तुलसी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.. दमोह। भारत विकास परिषद द्वारा तुलसी जयंती का आयोजन, दमोह भारत विकास परिषद शाखा दमोह द्वारा माडल स्कूल दमोह में तुलसी जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मानस मर्मज्ञ पंडित गणेश पाठक वरिष्ठ साहित्यकार सुश्री प्रेमलता नीलम तथा संस्था के प्राचार्य श्री श्री आर पी कुर्मी उपस्थित थे उपस्थित विद्युत जनों ने स्वामी तुलसीदास जी के विषय में प्रेरणादाई उद्बोधन दिए..
उन्होंने अपने उद्बोधन में गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित कालजयी रचना श्री रामचरितमानस जी की वर्तमान में प्रासंगिकता तथा छात्र अपने जीवन को रामचरितमानस के द्वारा कैसे निखार सकते हैं को बताया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजीव बिरथरे शाखा अध्यक्ष दीपक सिंघानिया उपाध्यक्ष महेंद्र ताम्रकार राकेश चौरसिया कोषाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा तथा अभय मोदी अंकित सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र जैन ने किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में माडल स्कूल के प्राचार्य आर पी कुर्मी शिक्षक प्रशांत जैन मुकेश विश्वकर्मा संजय खरे एवं अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थियों की भी उपस्थिती रही।
शिक्षकों ने अनुभव की गहन शांति, सीखी आत्म-चिकित्सा की तकनीकें.. दमोह। सेंट जॉन हायर सेकेंडरी स्कूल, दमोह में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों को प्राणिक हीलिंग और ट्विन हार्ट मेडिटेशन के महत्व और अभ्यास से अवगत कराया गया। यह कार्यशाला प्रोफेसर वर्षा जैन के मार्गदर्शन में आयोजित हुई, जिसे स्कूल की प्राचार्या एवं समस्त शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक अपनाया। प्रो. वर्षा जैन ने बताया कि प्राणिक हीलिंग एक नो-टच नेचुरल थेरेपी है, जो शरीर की आभा (नतं) और चक्रों को संतुलित कर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने में सहायक होती है। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को सही श्वसन तकनीक, प्राण ऊर्जा की जागृति, चक्र हीलिंग, ग्रैटिट्यूड और फॉरगिवनेस तकनीक की व्यवहारिक जानकारी दी गई।
उन्होंने मास्टर चोआ कोक सूई द्वारा लिखित पुस्तक डवकमतद च्तंदपब भ्मंसपदह का उल्लेख करते हुए बताया कि इसमें प्राकृतिक रूप से हीलिंग के व्यावहारिक उपाय विस्तार से बताए गए हैं। प्रो. वर्षा जैन को इस सेवा कार्य के लिए प्रेरणा अपने दोनों परिवारों से मिली, विशेष रूप से उनके ससुर श्री आर. पी. पटेल, जो एक्सीलेंस स्कूल के पूर्व प्राचार्य रहे हैं। गौरतलब है कि प्रो. वर्षा जैन के पास 10 वर्षों का फार्मेसी शिक्षण अनुभव है। वे टीसीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, भोपाल में कार्यरत रही हैं। इसके अलावा उन्होंने ज्ब् मुंबई में फार्माकोविजिलेंस साइंटिस्ट, कॉग्निजेंट पुणे में सीनियर ड्रग सेफ्टी एसोसिएट तथा पुणे में रिसर्च असिस्टेंट के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों ने गहन शांति का अनुभव किया और इस अभ्यास को जीवन में अपनाने की प्रेरणा ली। विद्यालय प्रबंधन ने प्रो. वर्षा का आभार जताया और इस तरह की और भी सत्र आयोजित करने की इच्छा जताई।
तैराकी प्रतियोगिता में तेजगढ़ के खिलाड़ियों का दबदवा.. दमोह।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शालेय तैराकी चयन
प्रतियोगिता डीपीएस स्कूल दमोह में आयोजित हुई थी जिसमें ज़िले के विभिन्न
शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था । जिसमें
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेजगढ़ के 10 खिलाड़ियों ने बेहतर खेल
कौशल का प्रदर्शन कर जिले की टीम में स्थान बनाया ! चयनित हुए खिलाड़ियों
मैं आशीष रैकवार 200 मीटर फ़्रीस्टाइल , धर्मेंद्र यादव 400 फ़्रीस्टाइल,
महेंद्र सिंह 100 मीटर फ़्रीस्टाइल , सुमत सींग 100 मीटर फ़्रीस्टाइल, और
वाटरपोलो मैं विकेश सिंह, ज़ालम सिंह, अँसार ख़ान, सौरभ सींग आदि
खिलाड़ियों का चयन जिले की टीम में चयन हुआ। जो अगस्त माह मैं संभाग
स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सागर में भाग लेगे। सभी चयनित खिलाड़ियों
को धर्मेंद्र सिंह लोधी मंत्री, नितेंद्र सिंह संरक्षक खेलो
विधानसभा जबेरा सत्येंद्र सिंह, नीतेश पांडेय बीईओ, विवेकदत्त शर्मा
डीएसओ पीएल अहिरवार, बीआरसी अनरत सिंह प्राचार्य, एनएस राजपूत,
हरीसींग यादव बीडीसी, संतोष प्रधान, बारी बाई धुर्वे, मनोहर इनवाती,
शोएब पठान, मयंक विश्वकर्मा,रामेश्वर सर आदि ने शुभकामनाएँ दीं और
उज्जवल भविष्य की कामना की..
0 Comments