विश्व हिंदू परिषद की बैठक में नवीन दायित्व की घोषणा
दमोह। विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक पवित्र बंधन मैरिज गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में विभाग
मंत्री नरेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष अजय खत्री, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती गिरजा
त्रिपाठी, प्रांत छात्रा सह प्रमुख प्रीति वर्मन, प्रांत सेवा टोली सदस्य
सानू हजारी जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा की मंच पर उपस्थित रही । बैठक के बाद संगठन विस्तार हेतु कुछ नवीन दायित्व की घोषणा जिला मंत्री द्वारा की गई।
बैठक में प्रांत योजनानुसार आगामी कार्यक्रमों की जानकारी जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा द्वारा दी गई। हिंदू नववर्ष, रामनवमी, सीतानवमी, हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने और स्थाई सेवा केंद्र
खोलने, एक मिलन केंद्र सभी प्रखंड में चालू करने की सभी से अपेक्षा गई। जिला अध्यक्ष द्वारा हिंदू नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं दी और संगठन द्वारा हिंदू नववर्ष पर तिलक बंधन का कार्यक्रम किया जाएगा । विभाग
मंत्री ने संगठन विस्तार हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया और परिषद वर्ग,
बजरंग दल वर्ग, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी वर्गो की जानकारी दी । जिला
संयोजक गोलू चौबे ने बताया सेवा सुरक्षा संस्कार इन सभी को ध्यान में रखते
हुए हम सभी को कार्य करना है।
बैठक के बाद संगठन विस्तार हेतु कुछ नवीन
दायित्व की घोषणा जिला मंत्री द्वारा की गई जिसमें दुर्गावाहिनी में जिला
संयोजिका बहिन मोनिका पटेल, सह रिया पूरानिया, नगर संयोजिका भारती पटेल,
सह.अंशु यादव, को बनाया गया बजरंगदल जिला टोली में गौ रक्षा प्रमुख श्रवण
पाठक, सुरक्षा प्रमुख दीपक पटेल, सह आदित्य सेंगर, जिला प्रचार प्रसार
प्रमुख नितिन रैकवार,अभिषेक जैन विद्यालय प्रमुख अभय रजक, दमोह नगर में
नगर सह संयोजक लकी चौरसिया, रोहित राय, गौ रक्षा प्रमुख रोहित
शिवहरे, आशुतोष असाटी, बल उपासना प्रमुख निखिल ठाकुर, राज रैकवार नगर
उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, मिलन प्रमुख बाबू शर्मा, सह दीपक सेन को बनाया
गया। बैठक में जबेरा प्रखंड में कुछ नवीन दायित्व की
घोषणा हुई जिसमें प्रखंड संयोजक पंकज सिंघाई, सह ऋतिक नामदेव, गौ रक्षा
प्रमुख राजू रजक, खंड संयोजक मोहित राजपूत, नोहटा खंड संयोजक मनोज रैकवार
को बनाया गया बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधुओं की अधिक
संख्या में सराहनीय उपस्थिति रही ।
श्रीराम की भव्य मंगल अगवानी शोभायात्रा आज सायं 7 बजे से.. दमोह:
परंपरा अनुसार इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम जी की भव्य मंगल अगवानी
शोभायात्रा आज सायं 7 बजे से बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी। यह
यात्रा श्री हनुमानगढ़ी मंदिर घंटाघर से गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ होकर नगर
के मुख्य मार्गों से होती हुई मोरगंज गल्ला मंडी प्रांगण पहुंचेगी।
श्रीराम उत्सव समिति एवं सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष विक्रांत गुप्ता ने
सभी राम भक्तों से इस पावन यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित
होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की मंगल अगवानी में भाग
लेकर भक्तजन प्रभु की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। शोभायात्रा में भव्य
झांकियां, अखाड़ों के प्रदर्शन, बैंड-बाजे, कीर्तन मंडलियां एवं सैकड़ों
श्रद्धालु शामिल होंगे। इस अवसर पर नगरवासियों में विशेष उत्साह देखा जा
रहा है और सभी राम भक्त इस पावन क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कुण्डलपुर में आचार्य संघ के सानिध्य में मोक्ष कल्याणक महोत्सव आज.. सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में जैनधर्म के 14 वें तीर्थंकर भगवान
श्री अनंतनाथ जी का ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक ,18 वें तीर्थंकर भगवान श्री
अरनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 29 मार्च शनिवार को विद्या शिरोमणि
प.पू. आचार्य श्री समयसागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में धूमधाम से मनाया
जाएगा । इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का
अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान होगा । इस अवसर पर अत्यंत भक्तिभाव पूर्वक
निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर प.पू. आचार्य श्री समयसागर जी
महाराज के मंगल प्रवचन होंगे। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े
बाबा की संगीतमय महाआरती होगी। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों
से कुंडलपुर पधारकर धर्मलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।
श्रीमती प्रभा गौतम पंच तत्वों में विलीनदमोह। वरिष्ठ पत्रकार सुनील गौतम शरद राजेश जगदीश गौतम की माँ एवं अभिषेक अनुराग आशुतोष गौतम की दादी श्रीमती प्रभा गौतम 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सुरेखा कालोनी स्थित मुक्तिधाम में किया गया जहाँ समाज के सभी वर्ग के लोगों ने भाग लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
0 Comments