मप्र लघु व्यापारी संघ ने बच्चो को रंग पिचकारी बांटी
दमोह।मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ की दसवें स्थापना दिवस कार्यक्रम में जहां हर साल मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें इस साल मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के दसवें होली मिलन समारोह पर शहर के टॉकीज चौराहे पर जरूरतमंद बच्चों के साथ होली की खुशियां मनाते हुए बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी के तोहफे बांटे जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।
मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर ने बताया की हमारे संगठन का दसवां स्थापना दिवस है जिसमें हम लोग हर साल 15 अगस्त के दिन टॉकीज चौराहे पर ध्वजारोहण कर तिरंगा यात्रा निकालते हैं व होली मिलन समारोह में जहां सभी लघु व्यापारी संघ के साथियों द्वारा मिलकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर नाच गाना करते हुए होली मनाया करते थे जिससे नाच गाना करने आई टीम को बहुत सा पैसा देना पड़ता था इसके बाद हम लोगों ने संगठन में बैठकर चर्चा की। कि बेफिजूल के खर्चे ना कर होली का त्योहार इस प्रकार मनाया जाए। कि हमारे जरूरतमंद बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी मिल सके ताकि बच्चे अपना त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास से मना सके और उनकी खुशियां दोगुनी हो जाए इसीलिए पिछले 8 वर्षों से हम लोग निरंतर हर साल बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी इत्यादि समान देते आ रहे है।
इस अवसर पर युवा पत्रकार कल्याण संघ अध्यक्ष उमर खैयाम ने बताया कि मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ की ओर से हर साल होली मिलन कार्यक्रम के दौरान युवा पत्रकार कल्याण संघ और लघु व्यापारी संघ और भारतीय मजदूर संघ सभी मिलकर मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के इस होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचते हैं और उनके द्वारा जो जरूरतमंद बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी देते हैं और जब बच्चे रंग गुलाल पिचकारी लेकर हंसते मुस्कुराते हैं तो हमारी खुशियां दोगुनी हो जाती हैं ।
भारतीय मजदूर संघ से देवेंद्र चौबे ने कहा मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ द्वारा हर साल होली मिलन समारोह के दौरान जो बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी के उपहार दिए जाते हैं यह एक बहुत सराहनीय कार्य है जिससे बच्चों को होली के अवसर पर रंग गुलाल पिचकारी नहीं खरीदनी पड़ती जिससे बच्चे की खुशियां दोगुनी हो जाती हैं और जब बच्चे रंग गुलाल पिचकारी लेकर यहां से हंसते हुए जाते हैं तो हमारी खुशियां भी दोगुनी हो जाती है। इस अवसर पर श्री रज्जु दुबे ,हेमराज़ कुशवाहा , अनिल गोस्वामी मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सोनी प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र जैन सचिव मनोज जैन गुड्डा चौरसिया वीनू चौरसिया प्रवीण चौरसिया संतोष सोनी उमेश महाराज , आशीष राजपूत , आज़ाद अज्जू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
ओलम्पियाड सम्मान समारोह में 32 विद्यार्थी सम्मानित
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे के मार्गदर्शन में ओलम्पियाड जिला स्तरीय सम्मान समारोह के लिये चयनित छात्रध्छात्राओं को बैग पानी वाटल टिफिन कैप ट्रेकसूट सील्ड एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम सर्वशिक्षा अभियान दमोह के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोतिगता में चयनित 32 छात्र छात्रों के अभिभावक एवं विद्यार्थियों के मार्गदर्शी शिक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान छात्रों के मार्गदर्शी शिक्षक शिक्षिकाओं को सील्ड प्रदाय की गई है ।
कलेक्टर श्री कोचर ने उपस्थित छात्रध्अभिभावक एवं मार्गदर्शी शिक्षकों से कहा निश्चित ही आप लोगों के द्वारा बहुत मेहनत की गई है और इसी का यह नतीजा है कि जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता में 32 बच्चों का चयन हुआ। यह 32 छात्रध्छात्राओं का मंच बत्तीसी सिंघासन है ए जिसमें सभी बच्चे हीरा की तरह चमक रहे है । इन बच्चों का विशेष ध्यान रखा जायेए और हो सके तो इनके मार्गदर्शी शिक्षक ही इन बच्चों को गोद लेकर आगे बढ़ा सकते है। प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले पीटीएम में इन समस्त बच्चों का उल्लेख किया जाये और पीटीएम बैठक में बच्चों के माता.पिता को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाये। उन्होंने कहा इन बच्चों को जिला आईकोन बनाया जाये।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे ने कहा सभी बच्चों बहुत होशियार है ये सभी बच्चे बहुत आगे जायेंगे और जिले तथा गांव का नाम रोशन करेगे। कलेक्टर श्री कोचर के द्वारा श्री अरविन्द चौरहा का सम्मान किया और कहा श्री चौरहा द्वारा बहुत ही अच्छी पहल की गई है और भी शिक्षकों को आगे आना चाहिये।
इसके पश्चात कलेक्टर के साथ सभी छात्र छात्राओं के द्वारा ग्रुप फोटो ली गई और कलेक्टर द्वारा बच्चों को उनके शिक्षकों से सम्मानित कराया गया है । जिला स्तरीय ओलम्पियाड सम्मान समारोह में राज्यपाल पुरुष्कार से सम्मानित शिक्षिका शीला पटेल शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया से चयनित कुण्मोहनी अहिरवाल को भी कलेक्टर के द्वारा सम्मान के रुप में सील्ड प्रदान की गई । ओलम्पियाड जिला स्तरीय सम्मान समारोह के पश्चात राज्य शिक्षा केन्द्रए भोपाल के द्वारा 20 एवं 21 मार्च 2025 को राज्य स्तरीय ओलम्पियाड सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले के 07 छात्रों का चयन हुआ यथा राजेन्द्र यादव प्रिंस कोरी विशाखा पटेल दीपांशी पाल अभय अहिरवाल बीरा जैन अंशुमन अहिरवाल को सम्मानित किया जायेगा । जिला स्तर से 07 छात्र उनके अभिभावक एवं मार्गदर्शी शिक्षक भोपाल जायेंगे। इन 07 विद्यार्थियों के चयन होने से प्रदेश स्तर पर दमोह जिले का नाम रोशन हुआ है।जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता में चन्द्रशेखर सिंह सीएम राईज जबेरा के गणित संस्कृत एवं विज्ञान तीनों विषयों में प्रथम रहा इसी प्रकार ईशा प्रजापति माध्यमिक शाला इमलाई भी गणित एवं विज्ञान में प्रथम रही है। कु ईशा प्रजापति माशा ईमलाई की मॉ श्रीमति सीमा प्रजापति के द्वारा कहा गया कि मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हैए मैं अपनी बच्ची को इस प्रतियोगिता में सम्मिलित भी नहीं करा पातीए परन्तु शिक्षिका श्रीमति रश्मि पौराणिक मेडम के द्वारा बहुत मदद की गई मेडम के द्वारा ही मेरी बच्ची की तैयारी कराई गई मैं पूरा श्रेय रश्मि मेडम को देती हूं ।इसी प्रकार कु प्रियाशीं पटेल मा शा उमरी की मॉ श्रीमति प्रीति पटेल के द्वारा बताया गया कि मैं तो पढ़ी.लिखी नहीं हूं अपने खेत में काम करती हॅू और परिवार का पालन पोषण करती हॅू मेरी बच्ची के शिक्षक श्री अरविन्द चैरहा सर के द्वारा बच्चीं को प्रतियोगिता की तैयारी कराई परीक्षा दिलाने ले कर गये मुझे तो पता ही नहीं है कि परीक्षा केन्द्र कहा है और कहा जाना है मेरी बच्ची के शिक्षक के द्वारा ही बहुत मदद की गई है मै इनका उपकार कभी नहीं भूल सकती हॅू। उक्त संबंध में श्री अरविन्द चैरहा के द्वारा कहा गया कि मैं इस बच्ची को गोद लेता हूं और आगे की पूरी पढाई की जिम्मेदारी लेता हॅू । जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिला परियोजना समन्वयक मुकेश द्विवेदी जिला नोडल अधिकारी हरीश अहिरवाल राजू जैन गांगरा विजय कुमार नामदेव प्रदीप अहिरवाल श्रीमति किरण उपाध्याय एपीसी श्रीमति श्यामू विजया चैहान सुरजीत सिंह राजपूत संतोष नामेदव दीपक कुमार जैन कनिष्क साहू का सहयोग रहा ।
हटा पटेरा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज दमोह सहित हटा एवं पटेरा क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। सोजना में परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थी जमीन पर परीक्षा देते हुये मिलने पर नाराजगी व्यक्त की तथा जिला शिक्षा अधिकारी को अगले प्रश्न पत्र से फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। परीक्षा केन्द्र नवीन हटा में अव्यवस्थाओं पर पर्यवेक्षकों एवं केन्द्राध्यक्ष को नोटिस जारी किये गये। उन्होंने सीएम राइज परीक्षा केन्द्र के कक्षों में पंखे लगाने और परीक्षार्थियों की संख्या दर्ज करने के निर्देश दिये।उन्होंने यहां शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र में दसवीं बोर्ड परीक्षा सामाजिक विज्ञान पेपर का जायजा लिया। यहां सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए केंद्र अध्यक्ष और अमले को आवश्यक निर्देश दिए ताकि परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो। सी एम राइज हटा में एक कक्ष में पंखे न होने पर प्राचार्य को तुरंत ही पंख लगाने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा आज दमोह में एक परीक्षा केंद्र हटा आने के समय मुड़िया परीक्षा केन्द्र का भ्रमण किया है यहां हटा में भी तीन स्कूलों का भ्रमण किया परीक्षा सामाजिक विज्ञान का पेपर है परीक्षा ठीक से चल रही है संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा एक कमरे में पंखे नहीं मिले आज ही पंखे लगवाने के निर्देश दिये है। बच्चों को किसी तरह की तकलीफ और असुविधा नहीं होनी चाहिए। परीक्षाओं पर पैनी नजर रखी जा रही हैए सभी जगह सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए हैं और हर जगह एक जिम्मेदार अधिकारी नजर रखे हुये है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा 2025 के अंतर्गत गुरुवार को जिले के 84 परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने परीक्षा केंद्र मुड़िया रामकुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह शासकीय सी एम राइज हटा नवीन हटा एवं परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोजना का आकस्मिक निरीक्षण किया। नवीन हटा में पर्यवेक्षक कक्ष में नियंत्रण न होने पर उन्हें तत्काल परीक्षा से मुक्त करने व केंद्र अध्यक्ष को नोटिस जारी करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। परीक्षा केंद्र सोजना में विद्यार्थी फर्श पर परीक्षा देते हुए मिले जिस पर उन्होंने आगामी परीक्षा के पूर्व सभी विद्यार्थियों हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराने एवं पक्का शेड बनवाने हेतु लाइजनिंग टीम में संलग्न एपीसी मोहन राय को निर्देशित किया। सभी केंद्रों में कैमरे लगे हुए पाए गए तथा किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण नहीं बना। कलेक्टर सुधीर कोचर परीक्षा केंद्र के कक्षो के बाहर कक्ष के परीक्षार्थियों की संख्या न लिखे जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और केंद्राध्यक्ष को निर्देश दिए कि किस कक्ष में कितने परीक्षार्थी उपस्थित है उनकी सूची लगाई जाए। उन्होंने कहा हटा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र में दसवीं बोर्ड परीक्षा सामाजिक विज्ञान पेपर का पेपर चल रहा है व्यवस्थायें ओवरहाल ठीक है पंखे लगाने के निर्देश दिए है परीक्षा कैमरे की निगरानी में चल रही है अमले को आवश्यक निर्देश दिए ताकि परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो।
0 Comments