सोलह दिवसीय श्री शांतिनाथ महामंडल विधान अवसर पर मोक्ष सप्तमी पर पारस प्रभु की 23 शांतिधारा आज.. दमोह।
श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी मे आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं
समय सागर जी के आशीर्वाद से श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का सोलह दिवसीय
आयोजन भक्ति भाव के साथ चल रहा है। विधान के छटवे दिन बुधवार को भी भक्ति
भाव के साथ महा पात्रों के साथ इंद्र इन्द्राणी एवं श्रावक जनों ने विधान
संपन्न किया। गुरुवार को मोक्ष सप्तमी के अवसर पर प्रातः बेला में भगवान
पारसनाथ की 23 शांति धारा के साथ निर्वाण लाडू समर्पित किया जाएगा।
दमोह
नगर के सबसे बड़े नन्हे मंदिर में भगवान पारसनाथ के विशाल समवशरण के समक्ष
16 दिवसीय शांतिनाथ महामंडल विधान पूजन हवन आरती का आयोजन प्रतिदिन भक्ति
भाव से चल रहा है। प्रतिष्ठाचार्य सुरेश शास्त्री, ब्रह्मचारी स्वतंत्र
भैया एवं रोहित भैया के निर्देशन में प्रातः मेला में श्री जी के अभिषेक
शांति धारा पूजन उपरांत महामंडल पर अर्घ्य समर्पण के साथ विधान की क्रिया
संपन्न की जा रही है।
विधान ध्वजारोहण कर्ता एनके जैन, सुनील महेंद्र करुणा
वेजीटेरियन परिवार एवं समस्त द्रव्य प्रदान कर्ता पदमचंद जैन खजरी वाला
परिवार, सोधर्मइंद्र राजेन्द्र अटल परिवार, भरत चक्रवर्ती पंकज जैन ‘मुंशी’
परिवार, कुबेरइंद्र संतोष जैन अविनाशी बनवार परिवार, महायज्ञ नायक मुकेश
जैन अनिल फोटो परिवार एवं यज्ञ नायक चंद्र कुमार जैन खजरी परिवार के साथ
सभी श्रावक श्रेष्ठि इंद्रजनो ने विधान के छटवे दिन श्रीजी का अभिषेक शांति
धारा पूजन करके मंडल पर अर्घ्य चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया। शाम को
भक्ति भाव के साथ महा आरती का आयोजन भी किया गया।
विधान
के सातवे दिन गुरुवार को भगवान पारसनाथ का निर्वाण कल्याणक महोत्सव
मोक्ष सप्तमी का पर्व भक्ति भाव के साथ मनाते हुए निर्वाण चढ़ाया जाएगा। इस
अवसर पर होने वाली 23 शांति धारा कर्ताओं का चयन भी किया जा चुका है।
मंदिर
कमेटी के अध्यक्ष नवीन निराला एवं महामंत्री राजकुमार जैन रानू ने सकल जैन
समाज से सुबह 7 बजे से मंगल अभिषेक शांति धारा पूजन उपरांत विधान में
शामिल होकर देवाधिदेव श्री शांतिनाथ भगवान के साथ श्री पारसनाथ भगवान की
वृहत आराधना करके पुन्यार्जन की अपील की है।
श्री जागेश्वर धाम में महारुद्राभिषेक अनुष्ठान का षष्ठम दिवस सम्पन्न आस्था, परंपरा और पर्यावरण सेवा का संदेश.. दमोह. श्रावण
मास में श्री जागेश्वर धाम, बांदकपुर में जारी 11 दिवसीय विश्व कल्याणार्थ
महा रुद्राभिषेक अनुष्ठान का षष्ठम दिवस आध्यात्मिक भाव, परंपरा और
प्रकृति सेवा के समर्पण के साथ संपन्न हुआ मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता आचार्य
पंडित रवि शास्त्री महाराज ने बताया यह आयोजन मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक
पंडित रामकृपाल पाठक जी के मार्गदर्शन में चल रहा है.इस अवसर पर मुख्य
यजमान के रूप में श्री जागेश्वर नाथ मंदिर के पुनरुत्थान कर्ता दीवान
बालाजीराव चांदोरकर के वंशज अखिलेश प्रभाकर चांदोरकर सपरिवार उपस्थित रहे।
उनके साथ सजल एवं सुलभ सोनी सपरिवार तथा कुंजबिहारी शुक्ला सपरिवार ने
भी रुद्राभिषेक अनुष्ठान में भाग लेकर भगवान श्री जागेश्वरनाथ जी की आराधना
की। पूजन वेद मंत्रोच्चार के साथ विधिवत संपन्न हुआ, जिसमें संपूर्ण
सृष्टि के कल्याण, पर्यावरण संतुलन और जनकल्याण की प्रार्थना की गई।
श्रद्धालुओं की उपस्थिति और वातावरण में गूंजती वैदिक ऋचाएं धाम को शिवमय
बना रही थीं। रुद्राभिषेक के उपरांत सभी यजमानों द्वारा गोवर्धन पर्वत
क्षेत्र (धेनुवन) में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम को मंदिर द्वारा
संचालित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जोड़ा गया, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन
विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया जा
रहा है। यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यावरणीय चेतना को भी जाग्रत
करता है, जहाँ शिव पूजन को प्रकृति सेवा से जोड़कर समाज में संतुलन और
सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश दिया जा रहा है।
झूलेलाल चालीसा महा महोत्सव पर बहराडा सजाओ सामूहिक पूजा.. दमोह. श्री झूलेलाल चालीसा महा महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री झूलेलाल मंदिर
समिति एवं श्री झूलेलाल मंदिर महिला समिति द्वारा आयोजित सामूहिक (आश के
बेहराडे) बेहराडा सजाओ सामूहिक पूजा प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें
समाज के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें 29 जुलाई 2025
के दिन महिलाओं के द्वारा 200 से अधिक बहराना सजाओ सामूहिक पूजा भगवान श्री
झूलेलाल जी का आहवान किया गया। पूज्य पंडित महेश शर्मा द्वारा पूजन एवं
पल्लव होने के बाद सभी बहराना साहब दीप विसर्जित किए गए समाज के अध्यक्ष
अनिल कुमार कोटवानी झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष हरगोविंद लालवानी राजकुमार
केवलानी, डॉक्टर विनोद कुकरेजा, मदन लालवानी, विनोद अमूलान, मनीष आहूजा
निशू नाथानी का इसमें विशेष सहयोग रहा। दीप विसर्जन के बाद सभी महिलाओं एवं
बहनों को पुरस्कार स्वरूप भेंट दिए गए
और सभी के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंधु सेवा ग्रुप के सभी युवाओं ने जी जान से सहयोग किया
और सभी के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंधु सेवा ग्रुप के सभी युवाओं ने जी जान से सहयोग किया
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा जिला विचार वर्ग आयोजित.. दमोह। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा जिला
दमोह होटल उत्सव विलास में "जिला विचार वर्ग"आयोजित किया गया, जिसमें
मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती रंजीता गौरव पटेल(जिला पंचायत अध्यक्ष),
विशिष्ट अतिथि सुशील नामदेव (जिला समन्वयक जन अभियान परिषद) एवं मुख्य
वक्ता प्रताप पटेल ( प्रांतीय कृषि आयाम प्रमुख) उपस्थित रहे..
कार्यक्रम
की शुरुआत स्वावलंबी गीत गाकर श्रीमती कंचन असाटी द्वारा की गई, कार्यक्रम
की प्रस्तावना जिला संयोजक डॉ हरिओम दुबे द्वारा दी गई । कार्यक्रम में
स्वदेशी जागरण मंच के विचार प्रमुख माधव पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त
किये, कार्यक्रम का संचालन अनिल खरे ने किया, कार्यक्रम" जिला विचार वर्ग "
की प्रभारी डॉ प्रिया श्रीवास्तव रही। आभार डॉक्टर मोनिका पालीवाल
द्वारा किया गया। एवं कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों द्वारा
स्वदेशी संकल्प वाचन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती कुसुम खरे, मंजू
राजपूत, मनोरमा रतले, रेखा उपाध्याय, शुभ्रा जैन, सोना जैन, राखी
दुबे, सन्मित जुनेजा, जुगल अग्रवाल, ध्रुव प्रजापति, फेरन ठाकुर, तथा अन्य
लोगों की उपस्थिति रही।
0 Comments