Header Ads Widget

निषादराज जयंती पर भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा.. सौरभ शर्मा मामले में ज्योति पटेल की पत्रकार वार्ता.. कलेक्टोरेट कार्यालय एवं संपूर्ण परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित.. तेन्दूपत्ता तोड़ने पर होगी कड़ी कार्यवाही..

निषादराज जयंती पर ऐतिहासिक शोभायात्रा 
दमोह। जिला रैकवार माझी समाज दमोह के द्वारा नवरात्रि की पंचमी पर प्रभु श्रीराम के सखा और रैकवार समाज के आराध्य देव गृहराज निषादराज महाराज जी की जन्म जयंती पर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। सर्व प्रथम फुटेरा मुहल्ला, चैनपुरा, पलंदी चौराहा, मुकेश नायक कालोनी, शोभा नगर,सुभाष कालोनी, फिल्टर कालोनी, लोकों कालोनी में श्रंगवेरपुर के राजा गृहराज का पूजन उपरांत विभिन्न मुहल्लों से शोभायात्रा महाराणा प्रताप स्कूल के मैदान पहुंची जहां पर स्वजातीय बंधुओं सहित समस्त जनप्रतिनिधियों के द्वारा निषादराज महाराज का पूजन अर्चन करने के उपरांत निषादराज महाराज जी की जयंती पर आयोजित ऐतिहासिक शोभायात्रा प्रारंभ हुई..
जो पुराना थाना, मोहन टॉकीज, बकौली सांई मंदिर, हनुमान गढ़ी, घंटाघर, एवरेस्ट लॉज, राय तिराहा, स्टेशन चौराहा,बस स्टैंड चौराहा, जिला सहकारी बैंक चौराहा, अम्बेडकर चौक, भाजपा कार्यालय से डाक्टर हाऊस होती हुई वापिस महाराणा प्रताप स्कूल मैदान पहुंची जहां पर प्रसाद वितरण के साथ यात्रा में शामिल स्वरूपों का पूजन कर समापन किया गया।  निषादराज महाराज की शोभायात्रा में भगवान प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण सीता मैया और निषादराज महाराज की झांकी के दर्शन करने भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।
यात्रा के दौरान ढिमरयाई नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। तो शोभायात्रा के दौरान बैंड़ बाजें की धुन पर महिला, पुरुषों के साथ समाज के युवा और युवतियां नाचते झूमते साथ चलती रही। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। निषादराज जयंती पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान नगर के 39 वार्डों की रैकवार माझी समाज की हजारों की संख्या में मौजूदगी रही।
विहिंप द्वारा भगवान निषादराज शोभायात्रा का स्वागत विश्व हिंदू परिषद- बजरंगदल मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा  भगवान श्री राम जी के सखा निषादराज भगवान जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा का हनुमान गढ़ी मंदिर के पास पुष्प वर्षा कर स्वागत किया स्वागत किया ।
स्वागत में अध्यक्ष अजय खत्री ,जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा उपाध्यक्ष गिरजा त्रिपाठी,जिला संयोजक गोलू चौबे, सेवा प्रमुख अजय मिश्रा, सह लकी जैन, मठ मंदिर एवं अर्चक पुरोहित राम मिश्रा, बालूपासना प्रमुख रोहित बाल्मीकि, आदित्य सेंगर नगर मंत्री नगर संयोजक सत्यम चौरसिया, लकी चौरसिया , रोहित शिवहरे अंश राजपूत, देवेश ठाकुर, गनपत अहिरवार, दुर्गावाहिनी से प्रीति वर्मन, दीदी रमा उपाध्याय, मोनिका पटेल, सानू हजारी,रिया पूरानिया, अंशु यादव, अनुश्री जैन, भारती पटेल बहनों की और संगठन के कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या में उपस्थिति रही।
भाजपा सरकार भ्रष्ट्राचारियों को दे रही संरक्षण-ज्योति पटेल.. दमोहजिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्र्रेस कार्यालय में आयोजित पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा में लोकायुक्त और भाजपा सरकार की नाकामी और लैंड पुलिंग एक्त लाकर किसानों की जमीनो को छीनने की सजिश को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी ज्योति पटेल द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारो को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त द्वारा चालान न पेश करना लोकायुक्त आयुक्त जगदीश प्रसाद का ट्रांसफर करना और उक्त मामले को दबाने की सजिश रचना न्यायपूर्ण नहीं है। उनकी मांग है कि सौरभ शर्मा एवं अन्य दोषियों की हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में है।
पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि एक तरफ मोहन सरकार किसानो की हितैषी करती है दूसरी तरफ लैंड पुलिस एक्ट लाकर किसानो की जमीने छीनने की सजिश कर रही है। संजय चौरसिया वार्ता प्रभारी आशुतोष शर्मा, रजनी ठाकुर, सुषमा विक्रम ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, शमीम कुरैशी, पप्पू कसोटया, कमला निषाद, अरूण मिश्रा, अजय जाटव, रियाज खान संध्या लोधी ने भी कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री विधायक सांसद भ्रष्टाचार में तो लिप्त है ही साथ ही जनता के साथ छलाबा किया जा रहा है शासन की जितनी भी योजनायें है सामाजिक सुरक्षा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग वृद्वावस्था लाड़ली बहना खाद्यान्न पर्चा सारी योजनाओं के पोर्टल विगत 6 माह से बंद कर के रखे गये है आम जनता कार्यालयों के चक्कर मार मार कर परेशान है। इस अवसर पर पार्षद अमर सिंह, रफीक खान, शैलेन्द्र ठाकुर, मुकेश रोहिताश, गीता लोधी, एके चिश्ती, मानक अहिरवार, गजराज सींग सहित अनेको कांग्रेसजनों और जिले के समस्त पत्रकारो की उपस्थिति रहीं।

गनेश यादव का निधन, श्रद्वांजलि.. दमोह। जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव के पिता गनेश यादव का निधन हो गया वह लंबे समय से अस्वस्थ्य थे उनका अंतिम संस्कार हटा नाका मुक्तिधाम मेंं किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में समाज के सभी वर्गा के व्यक्तियों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पिक की।
कलेक्टोरेट कार्यालय एवं संपूर्ण परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित.. दमोह।  राज्य शासन के समस्त कार्यालयों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने रानी दुर्गावती संयुक्त कार्यालय भवन दमोह में संचालित समस्त कार्यालयों ;शाखाओं संपूर्ण परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक यथा प्लास्टिक के कप प्लेट प्लास्टिक ग्लास प्लास्टिक के चम्मच चाकू कांटा ;फोर्कस प्लास्टिक के कैरी बैग्स प्लास्टिक के झंडे प्लास्टिक के बाट्ल्स पानी के पाऊच नारियल पानी अथवा अन्य पेय पदार्थ पीने वाला प्लास्टिक पाईप ;स्ट्रा गुटखे के सैशेट्स आदि सामग्री का उपयोग तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। ।कलेक्टर श्री कोचर ने कार्यालय कलेक्टर में संचालित समस्त कार्यालयों ;शाखाओं में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों बैठकों इत्यादि में प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर कार्यक्रम आयोजित करने वाले विभाग ;कार्यालय प्रमुख के विरुद्ध अपर कलेक्टर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। प्रतिबंधित सामग्री का व्यक्तिगत उपयोग करते पाये जाने पर प्रभारी अधिकारी जिला नाजरात शाखा नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करायेंगे। उन्होंने निर्देशित किया है कि संचालित समस्त कार्यालयों ;शाखाओं में जिला नाजिर सूचित कराते हुये कार्यालय परिसर में प्रतिबंधित सामग्री के संबंध में कार्यालय के प्रमुख स्थानों पर पोस्टर बैनर लगवायेंगे। समस्त कार्यालयों ;शाखाओंद्ध के प्रभारी अधिकारी आदेश का कड़ाई से पालन परिपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।         
तेन्दूपत्ता तोड़ने पर होगी कड़ी कार्यवाही.. दमोह। भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं उसके अंतर्गत बनाये गये नियम जैव विविधता संरक्षण एवं पोषणीय कटाई नियम 2005 के नियम 4 के प्रावधानो के अंतर्गत वनमंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे ने एक आदेश जारी कर दमोह जिले के पूर्ण क्षेत्र को 30 अप्रैल 2025 तक की अवधि के लिए तेन्दूपत्ता तोड़ने के लिए निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया है। उन्होंने समस्त उप वनमंडल अधिकारी परिक्षेत्र अधिकारी वनमंडल से कहा है समस्त क्षेत्र में मुनादी कराकर जनसामान्य की जानकारी में लाये तथा निषिद्ध क्षेत्र में तेन्दूपत्ता तोड़ने वालों के विरूद्ध धारा 26 एवं 29 के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाये।   

Post a Comment

0 Comments