दिव्यांगो ने अपने लोक नृत्य से मंच पर उकेरे गीता के संदेश
दमोह। नगर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय कला समारोह का समापन मंगलवार को दो विधाओं की प्रस्तुति के साथ हुआ।
नाट्य
संस्था युवा नाट्य मंच द्वारा संस्कृति संचालनालय के सहयोग से आयोजित इस
कला समारोह के अंतिम दिवस वसुंधरा लोक कला कृषक शिक्षण संस्थान के द्वारा
डॉ उमेश वैद्य जी द्वारा बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोक नृत्य मोनिया का मंचन
किया गया। इस नृत्य में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध दिव्यांग कलाकारों ने लोक
संस्कृति और आध्यात्म के साथ भगवान श्री कृष्ण के गीत उपदेशों को लोगों के
सामने रखा। समारोह की दूसरी प्रस्तुति में देश के प्रख्यात गजल और भजन गायक
नितिन और प्रदीप अग्रवाल के द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी गई। जिनकी
सुमधुर आवाज ने उपस्थित श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन की समापन
पर वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव अयाची द्वारा शासन प्रशासन के साथ कलाप्रेमी
दर्शकों का आभार जताया गया।
दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में हटा की सहभागिता.. दमोह।
गंगामाई एजुकेशन ट्रस्ट के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय नगांव,
धुले, महाराष्ट्र में 'वैश्विक कृष्ण साहित्य में संस्कृति, समाज एवं
दर्शन' विषय पर द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह
आयोजन महाविद्यालय के हिन्दी एवं मराठी विभाग और विश्व हिंदी संगठन, नई
दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में संपन्न हुआ। श्री राघवेंद्र सिंह हजारी
शासकीय महाविद्यालय हटा से हिन्दी-विभाग की सहायक
प्राध्यापिका आशा राठौर ने संगोष्ठी में वक्ता के रूप में 'ब्रज की
रासलीला: स्वरूप एवं विकास' विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। सूरदास
जी 'सूरसागर' पर श्रीमद्भागवत के दशम् स्कंध के प्रभाव पर विचार व्यक्त
किए। कृष्ण भक्ति से संबंधित विभिन्न भक्ति संप्रदायों एवं उनके आचार्यों का
विवरण प्रस्तुत करते हुए, ब्रज के कृष्णभक्त कवियों द्वारा रासलीला संबंधी
साहित्य पर चर्चा की। कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन मा० श्री बालाजी
मनोहरजी भदाणे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एस० आर० पाटिल, विश्व हिन्दी
संगठन, नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ० आलोक रंजन पांडेय, डॉ० सुशीला व्यास
(गुजरात), संयोजक प्रो०डॉ० पंढरीनाथ पाटिल, डॉ० मधु खराटे, डॉ० कृष्ण
पोद्दार, डॉ० अभय खैरनार,डॉ० संजय शर्मा,नार्वे से डॉ० सुरेशचंद्र शुक्ल,
चीन से डॉ० विवेकमणि त्रिपाठी, सुकुमार प्रभु जी (इस्कॉन), दीपक जायसवाल
(नई दिल्ली), डॉ० पवन पांडेय (तेलंगाना) डॉ०संतोष कुलकर्णी, डॉ० दीपक पवार,
डॉ० पल्लवी पाटिल, डॉ० विष्णु राठौड़ (महाराष्ट्र), डॉ० गीता
तलवार,डॉ०शिवानंद कोली (कर्नाटक), डॉ० नीलू सिंह, डॉ० पूनम श्रीवास्तव
उ०प्र०) एवं देश के विविध क्षेत्रों से बड़ी संख्या में विद्वानों ने
उपस्थित रहकर अपने विचार व्यक्त किए। श्री कृष्ण साहित्य,उनकी लीलाएं,
गीतादर्शन, योगेश्वर कृष्ण, कृष्ण साहित्य एवं दर्शन की वर्तमान में
प्रासंगिकता आदि विविध विषयों पर विद्वानों ने अपना मंतव्य प्रकट किया। डॉ०
पल्लवी पाटिल ने रश्मिरथी का सुन्दर पाठ किया।संगोष्ठी का विषय अत्यंत
महत्त्वपूर्ण एवं वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप रहा। श्रीमद्भागवत गीता का
डिजिटल प्रस्तुतीकरण भी किया गया। भेंटस्वरूप सभी को श्रीमद्भागवत गीता
प्रदान की गई।
जटाशंकर तिराहा मुख्य द्वार की सफाई से तस्वीर बदली.. दमोह। स्वच्छता अभियान के अंतरगत शहर के तीन चौराहों के
सौंदर्यकरण करने के बाद ओम शिव शक्ति फिल्म्स इंटरनेशनल की मत करो ना यार
की टीम के सभी लोगों ने जटाशंकर मंदिर के मुख्य द्वार पर साफ सफाई का कार्य
किया, द्वार पर लगे सभी पोस्टर पंपलेट हटाकर उसे साफ किया, टीम में मनोज
गुप्ता, किशन ठाकुर, मोहित ठक्कर, राहुल टंडन और दीपक दुबे का सहयोग रहा.रात
9 बजे से लेकर रात 12 बजे तक सभी ने मिलकर मुख्य द्वार को सुंदर
बनाया. जो काम बाकी रह गया है, उसको आज रात 9 बजे से दोबारा किया
जाएगा.. देखिए तस्वीर..
जटाशंकर द्वार के जिस जगह सफाई हुई है वहां से सभी
नेताओं के बंगले सिर्फ कुछ ही कदम की दूरी पर है लेकिन आज तक किसी ने इस
द्वार और इस चौराहे के बारे में में नहीं सोचा. ना ही कभी किसी ने इसकी
सफाई की जो दमोह के बारे
में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उनके सामने पोस्टर लगाने वाले लोग दमोह शहर
को गंदा करते रहे और सालों से ये ऐसे ही रहा..
तिलक वंदन कर भारत विकास परिषद में मनाया हिंदू नव वर्ष.. दमोह। भारत
विकास परिषद दमोह इकाई द्वारा हिंदू नव वर्ष कुछ अलग अंदाज में मनाया गया.
दमोह के हृदय स्थल घंटाघर पर भारत विकास परिषद के सदस्य बड़ी संख्या में
इकट्ठे हुए और उनके द्वारा यहां से होकर गुजरने वाले लोगों का तिलक वंदन कर
अभिवादन किया गया और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई.भारत विकास परिषद के
सदस्यों का कहना यह है कि विक्रम संवत 2082 शुरू हो गया है आगामी वर्ष देश
के लिए शुभ संकेत और खुशहाली लेकर आए ऐसी शुभकामनाएं उनके द्वारा प्रेषित
की गई है. इसी क्रम भारत विकास परिषद द्वारा घंटा घर पर 108 दीपक जलाए गए
सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था भारत विकास परिषद
द्वारा विभिन्न आयोजन किए जाते हैं उसी क्रम में आज ये नव वर्ष मनाया
गया.इस दौरान भारत विकास परिषद के जिला समन्वयक राजीव कृष्ण विल्थरे और
जिला अध्यक्ष दीपक सिंघानिया के साथ परिषद के अन्य सदस्यों की बड़ी संख्या
में मौजूद की रही. सभी ने पहले दीपक जलाए और फिर यहां से होकर गुजरने वाले
लोगों का तिलक वंदन कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के
दौरान महेंद्र ताम्रकार रामागुप्ता, भूपेंद्र जैन, सचिन यादव, अमित सेन, डॉ
बृजेश कुलपरिया, सौरभ खरे, के वीआरटी, मुकेश तिवारी, ओपी पटेल, श्री राम
पटेल, मनीष नेमा, प्रदीप परिहार, धीरज गुरु, मनीष खत्री, प्रशांत शेंडये,
कमलेश सेन, रिंकू सोनी, श्रीमती सुधा कनोजे के अलावा भारत विकास परिषद के
अन्य सदस्यों की मौजूदगी रहीं।
शारदा रैकवार का विदाई समारोह आयोजित.. दमोह। वन परिक्षेत्र दमोह
में पदस्थ श्री शारदा रैकवार की सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक भव्य विदाई
समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वन मंडल कार्यालय से अधिकारी और
कर्मचारी उपस्थित थे श्री उमाशंकर राय श्री सुधीर बाबू श्री शरण सोनी श्री
मयंक विश्वकर्मा श्री दीपक पंडित मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ जिला
अध्यक्ष संतोष सिंह (बबलू ठा) जिला उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी संतोष खरे श्री
कीरत सिंह रूपनारायण विश्वकर्मा, रानू यादव जवाहर रैकवार भवानी यादव मनोज
रैकवार जागेश्वर तिवारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे उन्होंने श्री शारदा
रैकवार को,फूल माला श्रीफल और साल से सम्मानित किया और उनके सेवा कल के लिए
धन्यवाद दिया साथी उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी यह एक सुंदर और
भावपूर्ण का कार्यक्रम था जो श्री शारदा रैकवार के योगदान और सेवाओं
मान्यता देता हैं मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ जिला अध्यक्ष संतोष
सिंह (बबलू ठाकुर) की ओर से सभी उपस्थित लोगों को इस समारोह के लिए बधाई
एवं धन्यवाद दिया।
निषादराज जयंती पर भव्य शोभायात्रा आज.. दमोह। जिला
रैकवार माझी समाज दमोह के द्वारा प्रभु श्री राम के सखा रैकवार माझी समाज
के आराध्य देव भगवान निषादराज महाराज जी की जयंती पर नवरात्रि की पंचमी पर
दिनांक 02 अप्रैल 2025 को विशाल शोभायात्रा शाम 04 बजे महाराणा प्रताप
स्कूल के मैदान से निकाली जाएगी। निषादराज जयंती पर आयोजित भव्य शोभायात्रा
में आकर्षण का केंद्र प्रभु श्रीराम लक्ष्मण, राधा कृष्ण, निषादराज महाराज
की झांकी और डिमरयाई नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। निषादराज जयंती पर
भव्य शोभायात्रा महाराणा प्रताप स्कूल से प्रारंभ होकर पुराना थाना, मोहन
टॉकीज, बकौली सांई मंदिर, घंटाघर, एवरेस्ट लॉज, राय तिराहा,स्टेशन चौराहा, बस
स्टैंड चौराहा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक चौराहा, अस्पताल चौराहा से
भाजपा कार्यालय कीर्ति स्तंभ से, डाक्टर हाऊस के सामने से वापिस निषादराज
महाराज जी की शोभा यात्रा महाराणा प्रताप स्कूल पहुंचेगी जहां पर प्रसाद
वितरण कर यात्रा का समापन किया जाएगा। निषादराज महाराज जी की जयंती पर
आयोजित शोभायात्रा में शामिल होने के लिए रैकवार माझी समाज के घरों में
पीले चावल देकर निषादराज महाराज जी की जयंती में शामिल होने का आमंत्रण
दिया गया। इस वर्ष की शोभायात्रा समाज के वरिष्ठ बुंदेलखंड में रैकवार माझी
समाज को संगठित करने वाले स्वर्गीय श्री रज्जू रैकवार पूर्व कैबिनेट
मंत्री दर्जा प्राप्त,वरिष्ठ स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला रैकवार, स्व.श्री
गणेश रैकवार,स्व. श्री उमेश रैकवार,स्व. श्री अशोक रैकवार नोहटा,स्व. श्री
अरूण रैकवार की स्मृति में आयोजित की जाएगी। जिला रैकवार माझी समाज दमोह ने
समस्त जिले वासियों से भव्य शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल
होने की अपील की गई है।
0 Comments