Header Ads Widget

जनसुनवाई में 240 आवेदनों पर सुनवाई, जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आज.. गेहूं खरीदी 15 मार्च से, गुणवत्ता नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण.. आलोक संघ की जिला बैठक.. सरदार पटेल ओवरब्रिज की लाइट चालू होने पर आतिशबाजी..

जनसुनवाई में 240 आवेदनों पर सुनवाई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 240 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान 40 आधार कार्ड अपडेशन 03 आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन प्राप्त हुए एवं 122 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शस्त्र लायसेंस से संबंधित विशेष जन सुनवाई में 20 आवेदन प्राप्त हुये। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आज.. दमोह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आज 05 मार्च को प्रात 11 30 बजे से कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सांसद दमोह श्री राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। 

गेहूं खरीदी गुणवत्ता नियंत्रण हेतु कलेक्टर के निर्देशन में प्रशिक्षण.. दमोह। रबी विपणन वर्ष RMS 2025-26 में दिनांक 15 मार्च से प्रारंभ होने वाली गेहूं खरीदी  से संबंधित गुणवत्ता नियंत्रण हेतु आवश्यक प्रशिक्षण कलेक्टर श्री सुधीर कुमार  कोचर के निर्देशन में भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रक श्री एन एस खराड़ी द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री कोचर द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में एक मॉडल(आदर्श )  खरीदी केंद्र बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व में अनियमितता करने वाले एवं उपार्जन कार्य संतोष जनक  रूप से पूर्ण न करने वाली ब्लैकलिस्टेड संस्थाओं/व्यक्तियों को उपार्जन कार्य में सम्मिलित नहीं किए जाने के निर्देश दिए। उपार्जन के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं को सुना और आवश्यक निर्देश दिए ।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजेश पटेल, महाप्रबंधक कॉपरेटिव बैंक श्री अनुपम खरे, जिला प्रबंधक नान श्री लक्ष्मण राजावत, सर्वेयर सुपर वाइजर श्री शुभम अग्रवाल एवं दमोह जिले के सभी ब्लॉक से आए हुए समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।
आलोक संघ की जिला कार्यकारणी विस्तार बैठक सम्पन्न..  दमोह।आलोक संघ की बैठक वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी सामुदायिक भवन में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री काशीराम सिंह लोधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बैठक का मुख्य एजेंडा जिला तथा ब्लॉक कार्यकारणी का गठन करना था। बैठक की शुरुआत महारानी वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर की गई उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपना अपना परिचय दिया तथा जिले भर से आए अधिकारी कर्मचारियों ने अपने अपने सुझाव रखे।
सभी ब्लाकों से आए अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति रही। जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आय व्यय प्रस्तुत किया गया। जिला स्तरीय आलोक संघ समिति पर चर्चा हुई। आलोक संघ की आगामी गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया आलोक संघ के पदाधिकारी/सदस्यों के नामांकन शुल्क जमा करवाई गई साथ ही 5 जनवरी 2025 को सम्पन्न हुए कार्यक्रम में प्राप्त बंदियों का अनुमोदन किया गया विकासखंड स्तरीय समितियों के गठन हेतु सक्रिय कर्मचारियों की सूची तैयार की गई ।  पूर्व अध्यक्ष श्री नारायण सिंह लोधी (केंद्रीय विद्यालय हटा प्राचार्य) जी के तीन साल के कार्यकाल का उद्बोधन करते हुए संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री काशीराम सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आलोक संयोजक श्री खिलान सिंह लोधी ने बताया कि आलोक हमेशा अच्छे कार्यों को करता आया है आलोक संघ का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को आगे बढ़ाना और ग्रामीण इलाकों के बच्चों को जागरूक करना। संचालन श्री हुकुम सिंह संसद पी.ए.ने किया बैठक में पदम सिंह दयालु ठाकुर प्रेम सिंह देवेंद्र सिंह कल्याण सिंह राधा ठाकुर देवी ठाकुर संतोष सिंह अमर सिंह गुमनेश सिंह नर्मदा सिंह पुरुषोत्तम सिंह राजेश सिंह  जितेंद्र सिंह नंद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में उपस्थिति रही आभार जागेश्वर सिंह लोधी ने किया।
पांच वर्ष बाद सरदार पटेल ओवरब्रिज की लाइट चालू होने पर युवाओं ने की आतिशबाजी.. दमोह। नगर के सागर नाका पर स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ओवरब्रिज निर्माण के लगभग एक वर्ष बाद ही उसकी विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई थी जिसका मुख्य कारण था उसका बिजली बिल जमा ना होना। क्यों ग्राम पंचायत हिरदेपुर और नगर पालिका परिषद दमोह के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा था इसी मांग को लेकर छात्र क्रांति दल दमोह, छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति संस्थान द्वारा कृष्णा पटैल ने नेतृत्व में अनेक बार मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन को ज्ञापन पत्र सौंपे गए और ओवरब्रिज के समीप ही चक्का जाम भी किया गया। 
लंबे संघर्ष के बाद कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने इसकी बाग डोर अपने हाथों में ली और दमोह लोकसभा के सांसद राहुल सिंह लोधी और दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने अपनी सासंद और विधायक निधि से 5-5 लाख रुपए नगर पालिका को देकर पुनः ओवरब्रिज की लाइटों को चालू कराने का काम किया गया है जिस से संगठनों ओर स्थानीय आम जन में हर्ष व्याप्त है सभी ने ओवरब्रिज पहुंचकर आतिशबाजी और फुलझड़ियां जलाकर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार माना। इस अवसर पर कृष्णा पटेल, नितिन राजपूत, रोहित जैन, शंकर गौतम, चंद्रपाल सिंह परिहार, तुलसीराम तिवारी, पारस रजक, अंशु दुबे, पंकज ठाकुर, महेंद्र तिवारी, मनीष अहिरवार, दीपक दीक्षित सहित अनेक युवाओं और स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments