नैनागिरि में महामस्तकाभिषेक निर्वाण महोत्सव 31को
बकस्वाहा तहसील अंतर्गत देश का सुविख्यात जैन तीर्थ नैनागिरि में मोक्ष सप्तमी गुरुवार 31 जुलाई 2025 को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ का 2802वां मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर महामस्तकाभिषेक एवं निर्वाण लाडू का वृहद आयोजन सिद्धचक्र महामंडलविधान, प्रवेश द्वार का उद्घाटन, विद्वत संगोष्ठी, लाडू सजाओ प्रतियोगिता, इंद्रसभा एवं सम्मान समारोह तथा वृहद वृक्षारोपण सहित विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा हैं।
श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र
नैनागिरि कमेटी के प्रचार मंत्री सुरेश सिंघई ने विज्ञप्ति में बताया कि
बुन्देलखण्ड की पर्वतमाला में स्थित भगवान पारसनाथ की समवशरण स्थली एवं
वरदत्तादि ऋषिराजों की मोक्ष /निर्वाण स्थली तथा गजराज वज्रघोष की स्वर्ग
स्थली श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र रेशंदीगिरि नैनागिरि में आयोजित
निर्वाण लाडू एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव बृहद रूप से आयोजित किया जा रहा
है, जिसमें 31 जुलाई के प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अनवरत रूप
से हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे ।
बांदकपुर में 11 ब्राह्मणों द्वारा शुक्ल यजुर्वेद का पाठ कर कराया जा रहा है रुद्राभिषेक.. दमोह। श्री देव जागेश्वर नाथ जी मंदिर बांदकपुर में 11 दिवसीय लघु रुद्रात्मक रुद्राभिषेक कराया जा रहा है जिसके तृतीय दिवस में आज दिव्य भव्य रुद्राभिषेक कराया गया जिसमें 11 ब्राह्मणों के द्वारा शुक्ल यजुर्वेद का पाठ करके रुद्राभिषेक कराया गया प्रतिदिन की तरह पंचामृत स्नान हुआ एवं भगवान की आरती कराई गई..
यह संपूर्ण आयोजन मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित राम कृपाल पाठक के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज ने बताया कि आज मुख्य यजमान के रूप में पी सी गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सपरिवार बांदकपुर पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित एकादश दिवसीय लघु रुद्रात्मक रुद्राभिषेक में सम्मिलित होकर के रुद्राभिषेक किया एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत गोवर्धन पर्वत के धेनुवन में पर वृक्षारोपण किया।निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुआ 160 मरीजो का परीक्षण. दमोह। बुंदेलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के तत्वाधान में जिले के ग्राम मडियादो में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में लगभग 160 ग्रामीण मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें विशेष रूप से नेत्र रोगों पर ध्यान केंद्रित किया गया। शिविर के दौरान 70 मरीजों की नेत्र जांच की गई। जिनमें से 44 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया।
इस शिविर में प्रमुख रूप से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मयंक प्यासी डायरेक्टर, एन.के. नेत्र चिकित्सालय दमोह तथा डॉ. बहादुर लोधी एम.डी. मेडिसिन ने जिन्होंने ग्रामीणों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया और विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किया। शिविर के आयोजन में ग्राम मडियादो के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.के. पटेल का मार्गदर्शन सराहनीय रहा। साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने में कुलदीप पटेल, आशीष यादव, अरुण सेन एवं सजल श्रीपाल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। ग्रामीणों में इस शिविर को लेकर उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।दक्ष प्रजापति जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी.. दमोह। आदर्श प्रजापति समाज जिला दमोह के द्वारा बडी देवी मंदिर में दक्ष प्रजापति जयंती मनायी। जिसमें समाज के सभी वर्गो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में महराज दक्ष प्रजापति का पूजन किया गया। राजेन्द्र बरदिया अध्यक्ष ने महराज दक्ष प्रजापति की गाथा का वर्णन किया और समाज के वरिष्ठ शासकीय सेवा निवृत्त परसमराम प्रजापति, कन्हैया लाल प्रजापति शिक्षक, रामरतन प्रजापति लिपिक, बाबूलाल प्रजापति, गुड्डा प्रजापति, नन्नू प्रजापति का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
वर्ष 2024-25 में उत्तीर्ण बच्चो को प्रशसस्ति पत्र मेडल वितरित किये गये। जिसमें निकुंज, दीपाली, प्रवीण, आदित्य आदि बच्चो को प्रमाण पत्र दिये। कार्यक्रम में समाज के उमाशंकर प्रजापति, मूलचंद प्रजापति, नंदन चक्रवर्ती, पीएल प्रजापति, केएल प्रजापति ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेन्द्र श्री बरदिया ने समाज की एकता पर जोर दिया। इस अवसर पर समाज के केएस, संदीप, मूलचंद, राजू, सुखदेव, हरलाल, सुरेन्द्र, महेन्द्र, शंकर, गनेश, महेन्द्र ठेकेदार, ललित, उमेश, मनीष, विवेक, भागचंद, बद्री, बिहारी, खित्तू, दिनेश, रामकिशोर, रवि, उत्तम, आकाश, बाबूलाल आदि प्रजापति समाज के सैकडो स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन नंदन चक्रवर्ती व आभार उमाशंकर प्रजापति ने माना।
मोहनीश राव रविदासिया धर्म संघठन युवा जिलाध्यक्ष बने.. दमोह। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संघठन जिला दमोह की बैठक हुई डॉ अंबेडकर मंगल भवन दमोह में आयोजित की गई।
जिसमे प्रांतीय धर्माचार्य श्री रामदयाल शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष श्री माधवसिह अहिरवार, प्रदेश महासचिव डॉ केपी अहिरवार, सचिव डॉ जीपी अहिरवार, संभागीय अध्यक्ष डॉ एन आर सुमन, महासचिव डॉ आरपी अहिरवार व मुकेश कुमार अहिरवार जिलाध्यक्ष अ.भा.र.ध.सं, श्री विक्रान्त मंसूरे प्रदेश युवाअध्यक्ष अ.भा.र.ध. सं. की अनुशंसा पर युवा जिलाध्यक्ष दमोह श्री मोहनीश राव जी को नियुक्त किया है उनकी नियुक्ति पर संगठन के सभी साथियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ प्रदान की है।प्रयास पर्यावरण ने किया छात्रावास परिसर में पौधारोपण.. दमोह। पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी प्रयास पर्यावरण संस्था ने अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, सचिव प्रमोद कुमार जैन, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार जैन एवं संगठक डॉ एलसी जैन के नेतृत्व में नगर के विवेकानंद नगर स्थित बालिका छात्रावास परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम रखा।
पौधरोपण के अंतर्गत कदंब, शीशम, आम, जामुन, मधुकामिनी आदि के लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में इंजी. आर के जैन, केपी जैन, एम.के. खरे, एमएल जैन, बहादुर सिंह, श्रीमती अंतिम जैन, यूसी जैन, ऋषभ जैन स्टेशन मास्टर, प्राचार्य रमेश व्यास, रामसेवक सोनी, केसी जैन, संजय डबुल्या तथा विवेकानंद नगर अनेक उत्साही युवको ने अपनी सहभागिता निभाई।
0 Comments