Header Ads Widget

विरागोदय में आचार्य विशुद्ध सागर जी के सानिध्य में गुरुपूर्णिमा पर्व.. जैन मिलन द्वारा आचार्य विद्या सागर सम्मान.. सिंहवाहनी माता मंदिर, नीलम संगीत साधना केन्द्र, माधवराव सप्रे कालेज में गुरु पूर्णिमा.. चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा स्थापना हेतु ज्ञापन..

जीवन में कितनी भी ऊंचाइयों पा लो मगर गुरु के उपकार को मत भूलो_आचार्य विशुद्ध सागर
दमोह। पथरिया के विरागोदय तीर्थ में विराजित आचार्य विराग सागर जी के शिष्य पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महराज के मंगल सानिध्य में गुरुपूर्णिमा का भव्य आयोजन हुआ जिसमें प्रातः काल से अभिषेक,शांतिधारा,गुरु पूजन बड़े भक्तिभाव से पूरे देश से पधारे हजारों भक्तों ने आनंद के साथ की।आज के शुभ अवसर पर पाद प्रक्षालन का सौभाग्य अरुण कोटाडिया अहमदाबाद को प्राप्त हुआ। 
शास्त्र भेंट भक्तों को अवसर मिला।आज प्रवचन में गुरुपूर्णिमा के विशेष अवसर पर पूज्य श्री ने कहा गौतम गणधर जी को प्रथम दर्शन अपने गुरु भगवान् महावीर स्वामी का हुआ था इसलिए आषाढ़ मास की पूर्णिमा का दिन त्योहार बन गया।जैसे सूर्य का प्रकाश हरियाली नहीं दे सकता हरियाली सिर्फ वर्षा ऋतु के जल से ही प्राप्त होगी उसी तरह मुक्ति केवल गुरु की शरण से प्राप्त होगी।
आचार्य श्री ने अपने गुरु के उपकार को याद करते हुए कहा भारत की भूमि पर धर्म का प्रचार,अहिंसा,व्यसन मुक्ति,शाकाहार का संदेश देते लाखों लोगों को धर्म की राह दिखा दी 1लाख से अधिक किलोमीटर की पदयात्रा कर 44 चातुर्मास देश के विभिन्न राज्यों में किए सौ से अधिक पंच कल्याणक कराए 2023 में 1फरवरी से 15 फरवरी तक विरागोदय महामहोत्सव यति सम्मेलन इनके सानिध्य में हुआ जिसमें 350 से अधिक जैन साधुओं की उपस्थिति रही जो आजतक के इतिहास में सबसे बड़ा जैन आयोजन रहा। 
मैने भी भिंड के चैत्यालय मंदिर में प्रथम बार दर्शन किए और 17 वर्ष की आयु में गुरु का अपना सबकुछ मानकर उनको अपना हांथ सौंप दिया।और आज उन्हीं का उपकार है कि जो जिनशासन की सेवा कर रहा हूं।गुरुदेव विराग सागर जी वास्तुकला के बड़े विद्वान थे उन्होंने 500 से अधिक मंदिरों, मान स्तम्भ आदि के साथ ही उन्हीं शिल्पकार ने विशुद्ध सागर को अपने हाथों से गढ़ा।आगे कहा कांटो को मत देखो गुलाब की सुगंध को देखो ये दृष्टि होनी चाहिए।
गुरु पूर्णिमा का यह पर्व हमें विनम्रता और आभार का भाव सिखाता है। आइए, आज हम सभी अपने-अपने गुरुओं को नमन करते हुए यह संकल्प लें कि हम जीवन में सीखते रहेंगे, आगे बढ़ते रहेंगे, और अपने गुरुओं के आदर्शों को कभी नहीं भूलेंगे।
जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा द्वारा शिक्षकों का आचार्य विद्यासागर अलंकार से भव्य सम्मान.. दमोह गुरु पूर्णिमा पर जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा द्वारा श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन चौधरी मंदिर में दमोह नगर की विभिन्न जैन पाठशालाओं में धार्मिक शिक्षा देने वाले समर्पित शिक्षकों को आचार्य विद्यासागर अलंकार से सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई।  मुख्य अतिथि सुधीर सिंघई अध्यक्ष दिगम्बर जैन पंचायत, इंजी. आरके जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैन मिलन, कविता ऋषभ जैन क्षेत्रीय मंत्री जैन मिलन ने धार्मिक आयोजनों में विशेष योगदान के लिए मनोज जैन बुंदेला अध्यक्ष, चौधरी मंदिर को भी आचार्य विद्यासागर अलंकार से सम्मानित किया गया।
 विशेष अतिथिगण पं मयंक जैन, अखिलेश जैन, प्रमोद बड़कुल, संदीप जैन अभाना, आनंद जैन बीएसएनएल, अनिमेष सिंघई की उपस्थिति में नगर की विभिन्न जैन पाठशालाओं श्री दिगम्बर जैन देव पारसनाथ खुनके सिंघई वाला, श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन चौधरी मंदिर, श्री दिगम्बर जैन पलंदी मंदिर, श्री दिगम्बर जैन भाईजी मंदिर, श्री दिगम्बर जैन नन्हे मंदिर, श्री नेमीनगर दिगम्बर जैन मंदिर, श्री दिगम्बर जैन मंदिर जबलपुर नाका के शिक्षकों का सम्मान किया गया।
 संचालन संजीव जैन शाकाहारी ने किया, आभार जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा अध्यक्ष मुकेश जैन मम्मा ने व्यक्त किया। सभी वक्ताओं ने इस आयोजन को समाज में धर्म, संस्कार और सद्भावना की पुनर्स्थापना का एक सशक्त प्रयास बताया और जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की।
नगर में कई जगह आयोजित हुए गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम.. दमोह । जिले भर में प्रतिवर्ष अनुसार गुरु पूर्णिमा महोत्सव  शिष्यों द्वारा गुरु पूजन मनाया गया ।  नगर के मुकेश कालोनी  सिंहवाहनी माता मंदिर में पं संजय शास्त्री जी के द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार गुरू पूर्णिमा महोत्सव  कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं। जहां सुबह से ही नगर के अलावा ग्रामीण अंचलों अन्य जिले के शिष्यों ने मंदिर परिसर पहुंच कर गुरु जी का गुरु पूजन कर साल श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 
उसके उपरांत  दोपहर 12 बजे से संजय शास्त्री जी द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था पिछले10 वर्षों से की जा रही हैं। इसी तरह सिद्ध धाम हनुमानजी मंदिर खजरी मुहल्ला मे गुरु  शिष्यों ने पहुंच कर  पंडित कमल शुक्ला जी का फूल माला आरती साल श्री फल देकर गुरू पूजन कर  आशीर्वाद लिया। नगर के श्री शिव साईं मंदिर बेलाताल टापू में भी पं श्री कमलेश्वरानंद जी महाराज  के द्वारा गुरु दीक्षा कार्यक्रम 9 बजे से 12 तक किया गया जहां गुरु जी ने शिष्यों को गुरु दीक्षा दी उसके उपरांत दोपहर 1 बजे से मंदिर प्रांगण में विशाल  प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर नगर के सभी धर्म प्रेमियों और गुरु शिष्यों ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की।

नीलम संगीत साधना केन्द्र में गुरु पूर्णिमाआयोजन सम्पन्न.. दमोह। नीलम संगीत साधना केन्द्र पर गुरु पूर्णिमा पर्व विद्यालय के बच्चों व उनके अभिभावकों के बीच उत्साह पूर्वक मनाया गया स कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. श्याम सुन्दर शुक्ल रहे जिनके द्वारा मंत्रोचार के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया स सर्वप्रथम बच्चों के द्वारा सामूहिक रूप से माँ सरस्वती वंदना, भगवान जगन्नाथ स्वामी की वंदना तथा शक्ति वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, तदुपरान्त मुख्य अतिथि का तिलक लगाकर व पुष्पहार से स्वागत किया गया स गुरु पूर्णिमा के विशेष अवसर पर बच्चों द्वारा गुरु वंदना  प्रस्तुत की गई स इसके उपरांत गुरुजी के रूप में मुख्य अतिथि पं श्याम सुन्दर शुक्ल जी एवं विद्यालय के संगीत आचार्य पं मुकेश कुमार दुबे को विद्यालय परिवार व सभी बच्चों के द्वारा तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया..
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में गुरु को भगवान से साक्षात्कार कराने का सरल माध्यम बताते हुए संगीत साधना के  द्वारा भगवान की कृपा प्राप्त करने के महत्व को बताया स  विद्यालय के बच्चों में त्रिशा जैन व देवांश ने भजन, दिव्य श्री ने राग भूपाली में सूर्यांश व आभास द्वारा राग यमन में छोटा ख्याल प्रस्तुत किया, इसी क्रम में राघवी, समृद्धि, तान्या, मीनाक्षी, दिवयांशी, श्रेया, नमामि, शांभवी, अनाया, वरुनिका, वरेन्य, गौरांग, द्वारा भी अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में भागीदारी की स कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन सेवानिवृत प्राचार्य व इस संगीत विद्यालय की संचालक डॉ प्रेमलता नीलम ने किया एवं सभी की उपस्थिति के प्रति आभार हर्षिता बाथरे ने व्यक्त किया। 
माधवराव सप्रे महाविद्यालय पथरिया में गुरु पूर्णिमा का आयोजन.. दमोह माधवराव सप्रे शासकीय महाविद्यालय पथरिया में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माननीय प्राचार्य डॉ.विनय कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. बी एल अहिरवार के द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, प्राचार्य महोदय एवं अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में गुरु पूर्णिमा के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय, डॉ.गजेंद्र नामदेव, श्री शेख ताज हसन, श्री सुधीर साहू, डॉ जगदीश प्रसाद अहिरवार, डॉ देवेश अहिरवार सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धर्मेंद्र कुशवाहा एवं डॉ. हरिओम सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात गुरु पूर्णिमा के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। श्रीमती प्रियंका राजपूत ने आभार व्यक्त किया।
चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापना हेतु कलेक्टर को ज्ञापन... दमोह। वीर सपूत वीर क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति निरंतर पांच वर्षों से प्रयासरत है दमोह नगर के स्थानीय जिला सहकारी बैंक चौराहे पर इस चौक की स्थापना की गई है संस्था निरंतर कई वर्षों से प्रयासरत है कि इस चौराहे के एक साइड पड़ी हुई भूमि पर आजाद जी की प्रतिमा स्थापित हो सके परंतु नगर पालिका परिषद दमोह की निरंतर उदासीनता इस काम को रोके हुए हैं बीती रात किसी आसामाजिक तत्व द्वारा चौराहे को क्षतिग्रस्त किया गया है जिसकी शिकायत को लेकर आज संस्था के पदाधिकारी ने दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए संस्था को शीघ्र अति शीघ्र प्रतिमा स्थापना हेतु अनुमति प्रदान करने हेतु कहा है साथ ही कहा गया है कि उक्त चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाए क्योंकि यह बहुत ही प्रमुख चौराहा है जहां पर जिला न्यायालय है जिला सहकारी बैंक है बस स्टैंड और जिला चिकित्सालय जाने वाले लोग यहां अधिक संख्या में निकलते हैं ।
इस दौरान जिले के यूथ अचीवर्स एवं संस्था के अध्यक्ष कृष्णा पटेल का कहना है कि गुलामी की जंजीरों से जिन क्रांतिकारियों ने आजाद कराया आज उनकी प्रतिमा स्थापना के लिए नगर पालिका परिषद दमोह का अत्यंत उदासीन रवैया है हम निरंतर 5 वर्षों से प्रयास कर रहे हैं की आजाद जी की प्रतिमा यहा स्थापित हो सके ताकि समय-समय पर हम यहां कार्यक्रम आयोजित कर सके यह रोज का काम है कि कोई भी आसामाजिक तत्व आता है और टक्कर मार के क्षतिग्रस्त कर देता है और हम उसमें सुधार करते रहते हैं मेरा एक बार पुनः जिला प्रशासन नगर पालिका से आग्रह है की प्रतिमा स्थापना की अनुमति शीघ्र अति शीघ्र प्रदान करने की कृपा करें । इस दौरान  नितिन सिंह तोमर, शंकर गौतम, रोहित जैन, चंद्रपाल सिंह परिहार सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही ।

Post a Comment

0 Comments