Header Ads Widget

स्वच्छता ही सेवा का 47 वां सप्ताह, 24 वां जैविक प्राकृतिक खेती उत्पाद हाट बाजार.. PAT की निःशुल्क कोचिंग का तीसरा टेस्ट.. शनि जयंती पर श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में होगे आयोजन.. कर्मचारी हित में लिये गए निर्णय पर आभार..

स्वच्छता ही सेवा का 47 वां सप्ताह श्रमदान
दमोह। स्वच्छता ही सेवा का 47 वां सप्ताह के तहत जेपीबी स्कूल के दोनो तरफ श्रमदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जनप्रतिनिधियों नेहरु पार्क समिति सदस्यगण विभिन्न सामाजिक संगठन स्वंयसेवी संस्थाओं ने अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा सामाजिक संगठनों शहर के नागरिकों के सहयोग से कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। यहाँ पर जेपीवी स्कूल के पास काफी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और श्रमदान किया गया। यहाँ की नाली की पूरी सफाई की गई। यहां नेहरू पार्क की समिति के सदस्य भी शामिल हुए। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।

उन्होंने कहा 08 जून को इसके 01 साल भी कंप्लीट होने वाला है तो हम लोग ये कोशिश कर रहे हैंए उत्कृष्ट विद्यालय वाला वीआइपी रोड जेपीबी रोड मिल करके एक सर्किल बनता है कोओपरेटिव बैंक के चारो तरफ एक किनारे.किनारे की खाली पड़ी जगह पर प्रॉपर सौंदरीकरण कराना हमारा लक्ष्य है। इस काम को हम लोग अब टेक अप कर रहे है वहाँ पर पेबर ब्लॉक्स वगेरा लग के ब्रांचेस वगेरा लग जाएंगे। एक छोटा सा ट्रायंगल है आगे वहाँ पर एक छोटा सा गार्डन विकसित करने का हमारा प्लान है तो ये चीज़े सब सब के सहयोग से आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा सबको बहुत धन्यवाद देता हूँ जो लोग इस कार्यक्रम में तन मन धन से अपना सहयोग देते है और बिना किसी अपेक्षा के यहाँ पर आते है और रोजाना सफाई करते है। उन्होंने कहा कई लोग इस कार्यक्रम से पिछले 46 सप्ताह से लगातार जुड़े हुए हैं मैं उन सब के प्रति बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। नेहरू पार्क समिति सदस्य प्रमोद विश्वकर्मा ने कहा प्रत्येक रविवार को स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं आज उसी तारतम्य में नेहरू पार्क की पूरी बाजू वाली नाली जो बहुत सालों से और बहुत दिनों से गंदी थीए पूरी टीम के द्वारा इसका सफाई का अभियान आज यहाँ पर चलाया गया हैं।
सुनंदा जैन ने कहा आज से नहीं कई वर्षों से मैं इस अभियान की बहुत कामना करती थी की ऐसा अभियान चले ताकि हमारा शहर स्वच्छ रहे। इस अभियान में शामिल होकर अपना पूरा सहयोग देती रहूँगी। आमजनों से यही आग्रह हैं अपने आसपास कचरा ना फेंके कचरा कचरा गाड़ी में ही डालें। ज्योति राजपूत ने कहा जिले में जो सफाई अभियान चल रहा हैए हम लोग सभी आते है और यहाँ पे सफाई अभियान करते है। ये जे पी बी स्कूल के बाहर का एरिया है और मैं इस स्कूल में कक्षा 06 से 12 तक पढ़ाई की हैं। मुझे सफाई करने में बहुत ही अच्छा लग रहा है और हमारा दमोह साफ हो रहा है। ऐसे अभियान हर जगह चलने चाहिए ताकि सभी को इससे प्रेरणा मिले और सभी अपने आसपास का गली मोहल्ला एरिया साफ रखे।
मोंटी रैकवार ने कहा सामाजिक संगठन वालंटियर सभी लोग मिलकर आमजन मानस के लिए जागरूक करने के लिए लगातार स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत श्रमदान अभियान चला रहे हैं और अपने शहर को स्वच्छ बना रहे हो तो निश्चित रूप से जो शहर की गंदगी है अपने कंधों पर उठाने होगी तभी ये शहर हमारा साफ होगा। श्रमदान कार्यक्रम उपरांत कलेक्टर श्री कोचर ने नेहरू पार्क का निरीक्षण किया।

24 वां जैविक प्राकृतिक खेती उत्पाद हाट बाजार.. दमोह। जिले के जन प्रतिनिधियों एवं किसान संगठनों की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 24 वां जैविकध्प्राकृतिक खेती उत्पाद  हाट.बाजार रविवार ग्रीष्म काल मे गर्मी को मद्देनजर रखते हुए किसानों एवं उपभोगताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रातरू 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक जटाशंकर पार्क के पास जैविक प्राकृतिक खेती से उत्पादित हानिकारक रसायन रहित उत्पाद क्रय.विक्रय हेतु हाट बाजार लगाया गया। 

09 कृषको द्वारा विभिन्न 25 प्रकार से अधिक जैविक उत्पादों का विक्रय किया गया। उप संचालक कृषि जेण्एलण् प्रजापति ने बताया इस हाट बाजार में सिंगल यूज पॉलीथिन प्रतिबंधित रहीं। इस हटा.बाजार में लगभग 250 से अधिक क्रेतागणों ने उत्पाद खरीदे। आजीविका मिशन के स्व.सहायता समूह द्वारा कपड़े के थैले विक्रय के लिए एक स्टॉल लगाया गया। विक्रेता कृषकों एवं क्रेताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। 

PAT की निःशुल्क कोचिंग का तीसरा टेस्ट .. दमोह। उपसंचालक कृषि जेएल प्रजापति ने बताया जिला प्रशासन कृषि विभाग शिक्षा विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के विशेष सहयोग से जिले में निशुल्क प्री.एग्रीकल्चर टेस्ट की कोचिंग चलाई जा रही हैं। छात्रों की तैयारी हेतु आज तीसरा टेस्ट का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कृषि संकाय के दो कक्षों में आयोजित किया गया। 

200 अंक का एक टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें 50 प्रश्न भौतिकी एवं गणित विषय के 50 प्रश्न जीवविज्ञान के 50 प्रश्न फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र के तथा 50 प्रश्न पशुपालन एवं कुक्कुट पालन के इस प्रकार कल 200 अंक का प्रश्न पत्र का टेस्ट सुबह 08 बजे से 11 बजे तक  लिया गया। टेस्ट में प्रश्न विषय विशेषज्ञों से तैयार कराए गए तथा कृषि विभाग द्वारा उसका मुद्रण एवं ओएमआर शीट का मुद्रण कराया गया।
टेस्ट कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी पिंकू अहिरवार सुनील पटैल एवं पुष्पराज सिंग एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डीण् पीण्कटारे के पर्यवेक्षण में संपादित किया गया।

शनि जयंती पर श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में विविध आयोजन.. दमोह। ज्येष्ठ माह की 26 मई को शनि जन्मोत्सव का आयोजन बड़े ही भक्ति भाव से मनाने के लिए एसपीएम नगर स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शनि जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने हेतु निर्णय लिया गया। इस दिन बट सावित्री व्रत के भी होने के कारण भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए यह दिन शुभ फलदायक होता है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुबह से पूजन प्रारंभ हो जाएगा दोपहर 3 बजे से श्री शिव जी शनिदेव हनुमान जी का अभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात हवन पूजन भी संपन्न कराया जाएगा। इसके उपरांत शाम 6 बजे से विशेष रूप से नगर भंडारे का आयोजन किया गया है।
शनि देव पूजा विधि - एसपीएम नगर स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर के पुजारी पं बालकृष्ण शास्त्री एवं आचार्य पं आशुतोष गौतम शास्त्री के अनुसार शास्त्रों में शनि जन्मोत्सव पर शनिदेव की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है। इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं। इसके बाद शनि देव की मूर्ति पर तेल, माला और प्रसाद आदि अर्पित करें। शनि देव के चरणों में काली उड़द और तिल चढ़ाये। इसके बाद तेल का दीपक जला का शनि चालीसा का पाठ करें। इस दिन व्रत करने वालों पर शनि देव की विशेष कृपा होती है। शनि जन्मोत्सव के दिन किसी गरीब निर्धन को दान करना चाहिए, कहते हैं कि ऐसा करने से जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों के अनुसार शनि देव जातक को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। बैठक में प्रमुख रूप से सुनील गौतम, बालकृष्ण शास्त्री, प्रवीण पंड्या, जेपी भट्ट,बी एल साहू, मिक्की चंदेल, पंकज खत्री, सुनील पटेरिया, दिलीप उपाध्याय,सुरेंद्र पटेल, मोटू अग्रवाल, श्री त्रिवेदी, संदीप जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कर्मचारी हित में लिये गए निर्णय पर आभार माना.. दमोह/भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों के हित में किए गए निर्णय की उपज में रविंद्र भवन भोपाल में प्रदेश के समस्त कर्मचारियों ने उपस्थित होकर सामूहिक रूप से एमिनेंट अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। जिसमें दमोह जिले से मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री जी का पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र से अभिनंदन किया कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री महोदय ने प्रदेश के समस्त कर्मचारी के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी बीमा योजना लागू करने की घोषणा की जिससे कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त हुआ।


कार्यक्रम में दमोह जिले से भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख एडवोकेट धर्मेंद्र चौबे, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सहसंयोजक संजीव कुमार तिवारी, अरविंद कुमार असाटी एवं बाबूलाल विश्वकर्मा साथ साथ के मप्र राज्य कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता भारी मात्रा में मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments