Header Ads Widget

बकायन में 131वॉ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ.. गायत्री शक्तिपीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव.. कन्या भोज एवं भंडारा का आयोजन.. वसुंधरा नगर विधान समापन पर शोभायात्रा.. डॉ. राय परिवार ने सिंधी समाज को मर्चुरी फ्रीजर दान किया..

बकायन में 131वॉ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ
दमोह।  मृदंगाचार्य पंडित नाना साहब पानसे स्मृति में 131वॉ गुरु पूर्णिमा महोत्सव हो रहा है और यहाँ गुरु शिष्य की परंपरा चली आ रही हैए पहले यहाँ पर बहुत बड़ा अखाड़ा था जिसमें तबला वादन हर्मोनियम वादन और बाकी सारे शास्त्रीय संगीत यहाँ पर सिखाए जाते थे और पूरे प्रदेश से पूरे जिले से लोग आते थे और यहाँ पर सीखते थे और परन्तु उनकी एक आवश्यकता रहती थी कि गुरु पूर्णिमा के दिन जरूर आना होगा तो गुरु पूर्णिमा के दिन सारे लोग आते थे और आज तो सारे रास्ते बन गए है उस समय नदी नाले होते तो उनको तैरकर के लोग अपने गुरु के यहाँ जरूर आते थे और मैं बहुत बचपन से यहॉ आ रहा हॅू।

इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल जिले के ग्राम बकायन में मृदंगाचार्य पंडित नाना साहब पानसे स्मृति में 131वॉ गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। श्री पटेल ने कहा  मुझे जहाँ तक याद है 5 या 8 साल की उम्र से मैं यहाँ आ रहा हूँ और यह  दिन प्रतिदिन और बढ़ता जा रहा है हमारे मित्र और साथी संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी जी व्यस्तता के कारण नहीं आ पाए उनके पिता श्री भावसिंह जी मासाब इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उनका मैं स्वागत करता हूँ। उन्होंने कहा सरकार ने  इस कार्यक्रम में सहयोग करना शुरू किया। पहले शुरुआत में सिर्फ परिवार चलाता था संचालित करता था अब सरकार ने भी मदद करना शुरू कर दिया राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह जी ने इसमें सहयोग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मृदंगाचार्य पंडित नाना साहब पानसे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर भाव सींग लोधी सहित जनप्रतिनिधियों एवं कलाकारों का सम्मान किया गया।

गुरू पूर्णिमा संगीत समारोह के दौरान प्रातः कालीन सभा में ग्राम बकायन संगीत अखाड़ा शिष्यगण द्वारा प्राचीन परम्परागत बंदिश गायन श्री यक्षगोपाल एवं उत्सव गोपाल सागर द्वारा युगल गायन प्रियंवदा सिंह एवं साथी द्वारा युगल कथक श्री ऋषिशंकर एवं सुश्री महिमा उपाध्याय दिल्ली द्वारा पखावज जुगलबंदी कार्यक्रम तथा सायं कालीन सभा में ग्राम बकायन संगीत अखाड़ा शिष्यगण द्वारा प्राचीन परम्परागत बंदिश गायन सुश्री सरिता कालेले मुम्बई द्वारा कथक युगलए सुश्री चिन्मयी आठले ओक दिल्ली द्वारा गायन सुश्री मेघरंजनी गोवाहाटी द्वारा कथक एकल तथा श्री ओंकार दादरकर कोलकाता द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई। रामेन्द्र सिंह सोलंकी दीपक दास महंत तबलाए पण्डित देवेन्द्र वर्मा जितेन्द्र शर्मा दीपक खसरवाल हारमोनियम फारुख लतीफ खाँ सारंगी संगतकार रहे। संचालन राजीव अयाची एवं साक्षी वैशंपायन जबलपुर ने किया। 

गायत्री शक्तिपीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित.. दमोह।  गायत्री शक्तिपीठ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय आयोजन संपन्न हुए। प्रथम दिवस गायत्री महामंत्र का सामूहिक मानसिक अखंड जप हुआ।गुरु पूर्णिमा के प्रातः पंच कुंडीय महायज्ञ संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी एक एक बुराई छोड़ी। 14 लोगों ने गुरुदीक्षा ली। दोपहर में विवेकानंद नगर के सार्वजिक पार्क में शांतिकुंज प्रतिनिधियों के द्वारा 10 वृक्षों का रोपड़ किया गया जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय निवासी कुलदीप नेमा और उनके परिवार द्वारा ली गई।
गायत्री शक्तिपीठ में गुरुपूर्णिमा महोत्सव के मुख्य आयोजन में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोली नायक पं प्रमोद बारचे ने कहा कि गायत्री परिवार की स्थापना का उद्देश्य यह नहीं था कि इतने सारे देवी देवताओं के अतिरिक्त गायत्री माता की भी पूजा कराई जाए। गायत्री एक संपूर्ण विद्या है और इसकी साधना से भौतिक और आध्यात्मिक लाभ दोनों मिलते है। गायत्री महाविज्ञान को पढ़ने पर गायत्री की सभी साधनाओं को स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है।गायत्री मंत्र की व्याख्या ही चारों वेदों में की गई है। आज जर्मनी में अनेकों यूनिवर्सिटीज में यह प्रमाणित किया जा चुका है कि वेदों की ऋचाओं के उच्चारण से मानव की बुद्धि अत्यंत तीक्ष्ण और नीर क्षीर का विवेक करने वाली हो जाती है।वहां से बड़े बड़े वैज्ञानिक, प्रोफेसर्स भारत में वेदों का अध्ययन करने,उन्हें समझने भारत आते है और अपने यहां के छात्रों को वेदों का सा स्वर गायन सिखा रहे है।
शाम के कार्यक्रम में हटा जनपद अध्यक्ष गंगाराम पटेल का इस बात के लिए सम्मान हुआ कि उन्होंने प्लास्टिक के पूर्ण वहिष्कार करने में अपना अमूल्य सहयोग दिया । छेवले के पत्ते  की दोना पत्तल, फाइबर की कटोरी,स्टील के गिलास वह सार्वजनिक आयोजनों में निशुल्क उपलब्ध कराते है। अखंड ज्योति पत्रिका,युग निर्माण योजना पत्रिकाओं के आजीवन सदस्य बनने पर  आकाश रश्मि चौधरी, नीरज हर्ष श्रीवास्तव, नंद कुमार पटेल, जलज हर्ष श्रीवास्तव और वैभव पटेल को भी मंच से दुपट्टा उढ़ा कर सम्मान किया गया। भंडारे के साथ दो दिवसीय आयोजन का समापन हुआ।
गुरूपूर्णिमा पर कन्या भोज एवं भंडारा का आयोजन.. दमोहगुरू पूर्णिमा महाउत्सव के अवसर पर ग्राम तिदौनी में स्व.श्री कामरेट मूलचंद सिद्वबाबा सेवा समिति द्वारा कन्या भोज एवं भंडारा का आयोजन किया गया एवं समिति द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें समिति के अध्यक्ष खेमचंद अहिरवार, सुन्दर उपाध्यक्ष, अच्छेलाल सचिव, हरप्रसाद, शंकरलाल, दयाराम, पुरूषोत्तम, तुला दादा, मंगल, छोटेलाल, आशाराम बाबा, श्री प्रेमचंद, उमेश, राजकुमार, लक्ष्मी बाई, धनश्याम एवं समस्त ग्रामवासियों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ गुरू पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया।
वसुंधरा नगर विधान समापन पर निकाली भव्य शोभायात्रा.. दमोह। वसुंधरा नगर में 18 वर्षों के पश्चात आयोजित सिद्ध चक्र महामंडल  विधान के समापन पर निकाली भव्य शोभा यात्रा प्रातः काल युगल प्रतिष्ठचार्य डॉ अभिषेक डॉआशीष भैया जी के निर्देशन में श्री जी के अभिषेक उपरांत सरस्वती पूजन के साथ हवन हुआ..
हवन में विश्व शांति की कामना से आहुतियां दी गई इसके पश्चात मंत्र उच्चारण के साथ ध्वज को सा सम्मान उतारा गया इसके बाद ढोल नगाड़ों और डीजे की धुन पर श्री जी की शोभायात्रा प्रारंभ हुई मंदिर जी से शोभायात्रा एलोरा कॉलोनी के प्रवेश द्वार तक पहुंची तत्पश्चात वापस मंदिर के मुख्य द्वार तक लाई गई शोभायात्रा में इंद्राणियां अपने सिर पर मंगल कलश लिए हुए थे शोभायात्रा के स्वागत के लिए और श्री जी के प्रति अपने द्वार पर  बहुमान प्रकट करने के लिए श्रीजी की आरती उतारी गई एवं श्रीफल अर्पित किया गया..
भक्तगनों ने अपने द्वार के आगे तोरण द्वार लगाए एवं महिलाओं ने सुंदर रंगोली सजाई इस मौके पर भक्तगणों में गजब का उत्साह देखा गया नारे जयघोष से संपूर्ण कॉलोनी का वातावरण  गूंजयमन हो गया इस मौके पर दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई महामंत्री पदमचंद जैन नेमचंद भेढ़ा कमल सिंघई आदि की विशेष उपस्थित रही समिति के द्वारा उनका सम्मान किया गया।
डॉ. राय परिवार ने सिंधी समाज को मर्चुरी फ्रीजर किया दान.. दमोह। नेत्र रोग विशेषज्ञ व सर्जन डॉ.राकेश राय, डॉ. सुधा राय एवं मुकेश राय परिवार ने सिंधी धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शव को अंतिम संस्कार के पूर्व सुरक्षित रखने के लिए एक मर्चुरी फ्रीजर अपने पिता स्व. रज्जू राय एवं माता स्व. मालती राय की स्मृति में सिंधी समाज को दान किया..
इस मौके पर आशा राय, प्रीतम चौकसे, निशा राय, डॉ. प्रहलाद पटेल, डॉ. संजीव सिंघई, डॉ. डीएम संगतानी, प्रेम शंकर राय, अनिल कोटवानी, हरीश राय तथा शहर के  गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments