जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव में विधायक श्री मलैया
दमोह। सीएम राइज उमावि विद्यालय दमोह में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025.26 प्रारंभ के अवसर पर जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे की मौजूदगी में कार्यक्रम मनाया गया।इस अवसर पर विधायक श्री मलैया ने निर्मित विद्यार्थी साइकिल स्टैंड शेड का लोकार्पण किया। जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा संतोष रोहित भीम पटेल संजय सेन सुरेश पटेल डीपीसी मुकेश द्विवेदी एडीपीसी शैलेंद्र असाटी एपीसी मोहन राय विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं छात्रों की उपस्थिति रही। इस दौरान विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर किया गया। नवप्रवेशी 08 घुमक्कड़ परिवारों के बच्चों का प्रवेश किया गया। सभी बच्चों को निशुल्क पाठ पुस्तक वितरण किया गया। कक्षा में प्रथम स्थान एवं अधिकतम उपस्थिति वाले छात्रों का शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। विद्यालय की ओर से चार शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान किया गया।
स्वरोजगारी महिलाओं को रानी दुर्गावती सम्मान दमोह । दमोह के स्वरोजगारी महिलाओं को रानी दुर्गावती सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आयोजन भोपाल की सामाजिक संस्था प्रभाकर वस्त्रम की ओर से एक निजी होटल में आयोजित किया गया । दमोह से वरिष्ठ ब्यूटी प्रशिक्षक एवं शिक्षिका अलका मिश्रा के नेतृत्व में जेपीबी की छात्राएं जिन्होंने ब्यूटीशियन का कोर्स किया उन्हें भी मंच से सम्मानित किया गया । जिसमें आस्था नायक, आफरीन खान, तपस्या रैकवार, सुषमा ठाकुर, सीतल लोधी, वंशिका नामदेव, कीर्ती नामदेव छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
दमोह। सीएम राइज उमावि विद्यालय दमोह में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025.26 प्रारंभ के अवसर पर जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे की मौजूदगी में कार्यक्रम मनाया गया।इस अवसर पर विधायक श्री मलैया ने निर्मित विद्यार्थी साइकिल स्टैंड शेड का लोकार्पण किया। जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा संतोष रोहित भीम पटेल संजय सेन सुरेश पटेल डीपीसी मुकेश द्विवेदी एडीपीसी शैलेंद्र असाटी एपीसी मोहन राय विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं छात्रों की उपस्थिति रही। इस दौरान विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर किया गया। नवप्रवेशी 08 घुमक्कड़ परिवारों के बच्चों का प्रवेश किया गया। सभी बच्चों को निशुल्क पाठ पुस्तक वितरण किया गया। कक्षा में प्रथम स्थान एवं अधिकतम उपस्थिति वाले छात्रों का शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। विद्यालय की ओर से चार शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान किया गया।
स्वरोजगारी महिलाओं को रानी दुर्गावती सम्मान दमोह । दमोह के स्वरोजगारी महिलाओं को रानी दुर्गावती सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आयोजन भोपाल की सामाजिक संस्था प्रभाकर वस्त्रम की ओर से एक निजी होटल में आयोजित किया गया । दमोह से वरिष्ठ ब्यूटी प्रशिक्षक एवं शिक्षिका अलका मिश्रा के नेतृत्व में जेपीबी की छात्राएं जिन्होंने ब्यूटीशियन का कोर्स किया उन्हें भी मंच से सम्मानित किया गया । जिसमें आस्था नायक, आफरीन खान, तपस्या रैकवार, सुषमा ठाकुर, सीतल लोधी, वंशिका नामदेव, कीर्ती नामदेव छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप
में समाज सेविका श्रीमती पूजा मलैया, प्रभाकर वस्त्रम की डायरेक्टर श्रीमती
मोना सिंह राजपूत, कॉंग्रेस नेता मनु मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता रोजी
बग्गा शिक्षिका एवं मैकअप ऑर्टिस्ट अलका मिश्रा, शिक्षक शरद मिश्रा जेपीबी
स्कूल के प्राचार्य डी के मिश्रा सेडमैप जिला समन्वयक पी एन तिवारी, दिनेश
मिश्रा सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही । प्रभाकर वस्त्रम द्वारा आयोजित
कार्यक्रम में दमोह जिले की स्वरोजगारी महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ बेस्ट
मेकअप आर्टिस्ट का खिताब दमोह की ब्यूटी ज़ोन पार्लर की संचालिका श्रीमती
आशु स्वंर्णकार को दिया गया जिन्होंने गुजरात से आई मॉडल का लाइव स्टेज
मेकअप किया। अन्य शहरों से आई ब्यूटीशियन को भी रानी
दुर्गावती सम्मान से नवाज़ा गया। वहीं जेपीबी स्कूल की छात्राओं ने भी इस
कार्यक्रम में अपनी कला के प्रदर्शन किया और सम्मान पाया जिसमें पर्यान्का
लोधी ने मॉडल बनकर रैम्प पर चलकर दिखाया। जिनकी ड्रेस और मेकअप को वाहवाही
मिली इसके अलावा अन्य छात्राओं ने दुल्हन की वेशभूषा में उपस्थित लोगों की
वाहवाही ली ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची पूजा मलैया ने सभी
सम्मान पाने वालों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी उन्होंने
कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए एक अच्छी
पहल की शुरूआत है। सामाजिक कार्यकर्ता रोज़ी
बग्गा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सफल कार्यक्रम की बधाई दी ।आशु स्वर्णकार का कहना है इस क़ामयाबी में मेरे पति श्रीकांत
स्वर्णकार और मेरी सासु माँ का काफी सहयोग रहा जिनकी सपोर्ट की बदौलत यहाँ
तक पहुँची हूँ। मुझे इस मंच
तक लाने का श्रेय मेरी मार्गदर्शक जेपीबी स्कूल की शिक्षिका वरिष्ठ मेकअप
आर्टिस्ट अलका मिश्रा जी है जिन्होंने मुझे आगे लाने में अहम भूमिका निभाई ।
भविष्य से भेंट कार्यक्रम तहत विद्यार्थियो से संवाद.. म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संपूर्ण प्रदेश के
विद्यालयों में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। इस वर्ष का
कार्यक्रम तीन दिवसीय है जिसके द्वितीय दिवस ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम का
आयोजन प्रदेश के सभी विद्यालयों में आयोजित किया गया इसके अंतर्गत जिला
प्रशासन एवं जन अभियान परिषद दमोह के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था छात्र
कल्याण समिति द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से विद्यालय के
मुख्य द्वार पर आम के पत्तों से बना बंधनबारा लगाकर विद्यार्थियों का
स्वागत किया गया तो वहीं संस्था के अध्यक्ष एवं जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा
पटेल द्वारा विद्यार्थियों से संवाद किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल, हेडमास्टर
रामकिशन पटेल, शिक्षक ज्ञानेश्वर सिंह राजपूत, भगतराम सेन, मुरलीधर चढ़ार,
सोमवती सेन, अतिथि शिक्षक अभिषेक काछी सहित नवांकुर संस्था प्रस्फुटन समिति
के पदाधिकारियो एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
बांसा गेहूं खरीदी केंद्र के शुभारंभ पर स्वागत किया.. दमोह।भाजपा
सरकार की मनसा अनुसार आज बासा तारखेडा गेहूं खरीदी केंद्र पर पहुंचकर
,भगवान बलराम जी ,अन्नपूर्णा देवी व धर्म-कांटों का पूजन किया गया तत्पश्चात किसान भाई पप्पू पटेल का फूल-माला पहनकर पदाधिकारीयों द्वारा
स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा श्री
हरिश्चंद्र पटेल गुड्डू, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुरेंद्र तोमर, पूर्व
मंडल अध्यक्ष श्री शैलेंद्र तिवारी, दमोह जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री
शेरू सिंह ठाकुर व अन्य भाजपा के जेस्ट-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की गरिमामय
उपस्थिति रही साथ ही सभी पदाधिकारी ने खरीदी केंद्र के प्रभारी,अन्य
कर्मचारी सर्वेयरों व कंप्यूटर ऑपरेटर को समझाइश देते हुए चर्चा की गई
खरीदी केंद्र पर सभी किसानों को शासन द्वारा निर्धारित सुविधा दी जाएं।
माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन की महाआरती संपन्न.. दमोह।
अग्रवाल समाज दमोह के द्वारा प्रत्येक माह महा आरती का आयोजन महाराज
अग्रसने मंदिर फुटेरा वार्ड 2 अग्रसेन चौक में किया जाता है उसी क्रम में
नवरात्रि के पावन पर्व पर माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन की 43वीं महा
आरती का आयोजन किया गया महाआरती करने का सौभाग्य डॉक्टर पसारी परिवार को
प्राप्त हुआ पं गोपाल
पाठक के सानिध्य में सर्वप्रथम श्री गणेश माता लक्ष्मी महाराजा
अग्रसेन का पूजन अर्चन किया गया जिसके बाद महा आरती का आयोजन किया गया
प्रसाद वितरण किया गया।
महाआरती
संयोजक विकास अग्रवाल ने बताया कि दमोह में शुरू
हुई महाआरती अब पूरे देश में प्रत्येक जिले में प्रारंभ होती जा रही है दमोह
में 43 वी महाआरती का आयोजन हुआ तो भोपाल में 12 वी इंदौर, जबलपुर, सतना
सहित अन्य कई जिलों में भी आरती प्रारंभ हो गई है,आरती में मुख्य रूप से
अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल
महासभा संभागीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल ट्रस्ट अध्यक्ष जीवनलाल अग्रवाल
कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल अग्रवाल जन जागरण अध्यक्ष स्वप्नेश अग्रवाल डॉ
जे पी पसारी डॉ जया पसारी अग्रवाल स्कूल संचालक अनंत अग्रवाल अधिवक्ता
विनोद अग्रवाल मदन मोहन अग्रवाल डॉक्टर अशोक अग्रवाल केदारनाथ सीताराम विजय
नंद किशोर विनोद अनिल संकेत सक्षम ओम अनुज विराज विशेष आदित्य शीला मीतू
शुभम रीता सुनीता श्रुति रिद्धि प्रमिला सीतारानी दीप्ति कुसुम सीमा आभा
सारिका मीणा रचना अनीता बबीता सविता अंजली स्वस्ति पीहू सहित बड़ी संख्या
में अग्रवाल समाज के लोगों की उपस्थिति रही। अगली महा आरती का आयोजन 6 मई
को किया जावेगा।
जीपी प्यासी जिला अध्यक्ष निर्वाचित.. दमोह। सेवानिवृत्ति डिप्लोमा
इंजीनियर्स संघ म. प्र. जिला समिति के 31 मार्च को संपन्न निर्वाचन में
निर्वाचन अधिकारी सीएस दवे ने जीपी प्यासी को जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित
किया जिस पर खुशी जाहिर करते हुए अमर सिंह राजपूत, जीडी नामदेव, राजेंद्र
प्रसाद वाजपेई, अखिलेश चांदोरकर, एसएस चौरसिया, बीएम दुबे आदि ने उन्हें
बधाई दी है।
0 Comments