कुण्डलपुर में आचार्यश्री गुरु मंदिर प्रतिकृति का अनावरण
दमोह।
सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में महा समाधिधारक संत शिरोमणि
प.पू.आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य विद्या शिरोमणि प.पू.
आचार्य श्री समयसागर जी महाराज का आचार्य पदारोहण दिवस धूमधाम से मनाया
गया। एक वर्ष पूर्व चैत शुक्ल अष्टमी को कुण्डलपुर की पावन धरा पर परम
पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज को एक भव्य समारोह में विशाल जनसमूह
के बीच चतुर्विध संघ के सानिध्य में आचार्य पद प्रदान किया गया था ।
आचार्य
श्री समयसागर जी महाराज का जीवन संयम, तप और साधना की आग में तपकर हीरा
बनने की यात्रा है ।संयम की गूंज त्याग की महक है जिनके प्रत्येक पद चिन्ह
में आत्मशुद्धि का प्रकाश है। आपकी वाणी अमृत सी मधुर है, संघ को नई दिशा
मिली। इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, आचार्य छत्तीसी विधान
,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, रिद्धि कलश ,शांतिधारा, आचार्य श्री की पूजन
हुई । प्रथम अभिषेक, शांतिधारा ,रिद्धि कलश करने का सौभाग्य मोहित शानू
शैलेंद्र जैन बांसवाड़ा, डॉक्टर शरद शशांक संचय जैन अमेरिका एवं भोपाल,
रजनीश सचिन सरधना, वैभव आरजव आगरा, धर्मेंद्र संस्कार सिरोंज, सुनील अंकित
गदिया मदनगंज किशनगढ़ को प्राप्त हुआ।
आचार्य
श्री समयसागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस के पावन प्रसंग पर बड़े
बाबा मंदिर परिसर में गुरु मंदिर हस्तशिल्प प्रतिकृति का अनावरण ब्रह्मचारी
वाणीभूषण विनय भैया ,चंद्रकुमार सराफ अध्यक्ष कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी,अशोक
सराफ, ललित सराफ, अजय निरमा, मनोज जैन मुनिसेवा, अमर सेठ आदि पदाधिकारी
सदस्यों के सानिध्य में हुआ। इस हस्तशिल्प प्रतिकृति के निर्माता एवं
पुन्यार्जक परिवार श्रेष्ठी अनिल पीयूष जैन विद्यासागर रोडवेज नागपुर, मनीष
मंजू पाटनी मनमन क्रिएशन सिवनी बानापुरा इंदौर है।
उनकी गुरुभक्ति भावना
अनुरूप वे आचार्य श्री की समाधिस्थल डोंगरगढ़ ,तपस्थली कुण्डलपुर, दीक्षा
स्थली अजमेर, कर्मस्थली दयोदय जबलपुर, जन्मस्थली सदलगा कर्नाटक में यह गुरु
मंदिर स्थापित किये जा रहे हैं। सायंकाल विद्या भवन में भजन संध्या एवं
आचार्य श्री की आरती का भव्य आयोजन हुआ, भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य
बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हुई। मदनगंज
किशनगढ़ राजस्थान से लगभग 400 यात्री के समूह ने कुंडलपुर आकर कुंडलपुर
क्षेत्र की पूरी वंदना की एवं 6 अप्रैल को महेंद्र पाटनी कल्पना पाटनी
मदनगंज किशनगढ़ 400 यात्री के साथ पूज्य बड़े बाबा मंदिर में बड़े बाबा
महामंडल विधान करेंगे।
आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का प्रथम आचार्य पद पदारोहण महोत्सव मनाया गया.. दमोह
दिगंबर जैन धर्मशाला में विराजमान निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी महाराज
के ससंघ मंगल सानिध्य में पट्टाचार्य समय सागर जी महाराज का प्रथम आचार्य
पद पदारोहण महोत्सव अति उत्साह पूर्वक ब्रह्मचारी अंकित भैया के निर्देशन
में मनाया गया..
दिगंबर जैन धर्मशाला में प्रातः काल
मुनि संघ के मंगल सानिध्य में श्रीजी का सामूहिक महा अभिषेक एवं शांतिधारा
संपन्न हुई इंद्र बनाकर प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य आनंद लैब डॉक्टर गौरव
नायक आनंद बीएसएनल ग्रीस इटोरिया रूपचंद जैन परिवार को प्राप्त हुआ जबकि
शांति धारा करने का सौभाग्य सुनीता जैन अशोक कमर्शियल श्रेयांश लहरी गिरीश
नायक सचिइंद्र जैन जिनेंद्र मंडला एवं संजीव शाकाहारी के परिवार को प्राप्त
हुआ इसके पश्चात आचार्य छत्तीशी मंडल विधान संपन्न हुआ विधान उपरांत मुनि
श्री के मंगल प्रवचन के पूर्व अभय बनगांव संतोष सिंघई एवं तहसीलदार मोहित
जैन ने शास्त्र भेंट किया दिगंबर जैन पंचायत महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव
समिति जैन मिलन नगर शाखा एवं नन्हे मंदिर कमेटी के पदाधिकारी ने महावीर
जयंती हेतु मुनि संघ को श्रीफल अर्पित किए.. इस मौके पर मुनि श्री चंद्र सागर
जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचनों में कहा कि आत्मा मैं सम्यक दर्शन ज्ञान
और चरित्र के रूप में तीन रत्न होते हैं जो इन्हें जान लेता है उसे संसार
में रूलना नहीं पड़ता वह संसार से पार हो जाता है गुरुदेव हमें संसार से
पार लगाते हैं गुरुदेव ने हम पर बहुत उपकार किए हैं उनके उपकारों को कभी
नहीं भुलाया जा सकता गुरुदेव ने हमें आचार्य समय सागर जी के रूप में साधु
परमेष्ठी उपाध्याय परमेष्ठी और आचार्य परमेष्ठी प्रदान किए हैं..
इसके
पश्चात निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी महाराज ने कहा कि गुरुदेव ने
संलेखना पूर्वक अपने आचार्य पद को त्याग कर हमें समय सागर जी महाराज के रूप
में आचार्य परमेष्ठी देने के संकेत बहुत पूर्व में ही दे दिए थे आचार्य
भगवान ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा राजस्थान की मरुभूमि से प्रारंभ करके
बुंदेलखंड की इस उर्वरा भूमि में अनेक रतन को प्रदान किया जिनकी चमक से आज
मानव मात्र आध्यात्मिक ऊर्जा को प्राप्त कर रहा है उन्होंने अपने जीवन काल
में 508 दीक्षाएं प्रदान की दीक्षाएं ज्ञान वैराग्य की पुष्टि कर कर्मों की
निर्जरा में सहायक होती है बड़े बाबा की सन्निधि में आचार्य श्री ने अनेक
दीक्षाएं दी और उनके ही छत्रछाया में नवाचार पूज्य समय सागर जी महाराज को
हम सभी साधुगण ने उच्च शासन पर विराजमान किया हम पर उनकी छत्रछाया बनी रहे
और इसी तरह जिन शासन उन्नति को प्राप्त होता रहे यही हम सब की भावना है।
शाम को निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी का संघ सहित पथरिया की और विहार हो
गया।
दमोह नगर में महावीर जयंती पर होंगे विविध धार्मिक आयोजन.. दमोह
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव
पर महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन निर्यापक
मुनि श्री अभय सागर जी महाराज के ससंघ मंगल सानिध्य में अति उत्साह पूर्वक
किया जाएगा उपरोक्त जानकारी जन्म कल्याणक महोत्सव
समिति के प्रवक्ता सुनील वेजीटेरियन ने प्रदान करते हुए बताया कि महोत्सव
के आयोजन हेतु दिगंबर जैन पंचायत के द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक
महोत्सव समिति का गठन किया है जिसका संयोजक महेश दिगंबर को मनोनीत किया गया
है जिनके नेतृत्व में विभिन्न समितियां कार्यक्रम की तैयारी में जुटी है
पूरे आयोजन को सात दिवसीय बनाया गया है 5 से 12 अप्रैल तक कार्यक्रम रखे
गए हैं 5 अप्रैल को गौशाला में गोग्रास एवं चित्रकला प्रतियोगिता 6 अप्रैल
को व्यंजन मेला 7 अप्रैल को भोजन वितरण एवं सम्मान समारोह 8 अप्रैल को
स्वास्थ्य शिविर एवं साइ काल अहिंसा रैली 9 अप्रैल को पाठशाला का
सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 अप्रैल को श्री जी की भव्य शोभा यात्रा तथा
निर्यापक श्री के मंगल प्रवचन और 12 अप्रैल को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
किया जाएगा दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई ने सभी श्रद्धालुगनों से महोत्सव में सम्मिलित होने की अपील की है..
महावीर जन्मोत्सव समिति 6 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज.. दमोह।
महावीर जन्मोत्सव समिति 6 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज श्री महावीर जयंती 2652
श्री बड़े बाबा आचार्य विद्यासागर दयोदय गौशाला दमोह से प्रारंभ हुआ बड़ी
संख्या में यहां पर सभी जैन संस्थाए, महिला संगठन, पंचायत, बच्चे
वरिष्ठजनों की उपस्थिति रहीं। बच्चे अपनी गौशाला और मूक बधिर पशुओं से
संबंधित चित्रकला लेकर गौशाला पहुंचे गायों पर बनी चित्र कालापन समाज के
सभी की ओर से बच्चों की सराहना की गई एवं नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा
भजन गायन का प्रस्तुत किये इसके पश्चात गायों को दलिया, खीर, सब्जी, रोटी,
चारा, आदि का वितरण किया गया जिसमें सकल समाज के द्वारा अपनी सहभागिता
प्रदान की गई। गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र शक्ति, सौरभ लहरी ,सौरभ जैन अरिहंत
,ज्ञानेंद्र इटोरिया, मंटू लहरी, राजेश सिंघई, सुधीर जैन, नीरज जैन, अंकुश
जैन बनवार, सोनू सिघंई, सचिन जैन,अनुराग बजाज, श्री महेश जैन दिगंबर, पदम
जैन खली, दिलेश चौधरी, मुकेश जैन सत्येंद्र जैन अरुण जैन, अशोक जैन राजेश
हिनौती, शैलेंद्र मयूर, मोहित जैन, श्रीमती शुभ्रा जैन, रीना जैन आदि लोगों
की बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
असाटी महिला मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन.. दमोह।
संस्कार भवन में असाटी महिला मंडल समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया
गया जिसमें शुभारंभ मां दुर्गा की पूजा और मां के नौ स्वरूप का पूजन कर एवं
महिला समिति द्वारा चुनर उढ़ाकर किया गया एवं समस्त पदाधिकारी गण संरक्षक
मंडल मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों के साथ-साथ समाज की अधिक संख्या में बहनों
की भरपूर उपस्थिति रही।
सभी ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में
सहभागिता देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की समाज की सभी बहनों द्वारा
बहुत ही मधुर भजन से मां आदिशक्ति की आराधना की गई श्रीमती शैलजा असाटी
श्रीमती साक्षी असाटी श्रीमती राखी असाटी श्रीमती बसंती असाटी श्रीमती कंचन
असाटी श्रीमती रीता असाटी अर्चना असाटी आदि बहनों द्वारा मां के नौ
स्वरूपों को उपहार दिए गए ।
0 Comments