स्लॉटर हाउस को लेकर नपा नेता प्रतिपक्ष ने परिषद की बैठक बुलाने लिखा पत्र
दमोह। सोमवार
को एक पत्र विजय जैन नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पार्षदों नगर पालिका परिषद
दमोह ने कलेक्टर दमोह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारीको दिया जिसमें स्लॉटर
हाउस के अभीमत को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए
परिषद की बैठक का आयोजन किया जावे बता दे कि माननीय उच्च न्यायालय ने इस
संदर्भ में परिषद से एक अभिमत दमोह नगर पालिका परिषद से मांगा गया था जिसको
लेकर ही नेता प्रतिपक्ष ने परिषद बुलाने की मांग की है।
इसको लेकर उन्होंने कहा है कि 4 दिसंबर 2024 को हुई सुनवाई के बाद मान. हाईकोर्ट ने नगर पालिका से अभिमत मांगा था लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका की उदासीनता के चलते इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी उन्होंने कहा कि दमोह जिले की धरती पवित्र तीर्थ क्षेत्र श्री जागेश्वर नाथ एवं कुंडलपुर के बड़े बाबा की है इस पावन भूमि पर किसी भी परिस्थिति में स्लाटर हाउस पशु कत्ल खाना खुलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
म.प्र. हिंदी साहित्य सम्मेलन का कृष्णा सोबती जन्म शताब्दी समारोह सम्पन्न.. दमोह। म.प्र. हिंदी साहित्य सम्मेलन इकाई दमोह द्वारा कृष्णा सोबती जन्म शताब्दी समारोह एवं नगर के वरिष्ठ कवित सत्यमोहन वर्मा का सम्मान (साखी साहित्य परिषद करेली नरसिंहपुर द्वारा) समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. रघुनंदन चिले मुख्य अतिथि, वक्ता प्रोफेसर माधव श्रीवास्तव करेली रहे। सरस्वती वंदन उपरांत श्री नारायण श्रीवास्तव अध्यक्ष साखी साहित्य परिषद, सचिव खलील करेलवी द्वारा वर्मा जी का सम्मान कर अभिनंदन वाचन किया गया तदोपरांत कृष्णा सोबती के कथा साहित्य की चिंतन भावधारा को रेखांकित करते हुए माधव श्रीवास्तव ने कहा कि आधुनिक युग के साहित्य गगन में ध्रुवतारा जैसी चमक लिये उनका कहानी लेखन रोशनी बिखेर रहा है। देश के विभाजन की विभीषिका से उत्पन्न त्रासदी को कृष्णा सोबती जी ने देखा और भोगा और उनके घटक तत्वों को अपने कहानी लेखन में समाहित किया। कहानी “सिक्का बदल गया“ उनकी बेमिसाल कहानी है जो प्रभाव उत्पादकता से परिपूर्ण होकर चर्चित है जिसमें पारिवारिक बोध, रिश्तों का निर्वाह, जीवन मूल्यों का संरक्षण और सांस्कृतिक परिवेश को इंगित करता है। वो अपनी कहानियों में नारी विमर्श में भारतीय संस्कृति को लेकर उसे संजोकर चलती हैं। विभाजन से जन्में वैमनस्य के तरलीकरण में उनकी कहानियां प्रेरक और सहायता करने वाली हैं।
इकाई संरक्षक सत्यमोहन वर्मा ने कहा कृष्णा सोबती के लेखन में वातावरण तथा परिवेश का पूर्ण प्रभाव है उन्होंने यथार्थ को जिया और यथार्थ को लिखा। उनकी रचना “हम हस्मत“ हिन्दी साहित्य जगत की अद्वितीय रचना है जिसमें 22 साहित्यकारों के संस्मरण लिखे हैं जो हिन्दी साहित्य में मील के पत्थर हैं। अध्यक्ष डॉ. चिले ने कहा कृष्णा सोबती का रचना संसार कृतियों के माध्यम से समाज को सतत नई दिशा देने वाला है जो पठनीय तथा अनुकरणीय है। तदोपरांत संस्थागत प्रतिनिधि काव्य पाठ में पुष्पा चिले, पी.एस. परिहार, रामकुमार तिवारी, मधुलता पाराशर, गणेश राय, सोएब खान, अदीब खान, आनंद जैन ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर नारायण सिंह ठाकुर, नरेन्द्र दुबे, अमरसिंह राजपूत, पी.सी. शर्मा, श्रीमती कांति वर्मा, आराधना राय, डॉ. संगीता पाराशर, मंजू राजपूत, राजीव वर्मा, रविकांत श्रीवास्तव, शरद मेहता, राजेश दबे, अवधेश चौबे, अयाज दमोही, अकमल दमोही, अनुनय श्रीवास्तव, केशू तिवारी, प्रोफे. अनिल जैन, ओजेन्द्र तिवारी, प्रवीण श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, डॉ. रफीक आलम, मुहम्मद बायर ताहिर की उपस्थिति रही। इकाई अध्यक्ष रमेश तिवारी द्वारा संचालन तथा सचिव मानव बजाज द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।मजदूरी दिलाने एवं जातिगत अपमानित करने पर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.. दमोह। ग्राम पांकर के ग्रामवासियों द्वारा मजदूरी दिलाने एवं जातिगत अपमानित किये जाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक दमोह के नाम एक आवेदन सौंपा जिसमें बताया कि वे ग्राम पोस्ट चांदनखेडा थाना बाकल तह बहोरीबंद जिला कटनी के निवासी है एक अनुसूचित जाति के सदस्य हैं एवं ईंट बनाने की मजदूरी करते हैं। आगे बताया कि जनवरी 2025 के आखिरी हफ्ते से मन्नू पटैल पिता मुकुंदी पटैल ग्राम रमगढ़ा थाना पटेरा के पास 1000 रूपये प्रति हजार इंट बनाने की मजदूरी करना तय था। हम आवेदकगणों रवीन्द्र चौधरी, राजेश चौधरी, मुकेश चौधरी एवं मिलन चौधरी ने परिवार के साथ मिलकर सभी ने कार्यालय दमो क्रमशः 21000 डेट 21000 डेट 14000 ईट एवं 11000 ईट बनाने का कार्य किया। जिसमें रविन्द्र चौधरी को 3650 रूपये, अजेश बोर को 6270 रूपये, मुकेश चौधरी को 5800 एव मिलन चौतरी को 5500 रूपये दिये। सभी के बाकी 45780 रूपये मजदूरी नहीं दी है।
मजदूरी के 45780 रूपये मांगे तो अनावेदक मन्नू पटैल पिता मुकुंदी पटैल ग्राम रमगढ़ा थाना पटेरा ने मजदूरी नहीं दी उल्ता गाली-गलौच देने हागा मना किया तो मन्नू पटैल बोले साले झूठे प्रकरण में फसा लेंगे कोई हम्म मारने दौडे तो हमारे परिवार की महिलाओं ने गन्नू पटेल को राका को गाली-गलौच मत करो तो मन्नू पटैल ने आरती चौधरी को जातिगत कर दिया और लाठी से मारने दौडा मन्नू पटैल ने भगा दिया फिर हम लोग पटेरा थाने जाने लगे तो पीछा करते हुए मन्नू पटेल जान से मारने की धमकी देते हुए जातिगत गाली देता राया। फिर हम लोग कल 02/03/2026 को रात्रि में देमेङ जान बापन आर। हम सभी आवेदकगण निषेदन करते है न पटेल ग्राम रमगढ़ा थाना पटेरा के विरूद्ध जातिगत अपनान गाली-गलौच देने और जान से मारने की धमकी देने के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की कृपा करें एवं हम लोगों की बकाया मजदूरी 45780 रूपये दिलायी जावे। ज्ञापन देते हुए मांग कि है कि हम लोगों को तत्काल न्याय दिलाया जाये जिससे हम अपने परिवार व बच्चों को देखरेख कर सकें। ज्ञापन सौपने वालो में बहुजन समाज पार्टी जिला प्रभारी कोमल अहिरवार, इंजी.गोर्वधन राज, जुगेन्द्र चौधरी एवं बसपा पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।
0 Comments