Header Ads Widget

सागर संभाग के नवागत कमिश्नर पहुचे दमोह.. अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक में समीक्षा के दौरान दिये अह्म दिशा निर्देश.. खेत तालाब, आंगनबाड़ी, जिला आपदा नियंत्रण कक्ष का लिया जायजा, पौधा किया रोपित..

 कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में दिये अह्म दिशा निर्देश
दमोह।  जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकियां पाइपलाइन फिल्टर प्लांट आदि सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हो विभाग सुनिश्चित करें। यदि कार्य में विलंब या लापरवाही हो रही है तो संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। शासन की मंशा के अनुरूप समय पर योजना पूरी होए लोगों को पेयजल आपूर्ति सुगम रूप से मिले पंचायत में जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाएं प्रचार.प्रसार जागरूकता के लिए ही चलाया जा रहा हैं और इसकी मॉनीटरिंग भी की जाए। इस आशय के निर्देश संभागायुक्त सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर कार्यालय में प्रथम परिचयात्मक बैठक में विभागों की समीक्षा के दौरान दिए। 

बैठक में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे अपर कलेक्टर मीना मसराम सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक के पूर्व संभागायुक्त श्री सुचारी ने सेवा निवृत्त हुये अधिकारी.कर्मचारियों को पीपीओ कमला नेहरू महाविद्यालय की छात्राओं को लर्निग लायसेंस वितरित किये। संभागायुक्त श्री सुचारी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा पाइप लाइन आदि के कार्य हो जाने के बाद सड़क रेस्ट्रोरेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जाए और इसका प्रमाण पत्र भी लिया जाए। उन्होंने हैंडपंप के प्लेटफार्म के संबंध में जानकारी ली कहा सभी जगह प्लेटफार्म सुनिश्चित हो ताकि पेयजल दूषित ना हो। बैठक के दौरान बताया गया कि सभी जगह जहां पर प्लेटफॉर्म है जहां टूट फूट गये वहां पर प्लेटफार्म बनाने का कार्य किया जा रहा है।
संभागायुक्त सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उर्वरकों खाद बीज दवा आदि की उपलब्धता और भंडारण के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा उर्वरकों दवा खाद बीज की सैंपलिंग की जाए। यदि कहीं अमानक पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध FIR आर दर्ज कराई जाए। उन्होंने कृषि अधिकारियों से कहा कि फील्ड का अमला गांव में लगातार भ्रमण करें किसानों से मिले और उन्हें जागरूक करें नई तकनीक से अवगत कराये उनकी समस्याएं जो है उन्हें दूर करें। यह भी हिदायत दी एक्सटेंशन ऑफिसर्स की टूर डायरी चेक करें। बैठक के दौरान दमोह में जैविक हॉट के संबंध में जानकारी दी गई बताया गया कि प्रति सप्ताह किसान रविवार के दिन अपने उत्पाद लेकर आ रहे हैं जैविक उत्पादों की यहां पर मांग भी हैए सभी किसान जैविक उत्पाद कर रहे हैंए इनका प्रमाणन भी कराया जा रहा है।संभागायुक्त ने जिले में स्थापितमंडियों की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए कहा किसानों को मूलभूत सुविधाएं यहां पर मिले उन्हें नीलामी में किसी तरह की परेशानी ना हो समय पर नीलामी हो जाए और उनका भुगतान भी समय पर हो यह सुनिश्चित किया जाए।
संभागायुक्त ने पशु चिकित्सा विभाग के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि गौशाला में जो निराश्रित गोवंश जा रहे हैं उनकी पर्याप्त व्यवस्था रहे। गौशाला व्यवस्थित हो कीचड़ आदि ना हो इनका लगातार निरीक्षण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाए वहां पर साफ सफाई रहेए गौशालाएं व्यवस्थित रहे और उनका संचालन व्यवस्थित हो यह भी देखा जाए। बैठक में उपसंचालक पशु चिकित्सा ने निराश्रित गोवंश के लिए स्थापित होने वाले वृहद कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया इसके अलावा उन्होंने विभागीय गतिविधियों और प्रगति से भी अवगत कराया।
संभागायुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा शिक्षक समय पर स्कूल जाएंए इसकी सतत मॉनिटरिंग हो। उन्होंने कहा विशेष कर कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए किया जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया साप्ताहिक और मासिक टेस्ट भी लिए जा रहे हैं प्रबल और प्रखर वर्ग पर भी काम किया जा रहा है के बारे में भी अवगत कराया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने कहा कि एएनएम हेल्थ वर्कर सभी गांव में पहुंचे और स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के कर्मचारियों में बेहतर समन्वय हो किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग हो सतत समीक्षा हो। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा भ्रमण करें ब्लॉक स्तर पर समीक्षा की जाए इससे अच्छा रिजल्ट आएगा । सभी कर्मचारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर रहे। संभागायुक्त ने कहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों जिला अस्पताल सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। एंटी स्नेक वेनम रेबीज इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में सभी जगह उपलब्ध रहे। साथ ही यह भी कहा कि टीकाकरण निर्धारित दिवसों पर हो और स्वास्थ्य केद्रों अस्पतालों में डॉक्टर समय पर जाएं और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रहे। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी समय पर खुलें सुपरवाइजर अपने निर्धारित मुख्यालयों पर रहें उनकी डायरी भी समय.समय पर चेक की जाए सुपरवाइजर का उसके निर्धारित क्षेत्र में सतत् भ्रमण होते रहें स्वास्थ्य और महिला बाल विकास का कोआर्डिनेशन बेहतर रहे।
संभागायुक्त अनिल सुचारी ने जिले के बांधों जलाशयों में गेट खोले जाने के संबंध में अधिकारियों से कहा हैं इसकी सूचना संबंधित गांव में भी भेजी जाए। वहां के पंचायत के सरपंच और सचिव को भी अवगत कराया जाए। साथ ही जलाशय क्षेत्र के नीचे के गांव का एक ग्रुप भी बनाया जाए और उसमें वांछित जानकारी शेयर की जाए। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आपदा प्रबंधन के संबंध में पुल.पुलियों वर्षा की स्थिति आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया पंचायत निर्वाचन के तहत जिले में पेपर लेस निर्वाचन होना हैं। इस संबंध में भी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी जानकारी रखी।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले में हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में बताया कि मैनिट कॉलेज भोपाल से टीम आई थीए वह उसका अध्ययन कर रही हैंए जो कमियां बताई जाएंगी उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में सतधरू डेम से पानी पहुचाने की कार्ययोजना तैयार कर भोपाल भेजी गई हैए शीघ्र ही कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा सड़क दुर्घटनाएं कम या नून हो उस पर काम किया जाएगा। ब्लैक स्पॉट चिन्हित थेए टीम ने उनका निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया हैं और इस दिशा में कार्यवाही जारी हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने दमोह हेल्पलाइन के साथ ही संकट के साथी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई जा रही है।
नवनिर्मित खेत तालाब का अवलोकन हितग्राही से की चर्चा.. संभागायुक्त सागर संभाग अनिल सुचारी ने आज अपराहृ ग्राम इटवा पहुंचकर खेत तालाब योजना के तहत नवनिर्मित तालाब का अवलोकन किया।
संभागायुक्त सागर संभाग श्री सुचारी ने किसान लखन सिंह से चर्चा करते हुये की गई खेती के संबंध में जानकारी ली। किसान श्री लखन सिंह ने बताया कि उनके द्वारा दो फसल ली जाती हैं अब तालाब बन जाने से पानी की अच्छी व्यवस्था हो गई हैए अब तीन फैसल लेंगे । किसान लखन सिंह ने खेत में तालाब बन जाने से प्रसन्नता व्यक्त की।
आंगनबाड़ी का निरीक्षण बच्चों और अभिभावकों से चर्चा.. संभागायुक्त सागर अनिल सुचारी आज दोपहर एलआईसी के पास स्थित सिविल वार्ड नं 06 आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में नन्हें बच्चों एवं उनके पालकों से चर्चा की।
संभागायुक्त श्री सुचारी ने आंगनवाड़ी में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। यहां पर केंद्र में खेल.खेल में शिक्षा किस तरह से दी जा रही है के संबंध में जानकारी परियोजना अधिकारी सुलेखा ठाकुर एवं आंगनबाड़ी सहायिका प्रतिमा खरे द्वारा दी गई। इस दौरान संभागायुक्त ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत आगनबांडी परिसर में अमरूद का पौधा रोपित किया।
कलेक्ट्रेट परिसर में बरगद का पौधा किया रोपित.. संभागायुक्त सागर अनिल सुचारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत बरगद का पौधा रोपित किया। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आग्रह किया। 

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष का लिया जायजा.. दमोह। संभागायुक्त सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी एवं जिला लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल ने बताया नियंत्रण कक्ष बारिश के दौरान 24 घंटे संचालित होता है। यहां 8.8 घंटे की 3 शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो जिले में आपदा से संबंधित गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं । जिले के नागरिकों से किसी भी आपदा जैसे बाढ़ जलभराव इत्यादि की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाता है। नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे विभिन्न विभागों से बारिश बांधो की स्थिति सड़क मार्गों पुल जल भराव इत्यादि की जानकारी प्राप्त की जाती है।

श्री पटैल ने बताया इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष से दमोह हेल्पलाइनए सीएम हेल्पलाइन संचालन के साथ जिले के विभिन्न अधिकारियों से समन्वय का कार्य भी होता है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में पुलिस विभाग से वायरलेस सेट भी लगाया है साथ ही एक पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है जो किसी भी आपदा या घटना की जानकारी तत्काल वायरलेस सेट के माध्यम से संबंधित पुलिस थाने को प्रेषित करते हैं। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 24 घंटे वल्लभ भवन सिचुएशन रूम भोपाल से जुड़ा रहता है। अवलोकन के दौरान श्री अनिल सुचारी ने नियंत्रण कक्ष में उपस्थित कर्मचारियों से भी विभिन्न विषयों की जानकारी ली। अवलोकन के पश्चात उन्होंने जिला आपदा नियंत्रण कक्ष की प्रशंसा की और आवश्य निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सहायक कलेक्टर ऋषिकेश ठाकरे अनुविभागीय अधिकारी दमोह आरएल बागरी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments