला आ रहा है जिसमें दमोह व जिले के बाहर से सभी अकीदतमंद लोग फ़ातिहा कार्यक्रम में शामिल होते हैं।
 इस दो दिवसीय उर्स की महफिल की अध्यक्षता सरपरस्ती पीरे तरीक़त  सूफी हज़रत सैय्यद फ़ैजानुलहक़ साहब ने की जिनकी मौजूदगी में उर्से के सारे कार्यक्रम आयोजित हुए। महफ़िल की शुरुआत 27 फरवरी दिन गुरुवार से हुई जिसमें महफिले नात ख़्वानी व मिलाद शरीफ़ और जिक्रे इलाही  हुआ इसके  बाद कव्वालियों का कार्यक्रम चलता।  वहीं उर्स के दूसरे दिन 28 फरवरी दिन शुक्रवार सुबह कुरान ख्वानी हुई शाम 7 बजे कुल शरीफ की फ़ातिहा बाद फ़ातिहा महफिले समां कव्वालियों का कार्यक्रम हुआ।
जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल अल्ताफ़ हुसैन मोहसिन हुसैन व पार्टी ने सूफियाना महफ़िल में कलाम पढ़े और अकीदतमंदों को झूमने पर मजबूर कर दिया उर्स का समापन महफिले रंग से हुआ जिसमें सेकड़ों की तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की आखिर में सभी अकीदतमंदों ने मुल्क में अमन चौन के लिए दुआये माँगी गई गौरतलब है कि यहाँ के उर्स में शामिल होने सभी धर्मों के मानने वाले आते है जो क़ौमी एकता की बेहतर मिशाल पेश करते हैं।

Post a Comment

0 Comments