कुण्डलपुर में श्री पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव.. पूज्य बड़े बाबा की अतिशय स्थली, श्रीधर केवली भगवान की निर्वाण भूमि, महान् तपोनिधी आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज की तपस्थली ,सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में महासमाधिधारक, संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से जैनधर्म के तेइसवें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, बड़े बाबा के आजू-बाजू में विराजित दोनों श्री पार्श्वनाथ भगवान जी का महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान हुआ । अत्यंत भक्ति भावपूर्वक भगवान श्री पारसनाथ के श्री चरणों में निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इस अवसर पर प्रथम अभिषेक ,पूज्य बड़े बाबा की शांतिधारा, भगवान पारसनाथ की शांतिधारा, निर्वाण लाडू, छत्र, चंवर, आरती करने का सौभाग्य श्रेष्ठी श्री सत्येंद्र हिमांशु मीनाक्षी अभिषेक जैन परिवार रोहतक ,डॉ. विकास डॉ. मेहुल अरुण फरीदाबाद ,जयकुमार नीरज कुसुम आदित्य जैन परिवार बाड़ी बरेली, प्रेमचंद यतीन्द्र श्वेता परिवार जबलपुर ,दिनेशचंद्र शुभम अमित मुरार, ऋषभ मंगल जैन पुसद, शौर्य श्वेता मुकेश अक्षत परिवार जबलपुर,
श्री शांतिनाथ महामंडल विधान के साथ पारस प्रभु का निर्वाण महोत्सव मनाया गया.. दमोह। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी मे आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं समय सागर जी के आशीर्वाद से सोलह दिवसीय श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन चल रहा है। विधान के सातवें दिन गुरूवार को विधान के साथ भगवान पारसनाथ का निर्वाण महोत्सव मनातें हुए निर्वाण लाडू समर्पित किया..
दमोह नगर के सबसे बड़े श्री दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में भगवान पारसनाथ के विशाल समवशरण के समक्ष 16 दिवसीय शांतिनाथ महामंडल विधान के साथ मोक्ष सप्तमी का पर्व अत्यन्त भक्ति भाव एवं धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। प्रतिष्ठाचार्य सुरेश शास्त्री ब्रह्मचारी स्वतंत्र भैया एवं रोहित भैया के निर्देशन में भगवान पारस नाथ के निर्वाण कल्याणक सौधर्म इंद्र बनकर प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य मुनिश्री निर्मोह सागर जी के गृहस्थ जीवन के परिजन संजय शैलेंद्र सुधीर बजाज परिवार को प्राप्त हुआ। मनोज जैन सदगुवा परिवार अप्पू रिंकू खजूरी परिवार एवं मुकेश जैन मम्मा परिवार को क्रमशः द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मुख्य शांति धारा करने का सौभाग्य श्रीमती शील रानी राजू शैलेंद्र नायक परिवार एवं संतोष कुमार की सवन जैन परिवार को प्राप्त हुआ। छत्र समर्पण का सौभाग्य विमल विकास जैन खजूरी परिवार तथा महा आरती का सौभाग्य श्रीमती विनीता नायक परिवार को प्राप्त हुआ। मोक्ष सप्तमी के पावन अवसर पर भगवान पारसनाथ की 17 प्रतिमाओं की शांति धारा करने का सौभाग्य 34 श्रावक श्रष्टि परिवारों को प्राप्त हुआ।
जिनमें राजेंद्र अटल, सिद्धार्थ जैन पिपरिया वाले, कमल कुमार, मुकेश जैन फोटो, रूपचंद नवीन निराला, प्रदीप जैन शिक्षक, पदमचंद मुकेश रानू खजरी, संदीप जैन, विमल कुमार विकास जैन, सौरभ राहुल खजरी, चंद्र कुमार नायक , प्रभात जैन, अंकित सुभाष जैन, राजेंद्र जैन पथरिया, विक्की अभिषेक जैन, अमरदीप जैन लालू, प्रदीप दिवाकर, अरविंद जैन, धर्म पिपरिया वाले, कुलदीप जैन, हर्षद ट्रेडर्स किराना, वीरेंद्र जैन, जिनेंद्र नितेश जैन, आलोक जैन, रज्जू राहुल पटवारी, राजीव जैन, कैलाश चंद्र ऋषि पिपरिया, नरेंद्र जैन चिराग जैन, सौरभ लहरी आदि परिवार शामिल रहे। भगवान पारसनाथ को निर्वाण लाड़ू समर्पित किए जाने के बाद श्री शांतिनाथ महामंडल विधान प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर ध्वजारोहण कर्ता एनके जैन सुनील महेंद्र करुणा वेजीटेरियन परिवार एवं समस्त द्रव्य प्रदाता पदमचंद मुकेश रानू जैन खजरीपरिवार सोधर्मइंद्र राजेन्द्र अटल परिवार भरत चक्रवर्ती पंकज जैन मुंशी परिवार कुबेरइंद्र संतोष जैन अविनाशी बनवार परिवार महायज्ञ नायक मुकेश जैन अनिल फोटो परिवार एवं यज्ञ नायक चंद्र कुमार जैन खजरी परिवार के साथ सभी श्रावक श्रेष्ठि इंद्रजनो ने सातवें दिन मंडल पर अर्घ्य चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया।नैनागिरि में प्रवेश द्वार का उदघाटन, विद्वत संगोष्टी संपन्न.. बकस्वाहा तहसील अंतर्गत देश का सुविख्यात जैन तीर्थ नैनागिरि में भगवान पारसनाथ के निर्वाण महोत्सव के पूर्व प्रवेश द्वार का उदघाटन एवं विद्वत परिषद की कार्यकारणी की बैठक एवं विद्वत संगोष्ठी में सिद्धक्षेत्र नैनागिरि वैशिष्ट्य एवं पारसनाथ भगवान विषय पर विद्वानों ने अपने आलेख प्रस्तुत किये । जैन तीर्थ नैनागिरि स्थित पर्वत के प्रवेश द्वार का उद्धघाटन ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस की अध्यक्षता तथा न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जी जैन भोपाल के मुख्य अतिथि तथा पदम जैन आरटीओ सागर के विशिष्ट आतिथ्य में प्रवेश द्वार के पुण्यार्जक श्रीमती सीता देवी विमल चंद जैन कटंगी वाले पटेरा द्वारा विद्वानों एवं अतिथियों की उपस्थिति में रिमझिम बारिश के मनमोहक वातावरण में विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया ।
श्री अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन विद्वत परिषद की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें परिषद के महामंत्री पद पर ब्रह्मचारी भैया जी दिनेश मलैया को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया । इसके उपरांत नैनागिरि कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस की अध्यक्षता एवं ब्रह्म. जिनेश मलैया इंदौर तथा न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन भोपाल के मुख्य आतिथ्य तथा ब्र.भैया राजेश वर्धमान सागर, ब्र.भैया लखमीचंद पठा, ब्र. बहिन डा. साधना दीदी सागर, ब्र. बहिन डा.पूजा दीदी भोपाल के विशिष्ट आतिथ्य में सिद्धक्षेत्र नैनागिरि वैशिष्ट्य एवं पारसनाथ भगवान विषय पर विद्वत संगोष्ठी में अनेक विद्वानों ने अपने आलेख का वाचन करते हुए अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए..जिसमें प्रमुख रूप से पं. उदयचंद सागर, पं. नरेन्द्र टीकमगढ़, पं. राजकुमार शास्त्री ,डा. सनत जयपुर, पं. दयाचंद सतना, पं. जयकुमार दुर्ग, पं. दिनेश भिलाई, पं. वीरेंद्र टीकमगढ़, सुरेन्द्र कुमार भगवां आदि शामिल रहे। अध्यक्षीय उद्बोधन सुरेश जैन आईएएस ने दिया तथा संगोष्ठी का सफल संचालन पं. उदयचंद्र शास्त्री सागर ने किया । इस अवसर पर समस्त विद्वानों को जैन तीर्थ नैनागिरि कमेटी की ओर से ट्रस्ट मंत्री राजेश रागी, प्रबंध मंत्री देवेंद्र लुहारी, प्रचार मंत्री सुरेश सिंघई ने शास्त्र, वस्त्र, श्रीफल, भगवान पारसनाथ का आकर्षक चित्र ,माला तथा अन्य उपहार सहित भेंटकर सम्मानित किया ।
0 Comments