सकल हिन्दू समाज के सर्व धर्म आराधना सभा में दूर दूर तक गूंजी सामाजिक एकता की धुन.. दमोह। सकल हिन्दू समाज जिला दमोह एवं समस्त सामाजिक संगठनों के सहयोग से हिन्दू नववर्ष के आरंभ होने की पूर्व संध्या पर गजानन टेकरी संतोषी माता पहाड़ी पर सर्व प्रथम सकल हिन्दू समाज के संरक्षक दमोह नगर पुरोहित पंडित चंद्र गोपाल पौराणिक जी के मार्गदर्शन में समस्त सामाजिक संगठनों के मुखियाओं के साथ 51 फुट की ऊंचाई पर धर्म ध्वजा चढ़ाई गई।
वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत
2082 हिन्दू नववर्ष पर सर्व धर्म आराधना सभी का आयोजन किया गया। जहां पर
सर्व प्रथम सिंधी समाज जिला दमोह के द्वारा भगवान झूलेलाल चालीसा का पाठ,
सिख समाज जिला दमोह के द्वारा अरदास पाठ, जैन समाज जिला दमोह के द्वारा
संगीतमय भक्तांबर पाठ और हिन्दू समाज के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का
आयोजन किया गया।
इस दौरान गजानन टेकरी से सामाजिक समरसता की धुन गूंजती रही। सभी समाजों के महिला और पुरूषों के साथ छोटे छोटे बच्चों की भी विशेष रूप से मौजूदगी रही। तो शहर में इस तरह का यह पहला आयोजन था जो शहर में खासा चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के समस्त पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुखो की मौजूदगी रही।
इस दौरान गजानन टेकरी से सामाजिक समरसता की धुन गूंजती रही। सभी समाजों के महिला और पुरूषों के साथ छोटे छोटे बच्चों की भी विशेष रूप से मौजूदगी रही। तो शहर में इस तरह का यह पहला आयोजन था जो शहर में खासा चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के समस्त पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुखो की मौजूदगी रही।
विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिंदू नववर्ष पर घंटाघर पर किया गया तिलक बंधन का कार्यक्रम.. दमोह:
विश्व हिंदू परिषद-बजरंगदल, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहनों के द्वारा
विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदी नववर्ष के उपलक्ष्य में दमोह
के हृदय स्थल घंटाघर पर व्यापारियों, आने जाने वाले सभी छोटे- बड़ों और
माताओं बहनों को संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर हिंदू
नववर्ष की शुभकामनाएं दी । जिला मंत्री ने बताया आज
की कुछ पीढ़ी अंग्रेजी नववर्ष में जो डीजे पर नाचते है नशा करके अश्लीलता
फैलाते है यह हमारी सभ्यता नहीं है उनको यह बताना चाहते है कि हमारे हिंदी
हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है, हिंदू नववर्ष चैत्र
नवरात्रि में माता रानी के आगमन से शुरू होता है जो पूजा पाठ व्रत रखकर
मनाया जाता है इस समय प्राकृतिक मौसम भी परिवर्तित होता है।
तिलक लगाना
हमारी हिंदू परंपरा है और सदैव मस्तिष्क पर तिलक लगाना चाहिए, उसी उपलक्ष्य
में तिलक बंधन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विभाग मंत्री नरेंद्र,जिला
अध्यक्ष अजय खत्री, जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती
गिरजा त्रिपाठी, मातृशक्ति से श्रीमती संध्या मिश्रा, श्रीमती दुर्गा
ठाकुर, श्रीमती सोना जैन, श्रीमती कंचन खरे, दीदी द्रोपदी ठाकुर,
दुर्गावाहिनी से प्रीति वर्मन, सानू हजारी मोनिका पटेल, रिया पूरानिया,
भारती पटेल,अंशु यादव, अनुश्री जैन,बहने उपस्थित रही । प्रचार
प्रसार प्रमुख नितिन रैकवार, जिला सेवा प्रमुख अजय मिश्रा, गौरक्षा प्रमुख
श्रवण पाठक, सुरक्षा सह प्रमुख आदित्य सेंगर, नगर मंत्री देवेश लोधी नगर
उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर,नगर संयोजक सत्यम चौरसिया, सह लकी चौरसिया, नगर
गौ रक्षा प्रमुख रोहित शिवहरे, नगर बाबू शर्मा, अंश राजपूत, राज रैकवार,
आशुतोष असाटी, निखिल ठाकुर, के साथ अधिक संख्या में कार्यकर्ता बंधुओं की
उपस्थिति रही। हिंदू नववर्ष,चैत्र नवरात्रि, श्री राम उत्सव, गुड़ी पड़वा, और हनुमान जन्मोत्सव की देश वासियों को बधाई शुभकामनाएँ ।
महात्मा ज्योतिवा फुले एवं डॉ अंबेडकर जयंती तैयारियों की बैठक.. दमोह। पुरानी
नगर पालिका देवी के मंदिर प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिवा फुले
एवं बाबा साहिब डॉ.भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती एक साथ मनाये जाने हेतु बैठक
का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के मणमान्य नागारिको द्वारा अपने अपने
सुझाव प्रस्तुत किये सभी ने तन मन धन से सहयोग करने की बात कही एवं जयंती
को भव्य रूपय से मनाये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई। कार्यक्रम के
अध्यक्ष श्री हेतराम आदर्श द्वारा सभी से सहयोग एवं कार्यक्रम को सफल बनाये
जाने हेतु बात कहीं। बैठक की अध्यक्षता हिम्मत प्रसाद अहिरवाल ने की।
प्रताप रोहित ने जयंती को शांति से मनाये जाने हेतु सुझाव दिये। बैठक में
डॉ.मोहन आदर्श, अशोक भारती, सुरेश चन्द्र भावे, श्याम रोहित, टीआर जाटव,
धनीराम भण्डारी, रिंकू चौधरी, मुन्नीलाल, बीएल रोहित, मदन सुमन, पीएल
भारती, रामसेवक, फागूलाल, भूपसींग, अजय बौद्व, भारत जाटव, हरिशचन्द्र,
प्रीतम, रेवाराम, अजय जाटव, हरिराम, रामदयाल, एमएल अहिरवाल आदि की मुख्य
रूप से उपस्थिति रहीं।
0 Comments