रेडक्रास सोसायटी के चुनाव 25 अगस्त को..
दमोह। भारतीय रेडक्रास सोसायटी की अधिसूचना के परिपालन में जिला प्रबंधक समिति का गठन तथा राज्य शाखा हेतु प्रतिनिधि के निर्वाचन की सूचना अनुसूची .2 ;नियम 11 धारा 4 क ख ग के अंतर्गत भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा दमोह की प्रबंध समिति के 10 सदस्यध्जिला प्रतिनिधि राज्य साधारण सभा के 2 सदस्य जिला प्रतिनिधि राज्य प्रबंध समिति के 1 सदस्य के निर्वाचन की कार्यवाही हेतु जनरल सेक्रेटरी इंडियन रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा भोपाल द्वारा निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु परिशिष्ट .1 में जिला शाखाओं द्वारा की जाने वाली कार्यवाही हेतु समय सारणी निर्धारित की गई है।इस सबंध में अपर कलेक्टर मीना मसराम ने बताया जारी की गई समय सारणी के द्वारा रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा दमोह हेतु 25 अगस्त 2025 को मानस भवन अंम्बेडकर चोक दमोह में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी आजीवन सदस्य को उपस्थित होने का कष्ट करेंगे। किसी आजीवन सदस्य को सूचनापत्र उनके निवास स्थान पर उनके उपलब्ध न होने या कारणवश तामील न हो पाने की स्थिति में 25 अगस्त 2025 को मानस भवन में उपस्थित होकर निर्वाचन की कार्यवाही में सम्मिलित होना सुनिश्चित करेंगे।
भारतीय सैन्य सीमाओं पर भेजी गईं राखियां.. दमोह।
एक राखी मेरी भी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय कवि संगम मध्यप्रदेश जिला
इकाई दमोह के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में
भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के हेतु राखी संग्रह अभियान
संपन्न कराया। संस्था के जिलाध्यक्ष आशीष तंतुवाय कबीर ने बताया है कि
संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष नगर के विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों सहित
सामाजिक संस्थाओं से राखियां संग्रहित की जाती हैं जिन्हें भारतीय डांक
विभाग की स्पीड पोस्ट पार्सल सेवा से देश के विभिन्न सीमावर्ती सैन्य पोस्ट
पर भेजा जाता है। संस्था की प्रदेश महामंत्री सुप्रसिद्ध कवियित्री बबीता
कृष्णकुमार चौबे शक्ति ने जानकारी दी है कि इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न
विद्यालयों के बच्चों में अद्भुत उत्साह होता है और अधिकांश
छात्राएं/युवतियां स्वनिर्मित राखियां बनाकर प्रतिवर्ष संस्था के इस राखी
संग्रह अभियान को सफल बनाते हैं। आशीष बताते हैं कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय के नवाचार पृष्ठभूमि के शिक्षक मनीष नेमा एवं स्वामी
विवेकानंद विद्यालय के प्राचार्य केसी सैनी एवं विद्यालय प्रबंधन का
अभूतपूर्व सहयोग निरंतर इस अभियान में सक्रिय रूप से प्राप्त होता है साथ
ही एमएलबी स्कूल,जेपीबी स्कूल,मॉडल स्कूल,सद्भावना विद्यालय सहित अनेकों
विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने देश की सैन्य सीमाओं पर तैनात भारतीय
सैनिकों के प्रति रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अभियान को
सफलता प्रदान की है। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विइस अवसर पर समिति के सदस्यों
प्रकाश पटेल गुड्डा, अक्षय दीक्षित, वीरेंद्र चक्रवर्ती, गजेन्द्र
वर्मन,आशुतोष पिंटू नेमा,सत्यम नेमा, गगन गुप्ता, दीपक चौरसिया ने सभी
देश वासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
श्री शिव सांई मंदिर बेलाताल में महा आरती का आयोजन.. दमोह बेलाताल स्थित श्री शिव सांई मंदिर में पवित्र श्रावण मास के अंतिम
सोमवार की संध्या पर महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी प्रभात
सेठ धर्मपत्नी श्रीमती सोनल सेठ के साथ महाआरती में मुख्य यजमान के रूप में
सम्मिलित हुए।
मंदिर के पुजारी कमलेशानंद मिश्रा ने
बताया कि अभी सनातन धर्म के पवित्र माह श्रावण चल रहा है इस माह में भगवान
शिव की विशेष आराधना की जाती है जिससे प्रसन्न होकर प्रभु सभी की चिंताओं
समस्याओं को दूर करते हैं एवं पुण्य फल प्रदान करते हैं इस मास शिवलिंग
निर्माण कर जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की जाती..
इस
अवसर पर पं. कमलेश्वरानंद, डॉक्टर आलोक गोस्वामी कपिल दुबेश, मुख्य यजमान
के रूप में श्री प्रभात सेठ सपरिवार, राजू नामदेव, कपिल सोनी, दीपक
चौरसिया, अमित राय, मनीष आहूजा, पीयूष सेन, भूपेंद्र शर्मा श, अभिषेक साहू,
वीरेंद्र पाटकर, रामकुमार सोनी, दीपक मिश्रा, रामकुमार नायक, डालचंद
असाटी, मालती असाटी, राजा असाटी, राहुल ताम्रकार, डब्बू ताम्रकार, सुरेश
गजेन्द्र ठाकुर, सुनील दुबे, मृदुल अग्रवाल, सचिन दुबे, भोले चौरसिया सहित
श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
लीनेस मैत्री क्लब ने किया गौशाला में सेवा कार्य.. दमोह।
श्रावण मास में लीनेस मैत्री क्लब दमोह द्वारा गौशाला में सेवा कार्य
गायों को कराया गया गुड़ और हरे चारे का सेवन श्रावण मास के पावन अवसर पर
लीनेस मैत्री क्लब दमोह की ओर से स्थानीय गौशाला में विशेष गौ सेवा
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लब की सदस्याओं ने मिलकर गायों को
गुड़ और हरा चारा खिलाया। गौ सेवा कार्यक्रम में क्लब की सभी सदस्य
उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुईं। क्लब अध्यक्ष श्रीमती स्मृति खरे ने कहा कि
ष्गौ सेवा करने से न केवल आत्मिक शांति मिलती है, बल्कि घर में सुख-समृद्धि
और परिवारजनों का स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहता है। गाय में तैंतीस करोड़
देवी - देवताओं का वास माना गया है। इस अवसर पर एरिया ऑफिसर श्रीमती
रोजी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने गौ सेवा को श्रेष्ठतम सेवा
बताते हुए क्लब की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसी सेवाएं समाज के लिए
प्रेरणास्रोत होती हैं। कार्यक्रम के दौरान क्लब की सभी सदस्याओं ने
श्रद्धा और भक्ति भाव से गौ सेवा कर पुण्य अर्जित किया।
उम्मीद एक पहल टीम की बाढ़ पीड़ितों के लिए अनूठी पहल.. दमोह
जिले के हर नागरिक की हर उम्मीद पर खरा उतरने के लिए जोश जुनून इच्छाशक्ति
और संकल्प से शराबोर युवाओं की टोली के द्वारा उम्मीद एक पहल दमोह के लिए
का गठन किया गया है, उम्मीद एक पहल के युवाओं द्वारा सर्वप्रथम कार्य के
तहत तेंदूखेड़ा बाढ़ पीड़ितों के लिए शहर वासियों द्वारा सहयोग की जा रही
खाद्य सामग्री, कपडे आदि का संकलन कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष
मे किया गया साथ ही साथ प्रथम दिन की आई हुई सामग्री का वितरण भी ग्राम
खमतारा अन्य गांव में किया गया जिसमें उम्मीद एक पहल में स्वच्छता ब्रांड
एंबेसडर हरीश पटेल,युवा यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल, अरविंद, नीरज जैन, राकेश,
नमन,मनोज गुप्ता,महेंद्र ताम्रकार, संतोष रोहित के साथ जन अभियान परिषद के
जिला संयोजक सुशील नामदेव की मौजूदगी रही..
हरीश पटेल ने बताया कि हम
सबकी यह पहल लोगों की उम्मीद पर खरी उतारी और हम अपने तय लक्ष्य के मुताबिक
ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित लोगों तक जन सहयोग से प्राप्त सामग्री का
सफ़लतापूर्वक संग्रह करके उसका वितरण भी कर सकें, उम्मीद एक पहल के बारे
में हरीश ने बताया कि इसका गठन शहर के विविध सामाजिक कार्यक्रम
साक्षरता,स्वच्छता, पर्यावरण, आपदा काल में सहयोग और बाकी अन्य गतिविधियों
के लिए किया गया है,इसमे शहर के अच्छे बदलाव के लिए संकल्पित लोगों को
जोड़ा जा रहा हूं, जो सकारात्मक सोच के साथ शहर में अपनी मेहनत के बलबूते
बदलाव का जज्बा रखते है,स्वच्छता अभियान के वक्त मेरी मत करो ना यार टीम
अपने प्रयासों से स्वच्छता को एक नई दिशा देने में सफल रही,अब उम्मीद एक
पहल शहर की हर उम्मीद पर खरा उतरेगी टीम के युवा जोश और जुनून के साथ इस
पहले मानवता के लिए समर्पित जिम्मेदारी से भरे कार्य को करने में सफल
रहे,शहर वासी द्वारा प्रदान की गई राहत सामग्री को हमारी टीम ने घर-घर जाकर
जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया,अब आगे हम शहर की कुछ अच्छी योजनाओ पर फोकस
करेंगे जिनके द्वारा शहर में अच्छे और सकारात्मक कार्य हो सके,लगातार पांच
दिनों तक सुबह से लेकर शाम तक उम्मीद एक पहल के सभी साथी सामग्री के संकलन
और वितरण में जुटें रहे, दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कोचर जी की अपील के बाद
दमोह नगर वासियों ने, सामाजिक संस्थाओं ने दिल खोल कर राहत सामग्री प्रदान
की,जिसके संकलन/वितरण के लिए उम्मीद एक पहल के सभी साथियों ने सेवा भाव से
अपने कर्तव्य का दायित्व पूर्व निर्वहन किया,जिनके लिए अंतिम दिवस राहत
सामग्री संकलन के विराम के वक्त दमोह कलेक्टर ने सभी साथियों से मिलकर सभी
को धन्यवाद दिया और उनकी सराहना की।
0 Comments