नाग पंचमी पर इनामी दंगल में पहलवानों ने दिखाएं दाव
दमोह।
स्वर्गीय श्री चंद्रशेखर पाठक की स्मृति में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी
जटाशंकर धाम दमोह में नाग पंचमी के अवसर पर जटाशंकर धाम दमोह के महंत पंडित
मोनू पाठक के संयोजन में विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दमोह
जिला सहित प्रदेश के सागर, शाहगढ, कटनी, जबलपुर, महोबा, गढ़ाकोटा एवं
कोने-कोने से ख्याति प्राप्त पहलवानों ने अपने दाव पेंच दिखाएं।
दंगल
में कोच के रुप में महेश पहलवान, भरत पहलवान, एनआईएस कोच धर्मेंद्र
पहलवान,राम मिश्रा, जितेंद्र पहलवान,मूलचंद पहलवान, सेवक रजक ने दंगल
संपन्न कराया । इस अवसर पर
कार्यक्रम के संयोजक और जटाशंकर धाम दमोह के महंत पंडित मोनू पाठक ने कहा
कि यह दंगल बहुत ही प्राचीन परंपरा है पूज्य पिताजी की स्मृति में हम प्रति
वर्ष इस परंपरा को आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं आने वाले पहलवान हमारे
यहां अपने दाव पेंच दिखाते हैं और इनाम पाते हैं हम सभी इस परंपरा को
निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रयासरत हैं और यह आयोजन निरंतर जारी रहेगा।
कार्यक्रम
में अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अजय
खत्री, मंदिर ट्रस्ट से महेश राय जिला पंचायत सदस्य चटन पटेल, गोलू
अग्रवाल, आयोजन समिति से पंडित मनीष पाठक, कृष्णा पटेल, तरुण कोरी,
श्रवण पाठक, बाबू शर्मा, शंकर गौतम, तुलसी राम तिवारी, आशीष तंतुवाय,
महेंद्र तिवारी, मनु राजोरिया, रमन ठाकुर, अजय ठाकुर, कृष्णा रैकवार, परसु
जैन,सहित आनेक जनों की उपस्थिति रही ।
जनसुनवाई में 173 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिए गऐ निर्देशों के तहत अपर कलेक्टर मीना मसराम ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 173 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
थाने स्तर पर हुई संयुक्त जनसुनवाई में एक मामला पंजीबद्ध.. थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया आज थाना जबेरा में जनसुनवाई रखी गई थी जिसमें कुल 05 आवेदक आए हैं जिसमें से एक मामला पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही 02 मामले में एनसीआर पंजीबद्ध किया गया हैं तथा राजस्व से रिलेटेड कोई भी मामला अभी नहीं आया हैं। उन्होंने बताया जनसुनवाई निरंतर जारी रहेगीए जो भी मामले सामने आएंगे उन पर राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह अन्य थाना स्तरों पर भी जनसुनवाई हुई।
बाल विवाह मुक्त दमोह जिला बनाने शपथ भी दिलाई गई.. दमोह । संकल्प समाज सेवी संस्था दमोह के वैनर तले एक्सिस टू जस्टिस परियोजना के तहत तेंदूखेड़ा ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल खमरिया अजीतपुर में विश्व मानव दुर्व्यॉपार विरोध दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच ईनामी निबंध, भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के जिला समन्वयक देवेन्द्र दुबे एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सुजात खान मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ना यह तेरा ना यह मेरा...सामूहिक गीत गायन के साथ की गई। इसके पश्चात विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर वक्ता देवेंद्र दुबे द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। श्री दुबे ने बताया कि किस तरह से आज समाज में इस विषय को लेकर जागरूकता की आवश्यकता है। श्री दुबे ने कहा कि विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस आयोजन का मूल उद्देश्य इसके प्रति लोगों में व्यापक स्तर पर जागरूकता लाना है। वक्ता सुजात खान ने बच्चों की नैतिक शिक्षा एवं थीम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मे प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया एवं बाल विवाह से मुक्त दमोह जिला बनाने की सभी को शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकल्प समाज सेवी संस्था से प्रतिभा सिंह, दर्शन नामदेव, रिंकू यादव, मनोज रजक एवं शालेय परिवार की ओर से प्राचार्य लखन सिंह, शिक्षक दामोदर नामदेव, रामकुमार परस्ते, रमाकांत धुर्वे, रोशनी ठाकुर, दमयंती मुडा़ एवं बच्चों की उपस्थिति एवं भूमिका सराहनीय रही।नवांकुर सखी हरियाली यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित..दमोह।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला दमोह के मार्गदर्शन में आयोजित नवांकुर
सखी हरियाली यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम आदर्श ग्राम खजरी में
सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन नवांकुर संस्था बुंदेलखंड
नव निर्माण संगठन, युवा जन कल्याण समिति एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति
खजरी के संयुक्त प्रयास से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम खजरी के
माता मंदिर में महिलाओं के एकत्रीकरण से हुई। इसके बाद कलश यात्रा के रूप
में ग्राम भ्रमण करते हुए कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत भवन के पास किया
गया। इस हरियाली यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का
संदेश दिया गया। कार्यक्रम में ग्राम की महिलाओं के साथ-साथ युवतियों और
नागरिकों ने भी सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश से भी
सभी उपस्थितजन को अवगत कराया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला
समन्वयक श्री सुशील नामदेव ने कहा यह सिर्फ पेड़ नहीं, जीवन हैं। पेड़ हमें
ऑक्सीजन देते हैं और बिना ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना संभव नहीं है। वृक्ष
साक्षात् शिव के समान हैं, जैसे शिवजी ने अपनी जटाओं में गंगा को रोका वैसे
ही पेड़ वर्षा के जल को संचित करते हैं। जब भगवान श्रीराम और माता सीता
वनवास के दौरान पौधे लगा सकते हैं, तो हम क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि जिस
प्रकार मातृशक्ति अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है, उसी प्रकार एक पेड़ को
भी पालना चाहिए। महिलाएं अपने घरों में पौधे तैयार करें और उन्हें बच्चों
के जन्मदिन, वैवाहिक वर्ष गांठ एवं अन्य पारिवारिक आयोजनों में रोपित करें।
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक श्रीमती वंदना जैन ने नवांकुर सखी
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा मातृशक्ति जिस प्रकार
समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, उसी प्रकार पर्यावरण
संरक्षण में भी उनकी सहभागिता अनिवार्य है। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम की
शुरुआत आप सभी के भरोसे पर की है, और हम सभी को इस विश्वास पर खरा उतरना
है। कार्यक्रम के समापन पर सभी नवांकुर सखियों को बीज रोपित 11 पौधे भेंट
स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन अंकित बसेड़िया द्वारा किया गया तथा
राकेश राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम खजरी के पूर्व
सरपंच काशीराम पटेल, रोशन पटेल, जालम सिंह अनुराग गौतम, ब्रजेश सेन, जागेश
राठौर, राहुल खरे सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
0 Comments