Header Ads Widget

बहू ने सास को दिया ब्लॅड.. पुलिस टीम ने रूकवाया बाल विवाह.. ईको क्लब प्रदर्शनी में अलग अलग मॉडल.. कृषि उपज मंडी में होगी गेहूं खरीदी.. लोक अदालत में होगा 10 लाख रू तक के मामलो का निराकरण..

बहू ने सास को दिया ब्लॅड.. दमोह।  जिला चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र विशेषज्ञ डाँक्टर सुधा राय ने अपनी सास मालती राय को को ब्लॅड दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाँ राकेश राय ने आमजन से आग्रह करते हुए कहा जरूरत मंद को ब्लॅड अवश्य दे आपका छोटा सा योगदान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता हैं। उन्होंने कहा मरीज के परिजन ब्लॅड डोनेट करने जरूर आगे आयें। डाँ राय ने कहा ब्लॅड दान करने से कोई परेशानी नहीं होती हैं।

पुलिस टीम ने रूकवाया बाल विवाह.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा जारी निर्देशों के तहत तहसील पथरिया के एक ग्राम में गत रात्रि में बाल विवाह की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम ने बाल विवाह रुकवाया । एक बालिका जिसकी आयु मात्र 13 वर्ष है जिसका बाल विवाह होने जा रहा है इसकी सूचना जैसे ही पुलिस टीम को प्राप्त हुई वैसे ही तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने टीम सहित विवाह स्थल पर पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया। सुबह होते ही महिला एवं बाल विकास पथरिया की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने पुलिस और ग्राम पंचायत सरपंच की मौजूदगी में बालिका के माता एवं पिता को बाल विवाह से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए बाल विवाह को करने व उसमें सम्मिलित होने वाले को दंड के प्रावधानों जिसमें 1 लाख रूपये के जुर्माने एवं 2 वर्ष की कारावास के बारे बताया। उन्होंने बालिका की शिक्षा जारी रखने के संबंध में विस्तृत रूप से समझाईश दी। बालिका के परिजन इस बात के लिए तैयार हो गए कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही करेंगे।

ईको क्लब प्रदर्शनी में अलग अलग प्रकार के मॉडल.. दमोह। स्थानीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ईको क्लब के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि एवं ज्यूरी मेंबर डॉ. रश्मि जैन (रिटायर्ड प्रोफेसर, रसायन शास्त्र) एवं डॉ.शमा जेपी खानम (प्राचार्य, ओजस्विनी उत्कृष्टता महाविद्यालय) थी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाना“ था। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ पीके जैन के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में संपन्न हुए। कार्यक्रम में चलित एवं अचलित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, डीईएफ कक्ष में लगाया गया।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मीरा माधुरी महंत ने ईको क्लब के उद्देश्य को पढ़ा एवम् शपथ कराया, विशिष्ट अथिति डॉ. जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु छात्र छात्राओं को अपना वक्तव्य दिए गए। चलित मॉडल के परिणाम में अंकित मुंडा प्रथम, देवी पटेल द्वितीय, मानवी मिश्रा तृतीय तथा नॉनवर्किंग मॉडल में राजकुमारी लोधी प्रथम, दीक्षा अहिरवार द्वितीय, रुचि विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. उषा सोनी, डॉ. संध्या पिंपलापुरे, डॉ.निहारिका चौरसिया, डॉ एन आर सुमन,डॉ. मंगल सिंह, धीरज जॉनसन, दुर्गा अहिरवार, राम गोपाल तंतुवाय, डॉ सिकंदर दुलग़च, आर एस साकेत, डॉ मुनमुन सेन,आशा अहिरवार, प्रह्लाद सिंह ठाकुर, जागेश्वर रजक, घसीटा रैकवार सहित छात्र- छात्राऐं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एन पी कुमार तथा आभार डॉ. ऋषिभा दीक्षित द्वारा किया गया।

कृषि उपज मंडी में होगी गेहूं खरीदी.. दमोह। सरकार किसानों को लाभ दिलाने के लिये लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में अब किसानों को एक नई सौगात मिलने जा रही हैए उनको अपने कृषि उत्पाद गेंहू का विक्रय करने के लिये दमोह कृषि उपज मंडी में बेहतर व्यवस्थायें प्रदान करने के लिये कार्य प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर दमोह अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कृषि उपज मंडी के भार साधक आरएल बागरी ने कृषि उपज मंडी दमोह के सभाकक्ष में एक बैठक के दौरान शासन.प्रशासन की मंशा को व्यापारियों एवं किसान संगठनों के सामने रखते हुये उनसे चर्चा की। उन्होने बेहतर कार्य के लिये सुझाव भी मांगे तथा उन पर अमल करने के लिये संबधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिये। बैठक में व्यापारियों की ओर से नरेन्द्र बजाज ने कहा मंडी में आवक और जावक की पंजी का संधारण होना चाहियेए जिसमें प्रतिदिन कितना माल आया और गया उसका उल्लेख किया जाये। पल्लेदार की संख्या बढ़ाने एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर हरिश्चन्द्र पटेल ने कहा किसान अपना गेंहू लेकर आयें इसके लिये उनको जो सुविधा निर्धारित की है वह सभी दिलायी जायेगी। दमोह अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कृषि उपज मंडी के भार साधक आरण्एलण् बागरी ने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी किसानों को नहीं होना चाहियेए इसकी जबाबदारी कृषि उपज मंडी के सचिव एवं उनके कर्मचारियों की है। उन्होंने कहा रजिस्टर्ड पल्लेदार ही यहां कार्य करेंगेए नाबालिग एवं महिलायें पल्लेदारी या अन्य कार्य नहीं करेंगे। अगर ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम श्री बागरी ने जिले के सभी किसानों को दमोह कृषि उपज मंडी में गेंहू विक्रय के लिये आने की अपील करते हुये कहा कि प्रशासन एवं मंडी आपको बेहतर सुविधायें प्रदान करेगा। बैठक में मंडी सचिव घन श्याम प्रसाद मुडा नीलामी प्रभारी सुनील मिश्रा सीडी गुरू के साथ बडी संख्या में थोक अनाज व्यापारियों की उपस्थिति रही।

लोक अदालत में होगा 10 लाख रू तक के मामलो का निराकरण.. दमोह। 08 मार्च 2025 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर दमोह में किया जायेगा जिसमें पहली बार 10 लाख तक के विद्युत चोरी के प्रकरणों मे छूट का प्रावधान किया गया है। दमोह दक्षिण संभाग अंतर्गत विद्युत चोरी के 1325 मामले लंबित है। लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा लाभ एवं ज्यादा से ज्यादा प्रकरण निपटारा हो सके जिस हेतु समस्त मामलों में लोक अदालत छूट संबंधी नोटिस विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा जारी किये गये है। 8 मार्च 2025 को आयोजित हो रही लोक अदालत में ऊर्जा विभाग की ओर से 5 किलोवॉट तक के गैर घरेलूए 10 एचपी के औद्योगिक मामलों में प्रकरणों में सिविल दायित्व की राशि में प्रिलिटीगेशन स्तर पर 30 प्रतिशत एवं लिटीगेशन स्तर पर 20 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।
1325 लोगो को जारी किए गए नोटिस.. कार्यपालन अभियंता विद्युत वितरण कंपनी मोती लाल साहू ने बताया विद्युत वितरण कंपनी दमोह दक्षिण संभाग द्वारा न्यायालय में जो प्रकरण दर्ज नहीं हुए हैं के 890 नं नोटिस 194 92 लाख रूपये की वसूली हेतु जारी किये गये है। साथ ही विशेष विद्युत न्यायालय दमोह में दर्ज प्रकरणों में विद्युत वितरण कंपनी दमोह दक्षिण संभाग द्वारा लिटीगेशन स्तर पर 435 नं नोटिस 136 69 लाख रूपये की वसूली हेतु जारी किये गये है। विद्युत वितरण कंपनी की बकाया वसूली अधिनियम कार्यवाही के तहत भी विद्युत चोरी के मामलों की वसूली हेतु कुर्की की कार्यवाही भी जारी हैए जिसमें कार्यपालन अभियंता दमोह दक्षिण संभाग द्वारा असुविधा से बचने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगो को नेशनल लोक अदालत में शामिल होकर अपने विद्युत चोरी के मामलो का निराकरण करने हेतु अनुरोध किया गया।

Post a Comment

0 Comments