Header Ads Widget

मुक्ति मंच ने मनाया विश्व रंगमंच दिवस.. सौंदर्य करण से बदली शहर के तीन चौराहों की सूरत.. साहित्य समागम एवं सम्मान समारोह 29 को.. एकीकृत बागवानी मिशन सेमीनार 28 एवं 29 को.. महिलाओं ने जल्द कार्यवाही हेतु एसपी को ज्ञापन सौंपा..

मुक्ति मंच ने मनाया विश्व रंगमंच दिवस  
दमोह। मुक्ति समाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा विश्व रंगमंच के दिवस पर स्थानीय नेहरू पार्क में रंग कर्मियों के द्वारा विश्व रंगमंच दिवस मनाया गया। जिसकी शुरुआत मुक्ति मंच के कलाकारों के द्वारा गायन के माध्यम की गई इसके पश्चात रंगकर्मियों के द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन किया गया।

कार्यक्रम में दमोह के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं फिल्म निर्माता प्रोफेसर रश्मि जेता के द्वारा रंगमंच के इतिहास की जानकारी दी गई। वही रंगकर्मी और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अनुनय श्रीवास्तव जी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया वही प्रशांत जडिया जी के द्वारा मंच सज्जा की आवश्यकता के बारे में बतलाया मुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से अधिवक्ता रंगकर्मी श्री दीपक श्रीवास्तव जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर अधिवक्ता राजकुमार सोनी,   पत्रकार एवं रंगकर्मी मनीष सोनी, रंगकर्मी अधिवक्ता श्री संदीप खरे, अखिलेश गोस्वामी, रंजीत परोचे, संजय रजक, मोहित ठक्कर, गौरव रोहिताश, कृष्णा तिवारी, निलेश प्रजापति, आदर्श तिवारी, हर्ष विश्वकर्मा, देवीका नामदेव, दीप्ति कोरी शामिल हुए।

सौंदर्य करण से बदली शहर के तीन चौराहों की सूरत.. दमोह। दृढनिश्चय और लगन से कुछ भी संभव है,बस कार्य करने का साहस और दिल में चाहत होनी चाहिए कुछ अच्छा कर दिखाने की. दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कोचर जी के साथ की एक मुलाकात से दमोह शहर को एक स्वच्छता गीत "मत करो ना यार" मिला और आज तीन चौराहों का सौंदर्य करण पूर्ण हो गया, यह कार्य उन सभी के लिए आईना है, जो घर बैठ कर कहते हैं कि दमोह का कुछ नहीं हो सकता..

अरे भाई दमोह का जो चाहे वह हो सकता है, बस युवा शक्ति को कदम बढ़ाने की जरुरत है. जो मैंने अपनी टीम के साथ मिलकर किया, वह आप सभी कर सकते हैं, लेकिन हम हमेशा शासन प्रशासन के भरोसे रहते हैं, कभी खुद से कर दिखाने की हम पहल नहीं करते और जब कोई कुछ करता है, तो नकारात्मक टिप्पणी करते हैं। मैं जिद्दी हूं, मैं जो ठान लेता हूं, वह पूरा करता हूं. मैंने ठान लिया था और मैंने कर दिखाया. अब आपकी बारी है, आप सभी युवाओं का साथ मिलेगा तो हम दमोह का स्वरूप ही बदल देंगे, हम सिर्फ नंबर वन आने वाले शहरों को देखते हैं, लेकिन वह क्या करते हैं, उस पर काम नहीं करते हम कभी गंदगी करने वालों को नहीं टोकते.. 
पान गुटखा खाकर थूकने वाले लोगों को भी नहीं टोकते, पोस्टर बैनर होल्डिंग लगाने वालों को भी नहीं टोकते,और स्वयं भी अपने शहर को गंदा करते हैं, तो कैसे हम अपने शहर को स्वच्छ बनायेंगे,क्या इस शहर में सिर्फ जहां आप रहते हैं, वह घर बस आपका है, क्या यह शहर आपका नहीं है, क्या इस शहर को आप घर की तरह समझ कर इसको गंदा करने वालों को रोक-टोक नहीं कर सकते,क्या शहर को सही करने का जिम्मा सिर्फ शासन प्रशासन का है,इस शहर से हमारी पहचान है..

इस शहर से हम पढ़ लिखकर बड़े हुए हैं,इस शहर में ही सबके अपने-अपने घर चलाने की व्यवसाय और प्रतिष्ठान है,तो इस शहर को स्वच्छ रखना और इसकी देखने की जिम्मेदारी ठीक वैसी ही होनी चाहिए जैसी हमारे अपने घर की होती है..कम से कम गंदा करने वालों को बोलना तो शुरू करो कि मत करो यार मत करो ना यार..बस स्टैंड चौराहा,किल्लाई नाका चौराहा और स्टेशन चौराहा का रूप स्वरूप बदल गया देखिये पहले की और बाद की तस्वीर..

 साहित्य समागम एवं सम्मान समारोह 29 मार्च को.. दमोह। मध्यप्रदेश लेखक संघ के तत्वावधान में कल 29 मार्च 2025 (शनिवार) को दोपहर बाद 2.30 बजे से स्थानीय मानस भवन (अस्पताल चौराहा) में साहित्य समागम एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होगा, इस संबंध में एक बैठक संघ के जिला अध्यक्ष इंजी. अमर सिंह राजपूत के निज निवास पर हुई। कोषाध्यक्ष बीएम दुबे ने बताया कि उक्त बैठक में समारोह की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया जिसके अनुसार संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र गट्टानी की अध्यक्षता में उक्त समारोह का आयोजन होगा..

समारोह के विशिष्ट अतिथि सांसद राहुल सिंह, विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, नगर पालिका अध्यक्षा मंजू राय, पूर्व विधायक अजय टंडन, बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे एवं सारस्वत अतिथि शिक्षाविद डॉ. श्यामसुंदर दुबे होंगे, विशिष्ट वक्तागण में प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि श्रृंगारी तथा शिक्षाविद डॉ.एनआर राठौर होंगे। समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार सत्यमोहन वर्मा का प्रदेश इकाई द्वारा सम्मान किया जाएगा। दर्शक दीर्घा में स्मृति शेष साहित्यकारों के नाम, फोटो एवं उनके साहित्यिक योगदान का विवरण होगा साथ ही वर्तमान साहित्यकारों का साहित्य सृजन भी देखने को मिलेगा। बैठक में डॉ. रघुनंदन चिले, नारायण सिंह ठाकुर, नन्हे सिंह ठाकुर, अमर सिंह राजपूत, रामकुमार तिवारी, नरेंद्र दुबे, ओजेंद्र तिवारी, पीएस परिहार, बीएम दुबे, अनिल जैन एवं आनंद जैन की मौजूदगी रही।

एकीकृत बागवानी मिशन योजनाअंतर्गत सेमीनार 28 एवं 29 को.. दमोह। एकीकृत बागवानी मिशन योजनाअंतर्गत जिला स्तरीय दो दिवसीय सेमीनार आज 28 एवं 29 मार्च को मानस भवन में आयोजित किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सेमीनार में  प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल सेमीनार की अध्यक्षता करेंगे।
सेमीनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक श्री जंयत कुमार मलैया विधायक हटा श्रीमती उमादेवी खटीक मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया अध्यक्ष जिला पंचायत दमोह श्रीमति रंजीता गौरव पटेल जिला अध्यक्ष भाजपा श्री श्याम शिवहरे उपाध्यक्ष जिला पंचायत दमोह श्रीमति डॉ मंजू धर्मेन्द्र कटारे अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जिला दमोह श्री मनीष तंतुवाय जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष सदस्य जनपद पंचायत अध्यक्ष सदस्य जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा श्री हरिचन्द्र पटेल ;एडवोकेट एवं जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ श्री राम पटेल विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 

 महिलाओं ने जल्द कार्यवाही हेतु एसपी को ज्ञापन सौंपा.. दमोह। पुलिस अधीक्षक दमोह के समक्ष केसर लोधी निवासी ग्राम शिकारपुरा ने नन्दी लोधी एवं सुखसींग लोधी पिता गंगू लोधी निवासी ग्राम शिकारपुरा पिपरिया के विरूद्व एक आवेदन सौंपा आवेदन में बताया कि दिनांक 26.03.2024 को नन्दी लोधी, सुखसोंग लोधी एवं अन्य साथीगण रात्रि करीब 10 बजे हमोर घर आये तथा हमसे पैसो को लेकर गंदी गंदी गालिया देने लगे, हमने तथा हमारे धरमै उपस्थित मेरे पति अरूण लोधी मेरे जेठ किरण रोधी, ससुर कोमल लोधी ने गाली देने से मना किया तो सभी के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। अनावेदकगण ने ज्यादा मारपीट की और हमारे घर पुरुषो को भगाकर दौडाकर मारने लगे जिसके बाद से मेरे पति अरुण, बैठ किरन तथा ससुर कोमल लोधी का कोई पता नही है बहुत या संपर्क करने को कोशिश की लेकिन आज दिनांक तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।

उन्होनें हमारे घर के दरवाजे तोड दिये धेर री सामान सरसो बना कीमती 50 हजार रूपये का गले का हार होने का लॉक्टि लगाकीमतो 20 हजार तथा अन्य सामान चोरी कर ले गयें। उन्होनें हमारे घर के दरवाजे तोड दिये धेर री सामान सरसो बना कीमती 50 हजार रूपये का गले का हार सोने का लॉक्टि कीमतो 20 हजार तथा अन्य सामान चोरीकर लेगए। जिसकी शिकायत पूर्व हमारे द्वारा थाना पटेरा में पुलिस से शिकायत को जिजाको आज विनाको कार्यवाही नही हुई। वह लोग हमें जान से मारने की धमकी देते हैं तथा बार बार घर जाते है, वह आवेदिका के साथ कोई भी गंभीर वरयास भी कर सकते आदिका को जान माल का उत्तरा उत्पन्न हो गया है, बावेविन को अमावा है काननो संरक्षण प्रदान किया जाएँ तथा आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की जायें।

Post a Comment

0 Comments