बड़े बाबा के रंग में रंगने पहुंचे हजारों श्रद्धालु भक्त
दमोह।
सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में होली धुलेंडी के पावन पर्व पर देश
के कोने-कोने से आए हजारों श्रद्धालु भक्तों ने पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक
पूजन दर्शन वंदना कर धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर परम पूज्य गणाचार्य श्री
विरागसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री विहर्ष
सागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन देते हुए कहा अभी मैं ऊपर से बड़े बाबा
मंदिर के दर्शन कर रहा था नजारा देख रहा था लोग तो अंदर से बाहर से दर्शन
करते हैं मैं ऊपर से देख रहा था यदि कोई अनुपम कार्य कोई कर सकता था तो वह
है आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज थे जिन्होंने कुण्डलपुर में जंगल में
मंगल कर दिया। ऐसे संत जिनका नाम विद्यासागर महाराज है जिनकी अनुपम कृति है
जिसका नाम है कुण्डलपुर। जिसकी छवि लोगों की आंखों में बसी हुई है। आज का
दिन होली का दिन है लोग बोलते बुरा ना मानो होली है ।
आज बड़े बाबा के श्री
चरणों में सामने हम आप सब नतमस्तक हैं अभिषेक पूजन कर रहे हैं ।इस पंचमकाल
में 24 तीर्थंकर नहीं है। कुंदकुंद आदि आचार्य नहीं है ।पर आचार्य
विद्यासागर जी, आचार्य विराग सागर जी, आचार्य समय सागर जी, आचार्य विशुद्ध
सागर जी, मुनि सुधासागर जी, प्रमाण सागर जी जैसे संत धर्म की सुगंध बिखेर
रहे हैं। हम बड़े बाबा और छोटे बाबा दोनों का अभिषेक कर रहे है ।जब मस्तक
पर कलश लेकर अभिषेक करने जाओ तो सोचना यह बड़े बाबा का अभिषेक है जब चरणों
पर अभिषेक करो तो सोचना यह छोटे बाबा का अभिषेक है। संत शिरोमणि हमें छोड़
कर चले गए, दूसरे बड़े संघ के नायक आचार्य विरागसागर भी छोड़ कर चले गए
।
आचार्य श्री जहां भी हो हम सभी को उनकी चरण छाया मिलती रहे हम भी उनके पद
चिन्हों पर आगे बढ़ते रहें ।हम लोग तीन साधु 2 वर्ष पहले होली पर ही बड़े
बाबा के चरणों में आशीर्वाद लेकर सम्मेद शिखर की यात्रा पर गए थे और 2 वर्ष
बाद अब जब होली पर ही लौट कर आए तो 16 साधु आए यह बड़े बाबा का ही चमत्कार
है ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पूज्य बड़े बाबा के चरणों का
अभिषेक किया ।प्रथम अभिषेक ,शांतिधारा, रिद्धि कलश करने का सौभाग्य विपिन
अमरचंद गाला अश्विन शाह मुंबई, हितेश संजीव कासलीवाल जयपुर, प्रमोद वैभव
जैन दिल्ली, विपिन अभिषेक दिल्ली ,चंद्र प्रकाश अनुज इटावा, अंकुर आकाश
खेकड़ा, अनुज अभिनंदन अहमदाबाद, निखिल शुभम बिजोलिया, किशोर शुभम रायपुर।
अभय विवेक ललितपुर, सतीशचंद्र अमित दिल्ली, पारस महेंद्र जयपुर, सुचित सचिन
अशोकनगर, निर्मल अरुण आगरा आदि ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कुंडलपुर
क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति रही।
विश्व शांति महायज्ञ के साथ श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन.. दमोह।
आचार्य श्री विद्यासागर धर्मशाला सगरा में चल रहे श्री सिद्ध चक्र महामंडल
विधान में आज अंतिम दिन भगवान का अभिषेक पूजन शांतिधारा के बाद विश्वशांति
महायज्ञ किया गया । मुनि श्री ने प्रवचनों में कहा
कि भगवान की पूजा अप्रमत्त होकर करें अपनी जागृति में कमी लेकर ना करें ।
जाचूँ नहीं सुरवास पुनि नर, राज परिवार साथ जी। बुध जांचहूँ तुम भक्ति भव-भव
दाता शिवनाथ जी ।।अर्थ - हे शिवनाथ जी हे परमात्मा मैं अब देवों का
निवासस्थान अर्थात स्वर्ग नही चाहता ,और ना ही मनुष्य-राजा-परिवारजन का ही
मैं साथ माँग रहा हूँ । मैं तो बस अब आपका( भगवान ) साथ आपकी भक्ति का साथ
मुझे भव-भव में प्राप्त हो मैं उसे ही जांच ( खोज ) रहा हूँ ।अर्थात , मैं
अब मोक्ष का इच्छुक हूँ ।
मीडिया
प्रभारी प्रदीप जैन निराला ने बताया सिद्धचक्र विधान में ग्राम के सभी
भक्तों ने बहुत ही जोश के साथ इस महान कार्य को सम्पन्न किया मुनि श्री के
मुखारविंद से सभी को धर्मलाभ मिला । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान का अभिषेक
पूजन शांतिधारा से किया गया जिसमें शांतिधारा का एवं मंगल कलश का सौभाग्य
पुष्पा-जयकुमार जैन मेघा-प्रदीप जैन निराला, मानस परिवार को प्राप्त हुआ
। कार्यक्रम का कुशल निर्देशन बाल ब्रह्मचारी सुमत भैया भोपाल के द्वारा
किया जा रहा हैं । कार्यक्रम में कोदू लाल जैन मानक जैन दयाचंद जैन
जयकुमार जैन जिनेश जैन, देवेंद्र, अनिल जैन सोनू जैन, पिंटू जैन, कमलेश
जैन नीरज सिंघई मयंक जैन आदि सभी सगरा रिछई समाज की उपस्थिति रही साथ ही
रोड, परस्वाहा ,बनवार, जबेरा, नोहटा, दमोह, जबलपुर, भोपाल, इंदौर की समाज
के व्यक्तियों की सहभागिता रही.. माधवराव सप्रे शासकीय महाविद्यालय पथरिया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन.. दमोह।
माधवराव सप्रे शासकीय महाविद्यालय पथरिया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का
आयोजन किया गया इसमें प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर गजेंद्र नामदेव की उपस्थिति
में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन से की गई कार्यक्रम प्रभारी
डॉक्टर प्रकाश कुशवाहा द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के
साथ सीवी रमन के संक्षिप्त परिचय एवं उनकी उपलब्धियां को संक्षिप्त में
प्रस्तुत किया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ
हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर नवीन
कांगो द्वारा विकसित भारत में विज्ञान की भूमिका विषय पर अपने विचार
प्रस्तुत किए एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह के अतिथि वक्ता के
रूप में सहायक प्राध्यापक डॉक्टर नंदराम सुमन द्वारा विज्ञान और नवाचार
विषय पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ के साथ
लगभग 80 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया दोनों अतिथि वक्ताओं के
उद्बोधन के बाद महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा भी उद्बोधन दिया गया।
इसके बाद
विद्यार्थियों को उचित पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया
पुरस्कार वितरण के बाद प्रभारी प्राचार्य द्वारा उद्बोधन दिया गया एवं
प्रभारी प्राचार्य के उद्बोधन के साथ ही आभार व्यक्त करने के बाद कार्यक्रम
का समापन किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अवधेश प्रताप सिंह द्वारा किया
गया एवं आभार डॉक्टर हरिओम सोनी द्वारा व्यक्त किया गया एवं विद्यार्थियों
को स्वल्पाहार तथा चाय नाश्ते की व्यवस्था भी की गई।
युवा संगठन बिलाई ने मनाया अपना सातवां स्थापना दिवस.. दमोह।
युवा संगठन बिलाई के तत्वधान में आज पुलिस चौकी परिसर में होली मिलन
समारोह एवं बैठक का आयोजन रखा गया। फरवरी 2018 होली परमा पर युवा संगठन का
गठन गांव की समस्याओं , आवश्यक मुद्दों से शासन प्रशासन को अवगत कराने किया
गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि
श्री दयाराम पटेल, विशिष्ट अतिथि श्री मलखान सिंह ( चौकी प्रभारी
बिलाई), श्री नवल प्रसाद धनौरया , श्री कनईप्रसाद खरसोल्या , एड.
हरप्रसाद , श्यामसुंदर, भीम जी पटैल (BDC) सनित जी चौबे ( सचिव)
,ईश्वर जी पटैल ( सहा. सचिव), हेमन्त जी सहा. सचिव, गोलू राय , कमलेश
जी ठाकुर (उपसरपंच) के साथ युवा संगठन के सभी युवा साथी सम्मिलित रहे।
युवा
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरप्रसाद जी( वकील साहब) ने स्वच्छता एवं
सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करने के दिए सुझाव।चौकी प्रभारी श्री मलखान
सिंह जी द्वारा युवा संगठन एवं ग्रामीणों के आपसी प्रेम सोहार्द, एकता की
सराहना की। संगठन के मार्गदर्शक श्री श्यामसुंदर जी ने संगठन के उद्देश्य
को बताया, साथ ही ग्राम को विकसित करने नवीन सुझावों को रखा, जिसमें शासकीय
जमीन के अतिक्रमण हेतु सुझाव दिए। संगठन के स्पष्टवादी वक्ता संस्थापक
सदस्य रवि मासाब द्वारा स्कूल की बाउंड्री के लिए दिया सुझाव। पंचायत
की तरफ से श्री दयाराम, श्री सनित चौबे, ईश्वर द्वारा गंभीरता
पूर्वक सभी सुझावों को समझा तत्काल पटवारी से बात की और युवा संगठन के
युवाओं की सभी समस्याओं सुझावो का स्वागत किया और उन पर अमल करने को
कहा। पंचायत का पूरा सहयोग रहेगा, कोई भी समस्या हो आप इसी प्रकार बैठक बुलाकर सुलझा सकते हैं।
युवा
संगठन के संस्थापक सदस्य संरक्षक श्री प्रमोद जी एवं आकाश जी ने धार्मिक
स्थलों के अतिक्रमण, स्वच्छता पर ध्यान रखने का दिया सुझाव।जनपद सदस्य भीम
जी पटैल द्वारा वृक्षारोपण, जल की समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव दिए।सोनू
जी ने शराब ,नशे को बंद करने के लिए अपनी बात रखी , नशा मांस का विक्रय
गांव के बाहर किया जाए। और
भी ग्राम के विकास हेतु मौखिक सुझाव सामने आए। पीएम श्री हायर सेकंडरी
विधालय बिलाई में आ सकता है , जिसके लिए शासकीय जमीन अतिक्रमण कर आवंटित की
जाए। अतिक्रमित जमीन पर मुक्तिधाम, खेल ग्राउंड का निमार्ण हो सके
।हिंडोरिया वनगांव रोड पर प्रवेश द्वारों का निर्माण ।हाट बाजार एवं गेट
तालाव़ सीढ़ी निर्माण एवं किनारे पर सीसी साथ ही नहर से जोड़ा जाए।हरिजन
बस्ती में अंबेडकर जी की मूर्ति एवं तला तिगड्डा पर सेल्फी प्वाइंट। टेंकरो
की उचित व्यवस्था, जिसमे कोई गमी और कन्या कारज पर निःशुल्क अन्य कार्य के
लिए शुल्क निर्धारित हो। जहां जनता निबास करती वहां समस्याएं होती हैं, और भी बहुत से सुझाव सामने आए इन सभी सुझावों की सार्थकता सिद्ध सभी के सहयोग से होगी । आदरणीय
सरपंच महोदय ने पूरा आश्वासन दिया हर एक बिंदु पर विचार कर ग्राम के विकास
हेतु कार्य किए जायेंगे , ग्रामीणों एवं संगठन से सहयोग की अपेक्षा की।
अंत में श्री प्रमोद जी द्वारा आभार प्रकट किया गया।
0 Comments