Header Ads Widget

ईद उल फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.. निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी की आगवानी आज, जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा के चुनाव.. वैश्य दिवस पर विशाल वाहन रैली.. झूलेलाल जयंती धूमधाम से मनाई.. सेवानिवृत्त बीएस ठाकुर का सम्मान..

अल्लाह का एक कलमा ही सारी दुनिया के मुसलमानों को ईमान की डोरी में एक किये है- मुनव्वर रज़ा.. देश और दुनियाँ के साथ दमोह जिले में भी ईद उल फित्र का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। ईद उल फितर की नमाज़ फुटेरा तालाब स्थित दमोह की ईदगाह मस्जिद में सोमवार सुबह 8 30 बजे पढ़ी गई जहाँ जामा मस्जिद के पेश ईमाम हाफ़िज़ मुनव्वर रज़ा साहब ने ईद की नमाज़ पढ़ाई खुतवा पढ़ा हाफ़िज़ मुनव्वर रज़ा साहब ने अपनी तकरीर में कहा कि अल्लाह का एक कलमा सारी दुनियाभर के मुसलमानों को ईमान की डोरी में एक किये हुए है और यही ईमान का रिश्ता भी है नमाज़ के बाद हाफ़िज़ साहब ने मुल्क में अमन चैन की दुआएँ माँगी गई । 
इसके अलावा शहर दमोह की अनेक मस्जिदों में भी ईद की नमाज़ पढ़ी गई शहर की कच्छियान मस्जिद में मौलाना तहसीन रज़ा साहब ने ईद उल फितर की नमाज़ पढ़ाई । इस मौके पर शहर दमोह ईदगाह मस्जिद कमेटी अध्यक्ष आज़म खान ने समस्त जिले वासियों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी साथ ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन नगरपालिका दमोह के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को ईद के पर्व की मुबारकबाद देते हुये ईद की इस ख़ुशी में प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के लिए आभार माना है । यह जानकारी इम्तियाज़ चिश्ती ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।
कांग्रेसजनो ने ईद की मुबारक बाद दी.. दमोहजिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेसजनों के साथ फुटेरा वार्ड स्थित ईदगाह मैदान पहुंचकर मुस्लिम भाईयो को ईद की मुबारकबाद दी। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि इस महापर्व पर मुस्लिम भाईयों को जो अपना त्यौहार बड़ी ही सादगी से एवं मर्यादित होकर मनाते है उन्हें बहुत ही प्रसन्नता होती है उनके गले लगकर मुबारक बाद दी।
पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि हमारे समाज में अनेको जाते है और सबके त्यौहार अलग अलग है लेकिन सबकी इंसानियत एक है सब का मजहब एक है वह है एक दूसरे के काम आना लेकिन कुछ फिरकापरस्त पार्टिया हमे आपस में लड़ाने का प्रयास करती है। इसके बाद पठानी मुहल्ला, गढ़ी मुहल्ला पहुंचकर भी मुस्लिम भाईयो को ईद की मुबारक बाद दी। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा, आशीष पटेल, राजा रौतेला, रोशन नायक सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी संघ की आगवानी आज.. दमोहपरम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी एवं आचार्य 108 समय सागर जी के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी ससंघ का भव्य आगमन दमोह नगर में हो रहा है श्री दिगंबर जैन पंचायत, श्री दिगंबर जैन नन्हे मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी समिति, श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति, शाकाहार उपासना परिसंघ एवं सकल जैन समाज ने सभी साधर्मी बंधुओं से निवेदन किया है कि सपरिवार धरमपुरा नाका अरिहंत विहार कालोनी पर सुबह 7.30 बजे पहुंच कर भव्य अगवानी में शामिल होकर पुण्यार्जन करें
जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा के चुनाव संपन्न.. दमोह। जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह की बैठक सोनवार को नोहटा के समीप आदिश्वरगिरी  तीर्थ क्षेत्र में संपन्न हुई। सर्वप्रथम भगवान आदिनाथ  का पूजन अर्चन सभी वीर बन्धुओ के द्वारा भक्ति भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर शाखा के मंत्री वीर मुकेश मामा के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट का वाचन किया गया। कोषाध्यक्ष वीर सचिंद्र जैन के द्वारा वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष वीर अरुण जैन कोर्ट के द्वारा अपनी कार्यकारिणी एवं शाखा के सभी वीर बंधु का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।
उसके पश्चात निर्वाचन अधिकारी वीर राकेश पालंदी वीर सावन सिल्वर वीर महेंद्र जैन के द्वारा सत्र 2025/ 26 के लिए निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें उपस्थित वीर बांधों के द्वारा सर्वसम्मति से वीर मुकेश जैन को अध्यक्ष पद हेतु वीर राजेश जैन हिनौती को कार्य अध्यक्ष पद हेतु वीर संजीव शाकाहारी को मंत्री पद हेतु एवं वीर सचिंद्र जैन को कोषाध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ सदस्य राकेश पालंदी के द्वारा अपने पुत्र के विवाह उपलक्ष में श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र आदिश्वर गिरी को एक ट्राई स्किल भेंट की गई। सभी वीर बंधुओ ने निर्विरोध निर्वाचन संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। शाखा के वरिष्ठ सदस्य वीर सुभाष बमोरिया के द्वारा निर्वाचन अधिकारियों एवं समस्त वीर बन्धुओ का आभार व्यक्त किया गया।

वैश्य दिवस पर निकाली विशाल वाहन रैली.. दमोह। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के शिरोमणि संरक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता जी के निर्देशन में एवं प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री सुधीर अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में संपूर्ण मध्यप्रदेश में चैत्र नवरात्रि नव वर्ष, वैश्य दिवस के उपलक्ष्य में विशाल वाहन रैली, समापन पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ, समाज की एकजुटता का संदेश दिया। जिसमें वैश्य समाज के संरक्षक पूर्व वित्त मंत्री विधायक जयंत मलैया जी ने भगवा झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया..
आयोजन में सर्वप्रथम श्री राम मंदिर मोरगंज में वैश्य महासम्मेलन के संभाग अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला प्रभारी पदम इटोरिया,जिला अध्यक्ष के सी अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश असाटी युवा संभाग प्रभारी जुगल अग्रवाल महिला प्रभारी विद्या असाटी, युवाध्यक्ष विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष अनिता अग्रवाल एवं सभी वैश्य बन्धु ने पूजन अर्चन भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया, वाहन रैली में देवी मां की सजीव झांकी रखी गई जहां सभी मार्गों पर पूजन माल्यार्पण एवं स्वागत हुआ। वैश्य महासम्मेलन के इस आयोजन में सभी इकाई ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर वैश्य समाज की एकता, समर्पण और समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। समाज के वरिष्ठ जन, महिलाएँ, युवा एवं बच्चे इसमें शामिल हुए और वैश्य समाज के गौरवशाली इतिहास व योगदान को उजागर किया।
संपूर्ण रैली मार्ग स्वागत गेट बड़ी संख्या में वैश्य बंधुओं द्वारा लगाएं गए। रैली के स्वागत में पुष्प वर्षा, ठंडा वितरण, मिष्ठान वितरण, मेवा वितरण किया गया स्वागतकर्ता में श्री मीनू सुरेखा, श्री अनिल अग्रवाल एंपोरियम, श्री इटोरिया मेडिकल, श्री लखन गुप्ता, श्री श्याम दीपक अग्रवाल, श्री रूपेंद्र असाटी, श्री नरेंद्र अग्रवाल, साहू वैश्य समाज द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ किया। जिला अध्यक्ष ने कहा “वैश्य समाज ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और समाजसेवा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट शिव अग्रवाल जी, विष्णु गुप्ता जी, किशोर अग्रवाल, राकेश पुजारी, विनोद अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, अनिल नेमा, वीरेंद्र अग्रवाल जी, लखन गुप्ता जी,महेंद्र नेमा, राकेश अग्रवाल शटर, वीरेंद्र असाटी, महिला इकाई से कंचन असाटी सहित वैश्य बंधु रहे। जिला अध्यक्ष ने कहा यह रैली समाज की शक्ति और संगठन का परिचायक है। हमें अपनी एकता को और मजबूत करना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी समाजसेवा और संगठन के प्रति जागरूक रहें। महिला इकाई अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए कहा, “महिलाओं की भागीदारी समाज को और अधिक सशक्त बनाती है। हमारी महिला इकाई निरंतर सामाजिक कार्यों में योगदान देती रहेगी और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहेगी। वैश्य महासम्मेलन ने सभी समाज बंधुओं से आह्वान किया कि वे समाज की उन्नति और एकता के लिए संगठित होकर कार्य करें और युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने के प्रयास करें। 
झूलेलाल जयंती महापर्व चेटीचंड बड़ी धूमधाम से मनाया.. दमोहसिंधी समुदाय का पर्व चेटीचंद बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सिंधी समाज के द्वारा नववर्ष के रूप में मनाया जाने वाला चेटीचंड उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर 11 दिवसीय रंगारंग एवं धार्मिक कार्यक्रम अखो  6 बजे से 7:30 बजे तक प्रतिदिन, सुबह 9 बजे एवं रात्रि 10 बजे आरती, चालीसा पाठ भजन कीर्तन एवं पल्लव प्रार्थना चुनाव के 21 मार्च महा आरती रात्रि 10 बजे 22 मार्च इसकी टोपी उसके सर प्रतियोगिता शाम 5 बजे (सिर्फ महिलाओं के लिए) कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता रात्रि आरती के पश्चात (सिर्फ पुरुषों के लिए) 23 मार्च फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रात्रि 10 बजे उम्र 3 वर्ष से 6 वर्ष तक 24 मार्च कवि दरबार शाम 5 बजे सिर्फ महिलाओं के लिए 25 मार्च सिंधु महोत्सव मेला शाम 7 बजे मुंबई के मशहूर सूफी गायक उदय भगत की भक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति 26 मार्च  1 मिनट प्रतियोगिता रात्रि आरती के पश्चात सिर्फ पुरुषों के लिए 27 मार्च ग्रुप डांस प्रतियोगिता रात्रि 10 बजे से 5 से 12 वर्ष 28 मार्च मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता शाम 5 बजे सिर्फ महिलाओं के लिए रात्रि महा आरती 10 बजे 29 मार्च विशाल वाहन रैली सुबह 9:30 सिर्फ महिलाओं के लिए लेडिस संगीत शाम 7 बजे तत्पश्चात फ्री चौपाटी 30 मार्च इष्ट देव श्री झूलेलाल भगवान का जल अभिषेक सुबह 8 बजे महा आरती एवं पल्लव प्रार्थना 9 बजे विशाल वाहन रैली टू व्हीलर फोर व्हीलर सिर्फ पुरुषों के लिए पूज्य श्री बहराणा साहब की पूजा अर्चना दोपहर 12 बजे तत्पश्चात 56 भोग केक सजाओ प्रतियोगिता दोपहर 12:30 बजे आम भंडारा दोपहर 1 से 3 बजे तक पूज्य श्री बहराणा साहब की शोभायात्रा एवं ज्योति विसर्जन शाम 4 बजे झूलेलाल जयंती के महापर्व पर इसमें सिंधी समाज के लोगों ने जगह जगह झांकियां निकाली और नृत्य कर जश्न को उत्साह पूर्वक मनाया
 दिन भर चले सभी कार्यक्रमों मे देश प्रदेश की खुशहाली आयो लाल झूलेलाल की जय कारों कर सिंधी समाज पंचायत  दोपहर बहराणे साहब की विशाल भव्य शोभा यात्रा मैं जगह-जगह स्वागत रंग बिरंगी रोशनियों के बीच संस्कृत कार्यक्रम कई जगहों पर व्यापारियों द्वारा स्वागत के लिए ठंडा जल शरबत स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण किया बहराणे साहब की शोभायात्रा झूलेलाल मंदिर से प्रारंभहोकर सिंधी कैंप भ्रमण कर तीन गुल्ली स्टेशन चौराहा घंटाघर टॉकीज चौराहा पुरैना तालाब में बहराणे साहब की पूजा अर्चना पं महेश शर्मा द्वारा पल्लव कर ज्योति विसर्जन किया गया।
 
सेवानिवृत्त बीएस ठाकुर का हुआ सम्मान.. दमोह। 38 वर्ष तक स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने वाले सेक्टर अभाना में पदस्थ एनएमए बीएस ठाकुर की सेवानिवृत्ति पर विद्या वाटिका गार्डन में लोधी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष भाव सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सम्मान व विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर  में उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने उनके सेवा कार्यों की प्रशंसा कर शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया, इस मौके पर जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं परिजनों की मौजूदगी रही। समारोह का संचालन बीएम दुबे ने किया तथा आभार पदम सिंह ने माना।

Post a Comment

0 Comments